Hello दोस्तों मेरे ब्लॉग में स्वागत हैं आपका, आज में आपके साथ कुछ ऐसे Micro niche blogging ideas शेयर करने जा रहा हूं, आजके समय में भी कंपटीशन कम है तथा ट्रैफिक भी अच्छा खासा है.
अगर आप 2023 में ब्लॉग्गिंग से पैसे कामना चाहते हो और blogging niche ideas 2023 ढूंढ रहे हो तो ये लेख आपके लिए है.
बहुत से ऐसे Beginners है जो 2023 में ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते है, लकिन उनको एक ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है, Profitable Hindi Blog Niche कौनसे है, कौनसे Niche पर ब्लॉग बनाये?
आज में आपके साथ ऐसे 5 Profitable best blogging niche ideas शेयर करूँगा, अगर आप इन Niches में Regularly काम करेंगे तो आपका ब्लॉग भी गूगल में Rank करेगा और ब्लॉग में Traffic भी भर भर के मिलेगा. सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.
मेरे बताए गए इन Micro niche blogging ideas में से जिसमे आपका इंटरेस्ट तथा नॉलेज है, उस नीचे के ऊपर ब्लॉग बना सकते है और रेगुलरली महनत करके ब्लॉगिंग से एक अच्छा पैसे कमा सकते है.
दोस्तो में जो भी Micro Niches बताएंगे वो Futuristic Niches है और २०२३ में आप इन टॉपिक के ऊपर काम करना सुरु करेंगे तो आने वाले समय में इन Niches बहुत ही पापुलर होने वाले है.
क्योंकि दोस्तों आज से 8-10 साल पहले जिन्होंने ब्लॉगिंग शुरू किया था वह आज बहुत ही सक्सेसफुल ब्लॉगर है और बहुत सारे पैसे कमाया भी है.
लेकिन आज के समय ब्लॉगिंग में कंपटीशन बहुत है, ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल होने के लिए आपको फ्यूचरास्टिक सोच लेकर ब्लॉग सुरु करने होंगे, तभी आप एक कामियाब ब्लॉगर बन सकते है और ब्लॉगिंग से एक अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
Table of Contents
Blog Niche क्या है – What is Niche in blogging in Hindi
ब्लॉग का मतलब है आर्टिकल और Niche का अर्थ होता है टॉपिक या बिषय, अगर सरल शब्दों में blog niche kya hai कहने से, किसी एक बिषय के ऊपर बिस्तरित लेखन को Blog Niche कहते है.
उदहारण के तोर पर जैसे किसी ब्लॉग में Digital Marketing सम्बंदित लेख है तो उस ब्लॉग को Tech niche कहा जायेगा, वसई अलग अलग बिषय के ऊपर अलग Blog Niche हो सकते है.
Micro Niche क्या है – What is Micro Niche blog in Hindi
Micro का अर्थ है सूक्ष्म अर्थात छोटा और Niche का मतलब होता है बिषय या टॉपिक, कोई टॉपिक के एक सूक्ष्म बिषय के ऊपर लेखन को Micro Niche blog कहलाता है. उदाहरण के तोर पर Sports एक Niche है, और क्रिकेट एक Micro Niche है, जो Sports Niche के अंतर्गत आता हैं.
Blog के लिये Niche Selection कैसे करें
जब लोग ब्लॉग स्टार्ट करते है तब उनके मन मे ज्यादा तर Niche Selection को लेके बहुत Confusion रहता है, ब्लॉग कौनसे Niche में सुरु करे. ज्यादा तर देखा गया है, लोग गलत Niche Selection करने के लिए ब्लॉग्गिंग में Failure होते है.
कैसे Niche Selection करे, जिससे ब्लॉग हमेशा Profitable रहे और ब्लॉग्गिंग से Unlimited Earning कर पाए. ब्लॉग Niche selection करने से पहले निचे दिए गये इन बातो का जरूर ध्यान रखे.
Know your Interest and Expertise
दोस्तों ब्लॉगिंग में बहुत सारे Niches है, हेल्थ,टेक्नोलॉजी,एजुकेशन,स्पोर्ट्स,डिजिटल मार्केटिंग जैसे अनगिनत Niches हैं, लेकिन हर टॉपिक में तो आपका इंटरेस्ट तथा नॉलेज नहीं होगी.
मानलीजिये आप डिजिटल मार्केटिंग के वारे में उतना नहीं जानते है और आपका इंटरेस्ट भी उतना नहीं है, पर किसी ने आपको कहा डिजिटल मार्केटिंग Niche में earning ज्यादा हैं और अपने उसकी बात सुनकर ब्लॉग सुरु कर दिया.
