Network marketing kya hai और नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए 5 फायदे

नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आज हम जानेंगे नेटवर्क मार्कटिंग के बारे में, Network marketing kya hai (What is Network marketing in hindi) नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए (Why Network marketing in hindi) , नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे और नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े ऐसे बहुत सारे सवाल का जवाब जानेंगे. पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

network marketing kya hai

 

नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में अपने बहुत सुना होगा क्यू की आजकल हर तरफ इस मार्केटिंग के चर्चे चारों तरफ चल रही है. क्यू की ये मार्केटिंग मॉडल दूसरे मार्केटिंग से बिल्कुल अलग है ,और बहुत सारे कंपनी इस मार्केटिंग को काफी पहले से इस्तेमाल भी कर रही है.

ऐसे में आपको भी इस नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जरूर जानकारी होने चाइए, तभी तो आप इस मार्केटिंग से जुड़ पाएंगे और प्रॉफिट कमा पाएंगे.

 

Network marketing kya hai – What is Network marketing in hindi

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा मार्केटिंग मॉडल है जिससे एक कंपनी तेज़ी से अपने प्रोडक्ट तथा सर्विसेस लोगो के बीच पहुंचने में सक्षम होती है.

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल होता है जिसमें लोग एक पिरामिड स्ट्रक्चर के फार्म में एक के साथ एक जुड़ते रहते है और एक कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेस को बेचते है.

 

इस मार्केटिंग में हर मेंबर एक इंडिपेंडेंट सेल्स रिप्रेजेंटेटिव होता है,और उनके द्वारा जो भी समान बेचा जाता है उसका कमीशन मिलता है ये तो हर मार्केटिंग में होता है लकिन नेटवर्क मार्केटिंग क्यों दूसरे मार्केटिंग से अलग है?

क्यों की हर मेंबर को प्रोडक्ट सेल करने की कमीशन तो मिलती ही है साथ में उनके द्वारा जो भी नया मार्केटिंग व्यक्ति जुड़ते है, वह व्यक्ति द्वारा सामान सेल होने पर एक फिक्स्ड कमीशन मेंबर को मिलता है.

Network marketing में हर एक पार्टिसिपेंट को IBO कहा जाता है. IBO का मतलब होता है INDIVIDUAL BUSINESS OWNERS. क्यू की वह अपने बिजनेस को खुद प्रोमोट करते है.

इस मार्केटिंग बिजनेस मॉडल में कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेस को मार्केटिंग मेंबर्स द्वारा डायरेक्टली कंज्यूमर के पास पहुंचाया जाता है सेल करने के लिए जिससे बिच का कोई भी व्यक्ति नहीं हो और प्रोडक्ट या सर्विसेस को कम दामों में कंज्यूमर तक पहुंचाया जा सके.

Email marketing kya hai | What is email marketing in Hindi

 

Multi-level Marketing (MLM) Kya hai – What is Multi level marketing in hindi

Multi level Marketing Kya hai ? नेटवर्क मार्केटिंग को ही Multi-level Marketing कहा जाता है. इसके अलावा भी नेटवर्क मार्केटिंग को और सारे नामो से बुलाया जाता है जैसे Cellular Marketing, Affiliate marketing, Consumer-direct marketing, Referral marketing, Home base business franchising इत्यादी.

Amway, Tupperware जैसे ऐसे बहुत सारे कंपनी इस नेटवर्क मार्केटिंग मॉडल को इस्तेमाल करते है. Network marketing kya hai यह समझने के बाद अभी समझते है नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए (Why Network marketing in hindi)?

Influencer Marketing kya hai | इन्फ्लुएंसर मीनिंग इन हिंदी

 

नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए (Why Network marketing in hindi) – नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे क्या क्या है

अगर आपको अपने कैरियर को ग्रो करनी है, आप चाये किसी भी प्रोफेशन में जॉब कर रहे है फिर भी इन 5 स्किल आपके पास होंगे तो आप अपने कैरियर को easily ग्रो कर पाएंगे.

मेरा मानना है अगर आप डॉक्टर, इंजिनियर, लवर या स्टूडेंट, हाउसवाइफ, बिजनेस मैन हो या फिर किसी भी और प्रोफेशन में जॉब कर रहे हो आपको 3-4 साल नेटवर्क मार्केटिंग जरूर करना चाहिए. नेटवर्क मार्केटिंग के लिए नहीं बल्कि नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को शिकने के लिए.

इन स्किल्स को, कोर्स करके लाखो रूपए खर्च करके भी आप सायेद उतनी अच्छे से सीख नहीं पाएंगे, लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग में आप easily कुछ महीनों या सालो में सीख पाएंगे. चलिए जानते है वह 5 स्किल्स क्या है?

