kanchan – Dealsclick https://dealsclick.in Sun, 25 Sep 2022 15:27:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://dealsclick.in/wp-content/uploads/2023/04/apple-touch-icon-96x96.png kanchan – Dealsclick https://dealsclick.in 32 32 Data Science kya hai | Data Science in Hindi https://dealsclick.in/%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-data-science-in-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2588-data-science-in-hindi https://dealsclick.in/%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-data-science-in-hindi/#respond Tue, 22 Jun 2021 18:49:00 +0000 https://dealsclick.in/%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-data-science-in-hindi/ Read more]]> नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है । आज हम जानेंगे Data Science kya hai (What is data science in hindi), डाटा साइंस क्यों जरुरी है, Data Scientist kya hai (what is data scientist in hindi)?

data-science-kya-hai-data-science-in-hindi

                                                                                     
Data Science kya hai? (What is data science in hindi)

आँकड़ा विज्ञान (Data Science) डाटा से संबंधित अध्ययन  का नाम है, जिससे डाटा को कलेक्ट करके उस डाटा को एनालिसिस और store किया जाता है  ।

रॉ फॉर्मेट डाटा को एनालिसिस  करना और इस्तेमाल करने  को डाटा साइंस बोलते है । और जो डाटा को एनालिसिस करके डाटा में से यूजफुल डाटा निकालने का काम करने वाले को डाटा साइंटिस्ट बोला जाता है ।

Data Science kya hota hai ये तो हमे थोड़ा बहोत आईडिया हो गया है , अभी समझते है ये डाटा साइंस में डाटा क्या है ? डाटा का मतलब क्या होता है ?

 

डाटा क्या है? (What is Data in Hindi)

डाटा एक प्रकार के इनफार्मेशन होता है, जो हमलोग कंप्यूटर में स्टोर कर सकते है, डाटा टेक्स्ट के फॉर्म में हो सकता है, इमेज हो सकता है, वीडियो क्लिप्स, ऑडियो क्लिप्स, कंप्यूटर प्रोग्राम, ऐसे बहुत सरे प्रकार के डाटा हो सकते है , इन सबको डाटा कहते है।

 

डाटा साइंस क्यों जरुरी है ? (Why is Data Science Important in Hindi)

दोस्तों अगर आप देखेंगे तो इंटरनेट पर डाटा का भंडार पड़ा हुआ है, आजके डिजिटल जगत में डाटा बहुत ही इम्पोर्टेन्ट चीज़ हो चूका है , क्यों की जब हमलोग इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया पर कोई भी एक्टिवटी करते है ।

जैसे दोस्तों के साथ चैटिंग करते है, इमेज , वीडियो क्लिप , ऑडियो क्लिप्स का आदान  प्रदान करते है, या कोई सर्च करते है, ये सब डाटा ट्रांसमिशन के मदत से मुमकिन हो रहा  है।

इसलिए इन सारे बड़े डिजिटल मीडिया कंपनी के पास डाटा स्टॉक रहता है, क्यों की उनके पास अपने यूजर्स  होते है , उन कंपनी अपने डाटा अनलिसिस्ट के सहायता से कस्टमर्स के पसंद न पसंद, नीड और बिहेवियर को एनालिसिस कर सकते है

और उस हिसाब से कस्टमर के पसंद समझ  कर प्रोडक्ट, सर्विसेस सेल के लिए टारगेट कर सकते है।  इस तरह  डाटा साइंस के मदत से इन सब कंपनी को अपने टार्गेटेड कस्टमर मिल सकते है।

डाटा साइंस इम्पोर्टेन्ट क्यों है ? दोस्तों डाटा आयतन दिन प्रतिदिन तेज़ी से बढ़ रहा है, क्यों की दिन प्रतिदिन इंटेरनेट उसेर्स भी तेज़ी से बढ़ रहे है।

अगर आप डाटा आयतन ग्राफ देखेंगे तो पिछले  १० सालो में डाटा वॉल्यूम kb से Zb तक पहुंच चूका है, और भविष्य  में ये और तेज़ी से बढ़ने वाले है।  डाटा अगर बढ़ रहा है तो आप इमेजिन कर सकते है, डाटा साइंस भविष्य में किनता जरुरी होने वाला है।

 

Data scientist kya hai – what is data scientist in hindi

किसी भी कंपनी को मैनेज और अच्छी तरह से चलने के लिए एम्प्लोयी की जरुरत होती ही। वसई डाटा डील्स करने वाली कंपनी को, डाटा मैनेज करने के लिए एम्प्लोयी चाइये होता है, जो डाटा को मैनेज कर सके और इकठ्ठा  कर सके।

मैनेज और कलेक्ट करने के साथ इम्पोर्टेन्ट डाटा को स्टोर कर के रख सके, ताकि कंपनी उन डाटा के मदत से बिज़नेस कर पाये, डाटा सेल करके प्रॉफिट कमा पाए और कंपनी को कामियाब बना पाए।

जैसे जैसे कंपनी बड़ा होता है, बड़े होने के साथ साथ कंपनी के डाटा वॉल्यूम भी बढ़ता रहता है, एक डाटा साइंटिस्ट का मुख्य काम होता है कलेक्ट किये हुए डाटा में से इम्पोर्टेन्ट डाटा को निकालना और उन डाटा को कंपनी के हित में लगाने वाले कामो के लिए रेडी करना।

एक डाटा साइंटिस्ट को मशीन लर्निंग, डाटा माइनिंग और एनालिटिक्स जैसे फील्ड का ज्ञान और इन सभी में स्किल्ड होना आवश्यक होता है।  और साथी साथ कोडिंग और अल्गोरिथम में मास्टर होना बहुत ही आवश्यक होता है।

एक डाटा साइंटिस्ट डाटा को ग्राफिकली , इमेज और वीडियोस के रूप  में स्टोर करके रक्खे ताकि कंपनी के लिए स्टोर करके रख सखे और बाकि बचा डाटा को सेल करके कंपनी के बिज़नेस को ग्रो कर सखे।

एक अच्छे डाटा साइंटिस्ट में भरपूर ज्ञान के साथ बुद्धि और अनुभब होने की आवश्यकता  होती है , क्यों की डाटा साइंटिस्ट के लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण होता है की वह डाटा को कैसे रखता है , और लोगो को समझा पाने का स्किल होना चाइये की कौनसा डाटा किस काम के लिए है। 

 

डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए क्या करे – Data science course kya hai

Data scientist kya hai (what is data scientist in hindi) ये तो आप समझ चुके होंगे, अभी जानते है, Data scientist को कीन किन स्किल्स की आवश्यकता होती है।  एक डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए किसी भी बक्ती को बेचलर डिग्री जैसे इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, आईटी, फिजिक्स, मैथ्स आदि के उपर बेचलर डिग्री रहेना जरूरी होता है।

इन सब सब्जेक्ट्स में बैचलर डिग्री कंप्लीट करने के बाद आप डाटा साइंस कोर्स में डिग्री या डिप्लोमा कर सकते है ।

बहुत सारे यूनिवर्सिटी है जहां से आप डाटा साइंस कोर्स कर सकते हो। और बहुत सारे ऐसे यूनिवर्सिटी है जहां पर डिस्टेंस एजुकेशन भी उपलब्ध है ।

जहां से आप काम के साथ साथ डाटा साइंस स्टडी भी कर सकते हैं।

या फिर नॉलेज के लिए आप इंटरनेट से पढ़ सकते है, आपको Google में online data science course in hindi या learn data science in hindi लिख कर सर्च करने से बहुत सरे फ्री गाइड मिलेंगे, इनको पढ़ कर आप Data Science का अच्छा खासा जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

 

डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए कितना समय लगता है?

