Graphic design kya hota hai in hindi और kaise bane

नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज हम जानेंगे Graphic design kya hota hai in hindi , ग्राफ़िक डिज़ाइन कैसे करे , ग्राफिक डिजाइन कोर्स क्या है , ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस, ग्राफिक डिजाइन सैलरी. ग्राफिक डिजाइन संबंधित सवालो के सम्पूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल के अंत बने रहे.

अपने ग्राफिक डिजाइन ये शब्द तो बहुत बार सुने होंगे लेकिन Graphic designing kya hai यह सही जानकारी आपको नहीं है.

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आशा करता हूं ग्राफिक डिजाइन क्या है यह जानने के लिए आपको कहीं और खोजना नहीं पड़ेगा.

 

graphic-design-kya-hota-hai-in-hindi

ग्राफिक डिजाइन क्या है – What is Graphic design in Hindi

ग्राफिक डिजाइन का मतलब होता है, किसी भी ऑब्जेक्ट या विषय को ग्राफिक के माध्यम से रीडर्स या व्यूअर्स के साथ कम्युनिकेट कराना. कम्युनिकेट के माध्यम इमेज, पेंटिंग, बैनर आदि हो सकती है.

ग्राफिक डिजाइन कुछ नयी चीज नहीं है, हजारों सालों पहले से चले आ रहे है, उस समय में आज जैसे आधुनिक प्रौद्योगिकी टूल्स कागज,कलम, डिजिटल बोर्ड, कंप्यूटर नहीं होता था लेकिन पत्थरों पर खुदाई करके, पत्थरों पर चित्र बनाकर ग्राफिक डिजाइन किया जाता था. Graphic designing kya hai यह तो हमे थोड़ा बहुत आईडिया हो चूका है. और अच्छे से समझने के लिए कुछ उदाहरण से चलिए समझते है.

Hotel Management Kya hai | What is Hotel Management in hindi

 

Graphic design kya hota hai in hindi

ग्राफिक डिजाइन आजके समय में तेज़ी से बढ़ने वाले एक क्षेत्र है. देखा जाये तो हम सब ग्राफिक डिजाइन से घिरे हुए है, हमारे चारों तरफ ग्राफिक डिजाइन है.

आप अगर नोटिस करेंगे तो न्यूजपेपर से लेकर रोड के पास के होर्डिंग, पैंपलेट, एडवरटाइजमेंट, बुक के फोंद, गेम ग्राफिक्स, टेक्सटाइल, थ्री डी और YouTube videos में इस्तेमाल होने वाले थंबनेल तक सब ग्राफिक डिजाइन का एक उदाहरण है.

ग्राफिक डिजाइन का इस्तेमाल पहले से ही था लेकिन जब से हम तकनीकी रूप से बढ़ते चले गए है और कंप्यूटर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, WhatsApp, Instagram इत्यादि के आने से ग्राफिक डिजाइन का इस्तेमाल और ज्यादा होने लगी है. Graphic design kya hota hai आशा करता हूँ आप समझ पाए होंगे. Graphic design 2 प्रकार के हो सकती है एक है Physical Graphic Design और दूसरा है Virtual Graphic Design.

 

Physical Graphic Design क्या है

जिस किसी भी चीज़ को हम अगर फिजिकली छू सकते है जैसे बैनर, पोस्टर, चित्र ऐसे चीज जिनको हम छू सकते है. उसे Physical Graphic Design कहा जाता है.

 

Virtual Graphic Design क्या है

वर्चुअल ग्राफिक डिजाइन वह होते है जिसको हम देख तो सकते है लेकिन छू नहीं सकते है जैसे Flipkart, Amazon जैसे शॉपिंग साइट्स या फिर ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से जो भी sales वाले बैनर, चित्र आदि देखते है उसे virtual graphic design कहते है.

Event Management kya hai | Types of Event Management

 

Graphic designer कैसे बने – how to become Graphic designer in Hindi

ग्राफिक डिजाइन एक ऐसा जॉब है जिसमें किसी एक क्रिएटिविटी को आकर्षक बनाके लोगो के सामने प्रस्तुत करना होता है.

आजके टाइम में ग्राफिक अर्ट और विजुअल का बहुत ही इस्तेमाल हो रहा है इसलिए ग्राफिक डिजाइन में कैरियर बनना ज्यादातर लोग पसंद करते है.

 

ग्राफिक डिजाइनर को कौन कौन से स्किल आने चाइए

 

Knowledge about Software’s and Computer

एक ग्राफिक डिजाइनर को designing में इस्तेमाल होने वाले अलग अलग टूल्स जैसे टैबलेट,नोटबुक,कंप्यूटर और सॉफ्टवर्स जैसे CorelDraw, Photoshop, 3D drawing आदि सॉफ्टवर्स का थोड़ा बहुत जानकारी होने चाइए.
एक ग्राफिक डिजाइनर के लिए डिजिटल मीडिया और ग्राफिक बेसिक नॉलेज रहेने होंगे.

 

Creative Mind

एक ग्राफिक डिजाइनर के लिए महत्वपूर्ण काम होता है किसी भी चीज को जैसे वेबसाइट, लोगो, बैनर इत्त्यादि को क्रिएटिव और अट्रैक्टिव बना कर लोगो के सामने लाना होता है.

इसके लिए एक ग्राफिक डिजाइनर में क्रिएटिव माइंड रहना बहुत ही जरूरी हो जाता है. किसी भी मैसेज को अपने क्रिएटिविटी से टेक्स्ट स्टाइल और कॉलर कॉम्बिनेशन के मद्धम से लोगों तक रिप्रेजेंट कर सके.

