दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग में Influencer Marketing ये शब्द अपने जरूर सुने होंगे। डिजिटल मार्केटिंग और एफिलिएट मार्केटिंग के बाद Influencer Marketing आज के टाइम में तेजी से बढ़ने वाली क्षेत्र माना जा रहा है। आज हम जानेंगे Influencer Marketing क्या है और इन्फ्लुएंसर का मतलब क्या है ?
Table of Contents
Influencer Marketing kya hai – What is Influencer Marketing in Hindi
Influencer Marketing एक Marketing है जो किसी एक व्यक्ति या Organization द्वारा Indorsement या प्रोडक्ट प्लेसमेंट किया जाता है।
ऐसे लोग या organization होते है जिनके पास एक्सपर्ट नॉलेज या फिर Social इन्फ्लुएंस हैं अपने स्पेसिफिक फील्ड में। Influencer Marketing kya hai ये आपको थोड़ा बहुत आईडिया मिल गया होगा, चलिए अभी और विस्तार से जानते है।
Influencer Marketing Definition in Hindi
सरल भाषा में बोला जाय तो Influencer Marketing एक ऐसा Marketing का तरीका हे, जिसमे Influencer का इस्तेमाल किया जाता है। आप अभी सोचेंगे इन्फ्लुएंसर मीनिंग हिंदी में क्या है ?
Influencer Meaning in Hindi – इन्फ्लुएंसर मीनिंग इन हिंदी
Influencer एक व्यक्ति या organization हो सकता है, जो कस्टमर को मोटीवेट करता हैं किसी एक प्रोडक्ट या services buy करने के लिए। आशा करता हु इन्फ्लुएंसर मीनिंग हिंदी में आप समझ पाए होंगे।
Influencer Marketing को और आसान भाषा में समझने के लिए कुछ Influencer Marketing examples चर्चा करते है। मान लीजिए आप एक कंपनी चला रहे हो और आपको एक सामान ऑनलाइन बेचना है, तो आपके पास दो ही तरीके है।
एक तो आप उस सामान को वेबसाइट के जरिये पैसा खर्च करके गूगल paid ads चला कर अपने सामान का प्रमोशन कर सकते है।
और दूसरा तरीका है, आप एक ऐसे Influencer को ढूंढ सकते है , जिसके पास सोशल मीडिया में अपने audience base viewers है ।
और वह Influencer अपने audience के साथ आपका सामान शेयर करेगा और sales generate करेगा। ये फ्री भी हो सकता है और paid भी हो सकता है, यह आपकी बातचीत पर निर्भर करता है।
Fashion Influencer Meaning in Hindi
Fashion Influencer का मतलब होता हैं जो कंटेंट क्रिएटर अपने ऑडियंस के लिए Fashion सम्बंधित कंटेंट, जैसे fissionable सामान, beauty tips , beauty products के बारे में Videos बना कर या फिर , पोस्ट लिख कर Viewers का quarries का समाधान करता/करती है। उनको Fashion Influencer कहा जाता है।
डाटा साइंस क्या है | Data Science in Hindi
Influencer के प्रकार – Types of Influencer
Influencer को Mainly 2 types में divide किया जाता है
1) Celebrities Influencer
2 ) Micro-Influencer
1) Celebrities Influencer
Celebrities Influencer क्या है ? Celebrities Influencer उन सब popular Celebrities को कहा जाता है, जिनके पास अपने Fan Base Audience रहता है।
2) Micro-Influencer
Micro-Influencer क्या होता है ? Micro-Influencer उन लोगो को कहा जाता है, जो पॉपुलर Celebrities ना होके भी अपने प्रतिभा से सोशल मीडिया में अपने Fan Base Audience बनाते है।
ऐसे बहुत सारे Micro-Influencer हैं जिनके YouTube channel, Facebook page, Instagram Id , Twitter जैसे Social Media platform में Millions, Billions Audience होते है। जो Audience इनके हर पोस्ट, वीडियोस, Tweets को Like और Follow करते है।
गूगल मेरा नाम क्या है? (Google mera naam kya hai)
Social Media Influencer kya hai – Social Media Influencer Meaning in Hindi
Social Media Influencer वह होते है, जो Social Media जैसे Facebook , Instagram, YouTube, twitter etc. जैसे Social Media Platforms में content publish करते है।
और इनके Publish किया गया Content को लोग देखना , पड़ना पसंद करते है। Social Media में इनके फैन base audience रहते है जो इनके वीडियोस articles को like follow करते है, इनको Social Media Influencer कहा जाता है।
Google People Card kya hai और Google People Card kaise banaye
Social Media Influencer kaise bane ( How to become a Social Media Influencer)
Influencer बो होता है जो किसी को Influence कर पाय, Motivate कर पाय। अगर आप एक अच्छे Influencer बनके लाखो कमाना चाहते हो तो निचे दिए गए Steps को follow कर सकते है
1. Choose a Right Platform
आप अगर एक कंटेंट Creator है, या फिर बनना चाहते है तो आपको पहले ये खुद से समझना होगा की आप किस तरह अपने content को प्रेज़न्ट कर पयोगे , लोगो तक आपका knowledge पहुंचा पयोगे।
अगर आपको लिखना पसंद है और आप लिख कर आपका बात express कर पाते हो तो आप ब्लॉग, Instagram, Facebook पोस्ट लिख सकते है।