एक अच्छा डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए जरूरी होता है आपका डाटा साइंस में कितना अनुभव और स्किल है। बैचलर डिग्री ख़तम करने बाद १ से २ साल लगता है डाटा साइंस का डिग्री पाने के लिए।

अपने स्किल और अनुभव बढ़ाने के लिए डाटा साइंस में हॉयर स्टडी भी किया जा सकता है ।

 

क्या डाटा साइंस मुश्किल है?

डाटा साइंस फील्ड  थोड़ा मुश्किल तो है ,  लेकिन असंभव नहीं, अगर आपका रुचि और आग्रह है तो आप ईजिली किसी  भी फील्ड के सब्जेक्ट्स हो आप सीख सकते है ।

डाटा साइंटिस्ट का काम बहुत ही हार्डवर्किंग काम माना जाता है, इसलिए इस फील्ड में डाटा साइंटिस्ट को सैलरी भी अच्छा मिलता है  ।

जरुर पढ़े :

गूगल मेरा नाम क्या है? (Google mera naam kya hai)

Lead Generation kya hai – What is Lead Generation in Hindi

Google People Card kya hai और Google People Card kaise banaye

 

Conclusion

दोस्तों हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा ? उम्मीद है ये आर्टिकल Data Science kya hai (What is data science in hindi), आपको पसंद आया होगा ।

Data Science in Hindi  आर्टिकल के माध्यम से सरल हिंदी भाषा में आपको Data Science kya hota hai? डाटा साइंस क्यों जरुरी है, Data Scientist kya hai (what is data scientist in hindi) समझाने की  कोशिश किया है ,आशा करता हूं आप समझ पाए होंगे ।

मेरा ये आर्टिकल आपको पसंद आया है  तो अपने दोस्तों  के साथ आर्टिकल को शेयर जरूर करें और अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कॉमेंट में जरूर पूछे।

धन्यवाद 

]]>
https://dealsclick.in/%e0%a4%a1%e0%a4%be%e0%a4%9f%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-data-science-in-hindi/feed/ 0
Google mera naam kya hai | गूगल मेरा नाम क्या है https://dealsclick.in/%e0%a4%97%e0%a5%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-google-mera-naam-kya-hai/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2588-google-mera-naam-kya-hai https://dealsclick.in/%e0%a4%97%e0%a5%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-google-mera-naam-kya-hai/#respond Sat, 23 Jan 2021 21:45:00 +0000 Read more]]> नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आपका स्वागत है। आज हम एक ऐसे रोचक टॉपिक के उपर बात करेंगे जो आप जरूर जानना चाहेंगे। अपने गूगल से पूछे होंगे गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera naam Kya hai) और आप चाहते होंगे गूगल भी आपका नाम बोले।

आज हम इस आर्टिकल में आपको तरीके बताएंगे, जिसको फॉलो करके आप भी गूगल को आपका नाम बुलवा सकते हैं । विस्तार में जानने के लिए अंत तक बने रहे।

दोस्तों आजके समय में हर कोई चाहता है की खुद का एक Assistant हो, जो दैनिक जीवन के कामों में आपका हेल्प करे, आपके साथ रहे, आपका काम आसान करे, आपको हेल्प करे, फाइनली ये ख्वाहिश गूगल ने पूरी कर दिया है ।

और दोस्तों  हर कोई गूगल में कुछ भी टाइप करके सर्च करने से ज्यादा कुछ बोल कर बिना टाइप करे सर्च करना पसंद करते है ।

इन सब जरूरतों को मद्दे नजर गूगल अपने Artificial Intelligence के मदत से  दिन ब दिन अपने नए नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है, जिससे गूगल यूजर्स का सुविधा हो और यूजर्स का काम आसान हो। इसलिए  गूगल ने एक नए फीचर्स लॉन्च किया है ।

गूगल मेरा नाम क्या है? (google mera naam kya hai)
गूगल मेरा नाम क्या है? (google mera naam kya hai)

गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera name Kya hai)

गूगल का ये नए फीचर है, Google Assistant  ये एक ऐसा फीचर है, जो आपके दैनिक जीवन में बहुत ही हेल्पफुल साबित होने वाला है । दोस्तों अजके फास्ट दूनिया में हर कोई चाहेगा की मोबाइल भी एक असिस्टेंट की तरह काम करे ।

बोलने से ही हर काम हो जाए, ना कि पहले की तरह अगर आप Message करना चाहते है तो अलग से टाइप करना पड़े , मेसेज चेक करना है तो इनबॉक्स खोल कर चेक करना पड़े, फोटो खींचना चाहे तो कैमरा ओपन करना पड़े, ऐसे बहुत सारे काम है जिनको पहले करने के लिए हमें अलग अलग ऐप में जाके इनको करना पड़ता था।

लेकिन Google Assistant के आने के बाद हमें एक सॉफ्टवेयर से ही सब काम आसानी कर पाते है , बो भी बिना कुछ टाइप करे, बोल कर । आपके बोलने से ही गूगल असिस्टेंट अपना काम तुरंत कर देता है।

गूगल असिस्टेंट के मदत से आप आपने नाम गूगल से बुलवा सकते है, जैसे आप बोलेंगे google mera naam kya hai या google mera naam kya hai batao  ये पूछेंगे तब गूगल आपका नाम बोलेगा और साथ में अगर आप अपना नाम बदल ना चाहते है तो आप गूगल को बोल सकते है कि आप अपना नाम बदलना चाहते हो और बदल कर दूसरा नाम गूगल सर्वर में सेव करा सकते है ।

दोस्तो गूगल का ये  फीचर बहुत ही इंटरस्टिंग और नॉलेजेबल है । क्यों की अगर आपको कोई भी इंफॉर्मेशन गूगल से चाइए होगा तो आपको टाइप करके सर्च करना नहीं पड़ेगा, आपको बस Google Assistant से सवाल पूछना है और Google Assistant आपको जवाब देगा बो भी बोल कर, है ना इंटरस्टिंग ।

Google People Card kya hai और Google People Card kaise banaye

Air Hostess kya hai | एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

 

Google Assistant काम कैसे करता है ?

आज कल ज्यादातर नए मोबाइल में Google Assistant इनबिल्ड उपलब्ध  रहता है । मोबाइल के होम बटन  में क्लिक करने से Google Assistant option on होता है।

जिनके मोबाइल में Google Assistant का इनबिल्ड ऑप्शन नहीं है बो गूगल Playstore से Google assistant app install कर सकते है, 774 Kb का ऐप है । आपको बस गूगल एसिस्टेंट ऐप को इंस्टॉल करके ऑन करना है । और Google Assistant का आनंद उठना है।

Copywriting kya hai aur Kaise bane Copywriter?

Google Assistant का फीचर्स क्या क्या है?

