Blogging – Dealsclick https://dealsclick.in Fri, 14 Apr 2023 07:18:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://dealsclick.in/wp-content/uploads/2023/04/apple-touch-icon-96x96.png Blogging – Dealsclick https://dealsclick.in 32 32 Top 5 Micro Niche Blogging Ideas – 2023 में Profitable Blog Niche कैसे चुनें? https://dealsclick.in/micro-niche-blogging-ideas/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=micro-niche-blogging-ideas https://dealsclick.in/micro-niche-blogging-ideas/#respond Sun, 09 Apr 2023 16:33:23 +0000 https://dealsclick.in/?p=1735 Read more]]> Hello दोस्तों मेरे ब्लॉग में स्वागत हैं आपका, आज में आपके साथ कुछ ऐसे Micro niche blogging ideas शेयर करने जा रहा हूं, आजके समय में भी कंपटीशन कम है तथा ट्रैफिक भी अच्छा खासा है.

अगर आप 2023 में ब्लॉग्गिंग से पैसे कामना चाहते हो और blogging niche ideas 2023 ढूंढ रहे हो तो ये लेख आपके लिए है.

बहुत से ऐसे Beginners है जो 2023 में ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते है, लकिन उनको एक ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है, Profitable Hindi Blog Niche कौनसे है, कौनसे Niche पर ब्लॉग बनाये?

आज में आपके साथ ऐसे 5 Profitable best blogging niche ideas शेयर करूँगा, अगर आप इन Niches में Regularly काम करेंगे तो आपका ब्लॉग भी गूगल में Rank करेगा और ब्लॉग में Traffic भी भर भर के मिलेगा. सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

Micro niche blogging ideas
Micro niche blogging ideas

मेरे बताए गए इन Micro niche blogging ideas में से जिसमे आपका इंटरेस्ट तथा नॉलेज है, उस नीचे के ऊपर ब्लॉग बना सकते है और रेगुलरली महनत करके ब्लॉगिंग से एक अच्छा पैसे कमा सकते है.

दोस्तो में जो भी Micro Niches बताएंगे वो Futuristic Niches है और २०२३ में आप इन टॉपिक के ऊपर काम करना सुरु करेंगे तो आने वाले समय में इन Niches बहुत ही पापुलर होने वाले है.

क्योंकि दोस्तों आज से 8-10 साल पहले जिन्होंने ब्लॉगिंग शुरू किया था वह आज बहुत ही सक्सेसफुल ब्लॉगर है और बहुत सारे पैसे कमाया भी है.

लेकिन आज के समय ब्लॉगिंग में कंपटीशन बहुत है, ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल होने के लिए आपको फ्यूचरास्टिक सोच लेकर ब्लॉग सुरु करने होंगे, तभी आप एक कामियाब ब्लॉगर बन सकते है और ब्लॉगिंग से एक अच्छे पैसे कमा सकते हैं.

 

Blog Niche क्या है – What is Niche in blogging in Hindi

ब्लॉग का मतलब है आर्टिकल और Niche का अर्थ होता है टॉपिक या बिषय, अगर सरल शब्दों में blog niche kya hai कहने से, किसी एक बिषय के ऊपर बिस्तरित लेखन को Blog Niche कहते है.

उदहारण के तोर पर जैसे किसी ब्लॉग में Digital Marketing सम्बंदित लेख है तो उस ब्लॉग को Tech niche कहा जायेगा, वसई अलग अलग बिषय के ऊपर अलग Blog Niche हो सकते है.

 

Micro Niche क्या है – What is Micro Niche blog in Hindi

micro niche blogging ideas
micro niche blogging ideas

Micro का अर्थ है सूक्ष्म अर्थात छोटा और Niche का मतलब होता है बिषय या टॉपिक, कोई टॉपिक के एक सूक्ष्म बिषय के ऊपर लेखन को Micro Niche blog कहलाता है. उदाहरण के तोर पर Sports एक Niche है, और क्रिकेट एक Micro Niche है, जो Sports Niche के अंतर्गत आता हैं.

 

Blog के लिये Niche Selection कैसे करें

जब लोग ब्लॉग स्टार्ट करते है तब उनके मन मे ज्यादा तर Niche Selection को लेके बहुत Confusion रहता है, ब्लॉग कौनसे Niche में सुरु करे. ज्यादा तर देखा गया है, लोग गलत Niche Selection करने के लिए ब्लॉग्गिंग में Failure होते है.

कैसे Niche Selection करे, जिससे ब्लॉग हमेशा Profitable रहे और ब्लॉग्गिंग से Unlimited Earning कर पाए. ब्लॉग Niche selection करने से पहले निचे दिए गये इन बातो का जरूर ध्यान रखे.

Know your Interest and Expertise

दोस्तों ब्लॉगिंग में बहुत सारे Niches है, हेल्थ,टेक्नोलॉजी,एजुकेशन,स्पोर्ट्स,डिजिटल मार्केटिंग जैसे अनगिनत Niches हैं, लेकिन हर टॉपिक में तो आपका इंटरेस्ट तथा नॉलेज नहीं होगी.

मानलीजिये आप डिजिटल मार्केटिंग के वारे में उतना नहीं जानते है और आपका इंटरेस्ट भी उतना नहीं है, पर किसी ने आपको कहा डिजिटल मार्केटिंग Niche में earning ज्यादा हैं और अपने उसकी बात सुनकर ब्लॉग सुरु कर दिया.

१०-१५ आर्टिकल भी लिख लिया या फिर किसी से लिखबा लिया, इसके बाद किया होगा १०-१५ आर्टिकल से आप ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल नहीं हो सकते.आपको आर्टिकल लिखने में मजा नहीं आयेगा और आप Demotivate हो कर ब्लॉग लिखना छोड़ देंगे। यही ही ज्यादा तर Failure ब्लॉगर की कहानी.

दोस्तो आपको ये नही करना है, आप आपके Interest and Expertise के हिसाब से ब्लॉग Niche select करे, जिस Niche में आपका Interest and Expertise हैं, इस नीचे को पकड़े.

लोग आप के ब्लॉग को क्यों पढ़ेंगे? कुछ जानने या शिकने के लिये, आपका Interest and Expertise जिस टॉपिक में रहेगा उस टॉपिक को आप सरल और अच्छे तरह से समझा पाएंगे.

 

Choose Profitable Niche – Niche Research करें

दोस्तों Interest and Expertise के साथ साथ आपको ये भी देखना है, आप जिस ब्लॉगिंग Niche को select करे उस blogging topics पर लोग गूगल सर्च करते भी या नही?

अगर अपने ऐसे Niche पकड़ लिया जिसको लोग गूगल में सर्च भी नही करते हैं, तो आपका ब्लॉग तो बन जायेगा लेकिन जब लोग उस आर्टिकल को पढ़ेंगे भी नही तो अर्निंग भी नही होगा और आप demotivate हो जायेंगे.

इसलिए ब्लॉग Niche select करने से पहले उस टॉपिक पर कीवर्ड रिसर्च जरूर करें.

 

Choose Monetize Options

देखिए दोस्तो आप अपने ब्लॉग को Mainly दो तरीकों से मोनेटाइज कर सकते हैं, वैसे ब्लॉग से अर्निंग करने का बहुत सारे उपाय है लेकिन ज्यादा तर दो तरीकों ही पॉपुलर और सरल उपाय माना जाता है ब्लॉग से अर्निंग करने का, पहला है AdSense और दूसरा है Affiliate Marketing.

आपको पहले ये जरूर चयन करना है आप कैसे ब्लॉग को मोनेटाईज करेंगे? अगर आप एडसेंस से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप उस हिसाब से कीवर्ड रिसर्च करें.

और अगर एफिलिएट ब्लॉग बनाना चाहते हो तो आप जिस प्रोडक्ट तथा सर्विसेज के ऊपर ब्लॉग बनाएंगे उस प्रोडक्ट तथा सर्विसेज Related कीवर्ड को रिसर्च जरूर करें.

बिना समय गंवाए चलिए जानते है Micro niche blogging ideas क्या क्या है.

