Podcast kya hai explained in hindi

दोस्तों dealsclick.in में आपका स्वागत हैं. आज हम जानेंगे  Podcast kya hai? Podcast कैसे करें , Podcast के क्या क्या फायदे है, और Podcast से पैसे कैसे कमाए? Podcast के वारे में details में जानने के लिए अंत तक पढ़े.

Podcast kya hai
Podcast kya hai
दोस्तों क्या आपको वह दिन याद हैं जब हम टीवी देखते थे. Tv में शक्तिमान, सकलाका भूम भूम, डोरेमोन जैसे Tv सीरियल, पर अभी के समय हम कही ना कही Tv को भूल रहे हैं.  Video स्ट्रीमिंग जैसे Youtube, Amazon Prime, Netflix जैसे video स्ट्रीमिंग ने पहले के Tv देखने के अंदाज़  को replace कर दिया हैं.
वसई पहले के समय में रेडियो भी एक बोहोत जरुरी होती थी और हम लोग रेडियो में आकाशबानी, FM Radio mirchi, सुनते थे, हमारी न्यूज़ और entertainment के ज़रिये होते थे लेकिन वह भी आजके समय हम  भूलने लगे हैं. Replace होने लगी हैं Podcast से. Podcast बाहर के देशो में बोहोत ही popular है और india में धीरे धीरे popular हो रहा है.  आज हम इस पोस्ट से Podcast के वारे में details में जानेंगे Podcast kya hai?

Podcast kya hai?

Podcast होता क्या है चलिए  हम details में जानते हैं. Podcast Youtube के तरह ही होता हैं बस उसमे video नहीं होते. उसमे वीडियो देख नहीं पाते हैं सिर्फ ऑडियो सुन सकते हैं.
Podcast में सब online होते हैं जैसे Youtube में youtube channel होते है और सब online होते है. वसई Podcast में online channel रहते है. जिसको हम अपने पसंद के हिसाब से सुन पाते है.
Podcast बोहोत जॉनर के होते है जो सुनने को मिलते है. जैसे रेडियो में अलग अलग channel होते है ठीक वसई Podcast में होते है. और अलग अलग Variety जैसे Lifestyle, Books, Songs, Entertainment ऐसे बोहोत सारे जोनर के Content सुनने को मिल जाते है.

Podcasting कैसे करें?

दोस्तों Podcasting करने के लिए आपको एक Mobile या फिर कंप्यूटर चाइए होंगे उसके साथ एक Internet कनेक्शन और एक अच्छे Platform के जरुरत पड़ेगी.
ऐसे तो बोहोत सारे Podcasting Platform है जँहा से आप Podcasting कर सकते है. में कुछ अच्छे Websites suggest करूँगा जिसके मदत से आप Podcasting कर सकते है. अगर आप लैपटॉप या PC से करना चाहते हो तो निचे दिए गए कुछ Websites आपके बोहोत मदत में आएगी.
  • Anchor.fm
  • Podbean.com
  • Spreaker.com
और अगर आप mobile से Podcasting करना चाहते है तो Anchor App सबसे best  और  लोकप्रिय
Platform है जिसके मदत से आप Podcasting आसानी से शुरु कर सकते है. Anchor App आपको Playstore में मिल जाएगी.
Laptop, PC या फिर mobile से Podcasting करने के लिए आपको पहले दिए गए Websites या फिर App में SignUp करना होगा.  SignUp करके आप Podcasting शुरु कर सकते है.

Podcast किस topic के हो सकते है

दोस्तों अगर आपको Podcasting करना है और आप सोच रहे है, कौनसे topic के ऊपर Podcasting करें? तो में आपको बता दू की मानलीजिए आप एक टीचर है और अपने स्टूडेंट को किसी एक बिषय समझना चाहते है तो आपको पहले उस Subject के ऊपर पूरा नॉलेज होना पड़ेगा तब आप किसीको समझा पयोगे.
ठीक वसई अगर आप Podcasting करना चाहते हो तो आपको  topic चुनना होगा जिसमे आपका जानकारी है और आप  लोगो को अच्छे तरह से समझा पाएंगे.
Podcast बोहोत सारे topic के ऊपर बनाया जा सकता है, पर में  निचे कुछ topic suggest कर रहा हु उसमे आप Podcast बना सकते है.
  • Lifestyle
  • News
  • Entertainment
  • Motivational
  • Technology
  • Love story
  • Personal

Podcast के क्या क्या फायदे है?