1. गूगल से अपना नाम बुलवा सकते है, आप जब भी गूगल को बोलेंगे गूगल मेरा नाम क्या है (google mera naam kya hai)? तब गूगल आपका नाम बोलेगा ।

पहेली बार आप जब पूछेंगे तब आपका नाम नहीं बोलेगा। आपको बोलकर अपना नाम सेव करना होगा।

2. दूसरे का नाम जैसे आपका फ्रेंड, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, रिलेटिव्स जिसका भी चाहे  गूगल से बुलवा सकते है, लेकिन दोस्तो आपको पहले गूगल एसिस्टेंट से बोल कर सर्वर में सेव करना होगा ।

3. दोस्तों जब आपके पास बात करने वाला कोई नहीं होगा और अकेला बोर हो रहे हो तब आप समय काटने के लिए गूगल के साथ बात कर सकते है, एक एसिस्टेंट के तरह ।

4. गूगल एसिस्टेंट एक ऐसा गूगल का फीचर है जिसके हेल्प से आप अपने खाली समय में  बहुत  कुछ सीख सकते है  । दोस्तों आपको पता ही होगा गूगल में इतना ज्ञान का भंडार है।

जिन ज्ञान के मदत  से आप कोई भी विषय में अपना नॉलेज बढ़ा सकते है।

5. जब आपका मूड ठीक नहीं है तब गूगल एसिस्टेंट आपका मूड ठीक कर सकता है, चुटकुले और शायरी सुना कर। आप गूगल असिस्टेंट को बोल सकते है चुटकुले , शायरी सुनाने  के लिए और गूगल असिस्टेंट आपका भर पुर मनोरंजन कराएगा ।

6. आप गूगल असिस्टेंट से पूछ कर मौसम का हाल जान सकते है, किसी भी समय का मौसम का मिजाज जान सकते है।

7. आपको अपने किसी भी दोस्तों या रिश्तेदारों को कॉल या मेसेज करना है तो, आपको मेसेज या कॉल में जा कर टाइप करना नहीं पड़ेगा।

आप जब चाहोगे अपने गूगल असिस्टेंट को बोल कर कॉल या मेसेज करबा सकते है। लेकिन दोस्तो कॉन्टैक्ट नंबर आपके सिस्टम में सेव होने होंगे।

8. सबसे ज्यादा जरूरी चीज, आजके व्यस्त  समय में हमें आज कौनसा बार है, कौनसा तारीख , कौनसा महीना है ये याद नहीं रहेता , तब आप गूगल असिस्टेंट को पूछ कर पाता कर सकते है।

9. दोस्तों हम में से ऐसे बोहोत सारे लोग है जिनको अपने व्यस्त चलते बहुत सारे चीज भूल जाते है, जैसे सुभे पैनकार्ड कहा रक्खा , किसी को कुछ देना है, या  फिर लेना है, ऐसे बहुत  सारे चीज हैं जिन्हें गूगल असिस्टेंट को बोल कर रख सकते है ।और बाद में जब जब याद ना आए तब गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते है।

10. दोस्तों गूगल असिस्टेंट के हेल्प से आप अपना फेसबुक पोस्ट भी कर सकते है वह भी गूगल असिस्टेंट को बोलकर। इसके लिए आपको पहले थर्ड पार्टी द्वारा  आपका गूगल अकाउंट और फेसबुक अकाउंट को एकसाथ मिलाना  पड़ेगा।

11. गूगल असिस्टेंट सिक्योरिटी पर्पज से भी बहुत  ही एडवांस है ।आप अपना मोबाइल फोन को गूगल असिस्टेंट के मदत से लॉक कर सकते है ।

इसके लिए आपको पहले अपना वॉइस पासवर्ड गूगल असिस्टेंट को बोलना पड़ेगा । गूगल असिस्टेंट बहुत ही स्मार्ट और intelligent  है । आपके आवाज़ के बिना कोई भी आपका मोबाइल ऑन ही नहीं कर पायेगा ।

Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए?

Referral code ka Matlab Kya hota hai | Referral code meaning in Hindi | A2Z जानकारी

 

दोस्तों  ये थे गूगल असिस्टेंट के कुछ फीचर्स और बहुत सारे फीचर्स है ,जिनको आप जब यूज करेंगे तब आपको पता चलेगा। अगर आप भी गूगल असिस्टेंट का कोई और फीचर्स जानते है तो कमेंट में जरूर लिखे ।

जरुर पढ़े :

Event Management kya hai | Types of Event Management

Lead Generation kya hai – What is Lead Generation in Hindi

Email marketing kya hai? Email marketing tutorial in Hindi

Content writing kya hai | 10 Content writing Tips

6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai

Conclusion

दोस्तों  हमारा ये informative आर्टिकल आपको कैसा लगा ? उम्मीद है मेरा आर्टिकल गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera naam Kya hai) आपको पसंद आया होगा ।

इस आर्टिकल के माध्यम से सरल हिंदी भाषा में आपको गूगल असिस्टेंट के कुछ फीचर्स बताने के कोशिश किया है ,आशा करता हूं आप समझ पाए होंगे   ।

अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया है  तो अपने दोस्तों  के साथ शेयर जरूर करें और अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कॉमेंट में जरूर पूछे। धन्यवाद  मेरे साथ पोस्ट में जुड़े रहेने के लिए।

]]>
https://dealsclick.in/%e0%a4%97%e0%a5%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-google-mera-naam-kya-hai/feed/ 0
Event Management kya hai | Types of Event Management https://dealsclick.in/event-management-kya-hai-types-of-event-management/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=event-management-kya-hai-types-of-event-management https://dealsclick.in/event-management-kya-hai-types-of-event-management/#comments Thu, 20 Aug 2020 19:13:00 +0000 Read more]]> नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आप सभी का स्वागत है, आज हम ऐसे एक करियर के बारे में बताएंगे जिस करियर में मंदी कभी नहीं आने बाली है, में बात कर  रहा हूं event Management के बारे में ।

आज हम जानेंगे Event Management kya hai? Event management कितने प्रकार के होते हैEvent management courses in india ।

event management kya hai
Event Management kya hai

Event Management kya hai – What is Event Management in Hindi?

Event Management kya hota hai? Event Management का मतलब होता है, किसी भी Event को Manage करना. Event kya hota hai? Events के  मतलब होता है आयोजन और Management का मतलब होता है प्रबंध करना ।
Event Management में events के आईडिया को प्लान करना होता है. प्रमोशन करते है, marketing और advertising के जरिये. Event Management में जो requirements होते है, उन सब को देखना  होता है और successfully execute करना होता है. Event Management में आप अलग अलग types के events को execute करते है अपने Managements और Resource Managements का इस्तेमाल करके ।

Types of Event Management

Event industry में 5 categories के events होते है.
 1. Corporate Events
 2. Entertainment Events
 3. Social Events
 4. Political Events
 5. Others Event 

1. Corporate Events

इस category के Events में जो types होते है वोह है  Conference, Convention और Seminar।

Product launch, Exhibitions, Shareholding Meeting, Employee get-togethers, Roadshows Expediential marketing, Press meeting ये सब होते है Corporate Events में।

 2. Entertainment Events

इस type के events को आप जानते ही होंगे और सायेद अटेंड भी किये होंगे, चलिए जानते है Entertainment events के अंदर कितने types के होते है ।
पहला events है Celebrities Event, Celebrities Events वोह events होते है, जिसमे films स्टार या Popular कोई भी शख्स अपने audience को entertain करने के लिए performance पेश करता है ।
दूसरा है Musical Events जो आपने सायेद अटेंड जरूर किये होंगे. Musical Events में बड़े बड़े famous Singers, musician performance present करते है ।
तीसरा events होता है Award show events. आपने बहुत Award Show देखे होंगे Tv पर जैसे Zee cine award, Radio Mirchi, Iifa award etc. ये सब Award show events होते है ।

और last Entertainment Events होते है  Cultural events. Cultural events जैसे हो गया डांडिया और बहुत सारे ऐसे events होते है जिसमे लोगो का भीड़ होता है, किसी एक Entertainment के लिए उसको कहते है Entertainment Events ।

