Hotel Management Kya hai और kaise kare पूरी जानकारी

आजके समय में घूमना फिरना किसे पसंद नहीं है, अक्सर हम सब जब घर से दूर घूमने किसी खूबसूरत जगह में जाते है तो हमे स्टे करने के लिए होटल की जरूरत पड़ती है।

और हर होटल अपने कैपेसिटी के हिसाब से सर्विसेस ऑफर करता है । अगर होटल में रहेते हुए होटल इन्वायरनमेंट आपको पसंद आजाता है और आप भी ऐसे एक होटल का हिस्सा बनना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

आज हम जानेंगे Hotel Management Kya hai और कैसे करे, Hotel Management course kya hai , होटल मैनेजमेंट Tutorial बिस्तार से जानने के लिए अंत तक पढ़े। आशा करता हूँ इस पोस्ट को अंत तक पड़ने के बाद आपके मन में होटल मैनेजमेंट को लेके कोई भी डाउट नहीं रहेगा।

 

hotel-management-kya-hai

 

Table of Contents

Hotel Management kya hai – What is Hotel Management in hindi

होटल मैनेजमेंट का मतलब होता है, होटल को पूरी तरह से मैनेज करना, होटल में होने वाली हर एक्टिविटी को सही तरीके से, सही समय पर, सिस्टमटिक तरीके से मैनेज करने का तरीका शीखना ।इस काम में इवेंट मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी, कस्टमर सपोर्ट जैसे और बहुत तरह की एक्टिविटी समिल होता है ।

किसी भी देश की जीडीपी में होटल का बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहेता है । इसलिए इस फील्ड में ग्रो होने का चांस बहुत ही बड़ जाता है ।

टूरिस्ट देश का हो या फिर विदेश का होटल के फायदा हर कोई लेना चाहते है । इस लिए इस फील्ड में एक्सपर्ट स्टाफ का हर समय डिमांड रहेता है, ताकि अपने सर्विसेस से कस्टमर्स को सेटिस्फाई कर सके । अभी आपके मन में ये बिचार जरूर आया होगा होटल मैनेजमेंट कैसे करते हैं

Event Management kya hai | Types of Event Management

 

होटल मैनेजमेंट कैसे करे

होटल मैनेजमेंट करने के लिए आपको होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना होगा ।आपको अपने होटल मैनेजमेंट कोर्स और ज्ञान के हिसाब से होटल मैनेजमेंट में जॉब भी मिल जाएंगे ।

एक अच्छी बात ये है कि आजकल होटल मैनेजमेंट बहुत ही डिमांडिंग में है, होटल मैनेजमेंट अजके समय में बहुत ही पॉपुलर जॉब डिमांडिंग क्षेत्र बन चुका है । आए दिन होटल में वैकेंसी निकलती रहती है । होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आपको आसानी ने जॉब भी मिल जाएंगे । चलिए जानते है होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है?

Email marketing kya hai | What is email marketing in Hindi

 

Hotel Management course kya hai – What is Hotel Management Course in hindi

हर किसी की एक सपना रहता है कि उसको पढ़ लिख कर एक अच्छी प्रोफेशनल जॉब मिल पाए और लाइफ में सेट हो पाए, हर स्टूडेंट इसी उद्देश्य से पढ़ाई करता है कि पढ़ाई ख़तम करने के बाद उसको एक अच्छी नौकरी और एक अच्छी सैलरी मिल जाय । होटल मैनेजमेंट एक ऐसा फील्ड है जिसमे आप अच्छी नौकरी के साथ अच्छी सैलरी भी प्राप्त कर सकते है।  तो अभी हम डिटेल में जानेंगे होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है ,चलिए सुरु करते है ।

 

होटल मैनेजमेंट में कौन कौन से कोर्स होते हैं

1) डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट (Diploma in Hotel Management)

2) अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट (Under graduation in Hotel Management)

3) पोस्ट ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट (Post Graduation in Hotel Management)

 

1) डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट (Diploma in Hotel Management)