 

Best Micro Niches for Blogging 2023

Artificial Intelligence Blog (AI)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का स्कोप फ्यूचर में बहुत ज्यादा बढ़ने वाला है, अभी से ही AI का इस्तेमाल शुरु हो चुका है, जैसे आपने Chat GPT के बारे में जरूर सुने होंगे, वैसे ही आने वाले समय में एआई का इस्तेमाल लग भग सभी शेत्र में जबरदस्त होने वाला है.

और दोस्तों आप भी जानते हो गूगल फ्रेश कांटेक्ट को ज्यादा पसंद करता है और Rank भी जल्द से जल्द करता है AI भी अभी फ्रेश कांटेक्ट है, AI Niche में अभी भी उतना Competition नहीं है.

 

Web Series Content Blog

Web Series Content Blog इस टॉपिक पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको कांटेक्ट ढूंढना नहीं पड़ेगा, क्योंकि इस Niche में कांटेक्ट आईडिया भर पूर है, Web Series रेगुलरली आते रहता है.

Web Series अभी ट्रेनिंग में है और फ्यूचर में इसका स्कोप और बढ़ने वाला है, लोक डाउन के बाद से ही लोग घर बैठकर नेटफ्लिक्स अमेजॉन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म में Web Series देखना पसंद करते हैं.

आप इन Web Series का Reviews अपने ब्लॉग में लिख सकते हैं और Upcoming वेब सीरीज कौन-कौन से आएंगी, इसके ऊपर Micro Niche Blog बना सकते हैं और अच्छा ट्राफिक और पैसा दोनों बना सकते हैं.

 

Finance Niche Blog

तीसरा है फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट ब्लॉग, फाइनेंस ब्लॉग बहुत ही पॉपुलर और high paying blog niches में से है, जिसमें CPC हाई रहता है, जिससे कम ट्राफिक में भी एक अच्छे इनकम होता है.

मैं मानता हूं Finance Niche में कंपटीशन थोड़ा हाई रहता है, इसलिए Finance में Micro Niche को पकड़ सकते हैं, जैसे लोन स्कीम हो गया, इंश्योरेंस स्कीम, बैंकिंग स्कीम इन जैसे Finance Micro Niche को पकड़ सकते हो और इसके ऊपर एक ब्लॉग बना सकते हैं.

 

Electric Vehicle (EV) Niche

Electric Vehicle (EV) आने वाले समय में इंडिया में धमाल मचाने वाला है और क्यों की ये टॉपिक भी नए है इसलिए कम्पेटेशन भी कम है और गूगल के लिए फ्रेश कंटेंट है.

अगर आप अभी से ही EV Niche पकड़ कर ब्लॉग पर Regularly आर्टिकल लिखना सुरु करते है तो आपका ब्लॉग नए होने के बावजूद गूगल आपके ब्लॉग को जल्द से जल्द रैंक करेगा.

EV Niche में से ही आपको और सरे micro niche मिलजायेंगे जैसे EV में EV Car, EV Bikes, EV Scooter जैसे ढूंढने से आपको बहुत सरे micro niche blogging ideas मिल जायेंगे, इनमें से किसी एक Micro Niche पकड़ कर ब्लॉग लिख सकते है.

 

Technology Blog Niche

आप अगर इंटरनेट में गूगल या यूट्यूब जैसे सर्च इंजन में देखेंगे तो सभी में Technology रिलेटेड कंटेंट देखने को मिलेगा. इस Technology Blogging Niche निचे में competition थोड़ा है, लकिन ट्रैफिक भी तो है, लग भाग हर दिन नए नए Technology सम्भन्दित प्रोडक्ट या सर्विसेज आते रहते है, इसलिए इस टॉपिक में कंटेंट भर पूर है.

क्यों की आजके समय में लोग कोई भी Product या Services ख़रीदने से पहले ऑनलाइन Reviews देखना पसंद करते है इसलिए competition होने की बावजूद भी Technology Blogging Niche में अभी भी बहुत Potential हैं.

उदहारण के तोर में Technology ब्लॉग में माइक्रो Niche जैसे

  • Latest gadgets Reviews (Smartphone, Laptop, Accessories etc)
  • Mobile Tips (App operating Guide, Mobile Problems guide etc)
  • Computer Software Reviews
  • Gaming App Reviews

ऐसे बहुत सरे micro niche blogging ideas , Technology blogging niche में है, आप इन low competition micro blog niches को ढूंढ सकते है और ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है.

Technology blogging niche में और एक खास बात है अगर आप Product Reviews niche में ब्लॉग बनाते हो तो AdSense के साथ साथ Affiliate Marketing से भी दुगना पैसा earn कर सकते हैं.

Blog पर traffic बढ़ाने के 7 genuine तरीके

 

Conclusion

दोस्तों इस लिख के माध्यम से में आपके साथ कुछ ऐसे Micro niche blogging ideas शेयर किया हैं, जो मैने रिसर्च करके निकाला है. ऐसे अनगिनत  hindi blogging topics हैं, जिसमे Competition कम ही तथा ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा है, अगर आपको भी ऐसे किसी micro blogging Niches जानते हो तो कमेंट में जरूर बताएं.

अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया है तो दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें और कोई भी सुझाव तथा प्रश्न है तो Contact या फिर Comment कर सकते हैं.

अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद.

 

FAQ on Micro niche blogging ideas in Hindi

हम कौन से टॉपिक पर ब्लॉग लिख सकते हैं?

ब्लॉग हमेशा उस टॉपिक में लिखें जिस टॉपिक में आपका रूचि तथा नॉलेज है, लोग आपके ब्लॉग को तभी पढ़ेंगे जब उन्हें आपका लेख Informative और रोचक लगेगा, और आप ऐसे Informative और रोचक लेख तभ लिख पाएंगे जब उस टॉपिक में आपका भर पुर रूचि तथा नॉलेज रहेगा.

 

ब्लॉग से कमाई कैसे होती है?

ब्लॉग से कमाई कही सरे तरीको से किया जा सकता है, लकिन ज्यादातर दो तरीको से लोग ब्लॉग से कमाई करते है, पहला है AdSense और दूसरा है Affiliate Marketing.

 

क्या लोग अब ब्लॉग पढ़ते हैं?

हाँ जरूर, हलाकि आजके समय में लोग वीडियो कंटेंट देखना ज्यादा पसंद करते है फिर भी  ब्लॉग में किसी भी टॉपिक पर जो विस्तृत इनफार्मेशन मिलता है वह किसी और प्लेटफार्म में नहीं मिलेगें.

 

क्या ब्लॉगिंग में पैसे खर्च होते हैं?

हां ब्लॉग्गिंग में थोड़ा बहुत पैसे तो लगता है, अगर आप एक Individual ब्लॉगर हैं तो आप गूगल के फ्री प्लेटफार्म Blogger.com पर ब्लॉग बना कर उनके ही subdomain blogspot.com फ्री में ही इस्तेमाल कर सकते हैं, लकिन अगर आप Seriously ब्लॉग्गिंग करना चाहते है और ब्लॉग्गिंग में करियर बनाना चाहते है तो आप होस्टिंग तथा टॉप level डोमेन में जा सकते हैं.

