Education – Dealsclick https://dealsclick.in Thu, 19 Aug 2021 17:26:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://dealsclick.in/wp-content/uploads/2023/04/apple-touch-icon-96x96.png Education – Dealsclick https://dealsclick.in 32 32 Graphic design kya hota hai in hindi और kaise bane https://dealsclick.in/graphic-design-kya-hota-hai-in-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=graphic-design-kya-hota-hai-in-hindi https://dealsclick.in/graphic-design-kya-hota-hai-in-hindi/#respond Wed, 18 Aug 2021 18:40:49 +0000 https://dealsclick.in/?p=427 Read more]]> नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज हम जानेंगे Graphic design kya hota hai in hindi , ग्राफ़िक डिज़ाइन कैसे करे , ग्राफिक डिजाइन कोर्स क्या है , ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस, ग्राफिक डिजाइन सैलरी. ग्राफिक डिजाइन संबंधित सवालो के सम्पूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल के अंत बने रहे.

अपने ग्राफिक डिजाइन ये शब्द तो बहुत बार सुने होंगे लेकिन Graphic designing kya hai यह सही जानकारी आपको नहीं है.

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आशा करता हूं ग्राफिक डिजाइन क्या है यह जानने के लिए आपको कहीं और खोजना नहीं पड़ेगा.

 

graphic-design-kya-hota-hai-in-hindi

ग्राफिक डिजाइन क्या है – What is Graphic design in Hindi

ग्राफिक डिजाइन का मतलब होता है, किसी भी ऑब्जेक्ट या विषय को ग्राफिक के माध्यम से रीडर्स या व्यूअर्स के साथ कम्युनिकेट कराना. कम्युनिकेट के माध्यम इमेज, पेंटिंग, बैनर आदि हो सकती है.

ग्राफिक डिजाइन कुछ नयी चीज नहीं है, हजारों सालों पहले से चले आ रहे है, उस समय में आज जैसे आधुनिक प्रौद्योगिकी टूल्स कागज,कलम, डिजिटल बोर्ड, कंप्यूटर नहीं होता था लेकिन पत्थरों पर खुदाई करके, पत्थरों पर चित्र बनाकर ग्राफिक डिजाइन किया जाता था. Graphic designing kya hai यह तो हमे थोड़ा बहुत आईडिया हो चूका है. और अच्छे से समझने के लिए कुछ उदाहरण से चलिए समझते है.

Hotel Management Kya hai | What is Hotel Management in hindi

 

Graphic design kya hota hai in hindi

ग्राफिक डिजाइन आजके समय में तेज़ी से बढ़ने वाले एक क्षेत्र है. देखा जाये तो हम सब ग्राफिक डिजाइन से घिरे हुए है, हमारे चारों तरफ ग्राफिक डिजाइन है.

आप अगर नोटिस करेंगे तो न्यूजपेपर से लेकर रोड के पास के होर्डिंग, पैंपलेट, एडवरटाइजमेंट, बुक के फोंद, गेम ग्राफिक्स, टेक्सटाइल, थ्री डी और YouTube videos में इस्तेमाल होने वाले थंबनेल तक सब ग्राफिक डिजाइन का एक उदाहरण है.

ग्राफिक डिजाइन का इस्तेमाल पहले से ही था लेकिन जब से हम तकनीकी रूप से बढ़ते चले गए है और कंप्यूटर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, WhatsApp, Instagram इत्यादि के आने से ग्राफिक डिजाइन का इस्तेमाल और ज्यादा होने लगी है. Graphic design kya hota hai आशा करता हूँ आप समझ पाए होंगे. Graphic design 2 प्रकार के हो सकती है एक है Physical Graphic Design और दूसरा है Virtual Graphic Design.

 

Physical Graphic Design क्या है

जिस किसी भी चीज़ को हम अगर फिजिकली छू सकते है जैसे बैनर, पोस्टर, चित्र ऐसे चीज जिनको हम छू सकते है. उसे Physical Graphic Design कहा जाता है.

 

Virtual Graphic Design क्या है

वर्चुअल ग्राफिक डिजाइन वह होते है जिसको हम देख तो सकते है लेकिन छू नहीं सकते है जैसे Flipkart, Amazon जैसे शॉपिंग साइट्स या फिर ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से जो भी sales वाले बैनर, चित्र आदि देखते है उसे virtual graphic design कहते है.

Event Management kya hai | Types of Event Management

 

Graphic designer कैसे बने – how to become Graphic designer in Hindi

ग्राफिक डिजाइन एक ऐसा जॉब है जिसमें किसी एक क्रिएटिविटी को आकर्षक बनाके लोगो के सामने प्रस्तुत करना होता है.

आजके टाइम में ग्राफिक अर्ट और विजुअल का बहुत ही इस्तेमाल हो रहा है इसलिए ग्राफिक डिजाइन में कैरियर बनना ज्यादातर लोग पसंद करते है.