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का है

दोस्तों डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स 1.5-3 साल का होता है, डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते है और इसमें 50% मार्क्स की भी आवश्यकता पड़ सकता है।

 

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट को कोई भी इंस्टीट्यूट या कॉलेज से करने के लिए आप इन एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयारी कर सकते है

  • AIMA
  • UGAT
  • AIHMCT
  • BVT
  • CET
  • HMCT

इनमें से किसी एक एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा तभी आपको होटल मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है।

 

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट सब्जेक्ट्स

आप डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते है तो आपको कौन कौन सी सब्जेक्ट्स मिलेंगे ।

1) Diploma in Front Office

2) diploma in Bakery

3) Diploma in House keeping

4) Diploma in Food

इन सब सब्जेक्ट्स आपको डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स में सिखने को मिलेंगे ।

दोस्तों अगर आप डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स कर रहे हो तो कोर्स के साथ आप जॉब भी कर सकते है और जॉब करते करते डिप्लोमा कम्पलीट करने के बाद Under Graduation in Hotel Management भी कर सकते है।

Data Science kya hai | Data Science in Hindi

 

2) अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट (Under Graduation in Hotel Management)

अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का होता है

Under Graduation in Hotel Management 3 साल का होता है, ये कोर्स 12वीं के बाद कर सकते है और 12वीं में 50 % के उपर मार्क्स होना आवश्यक हो सकता है । और डिप्लोमा कोर्स करने के बाद भी आप Under Graduation in Hotel Management सकते है।

 

अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा

Under Graduation in Hotel Management करने के लिए, आपको इन में से कोई एक एंट्रेंस एग्जाम में अर्हता प्राप्त करना होगा जैसे

  • AIMA
  • UGAT
  • PVT
  • CET
  • AIHMCT WAT
  • DTE HMCT
  • BVP

इन सब एंट्रेंस एग्जाम के तैयारी करनी होगी तभी आपको अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिला मिल सकता है ।

 

अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट सब्जेक्ट्स

अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट में आपको किन किन सब्जेक्ट्स मिलेंगे

1) Bachelor in hospitalization and Management

2) Bachelor in Hotel Management in Foods Verbiage Section

 

अगर आपको पढ़ाई के साथ जॉब करना है तो आप पढ़ाई के साथ साथ जॉब भी कर सकते है इससे उस सैलरी में भी इंक्रीमेंट होगी और साथ में आपका एक्सपीरिएंस भी बढ़ेगा  ।

Lead Generation kya hai | What is Lead Generation in Hindi

 

3) पोस्ट ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट (Post Graduation in Hotel Management)

अगर आप होटल मैनेजमेंट सेक्टर में अपना कैरियर बनना चाहते हो तो आपको होटल मैनेजमेंट में Post Graduation in Hotel Management करना अति आवश्यक है ।

 

पोस्ट ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का होता है

ये पोस्ट ग्रेजएट डिग्री 2 साल का होता है, Post Graduation in Hotel Management, होटल मैनेजमेंट का सबसे बड़ा डिग्री है ।

Under Graduation in Hotel Management डिग्री करने के बाद आप Post Graduation in Hotel Management कर सकते हैं ।

 

पोस्ट ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा

Post Graduation in Hotel Management करने के लिए आप इन प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते है

  • UPSC MAT
  • XAT
  • NMAT
  • GMAT
  • MAT

इन एग्जाम में से किसी भी एक एग्जाम को क्वालीफाई करके Post Graduation in Hotel Management कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते है ।

 

पोस्ट ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट सब्जेक्ट्स

1) MASTER of Hotel Management

2) MBA in Hospitality Management

3) MBA in Hotel Management

 

इन विषयों को आपको Post Graduation in Hotel Management में मिलेंगे । आशा करता है Hotel Management course kya hai in hindi आप समझ चुके होंगे। चलिए अभी जानते है होटल मैनेजमेंट में सैलरी कितनी मिलती है।

Influencer Marketing kya hai | इन्फ्लुएंसर मीनिंग इन हिंदी

 

