Copywriting kya hai और No.1 Copywriter Kaise bane?

नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आपका स्वागत है, आज में आपके साथ एक साधन share करने जा रहा हु वह बहुत ही powerful skill है जिसके मदत से आप घर बैठ कर बिना कुछ invest करें एक बहुत ही अच्छा इनकम कर सकते है। में बात कर रहा हूँ Copywriting के बारे में, Copywriting kya hai (what is Copywriting in hindi) और एक अच्छा  Copywriter कैसे बने. 

Copywriting kya hai
Copywriting kya hai
दोस्तों Copywriting एक ऐसा Powerful skill है जिसके मदत से आप किसी भी सामान को easily sell कर सकते है और आप Freelancing से अच्छा पैसा कमा सकते है , वह भी बिना कुछ invest किये, बस कुछ शब्दों के मदत से आप अपने Business को भी Grow कर पाएंगे।
Copywriting Career के वारे में बोहोत ही कम लोग जानते है, Copywriting Career तो दूर, Copywriting kya hai?  वह भी बोहोत लोग नहीं जानते है। आज में इस पोस्ट के माध्यम से Copywriting kya hai (copywriting in hindi) और Kaise bane Copywriter ये बारीकी से बताऊंगा, विस्तार में जानने के लिए अंत तक पढ़े ।

Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए

 

Copywriting kya hai – What is Copywriting in Hindi

Copywriting होता है किसी एक Brand या फिर दूसरे तरह की Marketing के लिए text लिखना, ये एक ऐसा रिटेन Content होता है, जो किसी एक Brand की awareness बढ़ाता है और साथ साथ  Audience को pursue करता है की वह उस Product को Buy करें।
आशा करता हूँ Copywriting kya hai आपको थोड़ा बहुत आईडिया हो गया होगा। चलिए अभी copywriting को और अच्छी तरह से समझ ने के लिए कुछ अंतर समझते है।

Copywriting और Content writing में अंतर क्या है – Difference between Copywriting and Content writing?

दोस्तों अपने Content writing का नाम तो सुने होंगे, पर ये वह नहीं है अलग है, Content writing एक चीज है और Copywriting दूसरी चीज है।
Copywriting का मकसद होता है Promotions, advertisement, sells generate करना  और Content writing का purpose होता है online article लिखना ताकि Audience, website से जुड़े रहे।
नहीं समझें ना?  ठीक है एक example से समझाता है, अगर Market में एक नये mobile phone आया है तो इस mobile phone के वारे में website या blog में कोई article लिखें तो उसे Content writing कहते है।
और अगर  उस mobile phone को एक बैनर में लगा कर, उस बैनर में कुछ शब्द लिखें जैसे this is the latest and coolest phone ever, you should buy it ऐसे कुछ शब्द लिखने को कहते है Copywriting, क्यों की Copywriting इस Motive से लिखा जाता की उस Product का conversion rate बढ़े, sells बढ़े , ज्यादा से ज्यादा लोग उस Product को ख़रीदे।
Copywriting किसी भी Product का sales बढ़ाने में मदत करता है, काफ़ी बार तो Sales बहुत ही बढ़ती है, अगर Copywriting बढ़िया तरीके से लिखा गया हो तो।  उम्मीद है आप Copywriting और Content writing के बिच फर्क समझ पाए होंगे।
हा अगर आप दोनों काम जानते है  Content writing और Copywriting तो आप दोनों काम कर सकते है।  दोनों काम का प्रोजेक्ट ले सकते है और पैसे कमा सकते है.

एक चीज आपने नोटिस किया है किया? आप अगर कोई भी Product का Marketing करने के लिए, Marketing strategy अपनाते है तो आपको पहले पैसे Invest करना पड़ता है।

लेकिन Copywriting में आप जो Invest करेंगे वह ना के बराबर होता है। बस कुछ शब्दों के मदत से आप Marketing कर पाएंगे, तो आप सोच रहे हो? किनता Impact छोड़ता है Sales पर, और आपका Business कितना ज्यादा Grow हो पायेगा।

