Lead Generation kya hai – What is Lead Generation in Hindi

नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आप सभी का स्वागत है. दोस्तों Marketing में Lead Generation process एक बहुत ही important factor होता है आपके Business को Successful बनाने में. Business ही नहीं अगर आप Freelancing, Affiliate marketing करते हो तो आपके Career Graph को Grow करने में।

Lead Generation  काफ़ी जरुरी होता है. दोस्तों आज हम जानेंगे Lead Generation kya hai (What is Lead Generation in Hindi)?  Lead Generation Tutorial बिबरन में जानने के लिए अंत तक बने रहे, Lead Generation kya hota hai चलिए समझते हैं.

Lead Generation kya hai
Lead Generation kya hai

Lead Generation kya hai – What is Lead Generation in Hindi

Marketing में Lead Generation का मतलब  होता है business के products या Services में  buyers का interest जगाना.  ताकि buyers के मन में उस Products या Services को inquiry करने का उत्सुकता झागे.

मतलब Potiential Customers लाना. Potiential Customers मतलब है, उस  Customer ने कोई Product या services buy नहीं किया है, लेकिन buy कर सकता है, interested है आपके Products या Services में,  इसको lead generation definition कहते है। आशा करता हूँ Lead Generation kya hai आप समझ पाए होंगे। तो आपके मन में ये सवाल आया होगा Lead kya hai? चलिए जानते है.

 

Lead kya hai – What is Leads in Hindi

Lead kya hai? Marketing में Lead एक व्यक्ति या visitor को कहा जाता है. Lead एक contact information और  Geographic information होता है, एक customer का जो interested है आपका कोई  product या service में.

मान लीजिए अगर आपका एक Company है, Company में आप बहुत सारे Products या Services को sell करते है. जब कोई व्यक्ति या कोई visitor आपके Company का कोई Products या Services में interested हो तो उस व्यक्ति या visitor को Lead कहते है.

 

Types of Lead Generation – Lead Generation कितने प्रकार के है?

Lead Generation mainly दो प्रकार का होता है

1.  Marketing Leads
2.  Sales Leads

 1.  Marketing Leads

Marketing में Lead generation meaning होता है एक brand Specific Leads जो unique advertiser offer के लिए generate किया जाता है. Marketing leads एक बार ही बचे जाते है.

Marketing qualified leads वोह होते है, जो किसी channels के माध्यम से आये है, जैसे Web Search, Content Marketing etc.. वोह लोग आपके किसी Product या Services में interested है, लेकिन उन लोगो का sales टीम से कोई Interact नहीं हुआ है.

2.  Sales Leads

Sales Leads normally Demographic criteria के basis पर Generate होते है, जैसे location, income, age, etc..

Sales leads phone calls के माध्यम से भी follow up किये जाते है,फोन executive के ज़रिये. Sales leads multiple Advertiser को भी sale करें जाते है. मतलब 1 से ज्यादा advertiser को बचे जाते है।

Lead Generation Process – Lead Generation in digital marketing in Hindi

दोस्तों Leads कैसे Generate करें?  में कुछ effective online Lead Generating Process बताऊंगा जिनको फॉलो करके Lead Generation Campaign रन कर सकते है।

Leads आप दो तरीको से generate कर सकते है. पहला है Organic जिसमे आपको पैसे invest करना नहीं पड़ता है और दूसरा है  Paid जिस में आपको पैसे खर्च करके Lead Generation Campaign रन करना पड़ता है।

दोस्तों पहले किया होता था, लोगो के पास सिर्फ paid तरीके होता था. Paid तरीको के माध्यम से Lead Generate करने के लिए Newspaper,  Kiosks, Hoardings, Tv channel में हज़ारो रूपए खर्च करना पड़ता था।

लेकिन आजके टाइम में Organic तरीको से भी आप भर भर के Lead Generate कर सकते है.

Event Management kya hai | Types of Event Management

Google Discover Kya hai | वेबसाइट को Google discover में कैसे लाए 6 tips

 1.  Create a Website

Online Leads Generation के लिए सबसे पहले आपको एक Website बनाना बहुत ही जरुरी होता है. क्यों की जो देखता है वो ही बिकता है, आजके टाइम में 4-5 हज़ार में आप एक Website बना सकते है।

Website ही एक ऐसा जरिया हैं जिसके माध्यम से आप अपने business को दुनिया भर में expand कर पाते है. दुनिया के किसी भी कोने से कोई भी आपके business को online excess कर पाते हैं. Website के माध्यम से और आसानी से आपका Lead बन सकता है.

