Air Hostess kya hai | एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

अगर आपका सपना है देश विदेश घूमना और साथी साथ नौकरी भी करना, तो एयर होस्टेस की नौकरी आपके लिए है. आज हम जानेंगे Air hostess kya hai, air hostess banne ke liye kya karna padta hai, एयर होस्टेस Salary, Air hostess course सम्पूर्ण एयर होस्टेस इन हिंदी विस्तार से जानने के लिए अंत तक पढ़े.

air-hostess-kya-hai-air-hostess-banne-ke-liye-kya-karna-padta-hai
Air Hostess kya hai

Air Hostess kya hai (What is Air Hostess in hindi)

Air hostess उन्हें कहते हैं, जो हवाई जहाजों में सफर करने वाले यात्रियों तक हवाई जहाज में उपलब्द सभी प्रकार के सेवाएं (Services) जरूरतों के हिसाब से यात्रियों तक सफलता पूर्वक पहुंचाते  है उनको एयर होस्टेस कहते है.

 

एयर होस्टेस कैसे बने – Air Hostess banne ke liye kya karna padta hai?

Air hostess banne ke liye kya karna padta hai? जो भी स्टूडेंट 12बीं कंप्लीट करने के बाद जल्दी नौकरी करना चाहते है, उनके लिए एयर होस्टेस कैरियर बहुत ही बढ़िया होता है. इसमें सिर्फ लड़कियां ही नहीं लड़के भी एयर होस्टेस में अपना कैरियर बना सकते है.

लड़के और लड़कियों की काम Same होता है, फर्क सिर्फ नाम का होता है. लड़कियों को एयर होस्टेस कहा जाता है और लड़के को स्टेब्वार्ड (Steward) कहते है.

इसके अलावा एयर होस्टेस को और भी नामो से बुलाया जाता है जैसे केबिन क्रू, फ्लाइट अटेंडेंट, आप कंफ्यूज मत होना. अभी आप सोचेंगे एयर होस्टेस के लिए योग्यता क्या है? चलिए जानते है.

Hotel Management Kya hai (What is Hotel Management in hindi)

 

एयर होस्टेस के लिए योग्यता

Educational qualification

12th pass in any Stream from recognized board

एयर होस्टेस बनने के लिए 12बीं पास होने होंगे किसी भी स्ट्रीम से आर्ट्स,कॉमर्स, साइंस किसी भी स्ट्रीम से Recognized बोर्ड से अगर अपने 12बीं पास किया है तो आप एयर होस्टेस कोर्स के लिए Eligible है.

Marks

एयर होस्टेस कोर्स करने के लिए अलग अलग इंस्टीट्यूट का Eligibility क्राइटेरिया अलग होता है, लेकिन में आपको एक स्टैंडर्ड Eligibility बता रहा हूं, एयर होस्टेस कोर्स करने के लिए 12बीं में 45 -50 मार्क्स होना आवश्यक है.

Age

एयर होस्टेस बनने के लिए हमे एयर होस्टेस कोर्स करने होते है. एयर होस्टेस कोर्स करने लिए एक एज होता है और एयर होस्टेस नौकरी करने के लिए अलग एज होता है.

में अभी बात कर रहा हूं एयर होस्टेस कोर्स के लिए एज 18 से 25 होता है. बहुत सारे ऐसे इंस्टीट्यूट है जिसमें Upper Age Limit 26 तक होते है.

 

Event Management kya hai | Types of Event Management

 

Air Hostess banne ke liye kya kya jaruri hai

Educational qualification के अलावा आपको एयर होस्टेस बनने के लिए क्या योग्यता होने होंगे

 

Presence of mind and Quick Thinking

एक अच्छी एयर होस्टेस बनने के लिए आपको जल्दी से जल्दी कोई भी Decision लेना आना चाइए क्यू की इमरजेंसी के टाइम में आपको जल्दी सही डिसीजन लेने होंगे.

 

Good Communication skills

एक एयर होस्टेस के Career में देश विदेश के बहुत सारे यात्री मिलेंगे जिनके साथ अच्छे से Communicate करना होता है, यात्रियों के जरूरतों को समझने के लिए उनके साथ Good Communication रहना बहुत ही आवश्यक होता है.

 

Fluency in Foreign languages

जैसे मैंने पहले बोला है इस फील्ड में आपको देश विदेश घूमना पड़ता है, इसलिए आपको Foreign भाषा भी आने चाइए, क्यू की आप यात्रियों से तब ही अच्छे तरह से कम्युनिकेट कर सकते है जब आप उनके भाषा समझेंगे और यात्रियों को अच्छे तरह से कोई बात समझा पाएंगे. भाषा में आपको हिंदी, इंग्लिश और कुछ Foreign languages अच्छी तरह आने चाइये.