Content writing kya hai | 10 Content writing Tips

Copywriting employment areas

Copywriting employment areas मतलब जहा पे Copywriting job मिलेगी। ऐसे तो बहुत सारे क्षेत्र है Copywriting में, जहा पे आप job कर सकते है और अच्छा पैसे कमा सकते है, में आपको कुछ क्षेत्र बताऊंगा जिस में आप Job कर सकते है।

1.  Advertising agencies
2. Public Relations Firms or Copywriting agencies etc.

कुछ Copywriters individually freelancer या फिर contract लेके काम करते है, घर पे बैट कर या फिर Clients  के ऑफिस में बैट कर काम करते है, जिसमे बहुत ही flexibility रहता है काम करने में। ऐसे अच्छे Copywriter बहुत सारे पैसे कमा लेते है।

अगर आपको Copywriting पसंद है और आप  Copywriting में interested हो तो आपके मन में ये बात जरूर आया होगा Copywriter kaise bane? How to start Copywriting?

Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi
Cloud Computing kya hai | Cloud Computing tutorial
LinkedIn kya hai? और LinkedIn के फायदे क्या क्या हैं

 

Copywriting कैसे सुरु करे – How to start Copywriting in Hindi

Copywriter बनने के लिए आपको वैसे तो कोई भी Degree के जरुरी नहीं है, आपका Skill और Passion होने चाइए। लेकिन आप अगर Graduation कर लेते हो Mass Communication या Humanities में तो आपको Company में नौकरी मिलने में आसानी होंगी।
क्यों की काफ़ी सारे बड़े और छोटे Recruiter, Graduate prefer करते है job देने में, क्यों की एक ग्रेजुएट का Copywriting कमांड अच्छा रहेगा किसी दूसरे Non- graduate वाले से।
दोस्तों आपको Copywriting पसंद है तो आपको पता कैसे चलेगा की आप Copywriting कर पाएंगे या नहीं?  Best solution है आपको बोहोत सारे Freelancing site मिल जायेंगे जँहा पे लोग फ्रीलांसर खोजते है।
Copywriting करने के लिए, आप वहां से काम पकड़ सकते है और खुदके हिसाब से Copywriting करके वहां दे सकते है। हा पर स्टार्टिंग में आपको पैसे कम मिलेंगे।
पहले बार में ही आपका Copywriting एक्सेप्ट नहीं होगा, इसलिए आप निराश मत होना।  खुदके Innovative idea से कोशिश करिये जरूर कामियाब होंगे।
दोस्तों स्टार्टिंग टाइम में आपको उतना पैसे तो नहीं मिलेगा जो भी काम मिलता है आप Full टाइम में ना करके Part time में कर सकते है  और जब आपका Skill बढ़ जायेगा तब आप full time भी कर सकते हो और clients से ज्यादा पैसे भी चार्ज कर सकते हो।
Copywriting एक ऐसा Profession है, जिसमे आप पहले दिन से ही Skilled Copywriter नहीं बन पयोगे, इसमें आपको काम करते करते Skill बढ़ाना होगा।
ऐसे तो Market में बहुत सारे Copywriting कोर्स available है जिसमे आपको बोला जायेगा की उनके Paid कोर्स करने से आप एक Skilled Copywriter बन जायेंगे लेकिन दोस्तों वह ज्यादा तर fake होते है, इन Fake कोर्स से आपको कुछ फायदा नहीं होने वाला है।
आप चाहो तो Google में बहुत सारे ऐसे Free कोर्स भी आपको मिल जायेंगे, आप उन सब कोर्स से सिख सकते हो। दोस्तों आपका Interest और काम में Passion होने होंगे तब जाके आप Copywriting field में skilled और Successful Copywriter बन पाएंगे और Copywriting से अच्छे पैसे कमा पाएंगे.
जरुर पढ़े :

Conclusion

दोस्तों ये पोस्टआपको कैसा लगा? उम्मीद है आपको अच्छा लगा होगा। में इस पोस्ट के माध्यम से सरल भाषा में Copywriting kya hai (what is Copywriting in hindi) और Copywriter कैसे बने ( how to become a Copywriter) समझाने के कोशिश किया है।
अगर आपका कोई सुझाब या प्रश्न है तो आप हमें Comment या Contact में पूछ सकते है और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को share जरूर करें। मेरे ब्लॉग के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

2 thoughts on “Copywriting kya hai और No.1 Copywriter Kaise bane?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!