 

ग्राफिक डिजाइनर को कौन कौन से स्किल आने चाइए

 

Knowledge about Software’s and Computer

एक ग्राफिक डिजाइनर को designing में इस्तेमाल होने वाले अलग अलग टूल्स जैसे टैबलेट,नोटबुक,कंप्यूटर और सॉफ्टवर्स जैसे CorelDraw, Photoshop, 3D drawing आदि सॉफ्टवर्स का थोड़ा बहुत जानकारी होने चाइए.
एक ग्राफिक डिजाइनर के लिए डिजिटल मीडिया और ग्राफिक बेसिक नॉलेज रहेने होंगे.

 

Creative Mind

एक ग्राफिक डिजाइनर के लिए महत्वपूर्ण काम होता है किसी भी चीज को जैसे वेबसाइट, लोगो, बैनर इत्त्यादि को क्रिएटिव और अट्रैक्टिव बना कर लोगो के सामने लाना होता है.

इसके लिए एक ग्राफिक डिजाइनर में क्रिएटिव माइंड रहना बहुत ही जरूरी हो जाता है. किसी भी मैसेज को अपने क्रिएटिविटी से टेक्स्ट स्टाइल और कॉलर कॉम्बिनेशन के मद्धम से लोगों तक रिप्रेजेंट कर सके.

 

Education with Skills

Graphic designer में अपना कैरियर बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है, अपने पढ़ाई पूरी करना और उससे भी महत्वपूर्ण है अपने स्किल्स को डेवलप करना.

ये सब कुछ जो एक ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए चाइए आपको ग्राफिक डिजाइन कोर्स में सिखाई जाते है. चलिए ग्राफिक डिजाइनर कोर्स क्या होता है जानते है.

Data Science kya hai | Data Science in Hindi

 

ग्राफिक डिजाइन कोर्स

ग्राफिक डिजाइन में फाउंडेशन कोर्सेस से ले कर मास्टर्स लेवल के कोर्सेस होते है. बहुत सारे ऐसे छात्रों है जो 12बीं के बाद ग्राफिक designing में कैरियर बनना चाहते है.

आप ग्राफिक डिजानिंग कोर्स 12बीं के बाद भी कर सकते है. और अगर आप ग्रेजुएशन के बाद ग्राफिक डिजाइन कोर्स करना चाहते है तो वह भी कर सकते है.

ग्राफिक डिजाइन के बहुत सारे कोर्सेस उपलब्ध है जिनमे में से आप किसी भी कोर्स को करके ग्राफिक डिजाइन बन सकते है. नीचे कुछ ग्राफिक डिजाइन कोर्स, एलिजिबिलिटी और कोर्स दुआरेशन के बारे में जानेंगे.

 

Bachelor of Fine Arts (BFA)

यह कोर्स 4 साल का एक बचेलोर कोर्स है और आप इस कोर्स को 12बीं के बाद कर सकते है.

 

Bachelor of Multi Media

दोस्तों अगर अपने 12बीं साइंस से किया है तो आप BSc Multi Media करके ग्राफिक डिजाइनर बन सकते है. यह कोर्स 3 साल के है और 12बीं साइंस से करने के बाद कर सकते है.

 

Master of Fine Arts

यह कोर्स 2 साल का है और कोई भी ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को कर सकता है.

 

Post Graduation Diploma in Fine Arts

ग्रेजुएशन के बाद आप अगर ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स करके ग्राफिक डिजाइनर बनना चाहते है तो आप यह कोर्स कर सकते है. यह कोर्स 1 साल का होता है और ग्रेजुएशन करने के बाद कोई भी स्टूडेंट कर सकता है.

 

Diploma in Graphic Designing

यह कोर्स 6 महीने का होता है और कोई भी 12बीं के बाद इस कोर्स को कर सकता है.

 

Certificate in 3D animation

यह कोर्स 3 महीने का एक सर्टिफिकेट कोर्स है और कोई भी 12बीं के बाद इस कोर्स को कर सकता है.

Air Hostess kya hai | एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

 

ग्राफिक डिजाइनर जॉब क्षेत्र

एक ग्राफिक डिजाइनर कौन कौन से क्षेत्र में काम कर सकता है. न्यूजपेपर कंपनी, एडवरटाइजमेंट एजेंसी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब पेज मैनेजमेंट, लोगो मेकिंग कंपनी इत्यादि फील्ड्स में ग्राफिक डिजाइनर काम कर सकते है.

Amazon web service kya hai | 4 Major Benefits of AWS in Hindi

 

ग्राफिक डिजाइनर सैलरी

ग्राफिक डिजाइनर को सैलरी कितनी मिलती है. दोस्तों सैलरी कोई भी एम्पलाई का डिपेंड करता है उस व्यक्ति के अनुभव, क्वालिफिकेशन और स्किल्स के उपर फिर भी एक ग्राफिक डिजाइनर को स्टैण्डर्ड सैलरी मिलती है.

