Pinterest se paise kaise kamaye। Pinterest meaning in hindi

 
Hello दोस्तों आप सभी को आपके अपने dealsclick.in में स्वागत हैं। आज हम घर बैटे पैसे कमाने के platform Pinterest के वारे में जानेंगे। Pinterest meaning in hindi what is Pinterest in hindi Pintrest se paise kaise kamaye?

Pinterest se paise kaise kamaye
Pinterest se paise kaise kamaye
दोस्तों आजके समय में घर बैटे बिना कुछ इन्वेस्ट करें पैसे कामाना सभी चाहते हैं। लेकिन सही platform लोगो को नहीं मिलते। बोहोत सारे ऐसे platform हैं जो fake  होते हैं पर ऐसे भी platfom हैं जो fake नहीं होते लेकिन आपको आपके परिश्रम के हिसाब में पैसे बोहोत ही कम मिलते हैं।
आज में आपको एक ऐसे platform Pinterest के वारे में बताऊंगा जो एक genuine platform हैं घर बैटे पैसे कमाने के लिए Pinterest se paise kaise kamaye यह जानने से पहले आपको ये जानना होगा what is Pinterest in hindi, Pinterest meaning in hindi?

What is Pinterest in hindi | Pinterest meaning in hindi?

Pinterest एक Social Media Platform हैं जैसे Facebook, Instagram, twitter  पर इन से Pinterest बोहोत ही अलग हैं। Pinterest worldwide बोहोत ही popular हैं हलाकि india में Pinterest  थोड़ा कम popular हैं लेकिन आने वाले समय में Pinterest एक बोहोत ही popular Social Media platform बनने वाला हैं।
Pinterest एक ऐसा Social Media platform हैं जिसमे आप visual content share कर सकते हैं, उधाहरण के तौर पर आप  photos,  videos को पिन कर सकते हैं, शेयर कर सकते हैं और worldwide अपने reach को बड़ा सकते हैं।
अगर आपका कोई business हैं, तो आप आपके business को  Pinterest के मदत से grow कर सकते हैं | आप किसी website के owner हैं, या फिर आप अपने Fan followers  बढ़ाना चाहते हैं तो Pinterest  के मदत से आप अपने reach को millions user  तक पौछा सकते हैं।
अगर आप fashion, food, cooking, interior designing, technology, art  जैसे किसी भी creative fields  में interested हो तो आपको Pinterest  में आपका एक account बनाना चाइए क्यों की आपको ये सब creative fields के knowledge एकसाथ आपको Pinterest में मिल जायेंगे।
आप जब भी Pinterest में अपना account बनाते हो तब आपको आपके interest के हिसाब से एक field को select करना होता हैं। जिससे आपको आपके selected field के मुताबिक ज़ियादा से ज़ियादा knowledge एक ही platform में मिल जाते हैं। Pinterest में अकाउंट बनाना बोहोत ही आसान हे www.pinterest.com में जाके आप Email id से या फिर facebook अकाउंट के मद्धम से भी signup कर करके फ्री में Pinterest Account बना सकते हे |  
अगर आप जानना चाहते हैं Pinterest se kaise kamaye  तो मेरे इस post को अंत तक पढ़े। हम आपको सरल हिंदी भाषा बताएंगे। आशा हैं आपको पसंद आएगा।
 

Pinterest se paise kaise kamaye

Pinterest से पैसे कमाने के बोहोत सारे तरीके हैं। में आपको निचे 5 तरीके के वारे में बताएंगे जिनको फॉलो करके आप Pinterest से पैसे कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं Pinterest से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

1. Website Traffic Increase करके पैसे कैसे कमाए

दोस्तों हम में से बोहोत सारे ऐसे bloggers हैं जिनके website में Traffic कम होने कारण से वह product sell करके या फिर advertisement networks से ज़ियादा पैसे इनकम नहीं हो रहे हैं। traffic websites के लिए सबसे ज़ियादा महत्त्व रखता हैं, क्यों की quality traffic आपके website या फिर blog में नहीं रहेगा तो आप blog या website से पैसे कमा नहीं पाएंगे।
Pinterest एक अच्छा माध्यम हैं quality traffic increase करने के लिए।  आपको पहले Pinterest में free में एक account बनाना होगा। account बनाने के बाद आप Pinterest में आपके website के related एक photo share करना होगा और उस photo के निचे आप अपना website का link दे सकते हैं।
अगर किसी व्यक्ति को आपका share किये हुए photo को पसंद आता हैं और उस photo में click किया तो direct जाके आपके website में land करेगा। इससे आपके website में traffic increase होगा और आप अपने website/blog से अच्छे पैसे कमा पाएंगे।

