Instagram se paise kaise kamaye 5 tarike se

मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी को मेरे dealsclick.in  में स्वागत हैं। आज हम बताएंगे instagram se paise kaise kamaye। how to earn money from instagram in hindiinstagram se paise kamane ke 5 tarike आपके साथ शेयर करूँगा जिससे आप instagram se paise कमा पाए।
Instagram se paise kaise kamaye
Instagram se paise kaise kamaye

 

दोस्तों पैसे कामाना कौन नहीं चाहता हैं। एक तरफ पैसे कमाने के लिए लोग कितना महेनत करते हैं घर से दूर जाके काम करते हैं महेनत और बोहोत सारे परेशानी के बाद पैसे कमा पाते हैं।
और दूसरे तरफ कुछ लोग कम परिश्रम और कुछ तरीके के मदत से घर बैटे online हजारों रूपए कमाते हैं। दोस्तों महेनत तो करने पड़ते हैं पैसे कमाने के लिए। बिना महेनत के आपको कोई कुछ नहीं देंगे।
लेकिन कुछ tricks को आप अगर apply करके चलोगे तो आपका महेनत काम में आएगा और आप घर बैटे पैसे कमा पयोगे।
दोस्तों online पैसे कमाने के बोहोत सारे ऐसे तरीके हैं जिनमे आप थोड़े से महेनत और patience रखोगे तो घर बैटे हजारों, लाखो रूपए कमा सकते हो।
दोस्तों ऐसेइ instagram se paise kaise kamaye के 5 tarike आपके साथ शेयर करूँगा जिससे आप online पैसे कमा पाए। चलिए दोस्तों बिना देरी किये start करते हैं how to earn money from  instagram in hindi?
निचे 5 तरीके हैं जिसके सहायता से आप instagram से पैसे कमा सकते हैं।

1. Instagram से Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

दोस्तों Affiliate Marketing आजके टाइम में बोहोत ही अच्छे कमाने के माध्यम बन चूका हैं। क्यों की आजकल लोग दुकानों में जाके भीड़ का सामना करके कोई भी सामान खरीदने से E-Commerce sites से online घर बैटे खरीदना पसंद करते हैं।
Online खरीदने में लोगो का समय बच जाता हैं और उसके साथ सस्ते दामों में अच्छे quality का सामान भी मिल जाता हैं वह भी अपने पर home delivery के माध्यम से।
Instagram एक बोहोत ही अच्छा माध्यम हो रहा हैं Affiliate Marketing के लिए। क्यों की दोस्तों instagram एक ऐसा Social Media Platform हैं जिस्मे आपको युवा लोग ज़ियादा मिलेंगे और युवा लोग Online Shopping करना ज़ियादा पसंद करते हैं।
आपको बस उन E-Commerce websites  amazon, flipkart, snapdeal जैसे बोहोत सारे E-Commerce sites हैं उनके Affiliate  Program free में join करना हैं और product link generate करके उस link को instagram में शेयर करके sell कराके Affiliate Commission कामाना हैं।
दोस्तों आपको एक बात का ध्यान रखना हैं की आप product link instagram में direct शेयर नहीं कर पयोगे। आप जो भी सामान sell कराना चाहो उस सामान का 2-3 अच्छे अच्छे photo instagram अपलोड करके आपका contact नंबर उस पोस्ट में दे सकते हो ।
जैसे किसी भी product को कोई खरदना चाहे तो आपको contact करेंगे तो आप उस link को सेंड कर पाएंगे और उस link से commission कमा सकते हैं। और इसी तरह से आप Meesho के product भी sell करके पैसे कमा सकते हैं।
दूसरा तरीका आप  E-Commerce websites से contact करके Coupon Code सकते हैं । और जब उन Coupon Code को instagram में शेयर करोगे और आपके दिए गए Coupon Code के माध्यम से कोई कुछ सामान खरीदेगा तो आपको आपके Affiliate Commission मिल जायेगा।

2. Brand Sponsor  करके पैसे कमाए

दोस्तों आजके समय में ऐसे हजारों Company हैं जिनको अपने Brand को Promotion करबाने होते हैं। क्यों की जो जितना देखेगा उतना बिकेगा।
और हजारों ऐसे नये Company भी market में launch होते रहते हैं। जिनको लोग नहीं जानते, इसलिए उन brand को promote करबाने के लिए ऐसा एक platform खोजते हैं जिसमे उनके brand का ज़ियादा से ज़ियादा प्रचार हो पाए।
Instagram एक ऐसा platform हैं जिसमे आजके टाइम में दिनके लाखो लोग जुड़े रहते हैं। इसलिए बोहोत सारे brand owners  instagram के मदत से उनके brand को promote कराते हैं।
आप अपने instagram के माध्यम से उन brand को promote कर सकते हैं। और उसके बदले में आप उन brand owners से पैसे चार्ज कर सकते हैं। 
लेकिन दोस्तों आपको brand sponsorship  का offer तब ही मिलेंगे जब आपके instagram account में followers  ज़ियादा रहेंगे।