स्टार्टिंग में एक ग्रहिक डिजाइनर को 10 से 15 हजार तक सैलरी मिल सकती है. 1-2 साल के अनुभव के बाद एक ग्राफिक डिजाइनर को 20 से 25 हजार रूपए हर महीने में मिल सकती है.

और 5 साल या उससे अधिक अनुभव वाले ग्राफिक डिजाइनर 1 से 1.5 लाख तक रुपए हर महीने कमा सकते है.

 

 

ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस

ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस अलग अलग कॉलेज तथा इंस्टीट्यूट के अलग अलग होते है, लेकिन हम अगर स्टैंडर्ड फीस के बारे में बात करे तो फाउंडेशन कोर्सेस से लेकर मास्टर लेवल के कोर्स करने के लिए 12 से 15 हजार स्टार्टिंग के कोर्सेस के और 60 से 65 हजार तक रुपए Upper कोर्सेस में लग सकती है.

 

इसे भी पढ़े :

Network marketing kya hai और नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए 5 फायदे

Influencer Marketing kya hai | इन्फ्लुएंसर मीनिंग इन हिंदी

Email marketing kya hai | What is email marketing in Hindi

Referral code ka Matlab Kya hota hai | Referral code meaning in Hindi | A2Z जानकारी

Lead Generation kya hai | What is Lead Generation in Hindi

 

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट के मद्धम से Graphic designing kya hai और ग्राफिक डिजाइन संबंधित कुछ सवालो के सरल हिंदी में जवाब देने की कोशिस किया है. आशा करता हूँ Graphic design kya hota hai in hindi आप समझ पाए होंगे.

अगर इस आर्टिकल के संबंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो Comment में जरूर पूछे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद.

 

]]>
https://dealsclick.in/graphic-design-kya-hota-hai-in-hindi/feed/ 0
Air Hostess kya hai | एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना पड़ता है? https://dealsclick.in/air-hostess-kya-hai/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=air-hostess-kya-hai https://dealsclick.in/air-hostess-kya-hai/#respond Tue, 03 Aug 2021 17:11:02 +0000 https://dealsclick.in/?p=356 Read more]]> अगर आपका सपना है देश विदेश घूमना और साथी साथ नौकरी भी करना, तो एयर होस्टेस की नौकरी आपके लिए है. आज हम जानेंगे Air hostess kya hai, air hostess banne ke liye kya karna padta hai, एयर होस्टेस Salary, Air hostess course सम्पूर्ण एयर होस्टेस इन हिंदी विस्तार से जानने के लिए अंत तक पढ़े.

air-hostess-kya-hai-air-hostess-banne-ke-liye-kya-karna-padta-hai
Air Hostess kya hai

Air Hostess kya hai (What is Air Hostess in hindi)

Air hostess उन्हें कहते हैं, जो हवाई जहाजों में सफर करने वाले यात्रियों तक हवाई जहाज में उपलब्द सभी प्रकार के सेवाएं (Services) जरूरतों के हिसाब से यात्रियों तक सफलता पूर्वक पहुंचाते  है उनको एयर होस्टेस कहते है.

 

एयर होस्टेस कैसे बने – Air Hostess banne ke liye kya karna padta hai?

Air hostess banne ke liye kya karna padta hai? जो भी स्टूडेंट 12बीं कंप्लीट करने के बाद जल्दी नौकरी करना चाहते है, उनके लिए एयर होस्टेस कैरियर बहुत ही बढ़िया होता है. इसमें सिर्फ लड़कियां ही नहीं लड़के भी एयर होस्टेस में अपना कैरियर बना सकते है.

लड़के और लड़कियों की काम Same होता है, फर्क सिर्फ नाम का होता है. लड़कियों को एयर होस्टेस कहा जाता है और लड़के को स्टेब्वार्ड (Steward) कहते है.

इसके अलावा एयर होस्टेस को और भी नामो से बुलाया जाता है जैसे केबिन क्रू, फ्लाइट अटेंडेंट, आप कंफ्यूज मत होना. अभी आप सोचेंगे एयर होस्टेस के लिए योग्यता क्या है? चलिए जानते है.

Hotel Management Kya hai (What is Hotel Management in hindi)

 

एयर होस्टेस के लिए योग्यता

Educational qualification

12th pass in any Stream from recognized board

एयर होस्टेस बनने के लिए 12बीं पास होने होंगे किसी भी स्ट्रीम से आर्ट्स,कॉमर्स, साइंस किसी भी स्ट्रीम से Recognized बोर्ड से अगर अपने 12बीं पास किया है तो आप एयर होस्टेस कोर्स के लिए Eligible है.

