Email marketing kya hai – What is email marketing in Hindi

Hello दोस्तों Deailsclick.in में आपका स्वागत है. आज में बात करूँगा Email marketing के वारे में, Email marketing kya hai (What is email marketing in Hindi) मे आजके post में Email marketing in hindi शुरू करने से लेके expert कैसे बने तक discuss करूँगा, Email Marketing tutorial Hindi में सम्पूर्ण जानकारी के लिए अंत तक पढ़े.

Email marketing kya hai
Email marketing kya hai

Email marketing kya hai – What is email marketing in Hindi

Email marketing kya hota hai? दोस्तों Email marketing का मतलब होता है, Commercial messages को एक साथ Groups में send करना. Email marketing नाम से ही पता चलता है Emails के द्वारा जो Marketing किये जाते हैं, उसको कहा जाता हैं Email marketing. अभी आप सोच रहे होंगे Emails के मद्धम से कैसे Marketing किया जाता है.

दोस्तों अपने Notice किया होगा, जब आप अपने Email id को open करते हो तब आपको कुछ ऐसे Promotional messages देखे होंगे. अपने किसी Advertisement company को अपना Email id नहीं दिया तो फिर आपके Email में ऐसे Promotional messages कैसे आते हैं, मे बताता हूँ कैसे?

आप जब Online किसी blog या E-Commerce websites पर visit करते हो तो आप ये जरूर notice किये होंगे काफ़ी सारे blog/Websites पर एक email subscribe option मिलते हैं.

और उसमे लिखा रहता हैं blog/website related new information, update तुरंत पाने के लिए, अपना नाम और Email id submit करने के लिए.

दोस्तों जब भी आप अपना नाम और email id  डालके subscribe के bottom को click करते हो, तब आपका नाम और email id उस website data में save हो जाता हैं, उसको email list बोलते हैं.

और उस email list को Collect करके उनमे company, blogs, products का new offers, advertise करना, promote करने को email marketing बोलते हैं.

Email marketing ये नहीं की एक, एक email id पर एक, एक करके messages किया जाता हैं, Email marketing के लिये काफ़ी सारे tools इस्तेमाल किये जाते हैं, जिन tools के मदत से एक साथ बहुत सारे email id पर एक click से messages किये जा सकते हैं. आशा करता Email marketing kya hai आप समाज पाए होंगे, चलिए अभी Email marketing प्रकार को समझते है.

Types of email marketing in Hindi

दोस्तों जब भी आप किसी blog या E-Commerce websites पर visit करते हो तो आपको जो Email subscribe option मिलता हैं वोह दो ही purpose के लिए आपका email id लिए जाते हैं.

पहला purpose हैं, किसी Company का Promotion करना, branding build करना , Offer update पहुँचाना.

दूसरा purpose हैं, Website/blogs में traffic increase करना, leads generate करना, Offer Update करना. इन purposes के लिए Company emails Collect करती हैं.

Email marketing mainly दो प्रकार के होते हैं.

1. Transactional Emails

Transactional Emails होता हैं, जब भी आप किसी blogs, E-Commerce websites पर Email Subscribe करते हैं तब जो आपके email में इन blogs, website companies द्वारा new Offers, new information’s के messages भेजा जाता हैं, उसको कहते हैं Transactional Emails.

Transactional Emails में आपने जिस भी blog information’s या websites Products का new updates पाने के लिये खुदके मर्जी से Subscribe किये होंगे. उस blog, websites से new updates email के द्वारा मिलता हैं.

 

2. Direct Emails

Direct Emails में क्या होता हैं, आप जब भी कोई भी Online E-commerce websites में या फिर Service provider websites से products या फिर Services Purchase करने लिए, मर्जी ना होते हुए भी आपको अपना Email id, name, contact details share करना पड़ता हैं.

और जब आपका email id उन online sites में save हो जाता हैं तब आपके email में new product related, discount related continue Updates आते हैं. इसको कहते हैं Direct Emails. इसमें customers को ना चाहते हुए भी कुछ company updates देखने को मिलते हैं.

Email Marketing kaise kare – How to do email marketing in hindi?

दोस्तों आपको Email Marketing करने के लिए, निचे दिए गए कुछ important email marketing tips को follow कर सकते हैं.

सबसे पहेले आपको Email list बनाना पड़ेगा, Email id Collect करना होगा.

 

Email id list कैसे बनाए?