और अगर आप videos से audience को समझाना पसंद करते हो तो आप YouTube जैसे Social Media platforms को चुन सकते है।
2. Choose a Specific Niche
अगर आप एक अच्छा Influencer बनना चाहते हो तो, एक specific topic चुनना बहुत ही जरुरी होता है। उदाहरण के तोर पर, अगर आपका एक Tech YouTube Channel हैं और आप उस YouTube Channel पर software सम्बंधित Videos share करते हो तो, आपके channel में जो भी subscriber हे वह Software सम्बंधित content देखना पसंद करते है
इसलिए वह Viewers आपका YouTube Channel को subscribe किया है। तो आप software सम्बंधित Services का Content share करके अपने subscriber को Influence कर सकते है ना की दूसरा कोई भी Fashion Products को Promote करके।
3. Expertise about topics
आप जो Topic चुने ध्यान रक्खे उस टॉपिक के ऊपर आपका अच्छा नॉलेज होना बहुत ही आवश्यक है। क्यों की आप उस टॉपिक के ऊपर Regularly Content बना सकते है जिसके ऊपर आपका Expertise है।
अगर आप कोई ऐसा एक टॉपिक चुनते है जिसमे आपका Expertise नहीं है तो आप दूसरे Sources से जानकारी लेके 10-20 Content बना सकते है उसके बाद आपको Content बनाने में मान नहीं लगेगा।
4. Regularity
अगर आप एक अच्छा Influencer बनना चाहते है तो आपका audience रहना बहुत जरूरी होता है और ऑडिएंस 1-2 कंटेंट से नहीं बनेंगे। अच्छा खासा ऑडिएंस बनाने के लिए आपको Regularly कंटेंट Publish करना आवश्यक है ।
ऑडिएंस आपके साथ तब कनेक्ट होंगे जब आप अच्छा और Informative कंटेंट Regularly शेयर करेंगे ।
5. Passionate
आप जो भी टॉपिक चुनेंगे उस में आपको पैशनेट होने होंगे । किसी भी काम में सफल होने के लिए उस काम में पैशनेट होना बहुत ही आवश्यक होता है।
6. Keep Patience
आप बहुत सारे ऐसे वीडियो देखेंगे जिसमे आपको बोला जाता है कि आप 2 दिन में Millions ऑडिएंस बना सकते है । दोस्तों ये सब झूट है आपको Genuine ऑडिएंस के लिए धीरज रखना पड़ेगा।
आपका ध्यान ऑडिएंस के उपर नहीं, अपना कंटेंट के उपर होना चाहिए। कंटेंट अच्छा और फायदेमंद होगा तो ऑडिएंस अपने आप आपके साथ कनेक्ट होंगे ।
7. Network Building
अपने Influencer platform को एक बड़े ब्रांड बनने की कोशिश करना है । क्यों की ब्रांड नेटवर्क बिल्ड होगा और बढ़ेगा तो नेटवर्थ भी बढ़ेगा।
Lead Generation kya hai- What is Lead Generation in Hindi
Social Media Influencer’s Benefits – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने पर क्या लाभ है
पहले के समय में जब ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं था तब सिर्फ पॉपुलर Celebrities को ही Influencer माना जाता था लेकिन आजके टाइम में ऐसा नहीं है, कोई भी आम आदमी एक अच्छा Influencer बन सकता है ।
अपने प्रतिभा को कंटेंट के रूप में लोगो तक Social Media के माध्यम से पहुंचा सकता है, और एक अच्छा खासा Audience Base बना सकता है।
बहुत सरे ऐसे youtubers हैं जिन्होंने अपने प्रतिभा से Millions Subscriber बनाया है और आज एक Successful इन्फ्लुएंसर है।
(1) Wide Reach
आजके डिजिटल युग में Social Media हर कोई इस्तेमाल करता है, कोई इस्तेमाल करता है इनफार्मेशन पाने के लिए और कोई इस्तेमाल करता है Entertainment के लिए तो कोई कुछ सीखने के लिए Social Media Platforms जैसे Facebook, Instagram, Twitter ,YouTube इस्तेमाल करता है।
अगर आप एक अच्छा Content Creator हो और अपने Content के माध्यम से लोगों के Queries का Solutions दे पाते हो तो आप ज्यादा से ज्यादा ऑडिएंस बेस बना सकते है और एक अच्छा Influencer बन सकते है ।
(2) Sponsorship
आप अगर एक Famous social media influencer हो जाते हो तो आप Sponsorship के से भी लाखो रूपए कमा सकते है । Sponsorship social media influencer का एक Essential Source of Income है।
(3) Own Brand Promotion
एक Famous Social Media Influencer बनने का सबसे बड़ा हैं आप अपने प्रोडक्ट या Services easily फ्री प्रमोट कर सकते है।
अगर आपका YouTube Channel, Facebook Instagram जैसे Social Media Platform में Millions Subscriber, followers हैं तो आप अपने खुद का कंपनी प्रोडक्ट या Services का फ्री में Promotion करके लाखो रूपए कमा सकते हैं।
WhatsApp से पैसे कमाने के 10 सबसे अच्छे तरीके
Event Management kya hai | Types of Event Management
Email marketing kya hai? Email marketing tutorial in Hindi
Conclusion
दोस्तों हमारा आर्टिकल Influencer Marketing kya hai आपको कैसा लगा ? उम्मीद है ये आपको पसंद आया होगा । Influencer Meaning in Hindi आर्टिकल के माध्यम से सरल भाषा में बताने की कोशिश किया है ,आशा करता हूं आप समझ पाए होंगे ।
मेरा ये आर्टिकल आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कॉमेंट में जरूर पूछे।
धन्यवाद