Google People Card kya hai और Google People Card kaise banaye

नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आपका स्वागत है. आज हम बात करेंगे एक ऐसे topic के ऊपर जो आजके समय में हर कोई जानना चाहेंगे  Google People Card kya hai (What is Google People Card in hindi) और Google People Card kaise banaye?

Google People Card kya hai
Google People Card kya hai

Google People Card kya hai – What is Google People Card in Hindi

दोस्तों  Google अपने users के Experiences को बेहतर बनाने के लिए नये नये Features लता रहता है. आज के घडी में Google ने India के सिर्फ Mobile users के लिए lunch किया है Google People Card. इसको Virtual Visiting Card भी कह सकते है.

दोस्तों  जब भी आपको कोई famous Personalities जैसे  Film star, Cricket Player, Businessman, Politicians etc. किसी के बारे में कुछ जानकारी चाहिए होता है,  तो आप Google में search करते हो और Google Wikipedia के मदत से आपको पूरी details निकाल के दे देता है.

लेकिन आप अगर ऐसे किसी normal शख्स के बारे में Google पर search करोगे तो Google आपको  कोई भी search result नहीं दे पायेगा. लेकिन दोस्तों अभी ऐसा नहीं होगा. अगर किसी ने Google पर Google People Card बनाए होंगे तब आप उनका details Google में search कर के जान पाएंगे.

Google People Card के मदत से हर user अपना खुद का एक Virtual Visiting Card Google में बना पाएंगे. और उस Virtual Visiting Card के मदत से users Google search में अपना website, social media handle और ऐसे बहुत सारे informations लोगो के साथ share कर पाएंगे.

दोस्तों जब भी आप किसी से मिलते हो और चाहते हो वह बाद में आपसे contact करें तो आप उसको आपका visiting Card  देते हो. जैसे धीरे धीरे दुनिया Digital हो रही हैं इसलिए Google ने भी visiting Card को online Google People Card के  माध्यम से lunch किया है, ये  सिर्फ visiting  कार्ड ही नहीं और बहुत सारे benefits मिलने वाले हैं इस Google People Card से.

Grow Business with Google People Card

दोस्तों आप ये तो समझ ही गए हो  Google People Card kya hai (What is Google People Card in Hindi) तो चलिए जानते है Google People Card से आप business को कैसे grow कर पाएंगे.

पहले क्या होता था, अगर आपका कोई business है तो आपको clints के पास जाना पढ़ता था, business के बारे में बताने के लिये, लेकिन अभी Google People Card के मदत से आपका पूरा details कोई भी जान पायेगा Google में search करके. Google People card के मदत से आपको अपना business Grow करने में काफी मदत मिलने वाली हैं.

Google People Card का फायदे क्या क्या है?

Google का कहना है Google People Card के माध्यम से Google Visitors तक सही जानकारी पहुंचने में मदत मिलेगी.

इस service को लाने से गलत आदमी, Low Contents, गलत languages, को समझने में आसानी होंगी.

और साथ में इस service का इस्तेमाल करके Google Human review और automated techniques से Google Content Policy उल्लंघन करने वाले पर भी रोक लगा पायेगी.

Google People Card का गलत इस्तेमाल ना हो इसलिए एक account के लिये सिर्फ एक Google People Card का सुविधा दिया है.

Google People Card कैसे बनाए – How to make Google People Card in Hindi

दोस्तों Google People Card  बनाने के लिए, आपका Google Account होना जरुरी हैं.  अगर आपका Google Account नहीं हैं तो आप एक Google account बनाये.

Step 1 

Google Account अपने mobile पर Log in करें और Google पर  type करें “Add me to search”
Or
Google  में अपना नाम Search करें. जिस नाम से आपका Google Account हैं.

ऐसा करने से “Add yourself to Google Search” ऐसा एक option मिलेगा. इसके बाद Get Started में click करें.

Next Google आपसे आपका Phone number मांगेगा. Phone number enter करने के बाद आपके mobile नंबर में 6 digit का OTP आएगा. आपको उस OTP को डाल के Ok करना होगा.

Step 2

अभी आप आपके सभी social profile और businesses का list entry करे. जैसे अगर आपका Twitter, Instagram, Youtube channel जो भी आप इस Google People Card में रखना चाहते हो उन सब details को entry करके Save Option में Click करें.

Step 3

ये सब करने के बाद कुछ ही Seconds के बाद आपका Google People Card ready हो जायेगा और आप जब चाहो तब आपका Google People Card online चेक कर पाएंगे. और सिर्फ India से नहीं, पूरी दुनिया के कोई भी किसी भी Country से आपका नाम search करके आपका प्रोफाइल देख पायेगा.

जरुर पढ़े :
6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai
Blog post ko google search engine me kaise laye 5 tips
Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi
Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए
Podcast kya hai explained in hindi

Conclusion

दोस्तों आपको कैसा लगा Google People Card kya hai और Google People Card kaise banaye?  उम्मीद हैं आप समझ पाये होंगे .

Google People Card kya hai (What is Google People Card in Hindi) सरल hindi भाषा में समझने के कोशिश किया है. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो Comment या फिर Contact Us में पूछ सकते है.

और इस Post को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा share करें ताकि उनको भी ये जानकारी मिल पाए.
मेरे post के अंत तक बने रहने के लिये धन्यवाद.

Leave a Comment

error: Content is protected !!