 

Gain Leadership ability

हर ऑर्गेनाइजेशन को चलाने के लिए एक लीडरशिप कि जरूरत पड़ती है, उदाहरण के तौर पर कोई भी कंपनी हो, एनजीओ हो , इंस्टीट्यूट हो, एक लीडर कि आवश्यकता होती है, लीडर कौन है?

लीडर जो किसी को इन्फ्लुएंस कर सके, लीडर वह है जिसके पास किसी को समझने की एबिलिटी होती है, लोग उसके बात को समझ पाए , ऐसे लीडर शिप बिल्ड करने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग एक अच्छी फील्ड है, जन्हा पे आपको कुछ महीनों काम करने पर लीडरशिप स्किल मिल सकती है.

 

Ability to work in Teams

Ability to work in Teams का मतलब है टीम्स में काम करने की कला. अगर आप कोई भी बिजनेस में सफल होना चाहते है तो आप अकेले किसी भी बिजनेस को सक्सेसफुल नहीं बना पाएंगे.

आपके पास वह एबिलिटी होने चाइए जिससे आप अलग अलग सहकर्मी के साथ सही तरीके से धैर्य के साथ काम कर पाए. टीम वर्क बहुत ही जरूरी होता है किसी भी बिज़नेस को सक्सेसफुल बनाने में. नेटवर्क मार्केटिंग में कोई लीडर नहीं होता, कोई बॉस नहीं होता, नेटवर्क मार्केटिंग में टीम के साथ मिलकर काम करना होता है.

जिससे आपका टीम्स में काम करने के अनुभव डेवलप होता है. अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में कुछ साल तक काम कर लेते हैं तो आप ईजिलाई कॉरपोरेट या किसी भी खुदके बिजनेस को सक्सेसफुल बना पाएंगे.

 

Build ability for Public speaking

आजके समय में पब्लिक के सामने स्टेज पर किसी भी टॉपिक को समझना या बात करना सबसे ज्यादा टफ और डर का काम माना जाता है, ये पब्लिक स्पीकिंग स्किल को सीखने के लिए लोग हजारों लाखो रूपए खर्च कर देते हैं.

आप अगर बैंकिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग में एक सीनियर लेवल में है तो आपको पता है पब्लिक स्पीकिंग कितना करना पड़ता है और Public speaking कितना इंपोर्टेंट ही जाता है. नेटवर्क मार्केटिंग आपको रोज पब्लिक स्पीकिंग का मौका देता है.

नेटवर्क मार्केटिंग में आपको स्पीकिंग स्किल शिकनी नहीं पड़ती है , आप अगर अच्छे से 3-4 साल इस नेटवर्क मार्केटिंग फील्ड में काम करते है तो अपने आप पब्लिक स्पीकिंग स्किल आपमें develop हो जाती है.

 

Total Personality Transformation

Failure से सीखना, failure को फेलियर के तरह ना समझ कर उससे सीख लेना और खुदको इतना सही से तैयार करना ताकि failure फिर से ना हो ये एक सफल व्यक्ति में होने चाइए.

आप अगर 1से 2 साल तक नेटवर्क मार्केटिंग में काम कर लेते है तो आपके बोलने से लेकर खुद को रिप्रेजेंट करने का कला आप में ऑटोमैटिकली ट्रांसफॉर्म हो जाता है.

 

Develop Communication skills

हम हर रोज सुबह से शाम तक लोग के साथ जो भी बात करते है, वह एक ही काम करते है कम्युनिकेशन. अगर हम कम्युनिकेशन में मास्टर है और लोग तक अपने बात पहुंचाने में सक्षम है तो लोग हमारी बात सुनेंगे.

Communication is a life changing skill हर किसी को जॉब नहीं मिलता है, जिसके पास अच्छे कम्युनिकेशन स्किल होता है जो अपने बात अच्छे तरीके से पहुंचा पाता है उसको ही जॉब मिलता है. आपको अगर कम्युनिकेशन स्किल्स Develop करना है तो नेटवर्क मार्केटिंग एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है.

 

इसे भी पढ़े :

Event Management kya hai | Types of Event Management

Lead Generation kya hai | What is Lead Generation in Hindi

Amazon web service kya hai | 4 Major Benefits of AWS in Hindi

Data Science kya hai | Data Science in Hindi

Referral code ka Matlab Kya hota hai | Referral code meaning in Hindi | A2Z जानकारी

 

Conclusion

इस आर्टिकल के मद्धम से Network marketing kya hai (What is Network marketing in hindi), नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए (Why Network marketing in hindi) नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे सरल हिंदी में बताने की कोशिस किया है. उम्मीद हैं आप समाज पाए होंगे.

यह आर्टिकल के संबंधित अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो Comment में जरूर पूछे और इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद.

Leave a Comment

error: Content is protected !!