]]>
https://dealsclick.in/micro-niche-blogging-ideas/feed/ 0
Google Web Stories kya hai और Google Web Stories का इस्तेमाल कैसे करें https://dealsclick.in/google-web-stories-kya-hai-google-web-stories-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=google-web-stories-kya-hai-google-web-stories-hindi https://dealsclick.in/google-web-stories-kya-hai-google-web-stories-hindi/#comments Sat, 01 Jan 2022 15:17:33 +0000 https://dealsclick.in/?p=863 Read more]]> नमस्कार दोस्तों Google web stories kya hai जैसा कि हम जानते है, गूगल आजके समय में बहुत ही बड़ी कंपनी है और आए दिन गूगल कुछ ना कुछ नए फीचर्स तथा Updates करते रहेता है यूजर्स के अच्छे Experience के लिए।

ऐसा एक नए फीचर्स सुरु किया है जिसका नाम है Google Web Story । आज हम जानेंगे Google Web Stories kya hai और Google Web Stories का इस्तेमाल कैसे करें? Benefits of Google Web Stories तथा Google Web Stories Guidelines क्या है , Google Web Stories Tutorial विस्तार से जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।

 

Google-web-stories-kya-hai

 

Google Web Stories Kya hai – What is Google Web Stories in Hindi

Google Web Stories एक engaging content medium है जो Visually Story telling के लिए Specially mobile devices को टर्गेट करके गूगल दुआरा बनाया गया है।

Google Web Stories इमेज, Short videos और कुछ लाइट एनिमेशन द्वारा बनाई जाती है। जो गूगल App के Search Option के निचे दिखाई देती हैं और जब यूजर्स उस Content को क्लिक करेंगे तब ये full screen में यूजर्स को दिखाई देगी, और यूजर्स उस कंटेंट का Experience कर पाएंगे।

फेसबुक, इंस्टाग्राम और YouTube के तरह गूगल ने भी Stories का आनंद गूगल उसेर्स के लिए लेके आया हैं। जो Android तथा IOS प्लेटफॉर्म पर गूगल App में  उपलब्ध है ।

Google Web Stories Google ने दो साल पहले लॉन्च किया था लेकिन तब Stories of the Web के नाम से लॉन्च किया गया था । तब इतना ज्यादा फीचर्स भी नहीं था इसलिए उतना पॉपुलर नहीं हुआ, लेकिन अभी नए तथा एडवांस फीचर्स और अपडेट्स के साथ आया हैं ।

ये नेया Updates Nov 2021 तारिक को गूगल द्वारा अपने इस Stories.google में बताया गया है। एक बढ़िया बात ये है कि गूगल अपने इस नए फीचर्स को यूजर्स के साथ प्रोमोट भी कर रहा है।

गूगल इस एडवांस फीचर्स का आनंद ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए Recently एक Google Web Story WordPress प्लगइन भी लॉन्च कर दिया है । Google Web Stories के मदद से नए ब्लॉगर भी अपने वेबसाइट पर भर भर के ट्रैफिक ड्राइव कर पाएंगे।

Google Discover Kya hai | वेबसाइट को Google discover में कैसे लाए 6 tips

 

Google Web Stories का इस्तेमाल कैसे करें ?

Google Web Stories WordPress users बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है । इसके लिए नीचे दिए गए कुछ आसान से Steps को फॉलो करने होंगे। चलिए इन स्टेप्स की समझते है।

Steps को अच्छे तरह से समझने के लिए इस video को जरूर देखे।

 

 

Google web stories का मुद्रीकरण (monetize) कैसे करें – Google web stories से पैसे कैसे कमाए

Google web stories से पैसे कमाने के तरीके क्या क्या है

 

1) Google web stories में AdSense Ads लगा कर पैसे कमाए

दोस्तो अगर आपको Google AdSense का approval मिल चुका है तो आप आसानी से अपने वेब स्टोरी को मुद्रीकरण (monetize) कर पाएंगे। इसके लिए आपको कुछ Steps को फॉलो करने होंगे Google web stories setting में Google AdSense Code को जोड़ने होंगे ।

दोस्तो एक चीज का ध्यान जरूर रखें वेब स्टोरी को कम से कम 10 या उससे ज्यादा Pages के बनाए ताकि उसेर्स  को Google web stories में आपका ads दिखे । कम pages वाला वेब स्टोरी बनाने से यूजर्स को Web Stories में ads शो ही नहीं करेगी ।

Google web stories ads लगाके Google web stories को Monetize करने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और वीडियो में बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें।

 

 

2) Google Web Stories में Affiliate Marketing से पैसे कमाए

वेब स्टोरी को Affiliate प्रोग्राम के मदद से Monetize कर सकते है। दोस्तो आप किसी भी एफिलिएट प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल कर सकते है ।

आपको जिस भी प्रोडक्ट को सेल करना है उससे related कुछ लाइंस लिखने है , जैसे अगर आप Perfume सेल करना चाहते है तो उस Perfume से जुड़े कुछ टिप्स वेब स्टोरी में शेयर करने है और लास्ट पेज में उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लगा देना है ।

लेकिन दोस्तो एक चीज का जरूर ध्यान रखें आपके वेब स्टोरी में लिंक सिर्फ एक ही हो और वेब स्टोरी interesting हो, ऐसा हो लोगो को पढ़ने में आकर्षक लगे, तो ही आपके वेब स्टोरी को लोग अंत तक पढ़ेंगे और last Page तक पढ़ेंगे तो एफिलिएट लिंक को लोगो द्वारा क्लिक करने का Chances भी बड़ जाएंगे ।

 

Benefits of Google Web stories in Hindi – Web Stories के फायदे क्या है

दोस्तों पहले Organic Traffic  वेबसाइट पर लाने के लिए बहुत इंतेज़ार करना पड़ता था, आप 1000 वर्डस का आर्टिकल लिखोगे, SEO करोगे उसके बाद अच्छे तरह से Optimize करके पब्लिश करने के बाद भी कुछ दिन इंतज़ार करना पड़ता था कि कब आर्टिकल गूगल में रैंक हो और Organic Traffic आए । लेकिन अभी Organic Traffic के लिए आपको उतना इंतज़ार करना नहीं पड़ेगा ।

आप ब्लॉगर या वर्डप्रेस इस्तेमाल करते है तो ईजिली Web Stories बना सकते हैं ,Google web stories में seo उतना important नहीं हैं basic SEO करने से भी हो जाता है । और आप अगर Google web stories seo और Google web stories Guidelines को फॉलो करके Regularly वेब stories बना कर अपलोड करते है तो गूगल से भर भर कर ट्रैफिक आप अपने वेबसाइट पर ड्राइव कर सकते है।

 

Google web stories Guidelines

अपने Google web stories को Google Discover में लाने के लिए कुछ आसान और महत्वपूर्ण Guidelines को फॉलो करने होंगे । वह Guidelines किया है चलिए जानते है।

1. Use Copyright free Content

ये पहला और बहुत ही महत्वपूर्ण Point हैं, आप एक ब्लॉगर है तो आप ये जरूर जानते होंगे गूगल कभी भी कॉपीराइट कंटेंट को पसंद नहीं करता है।

गूगल वेब stories में आप जो भी इमेज, videos, तथा Text इस्तेमाल करेंगे वह कॉपीराइट free होने चाइये ।

कॉपीराइट फ्री इमेज और videos के लिए Pixabay, pixels जैसे वेबसाइट्स से कॉपीराइट free इमेज और videos को डाउनलोड करके Google web stories में इस्तेमाल कर सकते है ।

 

2. Use Minimum Text

दूसरा Point है आप अपने Google web stories में heavy text का इस्तेमाल ना करे, text 180 words
से ज्यादा ना हो और text image के बॉटम में इस्तेमाल करे ।

 

3. Avoid Low Quality Pixel

दोस्तों low Quality images और videos Google web stories में कभी भी इस्तेमाल ना करे, हमेशा Google web stories में High Definition Images और Videos इस्तेमाल करे। इसका मतलब ये हैं low Quality Pixel का इमेज या वीडियो जो यूजर्स को धुंधला दिखाई दे ये कभी भी इस्तेमाल न करे । गूगल ये कभी नहीं चाहता है कोई यूजर्स गूगल को बीच में छोड़ कर चला जाए ।

 

4. Narrate story in proper Sequence

Web stories बनाने के समय में स्टोरी Sequence जरूर maintain करे , मतलब आप अगर कोई स्टोरी web stories में दिखाना चाहते है तो Step 1 के बाद Step 2 होने होंगे । ये नहीं की Step 1 से Step 3 या 4 में चले जाए।

अगर आप अपनी Web stories में Proper Sequence maintain नहीं करेंगे तो आपका वेब स्टोरी कभी भी Google Discover में नहीं आएगी ।

 