Marks

एयर होस्टेस कोर्स करने के लिए अलग अलग इंस्टीट्यूट का Eligibility क्राइटेरिया अलग होता है, लेकिन में आपको एक स्टैंडर्ड Eligibility बता रहा हूं, एयर होस्टेस कोर्स करने के लिए 12बीं में 45 -50 मार्क्स होना आवश्यक है.

Age

एयर होस्टेस बनने के लिए हमे एयर होस्टेस कोर्स करने होते है. एयर होस्टेस कोर्स करने लिए एक एज होता है और एयर होस्टेस नौकरी करने के लिए अलग एज होता है.

में अभी बात कर रहा हूं एयर होस्टेस कोर्स के लिए एज 18 से 25 होता है. बहुत सारे ऐसे इंस्टीट्यूट है जिसमें Upper Age Limit 26 तक होते है.

 

Event Management kya hai | Types of Event Management

 

Air Hostess banne ke liye kya kya jaruri hai

Educational qualification के अलावा आपको एयर होस्टेस बनने के लिए क्या योग्यता होने होंगे

 

Presence of mind and Quick Thinking

एक अच्छी एयर होस्टेस बनने के लिए आपको जल्दी से जल्दी कोई भी Decision लेना आना चाइए क्यू की इमरजेंसी के टाइम में आपको जल्दी सही डिसीजन लेने होंगे.

 

Good Communication skills

एक एयर होस्टेस के Career में देश विदेश के बहुत सारे यात्री मिलेंगे जिनके साथ अच्छे से Communicate करना होता है, यात्रियों के जरूरतों को समझने के लिए उनके साथ Good Communication रहना बहुत ही आवश्यक होता है.

 

Fluency in Foreign languages

जैसे मैंने पहले बोला है इस फील्ड में आपको देश विदेश घूमना पड़ता है, इसलिए आपको Foreign भाषा भी आने चाइए, क्यू की आप यात्रियों से तब ही अच्छे तरह से कम्युनिकेट कर सकते है जब आप उनके भाषा समझेंगे और यात्रियों को अच्छे तरह से कोई बात समझा पाएंगे. भाषा में आपको हिंदी, इंग्लिश और कुछ Foreign languages अच्छी तरह आने चाइये.

Long Hours working habit

आपको ज्यादा से ज्यादा समय तक काम करने की आदत होने होंगे क्यू की जब भी मौसम खराब होता है या फिर किसी तकनीकी खराबी के कारण से भी जहाज को उड़ान भरने में देरी होता है. तब एयर होस्टेस को Extra 3 से 4 घंटे काम करने पड़ सकती है. इसलिए एक एयर होस्टेस को ज्यादा समय तक काम करने की आदत होने चाइए.

 

Physically & Medically fit

इस फील्ड में आपको फिजिकली और मेडिकली फिट रहने की आवश्यकता रहती है.

 

Pleasant personality

आपका पर्सनैलिटी के साथ साथ यात्रियों के साथ आपका Behavior अच्छी और frank behavior होने चाइए.

 

Politeness and helping nature

आपका नेचर पोलाइट होने चाइए और हेल्पिंग नेचर भी एक एयर होस्टेस की होने चाइए.

 

Air hostess course

जैसे कि सभी कोर्स में 3 टाइप्स के कोर्स होते है, वासई एयर होस्टेस में भी 3 टाइप्स के कोर्स ऑफर किया जाता है. आप अपने हिसाब से कोर्स को कर सकते हैं.

आपको डिसाइड करना है, आप कौनसे कोर्स कर सकते हैं. 12बीं के बाद आप जितना समय तक पढ़ सकते है इसको ध्यान में रख कर आप कोर्स को सेलेक्ट कर सकते है.

अगर आप 12बीं के बाद पढ़ाई में ज्यादा समय नहीं दे सकते है और सिर्फ 1 साल दे सकते है तो आप 1 साल का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स कर सकते है.

और अगर 12बीं के बाद आप 1 साल से ऊपर पढ़ाई कंटिन्यू रख सकते है तो आप डिग्री कोर्स के तरफ भी जा सकते है.

1. Certificate Course
2. Diploma course
3. Degree course

1. Air hostess Certificate Courses

Air hostess Certificate Course एक साल का होता है और Certificate Course करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12बीं पास होना आबासक है. नीचे कुछ Certificate Courses है, इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं.

  • Aviation and Hospitality Services
  • Private Pilot Training
  • Commercial Pilot Training
  • Aviation Hospitality & Travel Management
  • International Airlines and Travel Management
  • Air Ticketing & Tourism
  • Airport Ground Management
  • Air RT/ Radio Flight Officer
  • International Air Cargo
  • Certificate Course in Personality Development
  • Certificate in Aviation Security and Safety

 

2. Air hostess Diploma courses

निचे कुछ Diploma courses है इन Diploma course भी 1 साल के है, और इन Courses को करने के लिए कोई भी स्ट्रीम से 12बीं पास होना आवश्यक है.

