Table of Contents
Paytm se paise kaise kamaye 2020 full guide
दोस्तों मेरे इस पोस्ट में आप सभीका सुआगत हैं। आपके मन मे ये सवाल जरूर आया होगा paytm se paise kaise kamaye। Paytm me paise kaise kamaye? इस लिए आप मेरे ये पोस्ट मे आये होंगे। आज मे आपके साथ 8 ऐसे तरीके शेयर करने वाला हूं। जिसके मदत से आप paytm se unlimited कमा पयोगे।
Paytm se paise kaise kamaye |
दोस्तों paytm आजके digital दुनिया में बोहोत ही जरुरी हो चूका हैं। Paytmके मदत से हम बोहोत सारे काम आसानी से और cashless तरीके से कर सकते हैं। इसलिए आजके समय मे हर कोई छोटा हो या बड़ा bussiness man paytm को prefer करते हैं transaction करने मे।
Paytm के सबसे बड़े फायदे हैं छुट्टे paise के transaction मे, क्यों की हम लोगो के पास हर समय छुट्टे पैसे नहीं रहता। अपने सायेद देखे होंगे आजकल paytm cash बोहोत सारे पानीपुरी और फास्टफूड बचने वाले दुकानदार ज़ियादा इस्तेमाल करते हैं। क्यों की paytm से कम और ज़ियादा पैसे के transaction बोहोत ही आसानी से किया जा सकता हैं।
Paytm इस्तेमाल करके के फायदे
- Mobile Recharge
- DTH Recharge
- Online Shopping
- Online money transfer
- Electricity Bill
- Gas bill
- Water Bill
- Landline bill
- Gold Buy
- Online flight ticket
- Online Bus/Train ticket
- Mutual Fund investment
- Traffic challan
Paytm से पैसे कमाने के 8 आसान तरीके
मे कुछ ऐसे 8 तरीके शेयर करने जा रहा हूं जिससे आप कम समय मे जल्दी paytm se unlimited paise कमा पाएंगे। चलिए बिना देरी किये शुरु करते हैं।
1. Paytm Seller partner
यह एक बोहोत अच्छा business के माध्यम हैं। अगर आपका कोई शॉप business हैं तो यह आपके लिए एक बोहोत ही अच्छा और profitable माध्यम हो सकता हैं। और अगर आपके उन्हा पे कोई भी चीज सस्ते मे मिलते हैं तो आप उन सामान को भी paytm के मदत से अच्छे rate मे sell करके paytm से अच्छा पैसे कमा सकते हैं। किसी भी सामान को sell करने के लिए आपको बस paytm seller partner मे free account बनाना हैं और sell करके paytm se पैसे कमाये।
दोस्तों amazon और flipkart के तरह paytm भी आपको paytm seller partner बनके business करने का मौका देता हैं। अगर आप full टाइम इस business को करना चाहते हैं तो आप महीने का 25000 से 30000 और उससे भी ज़ियादा paytm से कमा सकते हैं।
2. Free Cashbacks
यह एक बोहोत ही popular तरीका हैं। जिससे लोग बोहोत सारे पैसे कमाते हैं। दोस्तों हम सब जानते हैं की paytm एक E-Commerce website हैं flipkart और amazon के तरह । हम किसी भी सामान को paytm से खरीद सकते हैं बोहोत ही सस्ते दामों मे। अगर हम कोई भी सामान paytm से खरीद ते हैं तो paytm हमें free cashbacks देता हैं।
इसके इलाबा अगर हम mobile recharge, DTH recharge, Electricity bill, bus/train ticket, shopping, gas bill जैसे कुछ भी transaction paytm के माध्यम से करते हैं तो paytm offer या discount के तौर पर promocode code देता हैं। जिसको हम इतेमाल कर सकते हैं दूसरा कोई transaction करने मे। इससे आप बोहोत सारे पैसे बचा सकते हैं।
3. Paytm Affiliate Marketing
Affiliate Marketing के वारे मे आप लोग सुने ही होंगे। Affiliate Marketing एक ऐसा माध्यम हैं जिससे आप unlimited इनकम कर सकते हैं। amazon affiliate marketing और flipkart affiliate marketing के तरह Paytm भी affiliate marketing का platform देता हैं। आप paytm affiliate marketing program free मे join करके paytm se paise कमा सकते हैं।
दोस्तों affiliate marketing किया हैं आप तो जानते ही होंगे। affiliate marketing एक ऐसा platform हैं जिसमे आप free मे join करके, उन affiliate websites से किसी भी सामान का affiliate link generate करके अपने दोस्तों, social media मे शेयर कर सकते हो। और अगर आपके affiliate link click करके कोई कुछ खरीदता हैं तो आपको affiliate commission मिलता हैं।
Paytm affiliate program मे same ही होता हैं। paytm मे आपको बोहोत सारे अच्छे सामान मिलता हैं सस्ते दामों मे जिनका affiliate link generate करके sell करके आप एक अच्छा commission कमा सकते हैं।