3.  Social Events

Social events के वारे में आपको पता ही होगा, अगर आप India से हैं तो Social events, Event industry का एक दूसरा बड़ा events होता है,  Corporate Events के बाद ।
Social Events 2 types के होते है. पहला है Wedding events, आज के समय India में Wedding कितना दुम दाम से होते है. Wedding, event industry का heart माना जाता है. क्यों की wedding एक ऐसा events है जो साल के 12महोने में ही होते है और लोग wedding Events को शानदार बनाने के लिए बहुत ही खर्च करते है ।
दूसरा होता है, Birthday parties, family get together parties, wedding anniversary parties, etc ऐसे बहुत तरह के events होते है ।
जो parties हम लोग अपने friends, relatives, family के साथ में करते है उसको Social events बोलते है ।

4.  Political Events

Political events नाम सुनने से ही आपको लगेगा ये तो बहुत ही boring events होते है लेकिन दोस्तों ऐसा बिलकुल नहीं है Political Events में एक event manager का बहुत ही जरुरी role होता है ।
Political events के और एक benefit है, Political events एक दिन के लिए नहीं होते है और events के तरह. Political events 2, 3 दिन या फिर उससे ऊपर भी होते है ।
Political events देश के हर किसी state में हो सकते है, किसी भी district में, किसी भी city में, किसी भी गली में होते है. इसलिए Political events, event management के एक  बहुत ही जरुरी पार्ट होता है. Political events में पहले जो events होता है वोह है Political Rally ।

दूसरा होता है Political Speech events और तीसरा होता है Political Campaign जो हर बड़े से बड़े और छोटे से छोटे प्रान्त में campaign या बूत होते है लोगो को help करने के लिए, आम लोगो तक पहुंचने के लिए. ये सब  Political events का टाइप्स होते है ।

5.  Others Events

Others events में से आते है, food melas, theater shows, Mall Promotions और College Events. ये बात है की बहोत सारे Colleges होते है जिनमे Event Management hire नहीं करते है।
लेकिन ऐसे बहुत बड़े बड़े  School, Colleges हैं जिनमे Event management चाइए होते है. इसलिए event manager hire करते है ।
दोस्तों ये थे कुछ ऐसे event management types बहुत सारे लोग बोलते है,  Event Management का कोई scope नहीं है। Actually उन लोगो को Event Management कितने प्रकार के होते है वोह ही नहीं जानते इसलिए ऐसे बिचार रखते है।
इन सब Event Management types में आप Event Management शुरू करके अच्छे income कर सकते है और Event management में अपना Successful Career बना सकते है।

Event Management course in India

अगर आप Event Management में course करना चाहते है तो निचे में कुछ courses बताऊंगा, और इन सब courses को करने के लिए जो Qualifications और Eligibility होने होंगे वोह भी discuss करूँगा. आप इनको कर सकते है।

Event management में 3 types के courses होते है india में

 1. Degree courses
 2. Diploma courses
 3. Certificate courses

 1.  Event Management Degree Courses

Event Management Degree courses में दो तरह के होते है
a) UG Level
b) PG Level
a) UG level पे Event Management course तीन साल के होते है और आपको 12th पास होने होंगे. इसमें आप इन Courses को कर सकते है।
  • BA in Event management,
  • BBA in Event management, 
  • BSc in Event Management
  • BBA in Event Management and Public Relation
 

Eligibility Criteria

12th pass होने होंगे 50% marks के साथ, किसी भी Stream से होने से होगा बस 50% marks होने चाइए।

ये सारे तीन साल के course है और ये Degree course है।

b) PG level पे आप अगर Event Management करना चाहते है तो आप इन सब Courses में से अपने interest के हिसाब से course कर सकते है।
  • MBA in Event Management
  • MBA in Event Management and Public Relation
  • MA in Event Management
  • MSc in Event Management 
ये सारे PG level पे Event Management Courses है


Eligibility Criteria

PG Level पे Event Management Course करने के लिए Graduation होने होंगे किसी भी stream से और साथ में 60% चाइए होंगे, अच्छे colleges में admission पाने के लिए।

2. Event Management Diploma Courses

Diploma in Event Management kya hota hai? Diploma event management में mainly एक साल का होता है, ये होता है UG level के. और PG Diploma भी एक साल का होता है लेकिन अगर आप PGDM करते हो तो आपको दो साल लगेंगे।

Eligibility Criteria

12th pass किया है तो UG level का Diploma Course कर सकते है.  और PG level diploma course करना चाहते हो तो UG level का diploma courses को qualify करना होता है.
नहीं तो अगर अपने graduation किया है तो UG level का PG Diploma कर सकते है, जैसे PGDM.

3.  Event Management Certificate Courses

अगर आप Event Management Certificate Course करना चाहते हो Certificate in event management तो ये कुछ  तीन महीने का होता है।
दोस्तों अगर आपके पास कुछ सालो का Work experiences रहता है तो आपको इन PG degree Courses में easily admission मिल जायेंगे, क्यों की अगर MBA Management Course एक अच्छे Institution में  करना चाहते है तो पहले तो आपको entrance exam clear करना पड़ता है और उसके बाद आपको group discussion भी crack करके Admission मिलता है।

तो इन सब में Work experience रहने से आपका admission के chances बड़ जायेंगे, work experience बहुत ही important होता है आपके Event Management Courses करने में और Event Management job career में।

जरुर पढ़े :

Blog पर traffic बढ़ाने के 7 genuine तरीके
6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai
Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi

Conclusion

दोस्तों आपको कैसा लगा मेरा ये Post Comment में जरूर बताना Event Management kya hai? Event Management कितने प्रकार के होते हैEvent Management Career courses in india? ये सरल Hindi में समझने के कोशिश किया है, उम्मीद है आप समझ पाये होंगे।
Event Management kya hai in hindi इस पोस्ट में अगर आपका कोई सुझाव या सवाल है तो आप comment या Contact Us में पूछ सकते है,  Post को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद.
]]>
https://dealsclick.in/event-management-kya-hai-types-of-event-management/feed/ 2
Lead Generation kya hai – What is Lead Generation in Hindi https://dealsclick.in/lead-generation-kya-hai-what-is-lead-generation-in-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=lead-generation-kya-hai-what-is-lead-generation-in-hindi https://dealsclick.in/lead-generation-kya-hai-what-is-lead-generation-in-hindi/#comments Mon, 17 Aug 2020 20:01:00 +0000 Read more]]> नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आप सभी का स्वागत है. दोस्तों Marketing में Lead Generation process एक बहुत ही important factor होता है आपके Business को Successful बनाने में. Business ही नहीं अगर आप Freelancing, Affiliate marketing करते हो तो आपके Career Graph को Grow करने में।

Lead Generation  काफ़ी जरुरी होता है. दोस्तों आज हम जानेंगे Lead Generation kya hai (What is Lead Generation in Hindi)?  Lead Generation Tutorial बिबरन में जानने के लिए अंत तक बने रहे, Lead Generation kya hota hai चलिए समझते हैं.

Lead Generation kya hai
Lead Generation kya hai

Lead Generation kya hai – What is Lead Generation in Hindi

Marketing में Lead Generation का मतलब  होता है business के products या Services में  buyers का interest जगाना.  ताकि buyers के मन में उस Products या Services को inquiry करने का उत्सुकता झागे.

मतलब Potiential Customers लाना. Potiential Customers मतलब है, उस  Customer ने कोई Product या services buy नहीं किया है, लेकिन buy कर सकता है, interested है आपके Products या Services में,  इसको lead generation definition कहते है। आशा करता हूँ Lead Generation kya hai आप समझ पाए होंगे। तो आपके मन में ये सवाल आया होगा Lead kya hai? चलिए जानते है.

