Facebook se paise kaise kamaye 2022 in Hindi

नमस्कार दोस्तो मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत हे ।आज हम जानेंगे  Facebook se paise kaise kamaye , how to earn money from Facebook in Hindi आप लोगों के साथ कुछ आसान तरीके शेयर करने वाला हूं । जिसके मदद से आप घर बेटे बिना कुछ इन्वेस्ट करे  online हजारो, लाखो रुपए कमा सकते है ।

Facebook se paise kaise kamaye
Facebook se paise kaise kamaye
दोस्तो आजकल हर कोई घर बैठे बिना कुछ पैसे खर्च करे online पैसा कामना चाहता हैं और बहुत सारे लोग कमा भी रहे हैं । पर कुछ लोगो जो नए हैं, उन लोगो को अच्छा guide नहीं मिल पता है, इसलिए नए लोग ऑनलाइन कमा नहीं पाते हैं ।
आज में ऐसा एक online platform के बारे में बताने जा रहा हूं । जिसको आजके दुनिया में प्राय सभी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बहुत लोगों को पता नहीं हैं । उससे पैसा भी कमाया जा सकता हैं, वह भी घर बैठ के बिना कुछ इन्वेस्ट करे, दोस्तों में बात कर रहा सोशल Media किंग Facebook के वारे में, चलिए जानते है Facebook se paise kamane ke tarike

Facebook Kiya hai in hindi – Facebook se paise kaise kamaye ?

Facebook ऐसा एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं । जिसके माध्यम से आप दुनिया के किसी भी देश, किसी भी सहर,किसी भी प्रांत के लोगो से जोड़ सकते हैं, वह भी free में, आपको बस एक इंटरनेट कनेक्शन चाईए और एक device जो mobile, laptop, tablet किसी से भी आप free में Facebook खाता खोल सकते है, और अपने फ्रेंड्स, रिलेटिव्स से जोड़ सकते है।
दोस्तो अगर आप मेरा ये आर्टिकल फोन से पढ़ रहे हो तो आपको Facebook के बारे में पाता जरूर होगा ।आज के टाइम में  फेसबुक अप्प हर किसी मोबाइल में Inbuild  रहता है, Facebook खाता नहीं हैं ऐसा कोई  सायेद आपको मिले ।
Facebook से ज्यादा तर लोग अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के साथ और  नए नए फ्रेंड बना कर उनके साथ ऑनलाइन चातिंग करते हैं । और फोटो, वीडियो भी शेयर करा जाता हैं । लेकिन दोस्तो आपको पता हैं किया फेसबुक के माध्यम से आप ऑनलाइन पैसे भी कामा सकते हैं, वह भी बिना कुछ पैसे खर्च करे।
दोस्तो Facebook से पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे हैं, जिससे आप बिना कुछ Invest करे, घर बैट कर अपने फ्री टाइम में हजारों, लाखो रुपए कमा सकते हैं और बहुत सारे कमा भी रहे हैं, दोस्तो आज में आपके साथ ऐसे कुछ तरीके शेयर करूंगा जिसको follow करके आप Facebook से अनलिमिटेड इनकम कर सकते है ।

Facebook से पैसे कमाने के तरीके

1) Facebook group se paise kaise kamaye। How to earn from Facebook groups in Hindi

