नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज हम जानेंगे blog article ko copy hone se kaise bachaye ब्लॉग आर्टिकल को कॉपी होने से कैसे बचाए?
अगर आपका ब्लॉग हैं और आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाते है, तो आपका जो कंटेंट है, यानि ब्लॉग आर्टिकल है इसको प्रोटेक्ट करने होंगे, कोपी होने से बचाने होंगे नहीं तो आप कितना भी महनत करके ओरिजिनल और क्वालिटी आर्टिकल लिखेंगे फिर भी आपका आर्टिकल गूगल में रैंक नहीं करेगा, रैंक तो दूर की बात गूगल में इंडेक्स भी नहीं होगा. चलिए जानते है blog article ko copy hone se kaise bachaye ?
Table of Contents
Blog article ko copy hone se kaise bachaye – ब्लॉग आर्टिकल को कॉपी होने से कैसे बचाए
हम में से ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर भाई होंगे जिन्होंने कड़ी मेहनत से अपने ब्लॉग आर्टिकल लिखते है और पब्लिश करके छोड़ देते है, लेकिन अपने आर्टिकल को प्रोटेक्ट नहीं करते या फिर प्रोटेक्ट कैसे करते है ये नहीं जानते.
इस लिए इतना मेहनत करने के बाद में भी उनका आर्टिकल गूगल में इंडेक्स नहीं होते और उनका मेहनत बेकार हो जाता है. वह किस लिए होता है में आज आपको बताने वाला हूं .
मान लीजिए अगर आप बहुत मेहनत करके एक क्वालिटी आर्टिकल लिखा है, ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो आपके ब्लॉग को फॉलो करते है, अपने जब आर्टिकल पब्लिश किया इसके तुरंत बाद ही आपको फॉलो करने वाले लोग को आपके ब्लॉग से आपका आर्टिकल मिल जाएगी.
वह लोग किया करेगा आपका पोस्ट गोगल इंडेक्स करने से पहले कॉपी करके खुदका ब्लॉग में आर्टिकल पोस्ट कर देगा और अगर गूगल के क्रॉलर इनके पोस्ट को आपके आर्टिकल इंडेक्स करने पहले इंडेक्स कर लिया तो . इससे किया होगा गूगल समझेगा अपने कई से कंटेंट कॉपी किया है और गूगल के नजर में आपका नेगेटिव इमेज बनेगा.
Google आपका पोस्ट इंडेक्स ही नहीं करेगा और अगर इंडेक्स कर भी लिया तो आप आर्टिकल को कभी भी गूगल में रैंक नहीं करा पाएंगे. blog article ko copy hone se bachane के लिए निचे दिया गया Code को आप अपने ब्लॉग में Add करे.
Blog पर traffic बढ़ाने के 7 genuine तरीके
Link से Code कॉपी करे
Go to Blog Dashboard Layout
Click on HTML/JavaScript
Paste the Code on Configure HTML/JavaScript
Code paste करने बाद save option पर click करे. अभी आपका ब्लॉग वेबसाइट आर्टिकल कोई कॉपी नहीं कर सकता है.
इसे भी पढ़े :
Blog post ko google search engine me kaise laye 5 tips
6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai
Copywriting kya hai और No.1 Copywriter Kaise bane?
Content writing kya hai |10 Content writing Tips
Conclusion
दोस्तों आपको मेरा ये पोस्ट कैसा लगा उम्मीद हैं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और इस पोस्ट से blog article ko copy hone se kaise bachaye ये सवाल का जवाब मिल पाया होगा.
इस पोस्ट के संबंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो Comment में जरूर पूछे, और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उनको भी हेल्प मिल पाए. धन्यवाद.