 

Lead kya hai – What is Leads in Hindi

Lead kya hai? Marketing में Lead एक व्यक्ति या visitor को कहा जाता है. Lead एक contact information और  Geographic information होता है, एक customer का जो interested है आपका कोई  product या service में.

मान लीजिए अगर आपका एक Company है, Company में आप बहुत सारे Products या Services को sell करते है. जब कोई व्यक्ति या कोई visitor आपके Company का कोई Products या Services में interested हो तो उस व्यक्ति या visitor को Lead कहते है.

 

Types of Lead Generation – Lead Generation कितने प्रकार के है?

Lead Generation mainly दो प्रकार का होता है

1.  Marketing Leads
2.  Sales Leads

 1.  Marketing Leads

Marketing में Lead generation meaning होता है एक brand Specific Leads जो unique advertiser offer के लिए generate किया जाता है. Marketing leads एक बार ही बचे जाते है.

Marketing qualified leads वोह होते है, जो किसी channels के माध्यम से आये है, जैसे Web Search, Content Marketing etc.. वोह लोग आपके किसी Product या Services में interested है, लेकिन उन लोगो का sales टीम से कोई Interact नहीं हुआ है.

2.  Sales Leads

Sales Leads normally Demographic criteria के basis पर Generate होते है, जैसे location, income, age, etc..

Sales leads phone calls के माध्यम से भी follow up किये जाते है,फोन executive के ज़रिये. Sales leads multiple Advertiser को भी sale करें जाते है. मतलब 1 से ज्यादा advertiser को बचे जाते है।

Lead Generation Process – Lead Generation in digital marketing in Hindi

दोस्तों Leads कैसे Generate करें?  में कुछ effective online Lead Generating Process बताऊंगा जिनको फॉलो करके Lead Generation Campaign रन कर सकते है।

Leads आप दो तरीको से generate कर सकते है. पहला है Organic जिसमे आपको पैसे invest करना नहीं पड़ता है और दूसरा है  Paid जिस में आपको पैसे खर्च करके Lead Generation Campaign रन करना पड़ता है।

दोस्तों पहले किया होता था, लोगो के पास सिर्फ paid तरीके होता था. Paid तरीको के माध्यम से Lead Generate करने के लिए Newspaper,  Kiosks, Hoardings, Tv channel में हज़ारो रूपए खर्च करना पड़ता था।

लेकिन आजके टाइम में Organic तरीको से भी आप भर भर के Lead Generate कर सकते है.

Event Management kya hai | Types of Event Management

Google Discover Kya hai | वेबसाइट को Google discover में कैसे लाए 6 tips

 1.  Create a Website

Online Leads Generation के लिए सबसे पहले आपको एक Website बनाना बहुत ही जरुरी होता है. क्यों की जो देखता है वो ही बिकता है, आजके टाइम में 4-5 हज़ार में आप एक Website बना सकते है।

Website ही एक ऐसा जरिया हैं जिसके माध्यम से आप अपने business को दुनिया भर में expand कर पाते है. दुनिया के किसी भी कोने से कोई भी आपके business को online excess कर पाते हैं. Website के माध्यम से और आसानी से आपका Lead बन सकता है.

2.  Use New Technologies

New Technologies को use करें, जैसे की आपका Website mobile friendly होने चाहिए, जैसे Website PC में easily open होता हैं, वसई Mobile में easily excess होने होंगे।

क्यों की आजके Digital दुनिया में mobile का इस्तेमाल Desktop से ज्यादा होते है। दुनिया के 90% लोग Mobile को online search करने के लिए इस्तेमाल करते है. Mobile ज्यादा इस्तेमाल करते है तो आपको Leads ज्यादा mobile से ही मिलेंगे।

3.  Use App

Mobile App एक ऐसा माध्यम है, जिसके मदद  से आप भर भर के Leads अपने business में ला सकते हो. कैसे में बताता हूँ. दोस्तों अपने सायेद देखे होंगे जब भी आप किसी Apps  Mobile पर install करके open करना चाहते हो तो पहले ही आपको बोला जायेगा आपका Mobile number, आपका नाम, Email address enter करने के बाद App को इस्तेमाल कर सकते है.

और जब कोई phone number, नाम और Email address App में देता है.तब वो details online Company के record में save हो जाती है. आपको किसी की details मिल जाती है तो आप उसके टच में रहे सकते है. इससे बढ़िया Lead Generation क्या हो सकती है।

 

4.  SEO (Search Engine Optimization)

दोस्तों आपने Website बना लिया, लेकिन अगर आपका Website Google Search में Ranked नहीं है।  मतलब जब भी कोई व्यक्ति Google में search करेगा तब आपका Website Google के Top results में नहीं देखेगा तो आपको Organic traffic कैसे मिलेगा.

और अगर traffic आपके Website में नहीं रहेगा तो Lead Generation भी कम होगा. Organic Traffic के लिए आपके Website का SEO अच्छी तरह से करने होंगे. SEO के लिए आप SEO Specialists व्यक्ति hire कर सकते है।

ढूंढ़ने से आपको बहुत सारे सस्ते SEO specialist व्यक्ति मिल जायेंगे, आप उन में से एक व्यक्ति को hire कर सकते है।

5. Query Form on your Website

आपके Website में एक Query Form होना चाइये. और उस Query Form में नाम, email id, phone number के लिए पूछा जाना चाइए।

क्यों की जब भी कोई visitors आपके Website में आएंगे और Popup Query form में अपना Details जैसे mobile number, email id fill-up करेंगे तो हो गया ना आपका Lead Generation.

6. Use Quora

दोस्तों Quora एक ऐसा question & answer  platform है, जिसके मदद  से आप बहुत ही अच्छे Leads Generate कर सकते है, इसके लिए आपको Quora पर एक account बनाना पड़ेगा।

Quora पर आपके field के मुताबिक बहुत सारे question मिल जायेंगे, उन question का answer दे कर  answer के निचे अपने website का link दे सकते है।

इससे क्या होगा, जब भी  कोई visitor Quora पर आपका answer देखेगा तब आपके दिए गए  link को click करके आपके Website में आएगा. और इससे आपका leads Generate होगा।

7.  Use Facebook/ Instagram

Facebook और Instagram बहुत ही अच्छा leads Generate करने का Platform है , क्यों की दोस्तों Facebook और Instagram में आपको हज़ारो में traffic मिल जाते है कम पैसे में।

Facebook/Instagram में आपको Groups/Page बनाना होगा और Paid ads run करके हज़ारो traffic leads में Convert कर सकते है.

Facebook/Instagram एक ऐसे marketing place है जहां पर आप age groups, Gender के हिसाब से traffic ला सकते है.