दोस्तों बोहोत सारे youtubers, bloggers और professional marketing करने वाले लोग affiliate marketing करके unlimited paise कमाते हैं। आप जानना चाहते होंगे paytm se paise kaise kamaye ये एक best और कारीगर तरीका हैं। paytm se unlimited paise kamaye इस तरीका के माध्यम से आप paytm से unlimited इनकम कर सकते हैं।
4. Paytm Task Complete
आजकल ऐसे बोहोत सारे app हैं जिसको आप अपने स्मार्टफोन मे install करके कुछ task कम्पलीट करने पर आपको paytm cash देते हैं।
उन popular और geniune app मे se Laadoo, Cashboss जैसे बोहोत सारे app हैं जो paytm se paise kamane wala app हैं उन app को playstore se download कर पाएंगे। जिनसे आप paytm cash कमा सकते हैं।
5. Advertisment
दोस्तों advertisment एक ऐसे जरिया हैं जिससे दुनिया मे लोग हजारों, लाखो रूपए कमा रहे हैं। किसी भी माध्यम से हो सकता है चाहे Internet हो, Television हो या फिर Newspaper पे हो।
आप सोच रहे होंगे advertisment देख कर paytm se paise kaise kamaye? दोस्तों अपने सायेद देखे ही होंगे जब भी आप internet open करते हैं तब आपको कुछ advertisement देख जाता होगा । इस तरह आप Ads देख कर भी paise कमा सकते हैं। आपको playstore मे जाके Slide app install करना होगा और एक free account बनाके उस app मे से advertisment देखने से आपको paytm cash मिलेगा।ये एक geniune और trusted तरीका हैं paytm से paise कमाने के।
6. Video
यह paytm se paise kaise kamaye तरीके मे से एक अच्छा तरीका हैं। क्यों की इसमें आपको कुछ video देखना हैं अपने smartphone पे app के माध्यम से और paytm cash कामाना हैं।
दोस्तों आपको playstore मे से watch and earn लिख कर सर्च करना हैं। जो app first मे आएगा उसको install करना हैं आपके smartphone मे और video देख के paytm cash कामाना हैं।
7. Coupon Code
दोस्तों अपने internet पर coupon code और promo code के वारे मे बोहोत सुने होंगे। actually आजकल ज़ियादा तर company internet के माध्यम से business को promote करने के लिए promo code या coupon code के offer देते हैं। जिससे लोगो को फायदा मिले और उनके company का भी promotion हो जाए।
आप अगर mobile recharge, DTH recharge, gas bill, landline bill देना जैसे किसी भी काम करते हो paytm के माध्यम से तो आप उन promo code को इस्तेमाल करके तो आपको आधे दामों मे आपका काम हो जायेगा।
आपको Google मे promo/ Coupon code सर्च करने पर बोहोत सारे website मिल जायेंगे। उन websites से best offer वाले promo code को आप उपयोग कर सकते और पैसे बचा सकते हैं।
8. Refer & Earn
यह एक बोहोत ही आसान तरीका हैं paytm cash कमाने के लिए। इसके लिए आपको पहले paytm install करके free मे account बनाने होंगे। और अपने दोस्तों, रिस्तेदारो को referral link शेयर करना हे|
अगर आपके referral से कोई भी paytm app install करते हैं तो आपको ₹30मिल जाएगीे एक referral का । उस पैसे को आप अपने mobile recharge या फिर किसी भी काम मे लगा सकते हैं। नहीं तो आप अपने bank account मे ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
- WhatsApp से पैसे कमाने के 10 सबसे अच्छे तरीके
- Facebook se paise kaise kamaye | how to earn money from Facebook in Hindi
- Internet se paise kaise kamaye | online पैसे कमाने के 5 आसान तरीके
- Youtube subscriber Kaise badhaye
Conclusion
दोस्तों आपको paytm se paise kaise kamaye इन तरीके मे से आपको कौनसे तरीके अच्छा लगा comment करके जरूर बोलियेगा। मे इस पोस्ट के माध्यम से paytm me paise kaise kamaye के ऐसे कुछ तरीके शेयर किया हैं।
Paytm se unlimited kaise kamaye और कुछ Paytm se paise kamane wala app के वारे मे बोला है। जिनके उपयोग से आप paytm से paise कमा सकते हैं।
दोस्तों जितना हो सके इस पोस्ट को शेयर कीजियेगा अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ ताकि उन लोगो को भी Paytm se kaise kamaye hindi me उनको जानकारी मिल पाए। धन्यवाद मेरे blog के साथ जुड़े रहने के लिए।