  • डिप्लोमा इन एयरलाइन्स मैनेजमेंट (Diploma in Airlines Management)
  • डिप्लोमा इन एयरलाइन्स एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (Diploma in Airlines and Travel Management)
  • डिप्लोमा इन प्रोफेशनल केबिन क्रू सर्विसेस (Diploma in Professional Cabin Crew Services)
  • डिप्लोमा इन हॉस्पिटैलिटी , ट्रेवल एंड कस्टमर सर्विसेस (Diploma in Hospitality, Travel and Customer Services)
  • एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (Aviation and Hospitality Management)
  • डिप्लोमा इन एयरपोर्ट मैनेजमेंट एंड कस्टमर केयर (Diploma in Airport Management & Customer Care)
  • डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ ट्रेनिंग विथ ऑन-जॉब ट्रेनिंग (Diploma in Airport Ground Staff Training with On-job Training)

 

3. Air hostess Degree courses

Degree course की Duration 3 साल के हैं, कुछ डिग्री कोर्स ज्यादा साल के भी होते है, लेकिन नीचे दिए गए डिग्री कोर्स 3 साल के है और इन Degree courses को करने के लिए कोई भी स्ट्रीम से 12बीं पास होने होंगे तभी आप इन डिग्री कोर्स को कर सकते है.

  • BBA (Aviation)
  • MBA (Aviation)
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेस (Post Graduate Diploma in Aviation and Hospitality Services)
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एयरपोर्ट ग्राउंड सर्विसेस (Post Graduate Diploma in Airport Ground Services)
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एविएशन, हॉस्पिटैलिटी, ट्रेवल एंड कस्टमर सर्विसेस (Post Graduate Diploma in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service)

 

 

एयर होस्टेस सैलरी

एयर होस्टेस जॉब के बारे में जानने की बाद सबके मन में Salary के बारे में जानने की उत्सुकता जरूर होती है. एयर होस्टेस को कितनी सैलरी मिलती है?

एयर होस्टेस में जो लोग काम इंटरनेशनल एयर लाइन्स में करते है उनके सैलरी डोमेस्टिक एयरलाइंस से ज्यादा होती है. फिर भी एक डोमेस्टिक एयर होस्टेस को स्टार्टिंग में हर महीने 25 से 40 हजार तक मिल सकती है.

और जब आप एयर होस्टेस में प्रमोशन मिलती है और सीनियर एयर होस्टेस बनते हो तो 50 से लाख रुपए भी हर महीने कमा सकते है.

Data Science kya hai | Data Science in Hindi

 

Air hostess course fee

दोस्तों आपके मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा, एयर होस्टेस फीस कितनी होती है? एयर होस्टेस कोर्स करने के लिए सालाना 50 से 1.5 lakh रूपए तक लग सकता है.

में आपको बता दू एयर होस्टेस कोर्स फीस अलग अलग इंस्टीट्यूट के अलग अलग होते है. एक्यूरेट फीस स्ट्रक्चर की जानकारी के लिए एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से प्राप्त कर सकते है.

 

FAQ

1. एयर होस्टेस की पढ़ाई कैसे होती है?

एयर होस्टेस की पढ़ाई करने के लिए आपको 12बीं पास होना जरुरी है, 12बीं पास करने के बाद आप किसी भी सीक्रिति प्राप्त इंस्टिट्यूट से एयर होस्टेस कोर्स कर सकते है.

 

2. एयर होस्टेस की जॉब कितने साल की होती है?

एयर होस्टेस की जॉब कितने साल तक कर सकते है, ऐसा लोगो द्वारा माना जाता है कि एयर होस्टेस का करियर सिर्फ 8 से 10 सालो के लिए होता है, लेकिन ऐसा नहीं है की 8 से 10 साल तक एयर होस्टेस जॉब करने के बाद जॉब चली जाएगी.

बाद में प्रमोशन होता है और प्रमोट हो कर आपको सीनियर एयर होस्टेस बना दिया जाता है. जब नेक्स्ट टाइम प्रमोशन होता है तब सीनियर एयर होस्टेस से सीनियर फ्लाइट अटेंडर बना दिया जाता है. इसके अलावा आपको मैनेजर जैसे पोस्ट में भी नौकरी मिल सकती है.

 

3. एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

एयर होस्टेस बनने के लिए 12बीं पास होना जरुरी है, 12बीं पास करने के बाद आपके ऊपर depend करता है की आप कितने साल का और कौनसी सब्जेक्ट में एयर होस्टेस कोर्स कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए इस पोस्ट को सुरु से अंत तक पढ़ सकते है.

 

4. एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाये?