अगर आप चाहते हो आपके business को 18 से 30 साल के Male या फिर 45 से 65 साल के female देखे तो आप ads run कराने के टाइम पर किसी भी age groups या Gender को अपने Product/ Services के मुताबिक select कर सकते हो।

 

जरुर पढ़े :
Copywriting kya hai aur Kaise bane Copywriter?
Content writing kya hai | 10 Content writing Tips
Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi
Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए
Podcast kya hai explained in hindi

Conclusion

दोस्तों मेरा ये post Lead Generation kya hai आपको कैसा लगा Comment करके जरूर बताना.
आशा करते है आप What is Lead Generation in Hindi और Lead Generation Process आपको पसंद आया होगा।

मेरे इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करना ताकि उनको को भी समझने में आसानी हो। अगर आपका कोई सुझाव या फिर सवाल है तो Comment या Contact Us में जरूर पूछे।  मेरे Post के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

]]>
https://dealsclick.in/lead-generation-kya-hai-what-is-lead-generation-in-hindi/feed/ 3
Google People Card kya hai और Google People Card kaise banaye https://dealsclick.in/google-people-card-kya-hai-%e0%a4%94%e0%a4%b0-google-people-card-kaise-banaye/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=google-people-card-kya-hai-%25e0%25a4%2594%25e0%25a4%25b0-google-people-card-kaise-banaye https://dealsclick.in/google-people-card-kya-hai-%e0%a4%94%e0%a4%b0-google-people-card-kaise-banaye/#respond Fri, 14 Aug 2020 12:15:00 +0000 Read more]]> नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आपका स्वागत है. आज हम बात करेंगे एक ऐसे topic के ऊपर जो आजके समय में हर कोई जानना चाहेंगे  Google People Card kya hai (What is Google People Card in hindi) और Google People Card kaise banaye?

Google People Card kya hai
Google People Card kya hai

Google People Card kya hai – What is Google People Card in Hindi

दोस्तों  Google अपने users के Experiences को बेहतर बनाने के लिए नये नये Features लता रहता है. आज के घडी में Google ने India के सिर्फ Mobile users के लिए lunch किया है Google People Card. इसको Virtual Visiting Card भी कह सकते है.

दोस्तों  जब भी आपको कोई famous Personalities जैसे  Film star, Cricket Player, Businessman, Politicians etc. किसी के बारे में कुछ जानकारी चाहिए होता है,  तो आप Google में search करते हो और Google Wikipedia के मदत से आपको पूरी details निकाल के दे देता है.

लेकिन आप अगर ऐसे किसी normal शख्स के बारे में Google पर search करोगे तो Google आपको  कोई भी search result नहीं दे पायेगा. लेकिन दोस्तों अभी ऐसा नहीं होगा. अगर किसी ने Google पर Google People Card बनाए होंगे तब आप उनका details Google में search कर के जान पाएंगे.

Google People Card के मदत से हर user अपना खुद का एक Virtual Visiting Card Google में बना पाएंगे. और उस Virtual Visiting Card के मदत से users Google search में अपना website, social media handle और ऐसे बहुत सारे informations लोगो के साथ share कर पाएंगे.

दोस्तों जब भी आप किसी से मिलते हो और चाहते हो वह बाद में आपसे contact करें तो आप उसको आपका visiting Card  देते हो. जैसे धीरे धीरे दुनिया Digital हो रही हैं इसलिए Google ने भी visiting Card को online Google People Card के  माध्यम से lunch किया है, ये  सिर्फ visiting  कार्ड ही नहीं और बहुत सारे benefits मिलने वाले हैं इस Google People Card से.

Grow Business with Google People Card

दोस्तों आप ये तो समझ ही गए हो  Google People Card kya hai (What is Google People Card in Hindi) तो चलिए जानते है Google People Card से आप business को कैसे grow कर पाएंगे.

पहले क्या होता था, अगर आपका कोई business है तो आपको clints के पास जाना पढ़ता था, business के बारे में बताने के लिये, लेकिन अभी Google People Card के मदत से आपका पूरा details कोई भी जान पायेगा Google में search करके. Google People card के मदत से आपको अपना business Grow करने में काफी मदत मिलने वाली हैं.

Google People Card का फायदे क्या क्या है?

Google का कहना है Google People Card के माध्यम से Google Visitors तक सही जानकारी पहुंचने में मदत मिलेगी.

इस service को लाने से गलत आदमी, Low Contents, गलत languages, को समझने में आसानी होंगी.

और साथ में इस service का इस्तेमाल करके Google Human review और automated techniques से Google Content Policy उल्लंघन करने वाले पर भी रोक लगा पायेगी.

Google People Card का गलत इस्तेमाल ना हो इसलिए एक account के लिये सिर्फ एक Google People Card का सुविधा दिया है.

Google People Card कैसे बनाए – How to make Google People Card in Hindi

दोस्तों Google People Card  बनाने के लिए, आपका Google Account होना जरुरी हैं.  अगर आपका Google Account नहीं हैं तो आप एक Google account बनाये.

Step 1 

Google Account अपने mobile पर Log in करें और Google पर  type करें “Add me to search”
Or
Google  में अपना नाम Search करें. जिस नाम से आपका Google Account हैं.

ऐसा करने से “Add yourself to Google Search” ऐसा एक option मिलेगा. इसके बाद Get Started में click करें.

Next Google आपसे आपका Phone number मांगेगा. Phone number enter करने के बाद आपके mobile नंबर में 6 digit का OTP आएगा. आपको उस OTP को डाल के Ok करना होगा.

Step 2

अभी आप आपके सभी social profile और businesses का list entry करे. जैसे अगर आपका Twitter, Instagram, Youtube channel जो भी आप इस Google People Card में रखना चाहते हो उन सब details को entry करके Save Option में Click करें.

Step 3

ये सब करने के बाद कुछ ही Seconds के बाद आपका Google People Card ready हो जायेगा और आप जब चाहो तब आपका Google People Card online चेक कर पाएंगे. और सिर्फ India से नहीं, पूरी दुनिया के कोई भी किसी भी Country से आपका नाम search करके आपका प्रोफाइल देख पायेगा.

जरुर पढ़े :
6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai
Blog post ko google search engine me kaise laye 5 tips
Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi
Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए
Podcast kya hai explained in hindi

Conclusion

दोस्तों आपको कैसा लगा Google People Card kya hai और Google People Card kaise banaye?  उम्मीद हैं आप समझ पाये होंगे .

Google People Card kya hai (What is Google People Card in Hindi) सरल hindi भाषा में समझने के कोशिश किया है. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो Comment या फिर Contact Us में पूछ सकते है.

और इस Post को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा share करें ताकि उनको भी ये जानकारी मिल पाए.
मेरे post के अंत तक बने रहने के लिये धन्यवाद.

]]>
https://dealsclick.in/google-people-card-kya-hai-%e0%a4%94%e0%a4%b0-google-people-card-kaise-banaye/feed/ 0
Email marketing kya hai – What is email marketing in Hindi https://dealsclick.in/email-marketing-kya-hai-email-marketing-tutorial-in-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=email-marketing-kya-hai-email-marketing-tutorial-in-hindi https://dealsclick.in/email-marketing-kya-hai-email-marketing-tutorial-in-hindi/#respond Mon, 10 Aug 2020 19:32:00 +0000 Read more]]> Hello दोस्तों Deailsclick.in में आपका स्वागत है. आज में बात करूँगा Email marketing के वारे में, Email marketing kya hai (What is email marketing in Hindi) मे आजके post में Email marketing in hindi शुरू करने से लेके expert कैसे बने तक discuss करूँगा, Email Marketing tutorial Hindi में सम्पूर्ण जानकारी के लिए अंत तक पढ़े.

Email marketing kya hai
Email marketing kya hai

Email marketing kya hai – What is email marketing in Hindi

Email marketing kya hota hai? दोस्तों Email marketing का मतलब होता है, Commercial messages को एक साथ Groups में send करना. Email marketing नाम से ही पता चलता है Emails के द्वारा जो Marketing किये जाते हैं, उसको कहा जाता हैं Email marketing. अभी आप सोच रहे होंगे Emails के मद्धम से कैसे Marketing किया जाता है.