5. Don’t Make Incomplete Stories

Incomplete Web Stories ना बनाए । आप अगर अपनी Web Stories में किसी 5 टिप्स को बता रहे हो तो आपका Web Stories में 5 tips होने चाइये । ये नहीं की 1, 2 tips बता कर 5 no tips को बताने लगे और नीचे अपने वेबसाइट या App लिंक डालकर बोले पूरी जानकारी पाने के लिए लिंक में क्लिक करे,

दोस्तो ये गलती कभी नहीं करे । आप वेब स्टोरी संक्षिप्त में पूरी कहानी को बयां करे नाकी आप यूजर्स को अधूरी जानकारी दे, आपका कंटेंट स्टोरी टेलिंग होने चाइये । में ये नहीं कह रहा हूं लिंक ना लगाएं, आप अपनी 1 लिंक जरूर लगाए लेकिन प्रॉपर तरीके से ।

 

6. Use Short Video clips

दोस्तो अगर आप Web Stories में वीडियो इस्तेमाल करते है तो वीडियो 15 sec तक होने चाइए, इससे ज्यादा समय के वीडियो क्लिप्स को इस्तेमाल मत करे ।

 

7. Use Portrait Dimension (google web stories dimensions)

Google Web Stories हर पेज Portrait में होने होंगे । Portrait का मतलब होता है vertically हम जो YouTube short YouTube में देखते है उसको Portrait Dimension कहा जाता है।

 

8. Always Use Caption

आप अपनी Web Stories में Caption जरूर इस्तेमाल करे, Caption का मतलब Text, क्यों की आपका Web Stories Google में शो होती है और कोई आपका Web Stories देख रहा है और उस टाइम में किसी कारण से यूजर का मोबाइल साइलेंट हो तो उसेर्स आपका Web Stories sound को सुन नहीं पाएंगे तो आपका Text देख कर यूजर को समझ आजाय आपका वेब स्टोरी किस टॉपिक पर हैं ।

 

9. Maintain Web Stories Pages

आपका Web Story minimum 5 pages के होने चाइए, minimum 5 pages और Maximum 30 pages, 5 pages से कम पेज का वेब स्टोरी कभी न बनाए जिससे आपका मेहनत बेकार न जाये । मेरा रिकमेंडेशन है कम से कम 10 pages का Web Story जरूर बनाए।

ऐसे बहुत सारे और Point  हैं, मैंने सिर्फ 9 Important points इस आर्टिकल में शेयर किया है, ताकि आपका वेब स्टोरी जल्द से जल्द Google Discover में शो करे और आपको Google Web Story से Unlimited Organic ट्रैफिक मिल पाए।

 

Related Question 

क्या हम Google Web Stories सिर्फ WordPress पर ही बना सकते हैं ?

नहीं आप अगर ब्लॉगर इस्तेमाल करते है तो भी आप वेब स्टोरी बना सकते हो । इसके लिए आप https://makestories.io वेबसाइट  इस्तेमाल कर सकते है ।

वर्डप्रेस यूजर्स सिर्फ एक प्लगइन को इस्तेमाल करके ईएसिली वेब स्टोरी बना सकते है। Google Web Story WordPress में कैसे बनाए ये जानने के लिए उपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

 

Google web stories कितनी लम्बी होनी चाहिए ?

Google web stories आप minimum 5 pages ka और maximum 30 pages के बना सकते हैं।

 

इसे भी पढ़े :

Blog article ko copy hone se kaise bachaye

6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai

Content writing kya hai और कैसे बने |10 Content writing Tips

Copywriting kya hai और No.1 Copywriter Kaise bane?

 

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में Google web stories kya hai ये सरल भाषा में  बताने की कोशिस किया है।  आशा करता हूँ Google Web Stories का इस्तेमाल कैसे करें? Benefits of Google Web stories तथा Google web stories Guidelines क्या है ये आप समझ पाए होंगे ।

अगर आप मेरे आर्टिकल को फॉलो करके आप अपने वेबसाइट पर traffic लाने में और  Google web stories से पैसे कमा पाते हो तो Comment में जरूर लिखे और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

आपका अगर इस आर्टिकल के ऊपर कोई भी सवाल या सुझाव है तो Comment Box में या Contact में जरूर पूछे। धन्यबाद

]]>
https://dealsclick.in/google-web-stories-kya-hai-google-web-stories-hindi/feed/ 1
Blog article ko copy hone se kaise bachaye https://dealsclick.in/blog-article-ko-copy-hone-se-kaise-bachaye/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=blog-article-ko-copy-hone-se-kaise-bachaye https://dealsclick.in/blog-article-ko-copy-hone-se-kaise-bachaye/#respond Sun, 15 Aug 2021 17:08:21 +0000 https://dealsclick.in/?p=402 Read more]]> नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज हम जानेंगे blog article ko copy hone se kaise bachaye ब्लॉग आर्टिकल को कॉपी होने से कैसे बचाए?

blog article ko copy hone se kaise bachaye

अगर आपका ब्लॉग हैं और आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाते है, तो आपका जो कंटेंट है, यानि ब्लॉग आर्टिकल है इसको प्रोटेक्ट करने होंगे, कोपी होने से बचाने होंगे नहीं तो आप कितना भी महनत करके ओरिजिनल और क्वालिटी आर्टिकल लिखेंगे फिर भी आपका आर्टिकल गूगल में रैंक नहीं करेगा, रैंक तो दूर की बात गूगल में इंडेक्स भी नहीं होगा. चलिए जानते है blog article ko copy hone se kaise bachaye ?

 

Blog article ko copy hone se kaise bachaye – ब्लॉग आर्टिकल को कॉपी होने से कैसे बचाए

हम में से ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर भाई होंगे जिन्होंने कड़ी मेहनत से अपने ब्लॉग आर्टिकल लिखते है और पब्लिश करके छोड़ देते है, लेकिन अपने आर्टिकल को प्रोटेक्ट नहीं करते या फिर प्रोटेक्ट कैसे करते है ये नहीं जानते.

इस लिए इतना मेहनत करने के बाद में भी उनका आर्टिकल गूगल में इंडेक्स नहीं होते और उनका मेहनत बेकार हो जाता है. वह किस लिए होता है में आज आपको बताने वाला हूं .

मान लीजिए अगर आप बहुत मेहनत करके एक क्वालिटी आर्टिकल लिखा है, ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो आपके ब्लॉग को फॉलो करते है, अपने जब आर्टिकल पब्लिश किया इसके तुरंत बाद ही आपको फॉलो करने वाले लोग को आपके ब्लॉग से आपका आर्टिकल मिल जाएगी.

वह लोग किया करेगा आपका पोस्ट गोगल इंडेक्स करने से पहले कॉपी करके खुदका ब्लॉग में आर्टिकल पोस्ट कर देगा और अगर गूगल के क्रॉलर इनके पोस्ट को आपके आर्टिकल इंडेक्स करने पहले इंडेक्स कर लिया तो . इससे किया होगा गूगल समझेगा अपने कई से कंटेंट कॉपी किया है और गूगल के नजर में आपका नेगेटिव इमेज बनेगा.

Google आपका पोस्ट इंडेक्स ही नहीं करेगा और अगर इंडेक्स कर भी लिया तो आप आर्टिकल को कभी भी गूगल में रैंक नहीं करा पाएंगे. blog article ko copy hone se bachane के लिए निचे दिया गया Code को आप अपने ब्लॉग में Add करे.

 

Blog पर traffic बढ़ाने के 7 genuine तरीके

 

Link से Code कॉपी करे

 

Go to Blog Dashboard Layout

 

blog article ko copy hone se kaise bachaye

 

Click on HTML/JavaScript

 

blog article ko copy hone se kaise bachaye

 

Paste the Code on Configure HTML/JavaScript

 

blog article ko copy hone se kaise bachaye

 

Code paste करने बाद save option पर click करे. अभी आपका ब्लॉग वेबसाइट आर्टिकल कोई कॉपी नहीं कर सकता है.

 

इसे भी पढ़े :

Blog post ko google search engine me kaise laye 5 tips

6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai

Copywriting kya hai और No.1 Copywriter Kaise bane?