1. अगर आपका blog/websites हैं तो आप Subscribe bottom लगा कर Email list तैयार कर सकते है.

2. आप Google में search करेंगे तो आपको बहुत सारे ऐसे paid Email list provider मिल जायेंगे, आप वहाँ से Email list खरीद सकते हैं.

Email list मिलने के बाद आपको एक Service provider चुनना हैं, email marketing के लिए, जैसे mailchimp हैं, जो बहुत सारे service providers के services campaigns के द्वारा run करता हैं.

Email marketing MailChimp ऐसे एक service provider हैं जिसमे शुरू शुरू में free में Email marketing कर सकते हैं. बाद में Email marketing campaign run करने के लिए paid services choose कर सकते हैं.

Service Provider चुनने के बाद आपको template choose करना होगा. Template choose करने के बाद आपको text लिखना होगा, Template में services को describe करने के लिए आपके services, product related text लिखना होगा.

उसके बाद Email list उस service Provider में submit करके, आप अपने Email Marketing Campaign Run कर सकते हैं.

इन Tools में आपको एक एक करके email add करने के जरुरत नहीं पड़ती. अपने जो Email list submit किया हैं, एक click से उन सब Emails में आपका message mailchimp पहुंचा देता हैं.

 

ईमेल मार्केटिंग का उपयोग – Use of Email Marketing in hindi

1. दोस्तों Email Marketing का use ज्यादा तर businesses grow करने के लिए किया जाता हैं, blogs के लिये किया जाता हैं, अगर आप E-Commerce Product sell करते हैं तो products sell करने के लिए या फिर आप Service Provider हैं तो Services sell करने के लिए Email Marketing कर सकते है.

2. Email Marketing से आप Customers के साथ Relationship बढ़ा सकते हैं.

3. Company के Product, Services Updates दे सकते हैं.

4. Customers के behavior को समझ पाते हैं.

5. Professional target कर सकते हैं.

6. Websites traffic increase कर सकते हैं.

7. Time save कर सकते हैं

8. अपने खुदके Company का Branding बना सकते हैं.

और ऐसे बहुत सारे email marketing advantages हैं. Email Marketing के माध्यम से कम पैसे में आप बहुत सारे Promotion कर सकते हैं.

ईमेल मार्केटिंग के फायदे – Benefits of Email Marketing for Businesses

1. Email Marketing सबसे पहले तो एक ऐसा जरिया होता हैं, जिसके माध्यम से आप एक साथ बहुत सारे लोगो को target कर सकते हैं. अगर आपके पास उन लोगो का Email id हैं तो.

2. चाहे वोह लोग आपको जानते है या नहीं जानते है, आपका customers रहे है या नहीं रहे है, आप उन सब को आसानी से target कर सकते है, आपके Business Promotion करके लिए,  Products sell करने के लिए, Offers , New updates पहुँचाने के लिए.

3. Email Marketing में बहुत ही कम समय लगता हैं और कम पैसे खर्च करना पड़ता है. ये email marketing benefits में से एक सबसे अच्छा benefit है..

4. Email Marketing से आप अपने Businesses या Products का leads Generate कर सकते हैं.

5. आप अपने websites, blogs में Traffic increase कर सकते है email marketing के मदत से.

6. अपने Products या Services का sales Promotions कर सकते है.

7. अपने business को grow करने के लिए Low Cost Promotion कर सकते हैं.

8. Email Marketing से आप Real Customers ले कर आसकते  हैं.

9. Customers को retargeting कर सकते हैं. और अपना  Branding भी Promote कर सकते हैं.

दोस्तों Email marketing का इस्तेमाल करके अगर आपका एक Company हैं या फिर आप कोई business start करना चाहते है तो Email marketing Digital Marketing का part होता हैं. इसको इस्तेमाल करके कम खर्चे में आपका business को Grow कर सकते हैं.

जरुर पढ़े :

6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai
Blog post ko google search engine me kaise laye 5 tips
Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi
Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए
Cloud Computing kya hai | Cloud Computing tutorial

Conclusion

दोस्तों मेरा ये पोस्ट Email marketing kya hai (What is email marketing in Hindi), आपको कैसा लगा, Comment में जरूर बताना. आशा करता हूँ आपको email marketing in Hindi पसंद आया होगा. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो Comment या Contact Us में पूछ सकते है.

और मेरे इस Post को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे, मेरे Post के अंत तक बने रहने के लिये धन्यवाद.

Leave a Comment

error: Content is protected !!