दोस्तों अपने Notice किया होगा, जब आप अपने Email id को open करते हो तब आपको कुछ ऐसे Promotional messages देखे होंगे. अपने किसी Advertisement company को अपना Email id नहीं दिया तो फिर आपके Email में ऐसे Promotional messages कैसे आते हैं, मे बताता हूँ कैसे?

आप जब Online किसी blog या E-Commerce websites पर visit करते हो तो आप ये जरूर notice किये होंगे काफ़ी सारे blog/Websites पर एक email subscribe option मिलते हैं.

और उसमे लिखा रहता हैं blog/website related new information, update तुरंत पाने के लिए, अपना नाम और Email id submit करने के लिए.

दोस्तों जब भी आप अपना नाम और email id  डालके subscribe के bottom को click करते हो, तब आपका नाम और email id उस website data में save हो जाता हैं, उसको email list बोलते हैं.

और उस email list को Collect करके उनमे company, blogs, products का new offers, advertise करना, promote करने को email marketing बोलते हैं.

Email marketing ये नहीं की एक, एक email id पर एक, एक करके messages किया जाता हैं, Email marketing के लिये काफ़ी सारे tools इस्तेमाल किये जाते हैं, जिन tools के मदत से एक साथ बहुत सारे email id पर एक click से messages किये जा सकते हैं. आशा करता Email marketing kya hai आप समाज पाए होंगे, चलिए अभी Email marketing प्रकार को समझते है.

Types of email marketing in Hindi

दोस्तों जब भी आप किसी blog या E-Commerce websites पर visit करते हो तो आपको जो Email subscribe option मिलता हैं वोह दो ही purpose के लिए आपका email id लिए जाते हैं.

पहला purpose हैं, किसी Company का Promotion करना, branding build करना , Offer update पहुँचाना.

दूसरा purpose हैं, Website/blogs में traffic increase करना, leads generate करना, Offer Update करना. इन purposes के लिए Company emails Collect करती हैं.

Email marketing mainly दो प्रकार के होते हैं.

1. Transactional Emails

Transactional Emails होता हैं, जब भी आप किसी blogs, E-Commerce websites पर Email Subscribe करते हैं तब जो आपके email में इन blogs, website companies द्वारा new Offers, new information’s के messages भेजा जाता हैं, उसको कहते हैं Transactional Emails.

Transactional Emails में आपने जिस भी blog information’s या websites Products का new updates पाने के लिये खुदके मर्जी से Subscribe किये होंगे. उस blog, websites से new updates email के द्वारा मिलता हैं.

 

2. Direct Emails

Direct Emails में क्या होता हैं, आप जब भी कोई भी Online E-commerce websites में या फिर Service provider websites से products या फिर Services Purchase करने लिए, मर्जी ना होते हुए भी आपको अपना Email id, name, contact details share करना पड़ता हैं.

और जब आपका email id उन online sites में save हो जाता हैं तब आपके email में new product related, discount related continue Updates आते हैं. इसको कहते हैं Direct Emails. इसमें customers को ना चाहते हुए भी कुछ company updates देखने को मिलते हैं.

Email Marketing kaise kare – How to do email marketing in hindi?

दोस्तों आपको Email Marketing करने के लिए, निचे दिए गए कुछ important email marketing tips को follow कर सकते हैं.

सबसे पहेले आपको Email list बनाना पड़ेगा, Email id Collect करना होगा.

 

Email id list कैसे बनाए?

1. अगर आपका blog/websites हैं तो आप Subscribe bottom लगा कर Email list तैयार कर सकते है.

2. आप Google में search करेंगे तो आपको बहुत सारे ऐसे paid Email list provider मिल जायेंगे, आप वहाँ से Email list खरीद सकते हैं.

Email list मिलने के बाद आपको एक Service provider चुनना हैं, email marketing के लिए, जैसे mailchimp हैं, जो बहुत सारे service providers के services campaigns के द्वारा run करता हैं.

Email marketing MailChimp ऐसे एक service provider हैं जिसमे शुरू शुरू में free में Email marketing कर सकते हैं. बाद में Email marketing campaign run करने के लिए paid services choose कर सकते हैं.

Service Provider चुनने के बाद आपको template choose करना होगा. Template choose करने के बाद आपको text लिखना होगा, Template में services को describe करने के लिए आपके services, product related text लिखना होगा.

उसके बाद Email list उस service Provider में submit करके, आप अपने Email Marketing Campaign Run कर सकते हैं.

इन Tools में आपको एक एक करके email add करने के जरुरत नहीं पड़ती. अपने जो Email list submit किया हैं, एक click से उन सब Emails में आपका message mailchimp पहुंचा देता हैं.

 

ईमेल मार्केटिंग का उपयोग – Use of Email Marketing in hindi

1. दोस्तों Email Marketing का use ज्यादा तर businesses grow करने के लिए किया जाता हैं, blogs के लिये किया जाता हैं, अगर आप E-Commerce Product sell करते हैं तो products sell करने के लिए या फिर आप Service Provider हैं तो Services sell करने के लिए Email Marketing कर सकते है.

2. Email Marketing से आप Customers के साथ Relationship बढ़ा सकते हैं.

3. Company के Product, Services Updates दे सकते हैं.

4. Customers के behavior को समझ पाते हैं.

5. Professional target कर सकते हैं.

6. Websites traffic increase कर सकते हैं.

7. Time save कर सकते हैं

8. अपने खुदके Company का Branding बना सकते हैं.

और ऐसे बहुत सारे email marketing advantages हैं. Email Marketing के माध्यम से कम पैसे में आप बहुत सारे Promotion कर सकते हैं.

ईमेल मार्केटिंग के फायदे – Benefits of Email Marketing for Businesses

1. Email Marketing सबसे पहले तो एक ऐसा जरिया होता हैं, जिसके माध्यम से आप एक साथ बहुत सारे लोगो को target कर सकते हैं. अगर आपके पास उन लोगो का Email id हैं तो.

2. चाहे वोह लोग आपको जानते है या नहीं जानते है, आपका customers रहे है या नहीं रहे है, आप उन सब को आसानी से target कर सकते है, आपके Business Promotion करके लिए,  Products sell करने के लिए, Offers , New updates पहुँचाने के लिए.

3. Email Marketing में बहुत ही कम समय लगता हैं और कम पैसे खर्च करना पड़ता है. ये email marketing benefits में से एक सबसे अच्छा benefit है..

4. Email Marketing से आप अपने Businesses या Products का leads Generate कर सकते हैं.

5. आप अपने websites, blogs में Traffic increase कर सकते है email marketing के मदत से.

6. अपने Products या Services का sales Promotions कर सकते है.

7. अपने business को grow करने के लिए Low Cost Promotion कर सकते हैं.

8. Email Marketing से आप Real Customers ले कर आसकते  हैं.

9. Customers को retargeting कर सकते हैं. और अपना  Branding भी Promote कर सकते हैं.

दोस्तों Email marketing का इस्तेमाल करके अगर आपका एक Company हैं या फिर आप कोई business start करना चाहते है तो Email marketing Digital Marketing का part होता हैं. इसको इस्तेमाल करके कम खर्चे में आपका business को Grow कर सकते हैं.

जरुर पढ़े :

6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai
Blog post ko google search engine me kaise laye 5 tips
Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi
Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए
Cloud Computing kya hai | Cloud Computing tutorial

Conclusion

दोस्तों मेरा ये पोस्ट Email marketing kya hai (What is email marketing in Hindi), आपको कैसा लगा, Comment में जरूर बताना. आशा करता हूँ आपको email marketing in Hindi पसंद आया होगा. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो Comment या Contact Us में पूछ सकते है.

