Amazon web service kya hai | 4 Major Benefits of AWS in Hindi

Hello दोस्तों मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आज हम discuss करने बाले है ऐसे एक टॉपिक के ऊपर जिसके वारे में अपने सुने होंगे Specially जो लोग Technology के फील्ड में काम करते है।  में बात कर रहा हु  AWS के वारे में।
आज हम सम्झंगे Amazon Web Service kya hai (What is Amazon Web Service in hindi), benefits of AWS in Hindi और Amazon Web Service (AWS) क्यों जरुरी है

Amazon web service (AWS) kya hai
Amazon web service (AWS) kya hai

 

Amazon Web Service kya hai – What is Amazon Web Service in Hindi

Amazon Web Service एक Cloud computing service है, जो Unlimited Bandwidth और Customer Support के साथ Service provide कराती है।  आजके समय में Amazon Web Service काफी पॉपुलर Cloud Computing Service है।
ये Cloud Computing Service हम अपने Websites/Blog या फिर Apps के लिए उपोयुग कर सकते है। Amazon Web Service में आपको सिर्फ Cloud Computing Service ही नहीं बल्कि Cloud Computing से जुड़े 100 से भी ज्यादा Computing Services मिलती है।

Amazon Web Services क्यों जरुरी है – Why we need AWS in hindi

दोस्तों Amazon Web Service kya hai ये तो हम समझ चुके है, अभी समझ ते है Amazon Web Service (AWS) क्यों जरुरी है, पहले जब AWS नहीं था तब भी तो काम चलता था काम बंद तो नहीं हुया, तो अभी Amazon Web Service (AWS) क्यों जरुरी है?
मान लीजिये पहेले जब AWS था तब आपको कोई भी होस्ट चलाना हैं तो आपको पहेले ३-४ Server लेना पड़ता। ये Servers बहुत ही मेहेंगा होता हैं, उसमे आपको बहुत पैसा खर्च करना पडता।
चलिए मान लिया आपने Servers भी खरीद लिया, उसके बाद भी आपका परेशानी कम नहीं होगा, आपको उन Server को Time to Time Maintain करना पड़ेगा। आपको Maintenance टीम बुलाना पड़ेगा, Maintenance में आपको बहुत सारे पैसा खर्च करना पड़ेगा।
उसके बाद कभी कभी जब आपका Server पे Traffic ज्यादा आएगा तब आपका Server डाउन हो जायेगा, उसको आपको टिक करना पड़ेगा और उसके उपोर कोई Security issue आगेया तो आपको इसको भी Resolve करना पड़ेगा, ये सब आपको ही देखना पड़ेगा।
दोस्तों ये सब करने में आपका सब टाइम चला जायेगा, अपने जिस Business के कारन से, जिसके लिए आपने साईट सुरु किया वोह Business को आप बढ़ने में, Value देने में आपका टाइम नहीं बचेगा, जिसके कारन आपके Business Grow नहीं करेगा और Business लोस में भी जा सकता हैं।
इन सब कारन के लिए Amazon Web Service बहुत ही जरुरी हो जाता हैं, अगर आप AWS लेते हैं तो आपका Servers का सब परेशानी Amazon Web Service उठाएगा और बदले में आपको बस रेंट पे करना हैं, बो भी आप जितने टाइम यूज़ करेंगे उसका रेंट देना हैं।

Amazon Web Service (AWS) के फायदे – Primary Benefits of Amazon web service (AWS)

Flexibility

दोस्तों अगर आप Amazon Web Service यूज़ करते हो, Utilize करते हो तो आप खुद चुन सकते हो कौनसा Operating System आपको लेना है, कौनसे भाषा में आप करना चाहते हो, ये आप पसंद कर सकते हो, Amazon Web Service आपको ये Flexibility Provide करता है।

Cost effective

Amazon Web Service कितना Cost Effective है,  मैं आपको एक Example से समझाऊंगा, मान लीजिये आप एक  Business man हो, आपको एक शहर में जाना है काम के सिलसिले में, लेखिन उस शहर में आपका 7 से 8 घंटे का काम हैं, उसके बाद उंहा पे आपको कभी जाना नहीं पड़ेगा तो आपके पास केवल दो तरीके हैं।
पहेला तरीका है, अगर आप उस शहर में 7-8 घंटे रुखने के लिए अपने उंहा पर एक घर खरीद लिया,आपको आजकल के हिसाब से तकरीबन 20 लाख रूपए खर्च करना पड़ेगा।
और दूसरा तरीका हैं, अगर आप उस शहर में घर नहीं खरीद के एक होटल रूम 7-8 दिनों के लिए रेंट पर लेते है तो आपको तकरीबन 15 से 20 हज़ार रूपए लगेगा तो आपका Benefit किस में हैं।
Obviously आप दूसरा तरीका को ही अपनाएंगे, क्यों की Benefit आपको रेंट में ही हैं ना की घर खरीदने में। वसई Amazon Web Service हैं, Amazon Web Service एक होटल के तराई हैं जो आपको सब Servers और Resources Provide कराएगा।
सब Maintenance और Security Risk को हैंडल करेगा और बदले में आपको बस कुछ रेंट पे करना हैं, वह भी घंटे के हिसाब से।  इस तरह Amazon Web Service आपको बहुत सारे Benefit Provide कराता हैं।  Amazon Web Service यूज़ करके कम Invest और परेशानी के आप अपना Business grow कर पाते हो.

Scalability

दोस्तों Scalability एक बहुत ही अच्छा Benefit है, आपको जितनी Requirement है, आप उतनी Servers ले सकते है। मतलब आप अपने Demand के मुताबिक Servers ले सकते है।
मान लीजिये अगर आपका साईट में कम Traffic आरहा हैं तो आप 3 Servers ले सकते हैं और बाद में ज्यादा Traffic आता हैं तो आप 3 से 5 और 5 से 7 Servers को ले सकते हैं।  मतलब Amazon Web Service में आप अपने Requirement या demand के हिसाब से Scale down और Scale up कर सकते है।

Security

Amazon Web Service में Security बहुत ही तगड़ा होता है। आप अगर AWS लेते है और Application रन करते है या फिर जो भी डाटा सेव करते है या AWS Services को Utilize करना चाहते है, तो उंहा पर आपको फुल Security मेलेगी।
End to end आपको Privacy देना AWS का Motive हैं।  End to end आपका डाटा को Security देना उनका Motive हैं, क्यों की AWS बहुत ही Trusted हैं, AWS Worldwide Services देता है और AWS का यूजर भी Worldwide हैं, इसलिए AWS Security के मामले में बहुत ही अच्छा माना जाता  है।

जरुर पढ़े :
Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए
Pinterest se paise kaise kamaye | Pinterest meaning in hindi
Instagram se paise kaise kamaye 5 tarike se
Paytm se paise kaise kamaye 2020 full guide
WhatsApp से पैसे कमाने के 10 सबसे अच्छे तरीके

Conclusion

दोस्तों आशा करता हु Amazon web service kya hai? (What is Amazon Web Service in hindi) आप समझे होंगे।  अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो Please Comment में लिखे।
Amazon Web Service kya hai इस पोस्ट के माध्यम से सरल हिंदी में कुछ Important Amazon Web Service  benefits और Amazon Web Service (AWS) क्यों जरुरी है? ये समझाने के कोशिश किया है, उम्मीद है आप समझ पाए होंगे।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ताकि उन लोगों को भी ये जानकारी मिल पाए,  मेरे ब्लॉग के साथ जुड़े रहेने के लिए धन्यवाद.

2 thoughts on “Amazon web service kya hai | 4 Major Benefits of AWS in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!