१०-१५ आर्टिकल भी लिख लिया या फिर किसी से लिखबा लिया, इसके बाद किया होगा १०-१५ आर्टिकल से आप ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल नहीं हो सकते.आपको आर्टिकल लिखने में मजा नहीं आयेगा और आप Demotivate हो कर ब्लॉग लिखना छोड़ देंगे। यही ही ज्यादा तर Failure ब्लॉगर की कहानी.
दोस्तो आपको ये नही करना है, आप आपके Interest and Expertise के हिसाब से ब्लॉग Niche select करे, जिस Niche में आपका Interest and Expertise हैं, इस नीचे को पकड़े.
लोग आप के ब्लॉग को क्यों पढ़ेंगे? कुछ जानने या शिकने के लिये, आपका Interest and Expertise जिस टॉपिक में रहेगा उस टॉपिक को आप सरल और अच्छे तरह से समझा पाएंगे.
Choose Profitable Niche – Niche Research करें
दोस्तों Interest and Expertise के साथ साथ आपको ये भी देखना है, आप जिस ब्लॉगिंग Niche को select करे उस blogging topics पर लोग गूगल सर्च करते भी या नही?
अगर अपने ऐसे Niche पकड़ लिया जिसको लोग गूगल में सर्च भी नही करते हैं, तो आपका ब्लॉग तो बन जायेगा लेकिन जब लोग उस आर्टिकल को पढ़ेंगे भी नही तो अर्निंग भी नही होगा और आप demotivate हो जायेंगे.
इसलिए ब्लॉग Niche select करने से पहले उस टॉपिक पर कीवर्ड रिसर्च जरूर करें.
Choose Monetize Options
देखिए दोस्तो आप अपने ब्लॉग को Mainly दो तरीकों से मोनेटाइज कर सकते हैं, वैसे ब्लॉग से अर्निंग करने का बहुत सारे उपाय है लेकिन ज्यादा तर दो तरीकों ही पॉपुलर और सरल उपाय माना जाता है ब्लॉग से अर्निंग करने का, पहला है AdSense और दूसरा है Affiliate Marketing.
आपको पहले ये जरूर चयन करना है आप कैसे ब्लॉग को मोनेटाईज करेंगे? अगर आप एडसेंस से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप उस हिसाब से कीवर्ड रिसर्च करें.
और अगर एफिलिएट ब्लॉग बनाना चाहते हो तो आप जिस प्रोडक्ट तथा सर्विसेज के ऊपर ब्लॉग बनाएंगे उस प्रोडक्ट तथा सर्विसेज Related कीवर्ड को रिसर्च जरूर करें.
बिना समय गंवाए चलिए जानते है Micro niche blogging ideas क्या क्या है.
Best Micro Niches for Blogging 2023
Artificial Intelligence Blog (AI)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का स्कोप फ्यूचर में बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है, अभी से ही AI का इस्तेमाल शुरु हो चुका है, जैसे आपने Chat GPT के बारे में जरूर सुने होंगे, वैसे ही आने वाले समय में एआई का इस्तेमाल लग भग सभी शेत्र में जबरदस्त होने वाला है.
और दोस्तों आप भी जानते हो गूगल फ्रेश कांटेक्ट को ज्यादा पसंद करता है और Rank भी जल्द से जल्द करता है AI भी अभी फ्रेश कांटेक्ट है, AI Niche में अभी भी उतना Competition नहीं है.
Web Series Content Blog
Web Series Content Blog इस टॉपिक पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको कांटेक्ट ढूंढना नहीं पड़ेगा, क्योंकि इस Niche में कांटेक्ट आईडिया भर पूर है, Web Series रेगुलरली आते रहता है.
Web Series अभी ट्रेनिंग में है और फ्यूचर में इसका स्कोप और बढ़ने वाला है, लोक डाउन के बाद से ही लोग घर बैठकर नेटफ्लिक्स अमेजॉन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म में Web Series देखना पसंद करते हैं.
आप इन Web Series का Reviews अपने ब्लॉग में लिख सकते हैं और Upcoming वेब सीरीज कौन-कौन से आएंगी, इसके ऊपर Micro Niche Blog बना सकते हैं और अच्छा ट्राफिक और पैसा दोनों बना सकते हैं.
Finance Niche Blog
तीसरा है फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट ब्लॉग, फाइनेंस ब्लॉग बहुत ही पॉपुलर और high paying blog niches में से है, जिसमें CPC हाई रहता है, जिससे कम ट्राफिक में भी एक अच्छे इनकम होता है.
मैं मानता हूं Finance Niche में कंपटीशन थोड़ा हाई रहता है, इसलिए Finance में Micro Niche को पकड़ सकते हैं, जैसे लोन स्कीम हो गया, इंश्योरेंस स्कीम, बैंकिंग स्कीम इन जैसे Finance Micro Niche को पकड़ सकते हो और इसके ऊपर एक ब्लॉग बना सकते हैं.
