LinkedIn kya hai in hindi और LinkedIn के फायदे क्या क्या हैं

Hello दोस्तों dealsclick.in  में आप सभीका स्वागत हैं। आज हम जानेगे LinkedIn kya hai in hindi ? LinkedIn कैसे इस्तेमाल करते हैं, LinkedIn के फायदे क्या क्या हैं? और LinkedIn में account कैसे बनाए?

LinkedIn kya hai in hindi
LinkedIn kya hai
दोस्तों आजके  Digital दौर में ज्यादा तर काम चाहे वह shopping करना हो, online earning करना या job search करना या फिर नए business start करना सब digital हो चूका हैं. और लोग भी digitally काम करना पसंद करते हैं, क्यों की इसमें समय का भी बचत होता हैं और पैसे का भी.
आजके समय में Social media बहुत ही महत्बपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं. हम ज्यादा तर समय social media में बिताते हैं क्यों की social media पे हम लोगो का सब तरह के जरुरत पूरी होती हैं, चाहे वह नये फ्रेंड्स बनाना या फिर रीसेंट न्यूज़, shopping, ऐसे अनगिनत सुविधा Social media के माध्यम से मिल जाते हैं.
और आजकल कोई भी खबरे न्यूज़ channel से पहले हम लोगो को social media से मिल जाते हैं. इसलिए आजके समय में Social media को सभी पसंद करते हैं.  लेकिन दोस्तों social media में फ्रेंड्स से बात करने में समय बर्बाद ना करके अगर हम लोग अपना knowledge बढ़ने में लगाए तो इससे अच्छा किया होगा.
आज में एक ऐसे social media के वारे में बताऊंगा जिससे आप अपने  knowledge को भी बड़ा पाएंगे चाहे कोई सा field से है आप. जिसमे interested हो और आप relate करते हो. में बात कर रहा हु LinkedIn के वारे में अगर आप LinkedIn के वारे में पूरी details में जानना चाहते हो तो मेरे इस post के लास्ट तक पढ़े.
इस post के माध्यम से में LinkedIn के वारे में details में बात करूँगा. LinkedIn क्या हैं, LinkedIn कैसे इस्तेमाल करते हैं, LinkedIn के फायदे क्या हैं और LinkedIn में account कैसे बनाए.

लिंकेडीन क्या है (What is LinkedIn in Hindi)?

LinkedIn  एक Social Networking Platform है. जैसे Facebook, Twitter, Instagram के तरह ही हैं, लेकिन Social Platform से बोहोत अलग हैं.  LinkedIn एक professional  platform हैं जिसपे Professional लोग अपना account बनाते हैं और अपने professional experiences, skills, educational qualification इत्तादि अपने प्रोफाइल में add करते हैं.और LinkedIn के मद्धम से अपने अनुभव शेयर करते है.
दोस्तों मेरे सुजाब हैं आप सभी से आप एक LinkedIn account बनाय क्यों की LinkedIn में आपको बोहोत सारे चीज सिखने को मिलेगी और आप उनसब Professional लोगो से जुड़ के अपने knowledge को बड़ा पाएंगे.
LinkedIn में छोटे से ले कर बड़े बड़े Businessman भी अपना account LinkedIn में बनाते हैं और अपना professional experiences share करते हैं.

LinkedIn कैसे इस्तेमाल करते हैं (How to use LinkedIn)?

LinkedIn  इस्तेमाल करने के लिए आपको LinkedIn में एक account बनाना पड़ेगा. निचे दिए गए LinkedIn account कैसे बनाए में  Steps को फॉलो करके आप LinkedIn में account बना पाएंगे.
दोस्तों LinkedIn account बनाने के बाद आप अपना खुद का सही से details add करें. और एक professional image बनाय. Professional knowledge बढ़ाएं, बड़े company के नौकरी पकड़े, अपने खुदके Brand/Business को बढ़ाएं ऐसे बोहोत सारे फायदे का लाभ उठाएं.

LinkedIn के फायदे (Benefits of LinkedIn in Hindi)

दोस्तों वैसे तो LinkedIn के बोहोत सारे फायदे हैं. लेकिन में कुछ ऐसे important फायदे के वारे में बताऊंगा.

 

Job opportunity

LinkedIn एक ऐसा platform हैं जँहा से आप अच्छे और अपने education  के मुताबिक Job पकड़ सकते हैं. और LinkedIn में आपको आगे से Job offer भी मिलेंगे लेकिन इसके लिए आपको LinkedIn में खुदका एक प्रोफाइल बनाके सही से आपके Educational qualification,  work experiences,  add करना होगा. जिससे जो भी Company को  Employee चाइए वह आपके प्रोफाइल को देखने से उनको आपके पूरी details मिल पाय.
दोस्तों मेरा एक सुजाब हैं आप जब भी LinkedIn में प्रोफाइल बनाय तब आपके genuine details रखे,  fake details, ना दे. जिससे आपको जल्दी से नौकरी मिल पाए.