Facebook group एक ऐसा प्लेटफार्म  है, जिसमें हम बहुत  सारे मेंबर को एक साथ जुड़ सकते है । हम जब ग्रुप में कोई भी पोस्ट करते हैं तब सब ग्रुप मेंबर को मेरे पोस्ट का  notification चला जाता है, और अभी फेसबुक में Buy or Sell करने का बिकल्प दे दिया गया हैं, जिसके मदद से हम कोई भी समान नया हो यह पुराना अगर इस्तेमाल किया जा सकता है, तो आप Facebook group के मदद से sell करके अच्छा पैसे कामा सकते है।
दोस्तो फेसबुक ग्रुप खोलने के लिए एक फेसबुक अकाउंट चाइए होंगे । जिसके माध्यम से आप आसानी से फेसबुक ग्रुप बना पयोगे, फेसबुक ग्रुप create करने के बाद आपको जितना ज्यादा हो सके उतना मेंबर्स को एड करना है ।
क्यों की जितना मेंबर आपके ग्रुप में रहेंगे उतना आपका पैसा ज्यादा कमाने का chances रहेंगे,और अगर millons members आपके group में बन जाते हैं तो आप Facebook group को sell करके भी पैसे कमा  सकते है । इस तरह फेसबुक ग्रुप बना कर आप घर बैठे महीने का हजारों लाखो रूपए कमा सकते हैं ।

2) Facebook page se paise kamaye। Earn from Facebook page in Hindi?

सभी बड़े Businessman, Film star, कोई भी celebrity हो, कोई भी Brand हो, Facebook page  बनाना लाजमी है। इसलिए आप देखना जितने भी बड़े बड़े brand, celebrity’s, बिजनेसमैन है उन सबको Facebook पेज की जरूरत पड़ती है, ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ जोड़े रहेने के लिए।
दोस्तों Facebook page बनाके एक दिन में आपको पैसे आना सुरु नहीं होगा। पैसे कामने के लिए टाइम लगेगा क्यों की page मेम्बर बढाने के लिए आपको टाइम लगेगा, एकदिन में आप लाखो मेम्बर बना नहीं पयोगे।
लेकिन दोस्तों एक बार लाखो मेम्बर आपके Facebook page में जुड़ने के बाद आप Facebook page से Longterm पैसे कमा पयोगे।  में कुछ ऐसे तरीके  शेयर करूँगा, जिनमें से आप किसी भी तरीके को चुन सकते है अपने हिसाब से, और ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

i) Paid Sponsorship से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपका एक Facebook page हैं और इसमें 1 लाख यह उससे ज्यादा मेम्बर हैं, तो आप Paid Sponsership से ही अच्छा पैसे कमा सकते हैं।  जैसे मानलीजिये आपका एक Facebook page हैं और उसमे 1 लाख मेम्बर हैं | तो ऐसे बहुत सारे बढ़े कंपनी हैं जिनको उनके प्रोडक्ट का Advertise करना हैं।
तब वोह लोग आपके साथ कांटेक्ट करेंगे और बोलेंगे उनका प्रोडक्ट का एक विडियो बना कर आपके Facebook page में पब्लिश करके उनका प्रोडक्ट का Promotion करने के लिए, उसके बदले में आपको पैसे पे करेंगे। दोस्तों ऐसे होता हैं Paid Sponsership, आप जितने बढ़े कंपनी का Advertise करेंगे आपके Facebook page से उतने ज्यादा पैसे आपको मिलेगा।

ii) Brand promote करके पैसे कमाए

दोस्तो आप एक Facebook page बना सकते है, अगर आपका Facebook account पहले से है या फिर आप नये से Facebook account खोल सकते है free में | आपका नाम, मोबाइल नंबर, email I’d डाल के बहुत ही आसानी से नया Facebook खता खोल सकते हैं। आपका एक Facebook account होना चाहिए Facebook page बनाने के लिए ।
Facebook page बनाने से पहले आपको एक Niche select करना होगा।  जिसमें आपका Interest है । पेज बनाने के बाद आपको उस पेज में  Regularly update करते रहना होगा और पेज में ज्यादा से ज्यादा likes लाने की कोशिश करना होगा। आपका  Facebook page का जब मेम्बर ज्यादा हो जिएगा तब दूसरे का ब्लॉग ,वेबसाइट, या फिर brand , business को promote कर पाएंगे और पैसे भी कमा पाएंगे।
दोस्तो बहुत सारे ब्लॉगर हैं जिनको ज्यादा से ज़्यादा Visitor चाइए, उनके Product को sale करबाने के लिए, तथा गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए । जब आपके फेसबुक पेज मेंबर ज्यादा हो जिएगा, तब आप उन वेबसाइट के Owner से पैसे लेके उनके business को अपने Facebook page के मद्धम से Promote कर पाएंगे और पैसे भी कमा पाएंगे।