Content writing kya hai |10 Content writing Tips

 

Conclusion

दोस्तों आपको मेरा ये पोस्ट कैसा लगा उम्मीद हैं आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और इस पोस्ट से blog article ko copy hone se kaise bachaye ये सवाल का जवाब मिल पाया होगा.

इस पोस्ट के संबंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो Comment में जरूर पूछे, और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उनको भी हेल्प मिल पाए. धन्यवाद.

]]>
https://dealsclick.in/blog-article-ko-copy-hone-se-kaise-bachaye/feed/ 0
Blog पर traffic बढ़ाने के 7 genuine तरीके https://dealsclick.in/blog-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-traffic-%e0%a4%ac%e0%a5%9d%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-7-genuine-%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%87/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=blog-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-traffic-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%259d%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-7-genuine-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587 https://dealsclick.in/blog-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-traffic-%e0%a4%ac%e0%a5%9d%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-7-genuine-%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%87/#comments Thu, 06 Aug 2020 23:08:00 +0000 Read more]]> नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आपका स्वागत है. बहुत सारे लोग है जिन्होंने Blogging शुरू तो कर देते है लेकिन उनके blog में  traffic नहीं होने के कारण से उनको blog से earning नहीं हो पाती  है. उनके मन में ये सवाल आता होगा blog par traffic kaise badhaye?

blog par traffic kaise badhaye
blog par traffic kaise badhaye

 

आज में कुछ ऐसे 6 geniune tips share करूँगा. जिसको फॉलो करके आपके apne blog par traffic बढ़ा पायेंगे, जिससे आप blog से एक अच्छा earning कर पाएंगे. Blog par traffic kaise badhaye? विवरण में जानने के लिए अंत तक पढ़े.

Blog पर traffic बढ़ाने के 7 genuine तरीके

1. Use Responsive Theme

जी हां दोस्तों Theme एक बहुत ही महत्वपूर्ण factor होता है blog पर traffic बढ़ाने के लिए. और Google भी Responsive Themes वाले blogs को prefer करता है ranking के लिये.

आप अपने  blog पर Organic traffic लाना चाहते हो तो Responsive theme भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.

Responsive Theme क्या होता है? Responsive Theme का मतलब होता है, mobile friendly theme. आजके समय में mobile users का संख्या ज्यादा है, laptop या Desktop users के संख्या से. आसान सा बात है, users
का संख्या जिस में ज्यादा होगा उसपे traffic आपको ज्यादा आयेगा.

आपको Google में search करने से बहुत से ऐसे Light weight Responsive free or Paid theme मिल जायेगा. आप उन themes को अपने blog में इस्तेमाल कर सकते है.

लेकिन आप अगर new blogger है तो  मेरा सुझाव है आप free वाले themes को इस्तेमाल करें और जब blog से earning आने शुरू हो जाए तब आप Paid theme में जाए.

2.  Write High-Quality Content

दोस्तों दूसरा है, High-Quality Content. High-quality Content बहुत ही जरुरी होता है blog par traffic बढ़ाने के लिये और आपके article को Google के top postion में rank कराने के लिये. आप यह सोचेंगे High Quality Content क्या होता है?

High Quality Content  के लिये आपका Article कम से कम 1000 से 1500 words का एक article होना चाहिए. और आपका Content Unique होना होगा. Unique Content का मतलब है, अगर अपने एक article लिखा Blog क्या है?

Blog क्या है? इस keyword से बहुत सारे blogger ने blog पहले से लिखा होगा तो आप उस keyword से unique article कैसे लिखेंगे?

Blog क्या है उस keyword से ही आपको article लिखना है,  लेकिन आपको खुदके style में दूसरे से अलग एक unique style में article को represent करना है. उसको unique Content बोलते है.

3. Keyword Research

दोस्तों अगर आप एक blogger हो तो keyword शब्द जरूर सुने होंगे. Keyword Research सबसे जरुरी चीज है हर blogger के लिए. क्यों की बिना keyword research करें, आप अपने blog पर traffic लाना चाहते हो तो ये बिना लक्ष्य के चलना ऐसा हो जायेगा. आप मेहनत तो करेंगे लेकिन आपको मेहनत का result ना के बराबर मिलेगा.

आप Google Keyword Planner tool को free में इस्तेमाल कर सकते है. और Paid Keyword tools जैसे Ahref, Moz जैसे tools के साथ भी जा सकते है. उन Keywords को आप target करें जिनके search volume ज्यादा है और Competition कम है.

अगर ऐसे Keywords को इस्तेमाल करके आप अपने article को लिखते हो जिसका Search Volume महीने का 10 है. मतलब 10 लोग उस keyword को Google में  Search करते है तो आपका article Google में Rank तो हो जायेगा.

लेकिन आपके article में traffic ही नहीं आएगा. कम लोग उस keyword को search कर रहे है, मतलब कम लोग ही उस article को पढ़ेंगे. इसलिए आप उस keyword को target करके अपना article लिखें जिसमे Search volume 100 से ऊपर है और keyword difficulty मतलब Competition कम हो 10 से निचे हो.

4. SEO (Search Engine Optimization)

दोस्तों SEO एक ऐसा Factor है, जो blog को search engine में rank करने में help करता है. अगर आपके blog का SEO अच्छे तरह किया नहीं गया हो तो आप Google के top pages में कभी भी नहीं rank कर पयोगे.आपका article google में Rank नहीं होगा तो आपके blog par traffic kaise badhega?

SEO (Search Engine Optimization) दो types का होता है. On-Page SEO और Off-Page SEO. अगर आपको  पता नहीं है और आप जानना चाहते हो तो  SEO (Search Engine Optimization) क्या होता है?

SEO कितने प्रकार का है और Blog में SEO कैसे किया जाता है?  तो Comment में जरूर पूछिए, SEO के ऊपर सरल भाषा में पूरी details के साथ एक post लिखूंगा.

अभी के लिए आपको short में समझते है. On-Page SEO आप अपने blog post में कर सकते है, जैसे keyword placement, keywords आप सही तरीके से अपने Article में डाले और Article में जो image आप इस्तेमाल करेंगे, वोह SEO Optimize होने होंगे, मतलब Image size 50 kb से कम हो.

और alt tag और image properties में अपना Article heading डाले, internal और external linking अपने Article में करें.

ऐसे कुछ On-Page और Off-Page Optimization जैसे blogger SEO करने होंगे जिससे आपके blog Google में rank होंगे. और जब Google Search Engine में आपका article Rank होगा और आपके article में इस्तेमाल किये गए keywords का search volume ज्यादा रहेगा तो आपके blog पर  traffic भर भर के आएगा.

5.  Use Social Media Platforms

आजके समय में Social Media एक बहुत ही Popular platform blog के लिए माना जाता है,blog traffic बढ़ाने में. अगर आपका Content Unique है और Trending में है तो Social Media viral होने का chance रहता है और अगर Social Media में आपका article viral हो जाता है तो आप सोच ही नहीं पयोगे कि आपके blog में कितना traffic आएगा.

Social Media Platform जैसे Facebook, LinkedIn, Pinterest, twitter, telegram, WhatsApp etc. इनमे
आप एक account बना सकते हो और blog Post को उंहा पर Post कर सकते हो. लेकिन एक बात का ध्यान जरूर रखे.

इन सब Social Media Platform में आप जब भी Post Publish करेंगे, जो image और thumbnail इस्तेमाल करेंगे वोह eye catching होने चाइये.

मतलब जो भी user आपके blog पर जायेंगे उनको आपके Image को देखने से ही आकर्षक लगना चाइये, तब ही वह लोग आपके Post के link को click करके article में जायेंगे.

6.  Build good Backlinks

Backlinks क्या है?  आसान शब्दों में Backlink एक ऐसा link होता है जो आप बना सकते हो किसी दूसरे Popular और high authority वाले blog/websites के साथ.

Backlink दो प्रकार के होते हैं Dofollow backlink और No-Follow backlink.  दोस्तों ये दोनों प्रकार का backlink बनाना बहुत ही जरुरी है किसी भी blog/website को Rank कराने के लिये.