 

Education with Skills

Graphic designer में अपना कैरियर बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है, अपने पढ़ाई पूरी करना और उससे भी महत्वपूर्ण है अपने स्किल्स को डेवलप करना.

ये सब कुछ जो एक ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए चाइए आपको ग्राफिक डिजाइन कोर्स में सिखाई जाते है. चलिए ग्राफिक डिजाइनर कोर्स क्या होता है जानते है.

Data Science kya hai | Data Science in Hindi

 

ग्राफिक डिजाइन कोर्स

ग्राफिक डिजाइन में फाउंडेशन कोर्सेस से ले कर मास्टर्स लेवल के कोर्सेस होते है. बहुत सारे ऐसे छात्रों है जो 12बीं के बाद ग्राफिक designing में कैरियर बनना चाहते है.

आप ग्राफिक डिजानिंग कोर्स 12बीं के बाद भी कर सकते है. और अगर आप ग्रेजुएशन के बाद ग्राफिक डिजाइन कोर्स करना चाहते है तो वह भी कर सकते है.

ग्राफिक डिजाइन के बहुत सारे कोर्सेस उपलब्ध है जिनमे में से आप किसी भी कोर्स को करके ग्राफिक डिजाइन बन सकते है. नीचे कुछ ग्राफिक डिजाइन कोर्स, एलिजिबिलिटी और कोर्स दुआरेशन के बारे में जानेंगे.

 

Bachelor of Fine Arts (BFA)

यह कोर्स 4 साल का एक बचेलोर कोर्स है और आप इस कोर्स को 12बीं के बाद कर सकते है.

 

Bachelor of Multi Media

दोस्तों अगर अपने 12बीं साइंस से किया है तो आप BSc Multi Media करके ग्राफिक डिजाइनर बन सकते है. यह कोर्स 3 साल के है और 12बीं साइंस से करने के बाद कर सकते है.

 

Master of Fine Arts

यह कोर्स 2 साल का है और कोई भी ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को कर सकता है.

 

Post Graduation Diploma in Fine Arts

ग्रेजुएशन के बाद आप अगर ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स करके ग्राफिक डिजाइनर बनना चाहते है तो आप यह कोर्स कर सकते है. यह कोर्स 1 साल का होता है और ग्रेजुएशन करने के बाद कोई भी स्टूडेंट कर सकता है.

 

Diploma in Graphic Designing

यह कोर्स 6 महीने का होता है और कोई भी 12बीं के बाद इस कोर्स को कर सकता है.

 

Certificate in 3D animation

यह कोर्स 3 महीने का एक सर्टिफिकेट कोर्स है और कोई भी 12बीं के बाद इस कोर्स को कर सकता है.

Air Hostess kya hai | एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

 

ग्राफिक डिजाइनर जॉब क्षेत्र

एक ग्राफिक डिजाइनर कौन कौन से क्षेत्र में काम कर सकता है. न्यूजपेपर कंपनी, एडवरटाइजमेंट एजेंसी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब पेज मैनेजमेंट, लोगो मेकिंग कंपनी इत्यादि फील्ड्स में ग्राफिक डिजाइनर काम कर सकते है.

Amazon web service kya hai | 4 Major Benefits of AWS in Hindi

 

ग्राफिक डिजाइनर सैलरी

ग्राफिक डिजाइनर को सैलरी कितनी मिलती है. दोस्तों सैलरी कोई भी एम्पलाई का डिपेंड करता है उस व्यक्ति के अनुभव, क्वालिफिकेशन और स्किल्स के उपर फिर भी एक ग्राफिक डिजाइनर को स्टैण्डर्ड सैलरी मिलती है.

स्टार्टिंग में एक ग्रहिक डिजाइनर को 10 से 15 हजार तक सैलरी मिल सकती है. 1-2 साल के अनुभव के बाद एक ग्राफिक डिजाइनर को 20 से 25 हजार रूपए हर महीने में मिल सकती है.

और 5 साल या उससे अधिक अनुभव वाले ग्राफिक डिजाइनर 1 से 1.5 लाख तक रुपए हर महीने कमा सकते है.

 

 

ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस

ग्राफिक डिजाइन कोर्स फीस अलग अलग कॉलेज तथा इंस्टीट्यूट के अलग अलग होते है, लेकिन हम अगर स्टैंडर्ड फीस के बारे में बात करे तो फाउंडेशन कोर्सेस से लेकर मास्टर लेवल के कोर्स करने के लिए 12 से 15 हजार स्टार्टिंग के कोर्सेस के और 60 से 65 हजार तक रुपए Upper कोर्सेस में लग सकती है.

 

इसे भी पढ़े :

Network marketing kya hai और नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए 5 फायदे

Influencer Marketing kya hai | इन्फ्लुएंसर मीनिंग इन हिंदी

Email marketing kya hai | What is email marketing in Hindi

Referral code ka Matlab Kya hota hai | Referral code meaning in Hindi | A2Z जानकारी

Lead Generation kya hai | What is Lead Generation in Hindi

 

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट के मद्धम से Graphic designing kya hai और ग्राफिक डिजाइन संबंधित कुछ सवालो के सरल हिंदी में जवाब देने की कोशिस किया है. आशा करता हूँ Graphic design kya hota hai in hindi आप समझ पाए होंगे.

अगर इस आर्टिकल के संबंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो Comment में जरूर पूछे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद.

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!