Long Hours working habit

आपको ज्यादा से ज्यादा समय तक काम करने की आदत होने होंगे क्यू की जब भी मौसम खराब होता है या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण से भी जहाज को उड़ान भरने में देरी होता है. तब एयर होस्टेस को Extra 3 से 4 घंटे काम करने पड़ सकती है. इसलिए एक एयर होस्टेस को ज्यादा समय तक काम करने की आदत होने चाइए.

 

Physically & Medically fit

इस फील्ड में आपको फिजिकली और मेडिकली फिट रहने की आवश्यकता रहती है.

 

Pleasant personality

आपका पर्सनैलिटी के साथ साथ यात्रियों के साथ आपका Behavior अच्छी और frank behavior होने चाइए.

 

Politeness and helping nature

आपका नेचर पोलाइट होने चाइए और हेल्पिंग नेचर भी एक एयर होस्टेस की होने चाइए.

 

Air hostess course

जैसे कि सभी कोर्स में 3 टाइप्स के कोर्स होते है, वासई एयर होस्टेस में भी 3 टाइप्स के कोर्स ऑफर किया जाता है. आप अपने हिसाब से कोर्स को कर सकते हैं.

आपको डिसाइड करना है, आप कौनसे कोर्स कर सकते हैं. 12बीं के बाद आप जितना समय तक पढ़ सकते है इसको ध्यान में रख कर आप कोर्स को सेलेक्ट कर सकते है.

अगर आप 12बीं के बाद पढ़ाई में ज्यादा समय नहीं दे सकते है और सिर्फ 1 साल दे सकते है तो आप 1 साल का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते है.

और अगर 12बीं के बाद आप 1 साल से ऊपर पढ़ाई कंटिन्यू रख सकते है तो आप डिग्री कोर्स के तरफ भी जा सकते है.

1. Certificate Course
2. Diploma course
3. Degree course

1. Air hostess Certificate Courses

Air hostess Certificate Course एक साल का होता है और Certificate Course करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12बीं पास होना आबासक है. नीचे कुछ Certificate Courses है, इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं.

  • Aviation and Hospitality Services
  • Private Pilot Training
  • Commercial Pilot Training
  • Aviation Hospitality & Travel Management
  • International Airlines and Travel Management
  • Air Ticketing & Tourism
  • Airport Ground Management
  • Air RT/ Radio Flight Officer
  • International Air Cargo
  • Certificate Course in Personality Development
  • Certificate in Aviation Security and Safety

 

2. Air hostess Diploma courses

निचे कुछ Diploma courses है इन Diploma course भी 1 साल के है, और इन Courses को करने के लिए कोई भी स्ट्रीम से 12बीं पास होना आवश्यक है.

  • डिप्लोमा इन एयरलाइन्स मैनेजमेंट (Diploma in Airlines Management)
  • डिप्लोमा इन एयरलाइन्स एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (Diploma in Airlines and Travel Management)
  • डिप्लोमा इन प्रोफेशनल केबिन क्रू सर्विसेस (Diploma in Professional Cabin Crew Services)
  • डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी , ट्रेवल एंड कस्टमर सर्विसेस (Diploma in Hospitality, Travel and Customer Services)
  • एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (Aviation and Hospitality Management)
  • डिप्लोमा इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट एंड कस्टमर केयर (Diploma in Airport Management & Customer Care)
  • डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ ट्रेनिंग विथ ऑन-जॉब ट्रेनिंग (Diploma in Airport Ground Staff Training with On-job Training)

 

3. Air hostess Degree courses

Degree course की Duration 3 साल के हैं, कुछ डिग्री कोर्स ज्यादा साल के भी होते है, लेकिन नीचे दिए गए डिग्री कोर्स 3 साल के है और इन Degree courses को करने के लिए कोई भी स्ट्रीम से 12बीं पास होने होंगे तभी आप इन डिग्री कोर्स को कर सकते है.

  • BBA (Aviation)
  • MBA (Aviation)
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेस (Post Graduate Diploma in Aviation and Hospitality Services)
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ग्राउंड सर्विसेस (Post Graduate Diploma in Airport Ground Services)
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एविएशन, हॉस्पिटैलिटी, ट्रेवल एंड कस्टमर सर्विसेस (Post Graduate Diploma in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service)

 

 

एयर होस्टेस सैलरी

एयर होस्टेस जॉब के बारे में जानने की बाद सबके मन में Salary के बारे में जानने की उत्सुकता जरूर होती है. एयर होस्टेस को कितनी सैलरी मिलती है?

