Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आप सभीको Dealsclick.in में स्वागत है. आज में ऐसे एक topic के ऊपर बात करूँगा जो आजके समय में सभी जानना चाहते होंगे. में बात कर रहा हु Roposo App के वारे में. Roposo App kya hai? Roposo app कैसे इस्तेमाल करें? और Roposo App से पैसे कैसे कमाए? ये सब जानने के लिए पोस्ट के अंत तक बने रहे.

Roposo App kya hai
Roposo App kya hai
आप सभीको पता ही होगा tiktok india में ban  हो चूका है. तो आप सभीका एक ही सवाल है tiktok के बदले में कौन सा App हो सकता है. कौनसा App अच्छा है. में आज एक ऐसे App के वारे में बताऊंगा जो  भारत का एक App है, जिसमे आपको tiktok से भी अच्छे फीचर मिलेंगे और साथ में इस App के मदत से आप घर बैट कर पैसे भी कमा पाएंगे.
दोस्तों पहले समय में लोग Entertainment के लिए Tv में serial, movies और गाना देख कर मनोरंजन किया जाता था, पर धीरे धीरे mobile का जमाना आया और लोग Tv कम देख कर mobile से Youtube, और Facebook के  साथ जुड़े रहने लगे.
इस तरह Short वीडियो Platform का दौर आया. इन प्लेफॉर्म में कोई भी वीडियो बना कर share कर सकता है और नाम सोहरत और पैसे कमा सकते है. और लोग short वीडियो को देखना पसंद भी करने लगे. क्यों की इस में कम समय में Entertainment भरपूर मिल जाता है. वैसे तो Playstore में आपको बोहोत सारे ऐसे App मिल जायेंगे, पर में आज आपके साथ एक नये App, Roposo app के वारे में बताऊंगा,  जिसको install करके आप भरपूर मनोरंजन कर सकते है और साथ में अपना खुदका वीडियो अपने Phone से बना के अपलोड करके अच्छे पैसे भी कमा सकते है.

Roposo App kya hai?

Roposo App kya hai? Roposo App एक Photo, वीडियो शेयरिंग App है, जिसके मदत से आप photo और वीडियो बना के Roposo App में share कर सकते है. और नाम, सोहरत पैसे कमा सकते है वह भी घर बैटे बिना कोई इन्वेस्ट करें.

Roposo App कैसे इस्तेमाल करें?

Roposo App को इस्तेमाल करना बोहोत ही आसान है. आप अगर पहले किसी और Short वीडियो Platform App को इस्तेमाल किये होंगे तो आप Roposo App को भी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे. फिर भी में निचे कुछ Steps  बताऊंगा जिसके मदत से नये users भी easily Roposo App को इस्तेमाल कर पाएंगे.

Step 1
पहले Playstore से Roposo App को install करें

Step 2
Roposo App को install करने के बाद कुछ language जैसे  Telugu, Kannada,Tamil, Panjabi,Gujarati Marathi, Malayalam, Hindi, Bengali, English आएगा आपको इन सब languages में आपके हिसाब से किसी एक Language को select कर सकते है.

Step 3
Next आपको आपका mobile नंबर इंटर करना होगा और  SEND OTP में click करें.

Step 4
Mobile नंबर में जो 4 digit का OTP आएगा उसको fill करके Verify में click करें.

Step 5
अब आपके mobile स्क्रीन में आएगा Create Account. इसके आप अपना नाम, age, Gender select करके Signup पे click करें.

Step 6
अब आपके mobile स्क्रीन में कुछ languages देखेंगे जैसे
Hindi, Punjabi, Gujarati, Bengali, Marathi, Kannada, Tamil, Malayalam, Telugu, Odia, Assamese में से जिस language में आप वीडियो अपलोड करना चाहते है उस language को आप select करें और Next bottom को प्रेस करके आप अपना Roposo Account खोल सकते है.

Pinterest se paise kaise kamaye | Pinterest meaning in hindi
Instagram se paise kaise kamaye 5 tarike se
Paytm se paise kaise kamaye 2020 full guide

Roposo App किस देश का है

Roposo एक भारतीय  वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया Platform है. जिसका स्वामित्व Glance InMobi Pte. Ltd  के पास है. गुरुग्राम, भारत में Roposo का पंजीकृत कार्यालय है.
8.5 करोड़ (85 मिलियन) उपयोगकर्ताओं के साथ, रोपोसो एक स्थान प्रदान करता है जहां उपयोगकर्ता , हास्य, संगीत, कविता, फैशन जैसे विभिन्न विषयों से संबंधित पोस्ट साझा कर सकते हैं.
जब चीनी स्वामित्व वाली वीडियो-शेयरिंग ऐप टिक्टॉक पर 30 जून, 2020 को प्रतिबंध लगा दिया गया था, तो इस ऐप ने कई टिक्कॉक उपयोगकर्ताओं के साथ रोपोसो में पंजीकरण करने वाले उपयोगकर्ताओं में एक विशाल स्पाइक देखा।

Roposo App से पैसे कैसे कमाए

Roposo App से पैसे कमाना बोहोत ही इजी है. निचे दिए गए कुछ Step को फॉलो करके आप इस App के मदत से घर बैटे पैसे कमा सकते है.
ऊपर दिए गए कुछ आसान सा Steps फॉलो करके Install करने के बाद आप अपने mobile नंबर से free में registration कर सकते है.
Registration करने के बाद आप वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है . आप जितना वीडियो अपलोड करेंगे और वोह वीडियोस जितना पोपुलर होगा उतना पैसे आप कमा पाएंगे.  Roposo App आपको coins देगा और आप coins को पैसे में convert करके पैसे अपने Paytm account में transfer कर पाएंगे. दोस्तों Roposo App भारत का एक App है इसलिए कमाए गए पैसे आप easily अपने Paytm Account में transfer कर पाएंगे.
Roposo App आपको 10000 coins का Rs 10 देता है. दोस्तों tiktok में आपको videos अपलोड करने के  पैसे नहीं देता था पर, आपको पैसे और Fame दोनों Roposo App मिल पता है.
आप इस App को अपने फ्रेंड्स के साथ share करके भी अच्छे पैसे  कमा सकते है. Roposo App में आपको share करने का भी option मिलता है. जँहा से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को invite भी कर पाते है और साथ में आपको हर invite का पैसे भी मिलता है.

Conclusion

दोस्तों आशा करता हु आपको मेरा ये पोस्ट Roposo App kya hai? अच्छा लगा होगा और Roposo App को इस्तेमाल कैसे करें ये भी समझें होंगे.
Roposo App से पैसे कैसे कमाए? कुछ तरीका भी आपके साथ share क्या है, उम्मीद है आप समझ पाए होंगे.  अगर आपका कोई सवाल या फिर suggestion है तो please Comment करके बोले.
और मेरे ये पोस्ट Roposo App क्या है को ज़ियादा से ज़ियादा अपने दोस्तों के साथ share कीजिये ताकि उनलोगो को भी help मिल पाए. मेरे Blog के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

Leave a Comment

error: Content is protected !!