iii) Self Product/business Promotion करके पैसे कमाए

दोस्तो अगर आपका कोई बिजनेस या फिर आपका कोई प्रोडक्ट है जिसको सेल करना चाहते हैं, तो फेसबुक फेज एक बहुत ही अच्छा और इफेक्टिव प्लेटफॉर्म है।  जिसके मदद से आप आपका प्रोडक्ट को सेल करा सकते है, वह भी free में बिना कोई पैसे खर्च करे।
में Facebook page को क्यों effective बोल रहा हु?  क्यों की फेसबुक ऐसा एक प्लेटफॉर्म है जिसको आजके टाइम में हर कोई इस्तेमाल करता हैं ।
दोस्तो अभी के समय में  Facebook से कम traffic आता है और Facebook paid हो गया है ।अगर आपको अच्छा traffic लाना हे तो आपको Facebook AdWords के मदद से  पैसे खर्च करना पड़ता है।
लेकिन दोस्तो हजारों लाखो में लोग आपके पेज से जुढ़े हैं तो आप बिना पैसे खर्च करे अच्छा ट्रैफिक ला सकते है | और अपने और दूसरे के समान सेल करबाके  घर बैठे हजारों लाखो रुपए कमा सकते है।

4) Facebook page sell करके पैसे कमाए

अगर आपका पेज में Like Millons में है, और सभी एक्टिव मेंबर है तो आप अपना फेसबुक पेज सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते है। बहुत सरे लोग हैं जो अपने business को प्रमोट करने के लिए Facebook page चाइये होते हैं |
लकिन नया Page खोल के मेम्बर जुटाना नहीं चाहते है , उन लोगों को रेडी मेड ज्यादा मेम्बेर्स वाला Facebook page चाइये होते हैं | तब उन लोग ज्यादा मेम्बेर्स वाले Facebook page खरीद लेते हैं। आप उन जैसे लोगो को Facebook page सेल करके पैसे कमा सकते हैं।

5) Facebook ads se paise kaise kamaye

दोस्तो अगर आपके Facebook page का 1 Million members यह उससे उपर मेंबर हो जाए तो आप फेसबुक एड्स से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, बस आपके पेज में कोई  Affiliate product को publish करना है और  Facebook ads से कम पैसे मैं sell करवाना है और पैसे कमाना है । चलिए आसान भाषा में समझते है.
मानलीजिए अपने Amazon से एक हजार Rupees का एक Mice आप आपने फेसबुक पेज में सेल करने के लिए  पब्लिश किया है और Facebook ads से 200 रूपए मैं उसको  promote किया, अगर आपका 10 माइक सेल होता है तो Amazon आपको सेल करने का 10 परसेंट दे रहा हैं तो 10 माइक सेल करके आपको 1000 Rupees मिला ।
Facebook ads को 200 rupees देना पड़ा और आपको फायदा कितना हुआ 800 Rupees का, आजकल ज्यादा तर लोग फेसबुक पे ही टाइम बिताते हैं इसलिए फेसबुक एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म हो रहा हैं मार्केटिंग के लिए ।