आपको short में कुछ तरीके बताऊंगा जिसको backlink बनाने के लिये आप  follow कर सकते है.  Dofollow backlink aap guest posting करके बना सकते है.

आपका blog जिस भी niche में है, आप उस niche के related popular blog से guest posting का request कर सकते हो. अगर वह blog owner आपको guest post करने का अनुमति देता है तो उनके blog में guest posting कर सकते है. Free guest posting sites india में आपको बहुत सारे मिल जायेंगे.

Guest Posting करते वक़्त आप यह ध्यान रखे कि आपका article Quality article होना चाइये. और साथ में आप आपके blog के कुछ post link को उस Guest posting में add करें.

जब भी vistors उस Popular blog में आपका Guest Post पढ़ेंगे तब उन link को click करके आपके Blog में आएंगे. और आपके blog में quality articles तो होंगे तब वह visitors आपके blog में भी visit करने लगेंगे. ऐसे build होते है Dofollow backlinks.

Blog par traffic बढ़ने के लिये, Dofollow Backlink बहुत ही जरुरी होता है . Do-follow quality Backlink Ranking और domain authority को बढ़ाने में मदत करता है.

Nofollow backlinks जैसे Dofollow Backlinks जरुरी होता है इसी तरह Nofollow Backlink भी जरुरी होता है. अगर आप सिर्फ Dofollow Backlink ही बनाओगे और Nofollow Backlink एक भी नहीं होगा तो ये Google के नज़र में अच्छा नहीं है. Dofollow backlinks के साथ आपको Nofollow Backlinks भी build करना होगा.

Nofollow Backlink बनाने का एक अच्छा तरीका है. आपको आपके niche के related blog ढूंढ़ना होगा जैसे अगर आपका blog technology पर है तब आपको technology related popular blog ढूंढ के उनके
blogs में Comments कर सकते है.

और साथ में आपका link उस Comments में  छोड़ सकते है.  ऐसे बहुत सारे तरीके है Dofollow और Nofollow Backlinks build करने के.

7.  Join Forum

दोस्तों Forum से भी आपको बहुत फायदे मिलेंगे blog par traffic बढ़ाने मे. क्यों की कुछ question answer के platforms होते है जैसे Quora, Yahoo ask question और ऐसे बहुत सारे question, answer platform है जिनमे आप free मे join हो सकते है.

उंहा पर आप join होने के time मे आपको कुछ Categories को select करना होता है. आप अपने blog के niche के हिसाब से select करें.

Account बनाने के time पर select किये होंगे उस niche के related question आपको देखेंगे. Simply जो भी question का answer आपके article के साथ match करेगा.

उस question का reply आप दे सकते हो और साथ मे आपका article का link उस answer मे जरूर दीजिये. आप answer मे पूरी article न लिख कर, article का कुछ paragraph लिख कर आपका article का link दे सकते है, उससे किया होगा.

जब भी visitors आपका answer देखेगा वोह पूरी जानकारी पाने के लिये आपके link पर click करेगा तो आपके blog मे redirect होगा तो आपका blog पर traffic बढ़ेगा.

और Quora और Yahoo जैसे high Domain rating वाले websites से आपके blog मे visitors  redirect  होगा तो ये Google के नज़र मे बहुत ही अच्छा है. और Google आपके blog को धीरे धीरे Rank करेगा और blog par traffic बढ़ने लगेगा.

जरूर पढ़े :

Podcast kya hai explained in hindi

Conclusion

दोस्तों कैसा लगा blog par traffic kaise badhaye 7 genuine tarike से? Comment में जरूर बताना. आशा करता हूँ आपको पसंद आया होगा. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो Comment या Contact Us में पूछ सकते है.

और मेरे इस Post को जितना हो सके अपने दोस्तों के साथ share करियेगा ताकि उनको भी help मिल पाए.
मेरे Post के अंत तक बने रहने के लिये धन्यवाद.

]]>
https://dealsclick.in/blog-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-traffic-%e0%a4%ac%e0%a5%9d%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-7-genuine-%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%87/feed/ 3
6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai https://dealsclick.in/6-common-blogging-mistakes-jo-new-blogger-karte-hai/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=6-common-blogging-mistakes-jo-new-blogger-karte-hai https://dealsclick.in/6-common-blogging-mistakes-jo-new-blogger-karte-hai/#respond Tue, 04 Aug 2020 21:26:00 +0000 Read more]]> नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आपका स्वागत है. आज हम discuss करने वाले है 6 Common blogging mistakes जो  new blogger करते है, जिसके कारण से वो लोग blogging में Successful नहीं हो पाते है.

6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai
6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai

दोस्तों बहुत सारे  beginner  होते है, जिन्होंने दुसरो के बात सुनकर blogging शुरु कर देते है, उनको उतना blogging  knowledge नहीं रहता और ऐसे बहुत सारे beginners होते है, जिन्होंने ज्यादा blogging के ऊपर research कर लिए होते है.

जो confuse हो जाते है और अपने blog में कुछ ऐसे mistakes कर देते है. जिसके कारण उनको blogging में late success मिलता है. बहुत सारे पैसे खर्च करने के बाद भी उनके blog में traffic नहीं आती, blog बनाने के 1 साल बाद भी मुश्किल से  दिनके 5 से 6 visitor आते है.

में कुछ ऐसे 6 common blogging mistakes के वारे में discuss करूँगा, जिनको सही करके आप blogging में Successful हो पाएंगे और एक Successful blogger हो पाएंगे. detail में जानने के लिए अंत तक पढ़े.

6 Common Mistakes in blogging in Hindi

1. Keyword difficulty Vs CPC

दोस्तों first mistake जो हर new blogger करता है, वह है keyword research. एक Beginner जब भी एक blog  start करता  है तब वह सोचता  है high CPC वाले keyword को target करा जाए.

वह ही  सबसे बड़ा mistake करते  है. दोस्तों high CPC वाले keyword ज्यादा समय के लिए high नहीं रहता क्यों की हर महीने में keywords का bidding change होते रहते है. आप Google AdWords में check करोगे तो आपको पता चल जायेगा.

हमेशा आपको ध्यान रखना है low competition वाले keywords, ना की High CPC वाले keywords. अगर आप 0 से 5 keyword deficulty वाले keywords को आप target करते हो तो आपका article Google में Rank होने का chance ज्यादा रहता है.

अगर आपका Article Google web search के Top 10 में आ जाता है तो आपके अनजाने में article का कोई ना कोई high CPC  keyword तो रहेगा ही और वह keyword  Rank करेगा. उससे आपको बोहोत benefits मिलेंगे ना की High CPC वाले keywords के पीछे भागने से.

2. Content Vs Backlink

बहुत सारे ऐसे beginners होते है, जो एक new blog बना कर Backlink बनाना शुरु कर देते है. ये चीज सही नहीं है, क्यों की मान लेते है आपने Content पर ध्यान कम देके article कम word का लिखा और बहुत सारे अच्छे अच्छे 20-25 backlink बना भी लेते है और फिर Post publish करते हो तो Google आपके Article को जल्द ही  Search result में top 10 या top 5 में लेकर आएगा.

फिर क्या होगा? जब भी कोई reader आपके article में आएगा आपके article में quality नहीं है और छोटा article है. Reader क्या करेगा? जल्द ही ऊपर ऊपर पड़के आपके article से निकल जायेगा इससे आपके Article का bounce back बढ़ेगा. Bounce back rate बढ़ेगा तब Google आपके Article को एकदम  निचे ले आएगा.

इसलिए जितना हो सके अपने Content पर ध्यान दीजिये. क्यों की Google के नजर में Content is King होता है, और कम से कम 2000 words का article लिखें. उससे क्या होगा अगर आपके Content में उतना quality नहीं होगा फिर भी length ज्यादा होने के कारण से visitors आपके Article को ऊपर ऊपर से भी पड़ने में उसको समय लगेगा, जिससे आपके article का bounce back rate कम होगा.

ऐसे बहुत सारे Successful blogger है जिनके article में  Zero backlink है फिर भी Google के top 5 में rank कर रहे है.