एयरपोर्ट में जॉब कैसे पाये? एयरपोर्ट में जॉब पाने के लिए आप अपने योग्यता के अनुसार Online या फिर off-line आवेदन कर सकते है. इसके लिए आप जिस भी एयरपोर्ट में काम करना चाहते हो, उस एयरपोर्ट में संपर्क करके Vacancy स्टेटस जान सकते है या फिर ऑनलाइन एयरपोर्ट वेबसाइट में Vacancy देख कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

 

5. एयर होस्टेस बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?

एयर होस्टेस बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए? एयर होस्टेस की हाइट फीमेल के लिए 150 cm और मेल के लिए 170 cm कम से कम होने चाइये, इससे ज्यादा हाइट है तो भी आप एलिजिबल है. आपको बता दू ये हाइट एलिजिबिलिटी हर इंस्टिट्यूट के अलग अलग हो सकते है.

 

6. एयर होस्टेस का कोर्स कितने साल का होता है?

एयर होस्टेस कोर्स 6 महीने से लेकर 3 साल और उससे भी ज्यादा समय तक की होती है. एयर होस्टेस में कई तरह की कोर्स होते है जैसे Certificate Course in Air Hostess, Diploma in Air Hostess और Degree in Air Hostess. हर Course की अलग अलग Duration होती है.

 

इसे भी पढ़े

Influencer Marketing kya hai | इन्फ्लुएंसर मीनिंग इन हिंदी

Email marketing kya hai | What is email marketing in Hindi

Lead Generation kya hai | What is Lead Generation in Hindi

Google People Card kya hai और Google People Card kaise banaye

 

Conclusion

दोस्तों आपको मेरा ये पोस्ट कैसे लगा, उम्मीद हैं आपको पसंद आया होगा। में इस पोस्ट के मद्धम से air hostess kya hai और air hostess banne ke liye kya karna padta hai, air hostess salary, एयर होस्टेस के लिए योग्यता, Air hostess course, के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश किया है.

आशा करता हु आपको पूरी जानकारी मिल पायी होगी, एयर होस्टेस क्या है इस पोस्ट संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव हैं तो Comment में जरूर पूछे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यबाद.

 

]]>
https://dealsclick.in/air-hostess-kya-hai/feed/ 0
Hotel Management Kya hai और kaise kare पूरी जानकारी https://dealsclick.in/hotel-management-kya-hai/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=hotel-management-kya-hai https://dealsclick.in/hotel-management-kya-hai/#respond Mon, 19 Jul 2021 20:55:22 +0000 https://dealsclick.in/?p=333 Read more]]> आजके समय में घूमना फिरना किसे पसंद नहीं है, अक्सर हम सब जब घर से दूर घूमने किसी खूबसूरत जगह में जाते है तो हमे स्टे करने के लिए होटल की जरूरत पड़ती है।

और हर होटल अपने कैपेसिटी के हिसाब से सर्विसेस ऑफर करता है । अगर होटल में रहेते हुए होटल इन्वायरनमेंट आपको पसंद आजाता है और आप भी ऐसे एक होटल का हिस्सा बनना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

आज हम जानेंगे Hotel Management Kya hai और कैसे करे, Hotel Management course kya hai , होटल मैनेजमेंट Tutorial बिस्तार से जानने के लिए अंत तक पढ़े। आशा करता हूँ इस पोस्ट को अंत तक पड़ने के बाद आपके मन में होटल मैनेजमेंट को लेके कोई भी डाउट नहीं रहेगा।

 

hotel-management-kya-hai

 

Hotel Management kya hai – What is Hotel Management in hindi

होटल मैनेजमेंट का मतलब होता है, होटल को पूरी तरह से मैनेज करना, होटल में होने वाली हर एक्टिविटी को सही तरीके से, सही समय पर, सिस्टमटिक तरीके से मैनेज करने का तरीका शीखना ।इस काम में इवेंट मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी, कस्टमर सपोर्ट जैसे और बहुत तरह की एक्टिविटी समिल होता है ।

किसी भी देश की जीडीपी में होटल का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहेता है । इसलिए इस फील्ड में ग्रो होने का चांस बहुत ही बड़ जाता है ।

टूरिस्ट देश का हो या फिर विदेश का होटल के फायदा हर कोई लेना चाहते है । इस लिए इस फील्ड में एक्सपर्ट स्टाफ का हर समय डिमांड रहेता है, ताकि अपने सर्विसेस से कस्टमर्स को सेटिस्फाई कर सके । अभी आपके मन में ये बिचार जरूर आया होगा होटल मैनेजमेंट कैसे करते हैं

Event Management kya hai | Types of Event Management

 

होटल मैनेजमेंट कैसे करे

होटल मैनेजमेंट करने के लिए आपको होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना होगा ।आपको अपने होटल मैनेजमेंट कोर्स और ज्ञान के हिसाब से होटल मैनेजमेंट में जॉब भी मिल जाएंगे ।

एक अच्छी बात ये है कि आजकल होटल मैनेजमेंट बहुत ही डिमांडिंग में है, होटल मैनेजमेंट अजके समय में बहुत ही पॉपुलर जॉब डिमांडिंग क्षेत्र बन चुका है । आए दिन होटल में वैकेंसी निकलती रहती है । होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आपको आसानी ने जॉब भी मिल जाएंगे । चलिए जानते है होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है?