Electric Vehicle (EV) Niche
Electric Vehicle (EV) आने वाले समय में इंडिया में धमाल मचाने वाला है और क्यों की ये टॉपिक भी नए है इसलिए कम्पेटेशन भी कम है और गूगल के लिए फ्रेश कंटेंट है.
अगर आप अभी से ही EV Niche पकड़ कर ब्लॉग पर Regularly आर्टिकल लिखना सुरु करते है तो आपका ब्लॉग नए होने के बावजूद गूगल आपके ब्लॉग को जल्द से जल्द रैंक करेगा.
EV Niche में से ही आपको और सरे micro niche मिलजायेंगे जैसे EV में EV Car, EV Bikes, EV Scooter जैसे ढूंढने से आपको बहुत सरे micro niche blogging ideas मिल जायेंगे, इनमें से किसी एक Micro Niche पकड़ कर ब्लॉग लिख सकते है.
Technology Blog Niche
आप अगर इंटरनेट में गूगल या यूट्यूब जैसे सर्च इंजन में देखेंगे तो सभी में Technology रिलेटेड कंटेंट देखने को मिलेगा. इस Technology Blogging Niche निचे में competition थोड़ा है, लकिन ट्रैफिक भी तो है, लग भाग हर दिन नए नए Technology सम्भन्दित प्रोडक्ट या सर्विसेज आते रहते है, इसलिए इस टॉपिक में कंटेंट भर पूर है.
क्यों की आजके समय में लोग कोई भी Product या Services ख़रीदने से पहले ऑनलाइन Reviews देखना पसंद करते है इसलिए competition होने की बावजूद भी Technology Blogging Niche में अभी भी बहुत Potential हैं.
उदहारण के तोर में Technology ब्लॉग में माइक्रो Niche जैसे
- Latest gadgets Reviews (Smartphone, Laptop, Accessories etc)
- Mobile Tips (App operating Guide, Mobile Problems guide etc)
- Computer Software Reviews
- Gaming App Reviews
ऐसे बहुत सरे micro niche blogging ideas , Technology blogging niche में है, आप इन low competition micro blog niches को ढूंढ सकते है और ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है.
Technology blogging niche में और एक खास बात है अगर आप Product Reviews niche में ब्लॉग बनाते हो तो AdSense के साथ साथ Affiliate Marketing से भी दुगना पैसा earn कर सकते हैं.
Blog पर traffic बढ़ाने के 7 genuine तरीके
Conclusion
दोस्तों इस लिख के माध्यम से में आपके साथ कुछ ऐसे Micro niche blogging ideas शेयर किया हैं, जो मैने रिसर्च करके निकाला है. ऐसे अनगिनत hindi blogging topics हैं, जिसमे Competition कम ही तथा ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा है, अगर आपको भी ऐसे किसी micro blogging Niches जानते हो तो कमेंट में जरूर बताएं.
अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया है तो दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और कोई भी सुझाव तथा प्रश्न है तो Contact या फिर Comment कर सकते हैं.
अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद.
FAQ on Micro niche blogging ideas in Hindi
हम कौन से टॉपिक पर ब्लॉग लिख सकते हैं?
ब्लॉग हमेशा उस टॉपिक में लिखें जिस टॉपिक में आपका रूचि तथा नॉलेज है, लोग आपके ब्लॉग को तभी पढ़ेंगे जब उन्हें आपका लेख Informative और रोचक लगेगा, और आप ऐसे Informative और रोचक लेख तभ लिख पाएंगे जब उस टॉपिक में आपका भर पुर रूचि तथा नॉलेज रहेगा.
ब्लॉग से कमाई कैसे होती है?
ब्लॉग से कमाई कही सरे तरीको से किया जा सकता है, लकिन ज्यादातर दो तरीको से लोग ब्लॉग से कमाई करते है, पहला है AdSense और दूसरा है Affiliate Marketing.
क्या लोग अब ब्लॉग पढ़ते हैं?
हाँ जरूर, हलाकि आजके समय में लोग वीडियो कंटेंट देखना ज्यादा पसंद करते है फिर भी ब्लॉग में किसी भी टॉपिक पर जो विस्तृत इनफार्मेशन मिलता है वह किसी और प्लेटफार्म में नहीं मिलेगें.
क्या ब्लॉगिंग में पैसे खर्च होते हैं?
हां ब्लॉग्गिंग में थोड़ा बहुत पैसे तो लगता है, अगर आप एक Individual ब्लॉगर हैं तो आप गूगल के फ्री प्लेटफार्म Blogger.com पर ब्लॉग बना कर उनके ही subdomain blogspot.com फ्री में ही इस्तेमाल कर सकते हैं, लकिन अगर आप Seriously ब्लॉग्गिंग करना चाहते है और ब्लॉग्गिंग में करियर बनाना चाहते है तो आप होस्टिंग तथा टॉप level डोमेन में जा सकते हैं.