दोस्तों आशा करता हु Podcast क्या है आप समझ पाए होंगे. अभी  Podcast के फायदे क्या क्या है ये हम जानेंगे.

Sponsorship से पैसे कमाए

अगर आपके Podcast को लोग पसंद करने लगेंगे तब आप Sponsorship  के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते है. दोस्तों आप अपने Podcast में अच्छे से अच्छे और valuable content provide करें ताकि लोग आपको सुनने में interested हो.
तब जाके आपके listeners  ज़ियादा होंगे और आपको बड़े Sponsorship मिलेंगे. Sponsorship से पैसे कमाना सबसे अच्छा और इजी माना जाता है.
अगर आपके Podcasting interesting है और आपके listener 1000 या 2000  या फिर उससे ज़ियादा है तो आप Sponsorship के माध्यम से हज़ारो लाखो रूपए कमा सकते है.
Sponsorship में आपको दूसरे किसी एक Company के Product को आपको promote करना होता है और बदले में आप उस Company से पैसे चार्ज कर सकते है.
आपके अगर listener 1000 है तो आप easily किसी भी Company से एक Sponsorship का Rs. 1000 से Rs. 1500 charge कर सकते है.

Podcast से Brand बिल्डिंग करें

अगर आपका Podcast Valuable  और interesting है तो लोग आपके Podcast को बार बार सुनेंगे और आपके Podcast Id में बार बार विजिट करेंगे जिससे आपके Brand building होगा.

Monthly Subscription से पैसे कमाए

आप अपने Podcasts को paid करके पैसे कमा सकते है. जैसे आप आपके कुछ Podcasts को free रख सकते है और बाद में जब आपके listener जब बड  जाए तब आप आपके listener को Monthly Subscription buy करने के लिए बोल सकते है.
अगर आपके Monthly Subscription Rs. 100 है और 400 listener आपके Monthly Subscription buy करते है तो आप महीने के Rs. 40, 000.00 easily कमा सकते है.
दोस्तों आपको तभी फायदे मिलेंगे और आप ज़ियादा पैसे कमा पाएंगे  जब आपके Podcasts के Content अच्छे, interesting और valueable हो. क्यों की आज के समय में Quality बोहोत ही मायने रखते है चाहे आप किसी भी field से हो.  आप Quality Content रक्खो गे तो लोगो को आपके Content interesting और valueable लगेगा और उसके बदले में लोग पैसे Pay करेंगे.

Podcast के मदत से visitor को Engage करें

दोस्तों अगर आपके Blog या फिर website है तो और आप अपना SEO अच्छे करना और अपने Blog पोस्ट को रैंक कराना चाहते हो तो आप अपने Podcasts के link blog पोस्ट में डाल सकते है. जिससे जो भी visitor आपके blog पोस्ट को पड़ने में आय वह आपके पोस्ट के Podcasts को सुनेंगे.  Visitor आपके पोस्ट में ज़ियादा टाइम बिताएंगे जिससे आपके पोस्ट में Visitor Engagement बढ़ेगा और ये SEO के लिए अच्छा है.
और आपके पोस्ट कम टाइम में रैंक करने लगेगा. जब आपके पोस्ट रैंक करने लगेगा तब आप blog से ज़ियादा पैसे कमा पयोगे.  लेकिन दोस्तों आपको Blog पोस्ट में आपके पोस्ट के  topic के related Podcast डालना है. तब Visitor  आपके blog में Engage रहेंगे.

Conclusion

दोस्तों उम्मीद है Podcast kya hai? Podcast कैसे करें. Podcast के फायदे क्या क्या है?  आप समझ पाए होंगे. अगर आपका कोई सवाल या Suggestion है तो Comment में जरूर बोले.
और इस पोस्ट को आपने फ्रेंड्स के साथ ज़ियादा से ज़ियादा share करें जिससे दूसरे लोगो के भी Podcast क्या है समझने में मदत मिले और मुझे भी प्रोत्साहन मिले. मेरे blog के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment

error: Content is protected !!