Email marketing kya hai | What is email marketing in Hindi

 

Hotel Management course kya hai – What is Hotel Management Course in hindi

हर किसी की एक सपना रहता है कि उसको पढ़ लिख कर एक अच्छी प्रोफेशनल जॉब मिल पाए और लाइफ में सेट हो पाए, हर स्टूडेंट इसी उद्देश्य से पढ़ाई करता है कि पढ़ाई ख़तम करने के बाद उसको एक अच्छी नौकरी और एक अच्छी सैलरी मिल जाय । होटल मैनेजमेंट एक ऐसा फील्ड है जिसमे आप अच्छी नौकरी के साथ अच्छी सैलरी भी प्राप्त कर सकते है।  तो अभी हम डिटेल में जानेंगे होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है ,चलिए सुरु करते है ।

 

होटल मैनेजमेंट में कौन कौन से कोर्स होते हैं

1) डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट (Diploma in Hotel Management)

2) अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट (Under graduation in Hotel Management)

3) पोस्ट ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट (Post Graduation in Hotel Management)

 

1) डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट (Diploma in Hotel Management)

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का है

दोस्तों डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स 1.5-3 साल का होता है, डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते है और इसमें 50% मार्क्स की भी आवश्यकता पड़ सकता है।

 

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट को कोई भी इंस्टीट्यूट या कॉलेज से करने के लिए आप इन एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी कर सकते है

  • AIMA
  • UGAT
  • AIHMCT
  • BVT
  • CET
  • HMCT

इनमें से किसी एक एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा तभी आपको होटल मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।

 

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट सब्जेक्ट्स

आप डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते है तो आपको कौन कौन सी सब्जेक्ट्स मिलेंगे ।

1) Diploma in Front Office

2) diploma in Bakery

3) Diploma in House keeping

4) Diploma in Food

इन सब सब्जेक्ट्स आपको डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स में सिखने को मिलेंगे ।

दोस्तों अगर आप डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स कर रहे हो तो कोर्स के साथ आप जॉब भी कर सकते है और जॉब करते करते डिप्लोमा कम्पलीट करने के बाद Under Graduation in Hotel Management भी कर सकते है।

Data Science kya hai | Data Science in Hindi

 

2) अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट (Under Graduation in Hotel Management)

अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का होता है

Under Graduation in Hotel Management 3 साल का होता है, ये कोर्स 12वीं के बाद कर सकते है और 12वीं में 50 % के उपर मार्क्स होना आवश्यक हो सकता है । और डिप्लोमा कोर्स करने के बाद भी आप Under Graduation in Hotel Management सकते है।

 

अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा

Under Graduation in Hotel Management करने के लिए, आपको इन में से कोई एक एंट्रेंस एग्जाम में अर्हता प्राप्त करना होगा जैसे

  • AIMA
  • UGAT
  • PVT
  • CET
  • AIHMCT WAT
  • DTE HMCT
  • BVP

इन सब एंट्रेंस एग्जाम के तैयारी करनी होगी तभी आपको अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिला मिल सकता है ।

 

अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट सब्जेक्ट्स

अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट में आपको किन किन सब्जेक्ट्स मिलेंगे

1) Bachelor in hospitalization and Management

2) Bachelor in Hotel Management in Foods Verbiage Section

 

अगर आपको पढ़ाई के साथ जॉब करना है तो आप पढ़ाई के साथ साथ जॉब भी कर सकते है इससे उस सैलरी में भी इंक्रीमेंट होगी और साथ में आपका एक्सपीरिएंस भी बढ़ेगा  ।

Lead Generation kya hai | What is Lead Generation in Hindi

 

3) पोस्ट ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट (Post Graduation in Hotel Management)

अगर आप होटल मैनेजमेंट सेक्टर में अपना कैरियर बनना चाहते हो तो आपको होटल मैनेजमेंट में Post Graduation in Hotel Management करना अति आवश्यक है ।

 

पोस्ट ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का होता है

ये पोस्ट ग्रेजएट डिग्री 2 साल का होता है, Post Graduation in Hotel Management, होटल मैनेजमेंट का सबसे बड़ा डिग्री है ।

Under Graduation in Hotel Management डिग्री करने के बाद आप Post Graduation in Hotel Management कर सकते हैं ।