2. Sponsorship से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आजके टाइम पे Sponsorship से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। market में ऐसे बोहोत सारे अच्छे company हैं जो आपको sponsorship से पैसे कमाने का अबसर देती हैं।
आपको उन company के साथ contact करना हैं और उनके company के product को अपने Pinterest followers के साथ share करके promote करना हैं।
मानलीजिए आप Pinterest पे cooking related post share करते हैं और कोई नई company cooking product को market में ला रही हैं तो आप उन company से contact करके उनके company के product आप अपने Pinterest followers के साथ share कर सकते हैं और बदले में पैसे चार्ज कर सकते हैं। Pinterest se paise kaise kamaye के तरीके में से ये तरीका सबसे आसान और कारीगर तरीका हैं।
 

3. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 

Affiliate Marketing के ज़रिये घर बैटे पैसे कमाने आजके समय में बोहोत अच्छे और कारीगर तरीका माना जाता हैं। क्यों की आजकल बोहोत सारे अच्छे और quality product बचने वाले E-Commerce company जैसे amazon, Flipkart,  Snapdeal जैसे बोहोत सारे बड़े company Affiliate Program चलाती हैं।
आप इन E-Commerce के affiliate program free में join कर सकते हैं और इनके Product का affiliate link generate करके अपने Pinterest followers के साथ share कर सकते हैं।
अगर कोई भी आपके link को click करके कुछ सामान खरीदते हैं तो आपको आपके Affiliate Commission मिल जायेंगे। इस तरह आप Pinterest se paise kaise kamaye के इस तरीका के मदत से आप घर बैटे पैसे कमा सकते हैं।

4. SEO के माध्यम से पैसे कमाए

अगर आप Pinterest से अच्छे पैसे कमाना चाहते हो तो आपको कुछ Smart मेहनत करने होंगे क्यों की जब तक मेहनत नहीं करोगे तब तक आप पैसे कमा नहीं पयोगे। आजके समय में Competition बोहोत ही ज़ियादा हो गया हैं। आपको smart work करना पड़ेगा तब जाके आप अच्छे पैसे कमा पाएंगे। 
सबसे पहले आपको अच्छे से आपका एक Pinterestप्रोफाइल बनाना होगा और आपके प्रोफाइल का SEO (Search Engine  Optimization) अच्छे तरह से करनी पड़ेगी जिससे आपके post ज़ियादा से ज़ियादा लोगो तक पहुँच सके।
अपनी post को ज़ियादा से ज़ियादा लोगो तक पहुँचाने के लिए आपको अपने post के निचे descriptionमें keyword  add करने होंगे जो keyword tranding में हैं। तब जाके आप अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
 
 

5. Own Product sell करके पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपका खुदका business हैं तो आप Pinterest के माध्यम से आप अपने खुद के product sell करके पैसे कमा सकते हैं।  इसके लिए आप Pinterest में आपके product के वारे में post share कर सकते हैं और निचे उसके description और product link दे सकते हैं।
अगर आपके followers में से कोई आपके product को खरीदता हैं तो आप पैसे कमा पाएंगे। दोस्तों आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना हैं, आपको Pinterest में regularly product update करना हैं क्यों की जब आप regularly product update करोगे तब आपके followers को आपके ऊपर trust बढ़ेगा और professional  भी लगेगा।
इस तरह आप Pinterest से पैसे कमा सकते हो।
 
 
 
जरुर पढ़े :

Conclusion

दोस्तों आपको मेरे ये post Pinterest se paise kaise kamaye कैसे लगी comment में जरूर बोलना। आशा करते हैं सरल भाषा में Pinterest meaning in hindi  आपको पसंद आये होंगे।
और what is Pinterest in hindi आप समझ पाए होंगे अगर कोई भी doubt या समझने में दिक्कत होई तो आप comment में बोल सकते हैं में 1घंटे के अन्दर आपका रिप्लाई करूँगा।
दोस्तों मेरे ये post को आप जितना हो सके अपने दोस्तों के साथ share करें जिससे उनलोगो को भी हेल्प मिल पाए। मेरे blog के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

Leave a Comment

error: Content is protected !!