Content writing kya hai और कैसे बने |10 Content writing Tips

Hello दोस्तों Dealsclick.in में आपका स्वागत है, क्याआपको लिखने का शौक है? क्या आप लिखना पसंद करते है और कभी अपने दोस्त को उसके असाइनमेंट या email लिखने में help किया है ? तो फिर ये पोस्ट आपके लिए है।

आज हम जानेंगे Content writing kya hai (What is Content Writing in hindi) और 10 Content writing Tips ये सब विस्तार से जानने के लिए पोस्ट के अंत तक पढ़े।

Content writing kya hai
Content writing kya hai

Content writing kya hai – What is Content writing in hindi

कंटेंट लेखन क्या है? Content writing का मतलब होता है किसी एक Topic के ऊपर अपने Readers या Audience को Information देना, Topic किसी भी प्रकार का हो सकता है चाहे वह Trending topic हो या फिर पुराना topic हो।

किसी भी Field का topic हो सकता है, आपको बस अपने Audience को Entertain करना होता है, Information देना होता है, सरल भाषा में समझाने को Content Writing कहते है। Content writing kya hai ये पूरी तरह से समझने के लिए पहले Content kya hai ये समझना जरुरी है, आइए समझते हैं।

Content kya hai – What is Content in hindi

Content होता है कुछ Information’s, जो किसी भी तरीके के हो सकते है, आप अगर वीडियो के माध्यम से कोई  Information लेते हो तो उसे वीडियो Content कहते है।
आप अगर पुस्तक या Ebook पढ़के Information लेते हो तो उसे writing Content कहते है, और अगर ऑडियो सुन कर आपको कोई Information मिलता है तो उसको ऑडियो Content बोलते है।
इस तरह Content बहुत प्रकार का होता है, जो हमें daily life में मिलता है, audio, वीडियो और पढ़के उसे Content कहा जाता है।

Content writer कैसे बने – How to become a Content Writer in hindi

अगर आप नए हो , लिखना पसंद करते हो  और सोच रहे हो कंटेंट कैसे बनाया जाता है और कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें तो में कुछ Tips आपके साथ share करूँगा, जिनको फॉलो करके Content writing स्किल को Develop कर सकते हो और एक अच्छा Content writer भी बन सकते हो।

 

LinkedIn kya hai? और LinkedIn के फायदे क्या क्या हैं
Cloud Computing kya hai | Cloud Computing tutorial
Youtube subscriber Kaise badhaye

10 Content Writing Tips

Choose Your Expertise Field

Your Expertise Field का मतलब है आपका मनपसंद Topic, दोस्तों जिस Field में आपका नॉलेज है उस Topic में आप जितना चाहोगे उतना लिख पयोगे और अपने Audience को पूरी जानकारी दे पयोगे।

Area of field कोई भी Field हो सकता है, Technology हो सकता है, Health, Sports, Stories, Motivational, Entertainment ऐसे बहुत सारे Field है, जिसमे आप आपने article लिख सकते है।

Practice regularly

दूसरा Tip है आप जब Content लिखना शुरु कर देंगे तब आप अपना एक Free blog, blogspot.com में शुरु कर सकते है दोस्तों आपको पहले अपने Free blog में 10-15 blog पोस्ट लिखके शुरु करें और daily 1-2 घंटे article लिखना Practice करें।

 

Gain Knowledge from others

अपने Article Topic के related Google में Search करें और जो 4-5 पोस्ट पहले Search result में आएंगे, उन सब को खोल के अच्छे तरह से पढ़े और उन सब Article से अच्छा और Unique  लिखने की  कोशिश करें।
उन सब Article को Copy ना करें, Copy करने से आपका नॉलेज नहीं बढ़ेगा और अगर आपका Knowledge नहीं होगा तो आप अच्छा content writer नहीं बन पाएंगे, खुदके सरल भाषा में topic को लिखें।

Write to the Point

दोस्तों आप अगर अच्छा Content writer बनना चाहते है, और ये चाहते है लोग आपका Content को पढ़े तो आप अपने मुद्दे के मुताबिक article लिखें, आप जिस भी topic के वारे में information देना चाहते हो उस topic पर लिखें.
मान लीजिए आप लिख रहे है Content writing kya hai? और आप article को बड़ा करने के लिए किसी और दूसरे topic पर चले जाते हो तो readers आपका  topic को नहीं पढ़ेंगे क्यों की readers को  Content writing kya hai ये है, ये जानने के लिए आपका आर्टिकल में आये है, आपका article पढ़ रहे है।