 

पोस्ट ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा

Post Graduation in Hotel Management करने के लिए आप इन प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते है

  • UPSC MAT
  • XAT
  • NMAT
  • GMAT
  • MAT

इन एग्जाम में से किसी भी एक एग्जाम को क्वालीफाई करके Post Graduation in Hotel Management कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है ।

 

पोस्ट ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट सब्जेक्ट्स

1) MASTER of Hotel Management

2) MBA in Hospitality Management

3) MBA in Hotel Management

 

इन विषयों को आपको Post Graduation in Hotel Management में मिलेंगे । आशा करता है Hotel Management course kya hai in hindi आप समझ चुके होंगे। चलिए अभी जानते है होटल मैनेजमेंट में सैलरी कितनी मिलती है।

Influencer Marketing kya hai | इन्फ्लुएंसर मीनिंग इन हिंदी

 

होटल मैनेजमेंट सैलरी

होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आपको सैलरी कितनी मिलेगी ये निर्भर करता है आपके योग्यता और अनुभव के ऊपर, लेकिन एक आनुमानित सैलरी की बात करे तो स्टार्टिंग सैलरी निचे दिया गया है।

 

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट सैलरी

अगर आप डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स कम्पलीट कर चुके हो और जॉब करना चाहते हो तो स्टार्टिंग में आपको 10 से 12 हजार तक सैलरी मिल सकता है ।

 

अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट सैलरी

अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट कंप्लीट करने के बाद आप अगर नौकरी करना चाहोगे तो स्टार्टिंग में आपको 20-25 हजार सैलरी मिल सकता है।

 

पोस्ट ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट सैलरी

अगर आप अच्छी तरह से Post Graduation in Hotel Management कम्पलीट करते है तो आप होटल मैनेजमेंट फील्ड में 60-70 हजार हर महीने में कमा सकते है ।

 

 

होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस – होटल मैनेजमेंट करने में कितना पैसा लगता है

होटल मैनेजमेंट क्या है ये आप समझ चुके होंगे, अभी आपके मन में ये सवाल जरूर आरहा होगा होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस कितनी होती है या होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए हमे कितनी फीस कॉलेज को पे करनी पड़ सकती है । दोस्तों हम आपको एक आनुमानित फी का आईडिया दे रहे है,  होटल मैनेजमेंट कोर्स फी की  Accurate  जानकारी के लिए निकटतम होटल मैनेजमेंट कॉलेज या इंस्टिट्यूट में जरूर संपर्क करें।

अगर आप होटल मैनेजमेंट कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज या इंस्टिट्यूट से करते है तो लग-भग सालाना 50000 से 1 लाख तक रूपए लग सकता है। और अगर सरकारी कॉलेज या इंस्टिट्यूट से होटल मैनेजमेंट करते है तो लग-भग सालाना 40000 से 60000 तक रूपए लग सकता है।

Google People Card kya hai और Google People Card kaise banaye

 

होटल मैनेजमेंट जॉब क्षेत्र

होटल मैनेजमेंट में क्या काम होता है? होटल मैनेजमेंट में बहुत सरे जॉब क्षेत्र होते है, होटल मैनेजमेंट में पढ़ाई कम्पलीट करने के बाद योग्यता और अनुभव अनुसार इन पोस्ट में नियुक्त किया जाता है।

  • Director of Hotel Operation
  • Manager
  • Front Office Manager
  • Event Manager
  • Kitchen Manager
  • Sales Manager
  • Restaurant & Food Service Manager
  • Food & Vibration Manager
  • Housekeeping Manager
  • Assistant Manager
  • Wedding Coordinator
  • Floor Supervisor
  • Guest Supervisor
  • Chef
  • Sous

 

गूगल मेरा नाम क्या है | Google mera naam kya hai

Blog post ko google search engine me kaise laye 5 tips

Blog पर traffic बढ़ाने के 7 genuine तरीके

6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai

 

 

Conclusion

दोस्तों ये आर्टिकल hotel management kya hai (what is Hotel Management in hindi) आपको कैसा लगा ? उम्मीद है होटल मैनेजमेंट सम्बंधित आपके हर सवाल का डाउट क्लियर हो चूका होगा।

hotel management kya hai in Hindi इस आर्टिकल के माध्यम से सरल भाषा में होटल मैनेजमेंट कोर्स, सैलरी और जॉब क्षेत्र बिस्तार से बताने की कोशिश किया है ,आशा करता हूं आप समझ पाए होंगे ।

मेरा ये आर्टिकल आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और इस आर्टिकल के सम्बंधित कोई भी अगर सवाल या सुझाव है, तो कॉमेंट में जरूर पूछे।

धन्यवाद

 

 

 

 

 

 

 

]]>
https://dealsclick.in/hotel-management-kya-hai/feed/ 0