2.  Use New Technologies

New Technologies को use करें, जैसे की आपका Website mobile friendly होने चाहिए, जैसे Website PC में easily open होता हैं, वसई Mobile में easily excess होने होंगे।

क्यों की आजके Digital दुनिया में mobile का इस्तेमाल Desktop से ज्यादा होते है। दुनिया के 90% लोग Mobile को online search करने के लिए इस्तेमाल करते है. Mobile ज्यादा इस्तेमाल करते है तो आपको Leads ज्यादा mobile से ही मिलेंगे।

3.  Use App

Mobile App एक ऐसा माध्यम है, जिसके मदद  से आप भर भर के Leads अपने business में ला सकते हो. कैसे में बताता हूँ. दोस्तों अपने सायेद देखे होंगे जब भी आप किसी Apps  Mobile पर install करके open करना चाहते हो तो पहले ही आपको बोला जायेगा आपका Mobile number, आपका नाम, Email address enter करने के बाद App को इस्तेमाल कर सकते है.

और जब कोई phone number, नाम और Email address App में देता है.तब वो details online Company के record में save हो जाती है. आपको किसी की details मिल जाती है तो आप उसके टच में रहे सकते है. इससे बढ़िया Lead Generation क्या हो सकती है।

 

4.  SEO (Search Engine Optimization)

दोस्तों आपने Website बना लिया, लेकिन अगर आपका Website Google Search में Ranked नहीं है।  मतलब जब भी कोई व्यक्ति Google में search करेगा तब आपका Website Google के Top results में नहीं देखेगा तो आपको Organic traffic कैसे मिलेगा.

और अगर traffic आपके Website में नहीं रहेगा तो Lead Generation भी कम होगा. Organic Traffic के लिए आपके Website का SEO अच्छी तरह से करने होंगे. SEO के लिए आप SEO Specialists व्यक्ति hire कर सकते है।

ढूंढ़ने से आपको बहुत सारे सस्ते SEO specialist व्यक्ति मिल जायेंगे, आप उन में से एक व्यक्ति को hire कर सकते है।

5. Query Form on your Website

आपके Website में एक Query Form होना चाइये. और उस Query Form में नाम, email id, phone number के लिए पूछा जाना चाइए।

क्यों की जब भी कोई visitors आपके Website में आएंगे और Popup Query form में अपना Details जैसे mobile number, email id fill-up करेंगे तो हो गया ना आपका Lead Generation.

6. Use Quora

दोस्तों Quora एक ऐसा question & answer  platform है, जिसके मदद  से आप बहुत ही अच्छे Leads Generate कर सकते है, इसके लिए आपको Quora पर एक account बनाना पड़ेगा।

Quora पर आपके field के मुताबिक बहुत सारे question मिल जायेंगे, उन question का answer दे कर  answer के निचे अपने website का link दे सकते है।

इससे क्या होगा, जब भी  कोई visitor Quora पर आपका answer देखेगा तब आपके दिए गए  link को click करके आपके Website में आएगा. और इससे आपका leads Generate होगा।

7.  Use Facebook/ Instagram

Facebook और Instagram बहुत ही अच्छा leads Generate करने का Platform है , क्यों की दोस्तों Facebook और Instagram में आपको हज़ारो में traffic मिल जाते है कम पैसे में।

Facebook/Instagram में आपको Groups/Page बनाना होगा और Paid ads run करके हज़ारो traffic leads में Convert कर सकते है.

Facebook/Instagram एक ऐसे marketing place है जहां पर आप age groups, Gender के हिसाब से traffic ला सकते है.

अगर आप चाहते हो आपके business को 18 से 30 साल के Male या फिर 45 से 65 साल के female देखे तो आप ads run कराने के टाइम पर किसी भी age groups या Gender को अपने Product/ Services के मुताबिक select कर सकते हो।

 

जरुर पढ़े :
Copywriting kya hai aur Kaise bane Copywriter?
Content writing kya hai | 10 Content writing Tips
Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi
Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए
Podcast kya hai explained in hindi

Conclusion

दोस्तों मेरा ये post Lead Generation kya hai आपको कैसा लगा Comment करके जरूर बताना.
आशा करते है आप What is Lead Generation in Hindi और Lead Generation Process आपको पसंद आया होगा।

मेरे इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करना ताकि उनको को भी समझने में आसानी हो। अगर आपका कोई सुझाव या फिर सवाल है तो Comment या Contact Us में जरूर पूछे।  मेरे Post के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

3 thoughts on “Lead Generation kya hai – What is Lead Generation in Hindi”

  1. This is the well explanation by you. But i want talk with you for basics information.
    This is my mobile no 8076750048. please call me on free time.
    Thank you

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!