Make Problem Solving Content

आप जब भी Content लिखें कोई भी Topic के ऊपर, कोशिश करिये Content Problem solving हो, आप अगर वीडियो बना रहे है या फिर blog लिख रहे है तो हमेशा कोशिश कीजिये आपका Content Readers का Problem Solve कर पाए।
क्यों की Readers आपका blog या videos पर Search करके आएंगे, क्यों की उनको उनके Problem का सलूशन चाइए। अगर आप Problem solving Content नहीं लिखेंगे तो Readers, Search करके आपका Content तक तो आजायेंगे, लेकिन आपका Content में ज्यादा  समय नहीं रहेंगे,  दो, चार  line पढ़के  निकल जायेंगे. इसलिए जितना हो सके कोशिश करना आपका Content Problem Solving हो।

Maintain Easy language

Easy language, जितना हो सके आप अपने Content को सरल भाषा में लिखें चाहे English, Hindi या फिर कोई भी भाषा में हो।
आप अपने Readers को जो भी कुछ समझाना चाहते हो, चाहे वह blog, videos, audio किसी भी  तरह  के माध्यम से हो, आपका language easy होना चाइये  ताकि  Readers को Easily समझ पाए, तो हमेशा ध्यान रखे Easy language में Content लिखें।

Ask Question to Interact

Content writing tips में से सबसे Important और जरुरी है Ask the question, अगर आप blog पोस्ट लिख रहे है या फिर YouTube वीडियो Content बना रहे है , हमेशा question करना अपने Readers से, ताकि Readers भी आपके साथ Interact कर पाय। आप अगर question कर रहे हो तो  सामने वाला Readers को लगेगा की वह आपके साथ Interact कर पा रहा है और Readers के Query आप तक पहुंचा पा रहा है।

Use Short Paragraph

दोस्तों आप जब भी Content लिखेंगे छोटा Paragraph में लिखें, क्यों की वह जमाना गया जब लोग बड़े Paragraph लिखते थे और लोग उसे पढ़ भी लेते थे। आज के समय में Readers छोटे 3-4 line के Paragraph पढ़ना पसंद करते है और बड़े Paragraph पड़ना Readers के लिए बहुत ही मुश्किल होता है, Bore होके Readers Content पूरा पढ़ना बन्द कर देते है।
और कभी कभी Readers बड़े Paragraph देखते ही पड़ना छोड़ देते है।  जितना हो सके Content Paragraph को छोटा रखें और बिच बिच में Comma और फुलस्टॉप का इस्तेमाल करें ताकि Readers और आपके Content के बिच एक Bonding हो पाय।

Use Emoji in the title of Blog/ Videos

Use Emoji, Emoji तो आप जानते होंगे, हम सब Emoji को WhatsApp या फिर किसी भी Chatting Platform में Chatting के टाइम इस्तेमाल करते है। एक Research में बोला गया है, Emoji blog या Videos के टाइटल या Content में Use करने से Content का Click Through Rate बढ़ जाता है।
Emoji से Readers आपका Content के साथ अच्छे से Connect हो पाते है। Emoji Use करना ना भूले क्यों की  Emoji एक छोटा चीज हो सकता है पर इसके फायदे बहुत ही Effective है।

Add Humour

Last में है Add Humour, ये सबसे best और बहुत ही Important Tip है, क्यों की बड़े बड़े youtubers humour को अपने Content में Add करते है । अपने शायद  देखे होंगे India के बड़े बड़े Motivational स्पीकर्स अपने Motivational Talks के बिच बिच में Humours Add करते है, जिससे लोगो का माइंड थोड़ा लाइट हो पाए  और Viewers पूरी अटेंशन Content में Focus कर पाय।
जरुर पढ़े :

Conclusion

दोस्तों आपको मेरा ये पोस्ट Content Writing kya hai (What is Content Writing in hindi) कैसी लगी, आशा करता हूँ, आपको पसंद आया होगा।
Content writing kya hota hai in hindi और 10 Content Writing Tips सरल Hindi में समझाने की कोशिश किया है, उम्मीद है आप समझ पाये होंगे।
अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हैं तो Comment में जरूर पूछे और इस Post को अपने फ्रेंड्स के साथ ज्यादा से ज्यादा Share कीजिये ताकि उन लोगो तक ये जानकारी पहुँच पाए, मेरे blog के साथ जुड़े रहने और प्यार देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment

error: Content is protected !!