होटल मैनेजमेंट सैलरी

होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आपको सैलरी कितनी मिलेगी ये निर्भर करता है आपके योग्यता और अनुभव के ऊपर, लेकिन एक आनुमानित सैलरी की बात करे तो स्टार्टिंग सैलरी निचे दिया गया है।

 

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट सैलरी

अगर आप डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स कम्पलीट कर चुके हो और जॉब करना चाहते हो तो स्टार्टिंग में आपको 10 से 12 हजार तक सैलरी मिल सकता है ।

 

अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट सैलरी

अंडर ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट कंप्लीट करने के बाद आप अगर नौकरी करना चाहोगे तो स्टार्टिंग में आपको 20-25 हजार सैलरी मिल सकता है।

 

पोस्ट ग्रेजुएशन इन होटल मैनेजमेंट सैलरी

अगर आप अच्छी तरह से Post Graduation in Hotel Management कम्पलीट करते है तो आप होटल मैनेजमेंट फील्ड में 60-70 हजार हर महीने में कमा सकते है ।

 

 

होटल मैनेजमेंट कोर्स फीस – होटल मैनेजमेंट करने में कितना पैसा लगता है

होटल मैनेजमेंट क्या है ये आप समझ चुके होंगे, अभी आपके मन में ये सवाल जरूर आरहा होगा होटल मैनेजमेंट कोर्स की फीस कितनी होती है या होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए हमे कितनी फीस कॉलेज को पे करनी पड़ सकती है । दोस्तों हम आपको एक आनुमानित फी का आईडिया दे रहे है,  होटल मैनेजमेंट कोर्स फी की  Accurate  जानकारी के लिए निकटतम होटल मैनेजमेंट कॉलेज या इंस्टिट्यूट में जरूर संपर्क करें।

अगर आप होटल मैनेजमेंट कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज या इंस्टिट्यूट से करते है तो लग-भग सालाना 50000 से 1 लाख तक रूपए लग सकता है। और अगर सरकारी कॉलेज या इंस्टिट्यूट से होटल मैनेजमेंट करते है तो लग-भग सालाना 40000 से 60000 तक रूपए लग सकता है।

Google People Card kya hai और Google People Card kaise banaye

 

होटल मैनेजमेंट जॉब क्षेत्र

होटल मैनेजमेंट में क्या काम होता है? होटल मैनेजमेंट में बहुत सरे जॉब क्षेत्र होते है, होटल मैनेजमेंट में पढ़ाई कम्पलीट करने के बाद योग्यता और अनुभव अनुसार इन पोस्ट में नियुक्त किया जाता है।

  • Director of Hotel Operation
  • Manager
  • Front Office Manager
  • Event Manager
  • Kitchen Manager
  • Sales Manager
  • Restaurant & Food Service Manager
  • Food & Vibration Manager
  • Housekeeping Manager
  • Assistant Manager
  • Wedding Coordinator
  • Floor Supervisor
  • Guest Supervisor
  • Chef
  • Sous

 

गूगल मेरा नाम क्या है | Google mera naam kya hai

Blog post ko google search engine me kaise laye 5 tips

Blog पर traffic बढ़ाने के 7 genuine तरीके

6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai

 

 

Conclusion

दोस्तों ये आर्टिकल hotel management kya hai (what is Hotel Management in hindi) आपको कैसा लगा ? उम्मीद है होटल मैनेजमेंट सम्बंधित आपके हर सवाल का डाउट क्लियर हो चूका होगा।

hotel management kya hai in Hindi इस आर्टिकल के माध्यम से सरल भाषा में होटल मैनेजमेंट कोर्स, सैलरी और जॉब क्षेत्र बिस्तार से बताने की कोशिश किया है ,आशा करता हूं आप समझ पाए होंगे ।

मेरा ये आर्टिकल आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और इस आर्टिकल के सम्बंधित कोई भी अगर सवाल या सुझाव है, तो कॉमेंट में जरूर पूछे।

धन्यवाद

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!