Brand/Business Promotion

LinkedIn एक ऐसा social media platform हैं जिसमे बोहोत सारे Professional लोग रहते है. आप कोई भी आपका Brand को प्रचार कर सकते हैं free में. आप अभी पूछेंगे Brand प्रचार तो दूसरे किसी भी Social media platform में कर सकते हैं?
अगर आप दूसरे किसी भी Social Media Platform जैसे Facebook,  Instagram पे प्रचार करते हो तो आपको प्रचार का फायदा कम होगा क्यों की ये सच हैं  Facebook, Instagram में millions  लोग जुड़े रहते हैं लेकिन millions में से कुछ लोग ही आपके Brand में interested रहेंगे बाकि सब chatting और entertainment में busy रहते हैं तो आपके प्रचार को लोग वैल्यू ही नहीं देंगे.
लेकिन LinkedIn एक Professional Social Networking Platform हैं जिसमे सिर्फ  Professional लोग ही जुड़ते हैं. जिससे आपके प्रचार का फायदा आपको ज़ियादा मिलेगा.

Increase Knowledge

दोस्तों किसी भी Business को grow करने के लिए उस business के knowledge पूरी तरह से होने जरुरी है. तब जाके आप किसी भी business में Successful हो पाएंगे. LinkedIn एक ऐसा platform हैं जिसमे आपको बड़े बड़े Successful Company के Employees और मालिक मिलेंगे. जो उनके working knowledge को LinkedIn में share करते हैं.
आप जिस किसी field में रूचि रखते है या फिर आपके business के मुताबिक आप  अपने contact बना सकते है और valuable knowledge gain  कर सकते हैं. जिससे आपको आपके Future के Business को Successful बनाने में help  मिलेगी.

Network Building

LinkedIn एक ऐसा माध्यम हैं जिससे आप अपने Network पूरी दुनिया के Professional लोगो के साथ जुड़ सकते हैं.  बड़े बड़े बिजनेसमैन के साथ आपके कनेक्ट हो पाएंगे, जिससे आपके Profession को दुनिया के बड़े Company के साथ जान पहचान करा पाएंगे.
उदाहरण के तौर पर अगर आप IT Company के business करते हैं तो आपको LinkedIn में बोहोत सारे Company के owner मिल जायेंगे. आप उनके साथ जान पहचान बड़ा के अपने Professional Network बड़ा सकते हैं.

Pinterest se paise kaise kamaye। Pinterest meaning in Hindi?

 

LinkedIn account कैसे बनाए (How to create an account in LinkedIn in hindi)

LinkedIn में account बनाने के लिए निचे दिए गए Steps को फॉलो करें
Step 1
Google open करके LinkedIn search कीजिये. Google first search रिजल्ट्स में click कीजिये. आप LinkedIn ऑफिसियल website में आजायेंगे.
Step 2
सबसे ऊपर right साइड में आपको join now के ऑप्शन मिलजाएगी. आप जब join now ऑप्शन में click करेंगे.
Step 3
आपको पहले आपके First name add करना होगा. उसके बाद आप अपने Last name enter करें, Email id enter करें. आप जो Email Id regularly चेक करते हैं उसेइ  add करें.
उसके बाद आप एक Password enter करें. Password 6 digits का रखे. और Password में Capital letter और स्पेशल Symbolic का इस्तेमाल जरूर करें. और अपने खुद के नाम से Password ना दे. क्यों की खुदके नाम का Password अगर आप इंटर करते हो तो वह एक्सेप्ट ही नहीं होंगी और  आपका account नहीं बन पायेगी.
अगर आपका नाम Rabin हैं तो आप Rabin123 या Rabin@1 इंटर नहीं करें. आप  आपका nickname के साथ स्पेशल Symbol और date of birth का कोई एक अंक से Password रक्खे.
Step 4
अभी आप Agree & Join now  पे click करके आप अपना LinkedIn  account बना पाएंगे. LinkedIn account बनने के बाद आप आपने LinkedIn account बनाने के समय में जो अपने Email Id और Password इंटर किया हैं उस  Email Id और Password इंटर करके LinkedIn में लॉगिन हो पाएंगे और अपना details add कर सकते हैं.
जरुर पढ़े :

Instagram se paise kaise kamaye 5 tarike se
Paytm se paise kaise kamaye 2020 full guide
WhatsApp से पैसे कमाने के 10 सबसे अच्छे तरीके
Facebook se paise kaise kamaye?
Internet se paise kaise kamaye | online पैसे कमाने के 5 आसान तरीके

 

Conclusion

दोस्तों आपको मेरे post LinkedIn kya hai in hindi (what is LinkedIn in hindi) कैसे लगी.उम्मीद हैं में आपको समझा पाया होगा.
LinkedIn कैसे इस्तेमाल करते है (how to use LinkedIn),  LinkedIn के फायदे क्या क्या हैं (Benefits of LinkedIn )? और LinkedIn में account कैसे बनाए (how to create account in LinkedIn) सरल Hindi में आपको समझा पाया होगा.
अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हैं तो comment में जरूर बोलियेगा.और इस post को अपने फ्रेंड्स के साथ ज़ियादा से ज़ियादा share कीजिये ताकि उनलोगो तक ये जानकारी पहुँच पाए.  मेरे blog के साथ जुड़े रहने और प्यार देने के लिए धन्यवाद.

1 thought on “LinkedIn kya hai in hindi और LinkedIn के फायदे क्या क्या हैं”

  1. Thanks
    सर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु। Click

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!