दोस्तों  Backlink भी बनाना चाहिए लेकिन पहले अपने article पर ध्यान दे, और beginners कम से कम 15-20 unique Quality Content लिखने के बाद backlink बनाने के बारे में सोचे.

3. Domain rating Vs Rank

दोस्तों आप में से बहुत लोग Domain ranking को देख कर ये सोचने लग जाते है की आप उसके article को beat नहीं कर पयोगे. ये सोचना बहुत ही गलत है. क्यों की दोस्तों ऐसे Article भी है जो Google के top 10 में है लेकिन उनका Domain Rating 1 है.  80-90 Domain rating वाले Domain Rating Close to 1 से निचे rank कर रहे है.

तो आप ये कभी मत सोचना की उसका Domain Rating 90  है और मेरा Domain Rating 1 है तो में उसको आप उसको beat नहीं कर पयोगे. क्यों की Google ने ये कभी नहीं कहा और कही पे ये लिखा नहीं है की Quality Content नहीं है फिर भी Google, 90 Domain Rating वाले Blog को Rank करेगा. Google में Publish होने वाले हर Page उसके लिए new है.

हां लेकिन जो blogger Regularly Unique Quality Content लिखता है उसको  Google कभी कभी Quality Content नहीं होने से भी Rank कर देता है. क्यों की उन blogger हर time Quality Content Publish करते है और इससे उन पर Google का एक Trust बन जाता है.

आप उन सब Google top Ranked article को पड़ सकते है, और अगर उनसे से भी  ज्यादा Quality Content लिख  सकते है और आपके Domain Authority 1 है फिर भी आप Article लिखें और Publish करें. जरूर आपका Article, 90 Domain Rating वाले Article को beat कर पायेगा. और आपका Article Top में Rank करेगा.

4. Adsense approve Vs Non-Adsense Approve

बहुत सारे new bloggers होते है, जो 5 दिन पहले blog बनाया, 5 article Publish किया और भेज दिया Adsense Approval के लिए. ये ठीक नहीं है. क्यों की अगर 5 दिन पुराना और 5 article Publish करके आप सोच रहे हो  Adsense approval मिल जायेगा. पहला तो आपको adsense approval मिलेगा ही नहीं और अगर मान लिया Adsense approval मिल भी गया. आपके blog में Traffic  नहीं रहेगा तो adsense approval का आपको फायदा क्या होगा?

बहुत सारे blogs है जिनको adsense approval मिलने के 3-4 महीने के बाद भी एक पैसा भी blog से earning नहीं कर पाये है. क्यों की new blog है इसमें तो ऐसे ही traffic आने वाले नहीं. तो adsense approval का फायदा ही क्या?

दोस्तों blog बनाने के 2-3 महीने तक continue Quality Content Publish करें. जो जो जरुरी Pages बनाना है वह सब बनाए, Google Search Console में index करवाय. और अपने blog को पूरी तरह से Customize करें.

जल्द बाज़ी ना करें. आपका blog जब पूरी तरह से ready है और blog में रोज के 50-60 visitors आने लगे तब आप Adsense के लिए apply करें.

5. Free Vs Paid

Blogging start नहीं किया? आप सोचने लग जाते हो की कौनसा paid theme  इस्तेमाल करें, कौनसा Premium Plugin इस्तेमाल करें, किस्से पैसे ज्यादा earning होगा. दोस्तों पहले तो ये समझ लीजिये blogging से पहले दिन से  earning नहीं होगा. अगर आप पहले दिन से huge earning होगा ये सोच कर blogging शुरु किया है तो आप गलत सोच रहे हो .

हां Blogging से earning होता है लेकिन उसके लिए time लगेगा. आपको पहले blogging पूरी तरह से सीखना होगा और blogging पर आपका passion होना होगा. जब आप blogging सिख जायोगे और अच्छे Quality Content लिखना शुरु करोगे तब धीरे धीरे आपका earning भी शुरु होगा.

दोस्तों पहले Free में Blogger से start करें और ऐसे बहुत सारे अच्छे free theme है उन themes को  इस्तेमाल करें. क्यों की starting में आपको blogging में उतना knowledge नहीं होगा और अपने अगर इन सब paid चीजों में बहुत सारे पैसे खर्च करने से जब आपको earning नहीं होगा तब आप उदाश हो कर blogging छोड़ देंगे. पहले free से शुरु करें और जब आपको पूरी तरह से knowledge हो जाए, और earning होना start हो जाए तब आप paid में जा सकते है.

6. Blogger Vs WordPress

Beginners का ये एक ही सोच रहता है की WordPress में blogging start करना ज्यादा profitable है.  WordPress में ज्यादा पैसे invest करना पड़ता है तो starting में ही लोग demotivate हो जाते है.

दोस्तों आप beginner हो, blogging शुरु करना चाहते हो तो bindas आप blogger से शुरू करें. और जब आपको  AdSense approval मिल जायेगा तब आप अपने blog को WordPress में shift कर सकते है.

Blogger से beginners, blog start करना सही क्यों है? क्यों की blogger में AdSense का approval लेना थोड़ा आसान होता है, कारण blogger Google का ही Platform है और पूरी तरह से Google के control में होता है, तो  blogger का  Performance, loading, Security जैसे technical चीज को Google अच्छे तरह से manage करता है. आपको उसमे tension नहीं लेना पड़ता है.

शुरु में आपको सिर्फ अपने Content पर ध्यान रहना है . ना की उन सब technical चीज़ो में. Free में blogger से शुरु करें बस एक invest करें Custom Domain में आप 300-400 रूपए खर्च करें. क्यों की Custom Domain में कुछ risk factor कम हो जाते है. Free BlogSpot Domain से भी आप शुरू कर सकते है लेकिन Custom Domain होने पर आपको कुछ फायदे मिलेंगे Article Rank होने में.

ये कुछ 6 common mistakes है जो  new blogger करते है, जिसके कारण उन blogger को Successful होने में  समय लग जाते है. उन mistakes को सुधार के आप भी एक Successful blogger बन सकते है.


जरुर पढ़े :

LinkedIn kya hai? और LinkedIn के फायदे क्या क्या हैं
Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi
Cloud Computing kya hai | Cloud Computing tutorial
Pinterest se paise kaise kamaye। Pinterest meaning in hindi
Instagram se paise kaise kamaye 5 tarike se



Conclusion

दोस्तों  6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai कैसा लगा Comment में जरूर बताना.
अगर आपका कोई भी सुजाब या सवाल है तो Comment या Contact Us में पूछ सकते है. और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करियेगा. ताकि उनको भी help मिले blogging start करने में. मेरे साथ post में जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

]]>
https://dealsclick.in/6-common-blogging-mistakes-jo-new-blogger-karte-hai/feed/ 0
Blog post ko google search engine me kaise laye 5 tips https://dealsclick.in/blog-post-ko-google-search-engine-me-kaise-laye-5-tips/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=blog-post-ko-google-search-engine-me-kaise-laye-5-tips https://dealsclick.in/blog-post-ko-google-search-engine-me-kaise-laye-5-tips/#respond Sun, 02 Aug 2020 20:49:00 +0000 Read more]]> नमस्कार Dealsclick.in में आप सभी का स्वागत है.आजके टाइम में बोहोत सारे लोगो का एक ही सवाल होता है की Google web search में अपना article index क्यों नहीं हो रहा है? Article पोस्ट करने के 5, 10, 15 minutes कभी कभी 1 week से ऊपर हो गया है, फिर भी article google search में index क्यों नहीं हो रहा है?

Blog post ko google search engine me kaise laye
Blog post ko google search engine me kaise laye

में आज आपके साथ कुछ effective tips share करूँगा  blog post ko google search engine me kaise laye वह भी 4 से 5 minutes के अंदर, बिना google search console को इस्तेमाल करें.  Details में जानने के लिए पोस्ट को last तक पढ़े.

ज्यादातर  लोग Article लिखने के बाद जोर जबरदस्ती google tool, Google Search console में Url जबरदस्ती index कराते है. आज में किसी ऐसे tool से जबरदस्ती index करने के बात नहीं करूँगा.

