Referral code ka Matlab Kya hota hai | Referral code meaning in Hindi | A2Z जानकारी

हेल्लो दोस्तों मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है. आजके दौर ऐप का चल रहा है ये तो आप जानतें ही होंगे , आप ने ये जरूर नोटिस किए होंगे जब भी आप किसी एप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते होंगे ,चाहे वह ऐप सोशल मीडिया चैटिंग के हो या फिर किसी शॉपिंग ऐप हो या कोई दूसरे ऐप.

इन सब ऐप में आपको रेफरल का ऑप्शन मिल जाते है. तो आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा ये Referral code kya hota hai, Referral code ka Matlab Kya hota hai? तो आज हम जानेंगे ये रेफरल कोड क्या होता है, रेफरल कोड का मतलब क्या होता है, रेफरल कोड के फ़ायदे क्या है, Referral Code Kaise Banaye सम्पूर्ण जानकारी के लिए अंत तक इस आर्टिकल को पढ़े.

referral-code-ka-matlab-kya-hota-hai

 

हम में से बहुत सारे ऐसे है जिनको इनके दोस्त द्वारा कभी ना कभी WhatsApp या फेसबुक पर मैसेज मिले होंगे और इस मैसेज में लिंक दे कर बोला गेया होगा मेरे दिए गेये लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करके रेफरल कोड के स्थान पर मेरा रेफरल कोड को लिख कर इंस्टॉल करो.

और यूट्यूब में भी अपने जरूर ऐसे बहुत सारे Videos देखे होंगे जिसमें Youtuber द्वारा बोला जाता है कि रेफरल लिंक या कोड से घर बैठे ऐसे कमाओ. ये Referral code kya hota hai चलिए समझते है.

 

Referral code kya hota hai – Referral code meaning in hindi

जब हम किसी व्यक्ति द्वारा भेजे गए किसी लिंक में क्लिक करके किसी एक ऐप को डाउनलोड करते है और खुद का एक अकाउंट उस ऐप में बनाते है, उस लिंक को रेफरल लिंक कहते है.

और जब उस लिंक क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करने पर हमसे ऐप द्वारा एक रेफरल कोड मांगा जाता है उस कोड को रेफरल कोड कहते है. आशा करता हूं Referral code ka Matlab Kya hota hai आप समझ पाए होंगे. चलिए अभी Referral code क्यों इस्तेमाल करते हैं ये समझते है.

Influencer Marketing kya hai | इन्फ्लुएंसर मीनिंग इन हिंदी

 

Referral code क्यों इस्तेमाल करते हैं

Referral code एक तरह के Tracing कोड होता है, जिससे उस रेफरल कोड Owner को ये पता चल जाता है कि कितने लोग ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करके अकाउंट बनाया है. रेफरल कोड के इस्तेमाल किसी ब्रांड या बिजनेस को ज्यादा लोगो तक पाउंचा कर ब्रांड और बिजनेस को ग्रो करने के लिए किए जाते है. किसी किसी ऐप को रेफर करके पैसे earn भी किये जा सकता है.

Data Science kya hai | Data Science in Hindi

 

रेफरल कोड के फ़ायदे

1) आपको ये मालूम ही है, आजकल ऐप की कितनी डिमांड है. एक अच्छे ऐप को Millions, Billons टाइम डाउनलोड किए जाते है तो आप समझ ही चुके होंगे आपके ब्रांड/बिजनेस के लिए ऐप कितनी महत्वपूर्ण हो सकती है.

आपका कोई ब्रांड या बिजनेस है, जिसको आप ग्रो करना चाहते हैं. आप उस ब्रांड या बिजनेस को प्रोमोट करने के लिए उस ब्रांड के नाम से ऐप बनाकर उसमें रेफरल का ऑप्शन के द्वारा कम खर्च में अपने ब्रांड या बिजनेस का प्रचार कर सकते है.

 

2) यदि आप अपने रेफरल कोड के साथ Refer & Earn वाला ऑप्शन देते है तो आपको और ज्यादे फ़ायदे मिल सकता है क्यू की जब भी कोई आपके ऐप को रेफर करेगा और रिटर्न में उसको रेफर का रिवॉर्ड भी मिलेगा तो कोई भी व्यक्ति आपका ऐप प्रचार करने में ज्यादा रुचि लेने लगेगा. इस तरह Refer & Earn के द्वारा आप अपने ब्रांड/बिजनेस का ज्यादा प्रचार कम खर्च में कर सकते है.

 

3) Refer & Earn प्रोग्राम के माध्यम से आपको एक फ़ायदा मिल जाती है, Indirect प्रोमोशन संभव हो जाता है ,आपके ग्रहोको द्वारा आपके प्रोडक्ट/सर्विसेस का प्रचार हो जाता है.

 

4) आजके समय में हर दिन बाज़ार में ऐसे बहुत सारे ऐप लॉन्च होती रहती है. यदि आपका खुदका कोई ऐप नहीं है फिर भी आप दूसरों के ऐप को अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ फेसबुक, WhatsApp, Instagram जैसे सोशल मीडिया के मदत से शेयर करके रेफरल के माध्यम से घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है.

Event Management kya hai | Types of Event Management

 

Referral Code Kaise Banaye – Referral code कैसे प्राप्त कर सकते हैं

अपना रेफरल कोड कैसे बनाएं? रेफरल कोड किसी भी ऐप के बनना बहुत ही आसान है, अगर वह ऐप रेफरल प्रोग्राम के तहत में है तो आप इजिली उस ऐप का रेफरल कोड प्राप्त कर सकते है. रेफेरल कोड कैसे बनाएं जानने के लिए नीचे दिए गए स्टप्स को फॉलो करें.

 

स्टपे 1

आप जिस भी ऐप की रेफरल कोड प्राप्त करना चाहते है, उस ऐप को पहले अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

 

स्टेप 2

सेकंड स्टेप में आप उस इंस्टॉल किए गए एप में अपना नाम, ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और अपना डिटेल्स डाल कर रजिस्टर करे और आपका अकाउंट बनाए.

 

स्टेप 3

जैसे ही आप उस ऐप में रजिस्टर करके अकाउंट बनाएंगे और इसके बाद ऐप को ओपन करेंगे तो आपको ऑप्शन अलग से दिख जाएगा जहां से आप रेफरल कोड प्राप्त कर सकते है.

 

स्टेप 4

यदि आप एक ब्लॉगर, यूटूबर या इन्फ्लुएंसर इत्यादि हैं और आपका सब्सक्राइबर,viewers Audience Base है तो आपको कंपनी द्वारा अलग से रेफरल कोड Provide करवाया जा सकता है. और आप उस रेफरल कोड को अपने Audience के साथ शेयर करके अच्छे पैसे कमा सकते है.

 

इसे भी पढ़े :

Copywriting kya hai और No.1 Copywriter Kaise bane?

Content writing kya hai |10 Content writing Tips

Lead Generation kya hai | What is Lead Generation in Hindi

Amazon web service kya hai | 4 Major Benefits of AWS in Hindi

Email marketing kya hai – What is email marketing in Hindi

 

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल की मद्धम से Referral code kya hota hai, Referral Code Kaise Banaye और Referral code संबंधित कुछ सवाल के जवाब देने की कोशिस किया है. उम्मीद है ये आर्टिकल को पढ़ने के बाद Referral code ka Matlab Kya hota hai आप समझ पाए होंगे और आपको कुछ ना कुछ मदद मिल पायी होगी.

इस आर्टिकल के संबंधित कोई सवाल या सुझाब है तो Comment में जरूर पूछे और ये पोस्ट आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, धन्यबाद.

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!