6) Facebook page Monetize karke paise kamaye

दोस्तो Monetization सुनने से ही एडसेंस के बारे पे आपका ध्यान आएगा । हा दोस्तो एडसेंस एक बोहोत ही अच्छा और genuine तरीका है पैसे कमाने का। लेखिन दोस्तो आजके टाइम में सोशल मीडिया किंग कहेने वाले फेसबुक पे 1.2 billion traffic है | आप Facebook को भी monetize करके एक  अच्छा पैसा कामा सकते हो ।
दोस्तो एडसेंस भी अच्छा है अगर आप ब्लॉग यह फिर वेबसाइट चला रहे हो तो । क्यों की  बोहोत सारे ऐसे  आर्टिकल है जैसे मानलिजिए आपने गूगल पे  Search  किया Facebook se paise kaise kamaye और Google आपको search करके result show कर देगा ।
इससे आपको Organic traffic मिलेगी । लेकिन फेसबुक में ऐसा नहीं होता Facebook पे कोई Search नहीं करता । आप जो भी Interesting Content चाहे वह वीडियो हो यह फिर आर्टिकल हो | आप जो दिखाओगे  लोग उसको देखेंगे और आपके FB Page में ट्रैफिक आएगा ।
दोस्तो आजके टाइम में ब्लॉग , वेबसाइट बना के पैसे कमाना बोहोत ही कठिन हो गया है। क्यों की आजके टाइम में ब्लॉग में Competition बोहोत ही बड़ गेया है । ऐसा कोई टॉपिक नहीं बचा जिसमें आप कंटेंट बनाए । और बना भी लेते ही तो उस आर्टिकल को आप गूगल में रैंक नहीं कर पयोगे । क्यों की उस Topic में बोहोत सारे हाई Authority  साइट  already Ranked हैं ।
दोस्तो फेसबुक में अभी भी Competition उतना नहीं है । आप चाहे तो किसी एक niche के ऊपर अपना एक फेसबुक पेज बना सकते है । और अपने फेसबुक पेज को Monetize करके अच्छा पैसे कामा सकते है। लेकिन दोस्तो किसी भी Monetization में कुछ eligibility Rules होते है ।
आप  अगर YouTube Channel को Monetize करना चाहते हो तो, आपको 1000  subscriber और 4000  घंटे का watch time चाइए होंगे । वसई गूगल एडसेंस के लिए आपको कुछ रूल्स follow करना पड़ता है , Monetization Process सुरु करने के लिए ।
वसई  Facebook Page Monetize सुरु करने के लिए आपको कुछ रूल्स फॉल करने के बाद आप अपने फेसबुक पेज पे Monetization सुरु कर पयोगे। Monetization  process सुरु करने से पहेले आपको आपके पेज में 10000 फॉलोअर्स होने चाइए और आप वीडियो अपलोड करते हो तो  3 minutes के video होने चाइये।
और 3 minutes के videos में 1 minute के watch time होना पड़ेगा । मनलीजिए अगर अपने 3 minutes करके 10 video upload किया है तो 20 minutes का watch time होने होंगे | तब जाके आप अपने Facebook page को Monetize कर पाएंगे ।

7) Affiliate marketing se paise kamaye

दोस्तो आप Affiliate Marketing से  भी पैसे कमा सकते है, बहुत सारे Affiliate Marketing Platform है  Amazon, Filpkart, Click bank, Cuelink ऐसे बहुत  सारे Platforms है । जिनमें आप आसानी से Affiliate Account बना सकते है और उस Affiliate Account में से Product Link generate करके अपने फेसबुक पेज या  फेसबुक ग्रुप में  उस प्रोडक्ट लिंक को Promote करके Sell कर सकते है | और Affiliate Commission कमा सकते है। Affiliate Marketing के लिए Facebook एक अच्छा और Effective Platform है।

Conclusion

दोस्तो आजका मेरा यह पोस्ट facebook se paise kaise kamaye , how to earn money from Facebook in Hindi आपको कैसा लगा  कॉमेंट जरूर करे और अगर आपका कोई भी suggestion है, तो कॉमेंट में बोलिएगा। मेरे यह पोस्ट को जितना हो सके अपने फ्रेंड्स , relatives के साथ share करना न भूले ताकि उन लोगों को भी help मिल पाये।
Thanks मेरे blog के साथ जुड़े रहेने के लिए ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!