3. अपने Product Sell करके पैसे कमाए

आपका अगर कोई Business हैं कपडे या फिर किसी और चीज का तो आप अपने product को instagram के माध्यम से sell करके भी पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको instagram में आपको एक account खोलना होगा और आप अपने जो भी सामान बेचना चाहते हैं उन सामान का कुछ फोटोज अपने instagram account में पोस्ट करके निचे आपके contact नंबर दे सकते हैं | इससे जो भी अपने product को खरीदने में interested हो वह आपके contact नंबर के माध्यम से आपके साथ contact कर पायेगा। और आप अपने सामान को instagram के मदत से sell करके पैसे कमा पाएंगे।

4. अपने photos को sell करके पैसे कमाए 

दोस्तों अगर आपके phone स्टोरेज में photos का कलेक्शन हैं तो आप instagram के मदत से उन photos को sell करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Instagram se paise kaise kamaye तरीको में से ये तरीके सबसे आसान तरीका हैं instagram से paise  कमाने के।
दोस्तों आजके समय में जो भी mobile आप खरीदते हैं उस में कैमरा फीचर जरूर check करते होंगे। क्यों की आजकल हम सब photos click करना पसंद करते हैं। और उन सब photos अपने phone storage में पड़े रहते हैं। आपको पता हैं किया उन सब photos से आप पैसे भी कमा सकते हैं।
अगर आप नये नये जगह घूमना और उस जगह का photo खींचने में सोख रखते हैं तो आप उनसब photos को instagram के माध्यम से sell करके अच्छे पैसे कमा सकते हो।
इसके लिए instagram account में आप अपने photos  कलेक्शन को पोस्ट कर सकते हैं और caption में आप अपना photo का rate और अपने contact नंबर दे सकते हैं। अगर आपका photos किसीको अच्छे लगे  तो आपके साथ contact करके photos को खरीद पाएंगे। जिससे आप पैसे कमा पाएंगे।
दोस्तों आप सोच रहे होंगे photos sell करके instagram se paise kaise kamaye jate hain?  आजके समय में अच्छे photos के डिमांड बोहोत हैं। क्यों की बोहोत सारे ऐसे bloggers और youtubers हैं उनको fresh photos चाइए होते हैं उनके topic के related  जिन fresh photos को वह अपने article में दे पाए जिससे उन articles लोगो को पड़ने में रूचि आये इसलिये उन fresh photos को खरीदते हैं।
आप अपने photos उनको sell करके instagram se paise कमा सकते हैं।  लेकिन दोस्तों आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना हैं जब भी आप photos sell करने के लिए instagram में डालेंगे तो आपके photos पे आपके नाम या फिर आपका कोई watermark  photos में डालके instagram में अपलोड करें।
क्यों की अगर आपके photos में आपका कोई निशान नहीं रहेगा तब आपसे कोई खरीदेगा नहीं ऐसे download करके कोई भी उस photos को इस्तेमाल कर पायेगा। अगर आपके photos में आपका  कोई निशान रहेगा तो कोई free में आपसे बिना पूछे आपका photos इस्तेमाल नहीं कर पायेगा।
बिना आपके अनुमति के अगर कोई आपके photos को कही पर इस्तेमाल करेगा तो Copyright strike  आएगा। दोस्तों इस तरह आप अपने mobile से खींची photos को sell करके instagram से पैसे  कमा सकते हैं।

5. अपने Instagram account को sell करके पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपके instagram account followers के संख्या ज़ियादा हैं तो आप अपने instagram account को sell करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। ऐसे बोहोत सारे company हैं जिनको अपने brand का regularly प्रचार करने के लिए उनको ज़ियादा followers वाला instagram account चाइए होते हैं। वह company instagram account खोलके एक एक करके followers बढ़ाने में से ज़ियादा followers वाले instagram account खरीदना पसंद करते हैं | क्यों की ऐसा करने से उनका टाइम कम लगते हैं।
तो उन जैसे company को instagram बच कर पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों instagram account को sell करने के लिए आपके instagram account में ज़ियादा सांखे में followers होने चाइए होंगे। जितना ज़ियादा followers रहेंगे आप उतने दाम में बच पाएंगे।
 
Conclusion
दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट instagram se paise kaise kamaye कैसी लगी और आपका कोई सुजाब हो तो comment करके जरूर बोलियेगा।
मेरे इस पोस्ट how to earn money from instagram in hindi की माध्यम से  कुछ तरीके सरल भाषा में समझाने की कोशिश किया हैं,  जिससे आप भी Instagram से पैसे कमा पाए।  उम्मीद हैं आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया होगा और आपके जो भी doubts थे वह clear हुए होंगे।
मेरे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करियेगा जिससे उनको भी instagram se paise kaise kamaye hindi me समझने में आसानी हो। दोस्तों मेरे blog के साथ जुड़े रहने के लिए
धन्यवाद।

Leave a Comment

error: Content is protected !!