में कुछ ऐसे effective tips share करूँगा. जिनको फॉलो करके आप भी बिना कोई tools के मदत के easily  अपने blog post ko google search engine me index कर पाएंगे.

में basically 5 tips आपके साथ share करने जा रहा हूं, वह में नहीं Google बोलता है की इन सब tips को आप फॉलो करेंगे तो आपके blog, website google web search  में Boost करेगा और आपका Article भी कम से कम समय में Google में Rank करने लगेगा.

Copywriting kya hai aur Kaise bane Copywriter?

Blog post ko google search engine me kaise laye 5 tips

 1.  Publish Unique Article

दोस्तों पहला जो Google के तरफ से tips है वह है, unique article. मुझे पता है आप Unique article सुनते सुनते bore हो चुके है. लेकिन दोस्तों ये सबसे effective tip है.

लेकिन दोस्तों Unique मतलब वह नहीं की आप अपने हिसाब से कुछ भी लिखेंगे. अगर आप एक keyword के ऊपर article लिख रहे हो, मानलीजिए आपने SEO पर एक article लिखते हो SEO क्या है?  तो आप SEO के बारे में ही लिखेंगे ना? SEO का definition तो आप चेंज नहीं कर पयोगे.

तो SEO पर हज़ारो ने पोस्ट तो लिखें होंगे, तो आपका article Unique कैसे होगा. दोस्तों Google का कहना हे की आप SEO के ऊपर ही अपना article लिखें, लेकिन खुदके style में  Represent करें.

Google में जो टॉप पोस्ट rank कर रहे है, उन सब article को खोल के study करना देखना उन सब टॉप ranked article को कैसे उन blogger ने खुदके जबरदस्त style में represent किया है.

उन्होंने जो भी keyword  इस्तेमाल करके उनके article को टॉप ranked कराया है, उन सब keyword को use करके बोहोत सारे blogger ने article लिखें होंगे, लेकिन उनके article rank क्यों कर रहा है? क्यों की उन सब article को जबरदस्त तरीको से unique style में represent किया गया है, इसलिए वो article google search engine में टॉप पे rank करता है.

दोस्तों Google search engine भी भूखा है, क्यों की लाखो, crores लोग google में search करते रहते है, इसलिए Google search Engine को भी Unique Content चाहिए होता है.

Google को भी बोहोत सारे article में से best of the best article को लोगो को देखना होता है. तो आप Google Search Engine का खुराक Unique article लिख के पूरी कर सकते है, जब आप Google search engine का hungry मिटा पाओगे तब से Google को ये पता चल जायेगा की ये बंदा  Unique article लिखता है तब next टाइम से Google आपको कभी भी निराश नहीं करेगा.

Content writing kya hai | 10 Content writing Tips

2.  Maintain fixed Time and Table

दोस्तों ये tip भी बोहोत ही important है, Google के नजरिये से. बोहोत सारे successful blogger ये तरीका अपनाते है अपने blog, website को successful बनाने के लिए और successful हुये भी है.

आप जब भी article  पोस्ट करें दिन के एक, दो या तीन जितना भी दिनमे Article publish करना ये ध्यान रखना की एक fixed time को maintain करें.

अगर आप daily सुबहे के 9 बजे article Publish करते हो तो वह सुबहे 9 बजे का time fixed रखे, ना एक घंटे बाद में ना एक घंटे पहले. एक fixed time maintain करें. अगर 2-3 article दिन के  Publish करते हो तो सब का एक fixed time maintain करें.

ऐसा करने ने Google के जो crawler आएगा उसको पता चल जायेगा की ये बंदा इस time में Article publish करता है तो आपके article जल्द ही Google में index होने का चांस है.

 

3.  Social Submission

Social Submission ये एक बोहोत ही geniune tip है. 90% blogger Social Submission नहीं करते ये एक बोहोत ही बड़ी गलती  है.

आप आपके Blog को Social media में link करें कम से कम 5 Social media platform से link करें. वैसे तो 50+ Social media प्लेफॉर्म available है. लेकिन आप कम से कम 5 Social Media platform से link करें ऑटो sharing के ज़रिये. और wordpress इस्तेमाल करते हो तो ऐसे बोहोत सारे Plugin मिल जायेंगे जिससे आप अपने blog को social media platform में ऑटो sharing कर सकते हो.

Social Submission से किया होता है, जब भी आप article Publish करते हो तो वह article Social media platform में Publish हो जाता है, और आप जानते ही होंगे आजके समय  Social media में लोग कितना active रहते है, जिससे आपके Article को बोहोत सारे impression मिल जायेंगे.

और जब Google boot देखेगा उसके index करने से पहले ही  Article को इतना impression Social media से मिल रहा है, तो Google आपके Article को ही prefer करने लगेगा. और टॉप priority देगा.

LinkedIn kya hai? और LinkedIn के फायदे क्या क्या हैं

 

4.  Improve your Page Loading Speed

ये एक ऐसा जरुरी tip है, जो Google personally prefer  करा रहा है, मतलब AMP (Accelerated Mobile Pages).  इसका मतलब है आपका website page जितना फ़ास्ट रहेगा उतना आपके article जल्दी rank होने का chance रहता है.

Website page फ़ास्ट करने के लिए लाइट weight theme आप इस्तेमाल कर सकते है. और wordpress वाले AMP  Plugin, WP  Plugin  इस्तेमाल कर सकते है.

इससे क्या होगा अगर आपका Blog website AMP enable रहेगा तब,  जब भी कोई आपके blog website को click करेगा तब आपके website ज़ियादा time नहीं लेगा, जल्दी load हो जायेगा. इससे आपका Bounce rate भी कम होगा और ये Google के नज़र में सही है, Google boot भी आपके page को जल्दी ही से index करेगा.

आप अपना blog website loading Speed,  Google page loading speed Checker या फिर GTmetrix.com  में check कर सकते है. इन loading speed checker में अगर आपके blog website Speed 90% से ऊपर show कर रहा है mobile and Desktop दोनों device में,  तो आपका blog website loading speed ठीक है.

और अगर 90% से कम देखा रहा है तो आपको उसमे कम करना होगा. जो भी error show करेगा speed checker में आपको उन सब error को fix  करना पड़ेगा. ये सब Google और बोहोत सारे Successful blogger prefer करते है Google में जल्द ही index होने के लिए.

 

5.  Submit your website on Google news

दोस्तों  Google news तो आप जानते ही होंगे. हम जब mobile में Crome browser open करते है तो search option के निचे  कुछ news show होती है उन सब news को Google news कहते है.

आजके time में Google news से approval लेना कोई बड़ी बात नहीं है. और अभी तो Google news सबके लिए open हो चूका है.

आपका website अगर news related नहीं है और किसी एक niche पर है और आप daily 2-3 Article Publish करते हो तो आप Google news सेक्शन में visit करके अपने site को Google news approval के लिए submit कर सकते है.

अगर आपके site को Google news का approval मिल जाता है तो आपका Article जल्द से जल्द Google में index होगा और भर भर के  traffic आपके blog, website में आएगा. जिससे आप adsense से पैसे भी ज़ियादा कमा पयोगे.

दोस्तों ये कुछ 5 tips है जिसको Google prefer करता है और बोहोत सारे successful टॉप ranked blogger इन तरीके को इस्तेमाल करते है अपने blog website में.

 

Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi
Podcast kya hai explained in hindi
Cloud Computing kya hai | Cloud Computing tutorial
Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए

 

Conclusion

दोस्तों आपको कैसा लगा ये पोस्ट, उम्मीद है आपको पसंद आया होगा.इस Article के माध्यम से में सरल hindi भाषा में समझाने के कोशिश किया है. आशा करता हूँ आप blog post ko google search engine me kaise laye ये 5 tips समझ पाए होंगे.

अगर आपका कोई सुझाव या फिर सवाल है तो आप Comment या Contact us के ज़रिये जरूर पूछे. और इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें ताकि उनको भी help मिल पाए. मेरे blog के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

]]>
https://dealsclick.in/blog-post-ko-google-search-engine-me-kaise-laye-5-tips/feed/ 0