एयर होस्टेस में जो लोग काम इंटरनेशनल एयर लाइन्स में करते है उनके सैलरी डोमेस्टिक एयरलाइंस से ज्यादा होती है. फिर भी एक डोमेस्टिक एयर होस्टेस को स्टार्टिंग में हर महीने 25 से 40 हजार तक मिल सकती है.

और जब आप एयर होस्टेस में प्रमोशन मिलती है और सीनियर एयर होस्टेस बनते हो तो 50 से लाख रुपए भी हर महीने कमा सकते है.

Data Science kya hai | Data Science in Hindi

 

Air hostess course fee

दोस्तों आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा, एयर होस्टेस फीस कितनी होती है? एयर होस्टेस कोर्स करने के लिए सालाना 50 से 1.5 lakh रूपए तक लग सकता है.

में आपको बता दू एयर होस्टेस कोर्स फीस अलग अलग इंस्टीट्यूट के अलग अलग होते है. एक्यूरेट फीस स्ट्रक्चर की जानकारी के लिए एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से प्राप्त कर सकते है.

 

FAQ

1. एयर होस्टेस की पढ़ाई कैसे होती है?

एयर होस्टेस की पढ़ाई करने के लिए आपको 12बीं पास होना जरुरी है, 12बीं पास करने के बाद आप किसी भी सीक्रिति प्राप्त इंस्टिट्यूट से एयर होस्टेस कोर्स कर सकते है.

 

2. एयर होस्टेस की जॉब कितने साल की होती है?

एयर होस्टेस की जॉब कितने साल तक कर सकते है, ऐसा लोगो द्वारा माना जाता है कि एयर होस्टेस का करियर सिर्फ 8 से 10 सालो के लिए होता है, लेकिन ऐसा नहीं है की 8 से 10 साल तक एयर होस्टेस जॉब करने के बाद जॉब चली जाएगी.

बाद में प्रमोशन होता है और प्रमोट हो कर आपको सीनियर एयर होस्टेस बना दिया जाता है. जब नेक्स्ट टाइम प्रमोशन होता है तब सीनियर एयर होस्टेस से सीनियर फ्लाइट अटेंडर बना दिया जाता है. इसके अलावा आपको मैनेजर जैसे पोस्ट में भी नौकरी मिल सकती है.

 

3. एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

एयर होस्टेस बनने के लिए 12बीं पास होना जरुरी है, 12बीं पास करने के बाद आपके ऊपर depend करता है की आप कितने साल का और कौनसी सब्जेक्ट में एयर होस्टेस कोर्स कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को सुरु से अंत तक पढ़ सकते है.

 

4. एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाये?

एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाये? एयरपोर्ट में जॉब पाने के लिए आप अपने योग्यता के अनुसार Online या फिर off-line आवेदन कर सकते है. इसके लिए आप जिस भी एयरपोर्ट में काम करना चाहते हो, उस एयरपोर्ट में संपर्क करके Vacancy स्टेटस जान सकते है या फिर ऑनलाइन एयरपोर्ट वेबसाइट में Vacancy देख कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

 

5. एयर होस्टेस बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?

एयर होस्टेस बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए? एयर होस्टेस की हाइट फीमेल के लिए 150 cm और मेल के लिए 170 cm कम से कम होने चाइये, इससे ज्यादा हाइट है तो भी आप एलिजिबल है. आपको बता दू ये हाइट एलिजिबिलिटी हर इंस्टिट्यूट के अलग अलग हो सकते है.

 

6. एयर होस्टेस का कोर्स कितने साल का होता है?

एयर होस्टेस कोर्स 6 महीने से लेकर 3 साल और उससे भी ज्यादा समय तक की होती है. एयर होस्टेस में कई तरह की कोर्स होते है जैसे Certificate Course in Air Hostess, Diploma in Air Hostess और Degree in Air Hostess. हर Course की अलग अलग Duration होती है.

 

इसे भी पढ़े

Influencer Marketing kya hai | इन्फ्लुएंसर मीनिंग इन हिंदी

Email marketing kya hai | What is email marketing in Hindi

Lead Generation kya hai | What is Lead Generation in Hindi

Google People Card kya hai और Google People Card kaise banaye

 

Conclusion

दोस्तों आपको मेरा ये पोस्ट कैसे लगा, उम्मीद हैं आपको पसंद आया होगा। में इस पोस्ट के मद्धम से air hostess kya hai और air hostess banne ke liye kya karna padta hai, air hostess salary, एयर होस्टेस के लिए योग्यता, Air hostess course, के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश किया है.

आशा करता हु आपको पूरी जानकारी मिल पायी होगी, एयर होस्टेस क्या है इस पोस्ट संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हैं तो Comment में जरूर पूछे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यबाद.

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!