और मेरे इस Post को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे, मेरे Post के अंत तक बने रहने के लिये धन्यवाद.

]]>
https://dealsclick.in/email-marketing-kya-hai-email-marketing-tutorial-in-hindi/feed/ 0
Blog पर traffic बढ़ाने के 7 genuine तरीके https://dealsclick.in/blog-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-traffic-%e0%a4%ac%e0%a5%9d%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-7-genuine-%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%87/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=blog-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b0-traffic-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%259d%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-7-genuine-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587 https://dealsclick.in/blog-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-traffic-%e0%a4%ac%e0%a5%9d%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-7-genuine-%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%87/#comments Thu, 06 Aug 2020 23:08:00 +0000 Read more]]> नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आपका स्वागत है. बहुत सारे लोग है जिन्होंने Blogging शुरू तो कर देते है लेकिन उनके blog में  traffic नहीं होने के कारण से उनको blog से earning नहीं हो पाती  है. उनके मन में ये सवाल आता होगा blog par traffic kaise badhaye?

blog par traffic kaise badhaye
blog par traffic kaise badhaye

 

आज में कुछ ऐसे 6 geniune tips share करूँगा. जिसको फॉलो करके आपके apne blog par traffic बढ़ा पायेंगे, जिससे आप blog से एक अच्छा earning कर पाएंगे. Blog par traffic kaise badhaye? विवरण में जानने के लिए अंत तक पढ़े.

Blog पर traffic बढ़ाने के 7 genuine तरीके

1. Use Responsive Theme

जी हां दोस्तों Theme एक बहुत ही महत्वपूर्ण factor होता है blog पर traffic बढ़ाने के लिए. और Google भी Responsive Themes वाले blogs को prefer करता है ranking के लिये.

आप अपने  blog पर Organic traffic लाना चाहते हो तो Responsive theme भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है.

Responsive Theme क्या होता है? Responsive Theme का मतलब होता है, mobile friendly theme. आजके समय में mobile users का संख्या ज्यादा है, laptop या Desktop users के संख्या से. आसान सा बात है, users
का संख्या जिस में ज्यादा होगा उसपे traffic आपको ज्यादा आयेगा.

आपको Google में search करने से बहुत से ऐसे Light weight Responsive free or Paid theme मिल जायेगा. आप उन themes को अपने blog में इस्तेमाल कर सकते है.

लेकिन आप अगर new blogger है तो  मेरा सुझाव है आप free वाले themes को इस्तेमाल करें और जब blog से earning आने शुरू हो जाए तब आप Paid theme में जाए.

2.  Write High-Quality Content

दोस्तों दूसरा है, High-Quality Content. High-quality Content बहुत ही जरुरी होता है blog par traffic बढ़ाने के लिये और आपके article को Google के top postion में rank कराने के लिये. आप यह सोचेंगे High Quality Content क्या होता है?

High Quality Content  के लिये आपका Article कम से कम 1000 से 1500 words का एक article होना चाहिए. और आपका Content Unique होना होगा. Unique Content का मतलब है, अगर अपने एक article लिखा Blog क्या है?

Blog क्या है? इस keyword से बहुत सारे blogger ने blog पहले से लिखा होगा तो आप उस keyword से unique article कैसे लिखेंगे?

Blog क्या है उस keyword से ही आपको article लिखना है,  लेकिन आपको खुदके style में दूसरे से अलग एक unique style में article को represent करना है. उसको unique Content बोलते है.

3. Keyword Research

दोस्तों अगर आप एक blogger हो तो keyword शब्द जरूर सुने होंगे. Keyword Research सबसे जरुरी चीज है हर blogger के लिए. क्यों की बिना keyword research करें, आप अपने blog पर traffic लाना चाहते हो तो ये बिना लक्ष्य के चलना ऐसा हो जायेगा. आप मेहनत तो करेंगे लेकिन आपको मेहनत का result ना के बराबर मिलेगा.

आप Google Keyword Planner tool को free में इस्तेमाल कर सकते है. और Paid Keyword tools जैसे Ahref, Moz जैसे tools के साथ भी जा सकते है. उन Keywords को आप target करें जिनके search volume ज्यादा है और Competition कम है.

अगर ऐसे Keywords को इस्तेमाल करके आप अपने article को लिखते हो जिसका Search Volume महीने का 10 है. मतलब 10 लोग उस keyword को Google में  Search करते है तो आपका article Google में Rank तो हो जायेगा.

लेकिन आपके article में traffic ही नहीं आएगा. कम लोग उस keyword को search कर रहे है, मतलब कम लोग ही उस article को पढ़ेंगे. इसलिए आप उस keyword को target करके अपना article लिखें जिसमे Search volume 100 से ऊपर है और keyword difficulty मतलब Competition कम हो 10 से निचे हो.

4. SEO (Search Engine Optimization)

दोस्तों SEO एक ऐसा Factor है, जो blog को search engine में rank करने में help करता है. अगर आपके blog का SEO अच्छे तरह किया नहीं गया हो तो आप Google के top pages में कभी भी नहीं rank कर पयोगे.आपका article google में Rank नहीं होगा तो आपके blog par traffic kaise badhega?

SEO (Search Engine Optimization) दो types का होता है. On-Page SEO और Off-Page SEO. अगर आपको  पता नहीं है और आप जानना चाहते हो तो  SEO (Search Engine Optimization) क्या होता है?

SEO कितने प्रकार का है और Blog में SEO कैसे किया जाता है?  तो Comment में जरूर पूछिए, SEO के ऊपर सरल भाषा में पूरी details के साथ एक post लिखूंगा.

अभी के लिए आपको short में समझते है. On-Page SEO आप अपने blog post में कर सकते है, जैसे keyword placement, keywords आप सही तरीके से अपने Article में डाले और Article में जो image आप इस्तेमाल करेंगे, वोह SEO Optimize होने होंगे, मतलब Image size 50 kb से कम हो.

और alt tag और image properties में अपना Article heading डाले, internal और external linking अपने Article में करें.

ऐसे कुछ On-Page और Off-Page Optimization जैसे blogger SEO करने होंगे जिससे आपके blog Google में rank होंगे. और जब Google Search Engine में आपका article Rank होगा और आपके article में इस्तेमाल किये गए keywords का search volume ज्यादा रहेगा तो आपके blog पर  traffic भर भर के आएगा.

5.  Use Social Media Platforms

आजके समय में Social Media एक बहुत ही Popular platform blog के लिए माना जाता है,blog traffic बढ़ाने में. अगर आपका Content Unique है और Trending में है तो Social Media viral होने का chance रहता है और अगर Social Media में आपका article viral हो जाता है तो आप सोच ही नहीं पयोगे कि आपके blog में कितना traffic आएगा.

Social Media Platform जैसे Facebook, LinkedIn, Pinterest, twitter, telegram, WhatsApp etc. इनमे
आप एक account बना सकते हो और blog Post को उंहा पर Post कर सकते हो. लेकिन एक बात का ध्यान जरूर रखे.

इन सब Social Media Platform में आप जब भी Post Publish करेंगे, जो image और thumbnail इस्तेमाल करेंगे वोह eye catching होने चाइये.

मतलब जो भी user आपके blog पर जायेंगे उनको आपके Image को देखने से ही आकर्षक लगना चाइये, तब ही वह लोग आपके Post के link को click करके article में जायेंगे.

6.  Build good Backlinks

Backlinks क्या है?  आसान शब्दों में Backlink एक ऐसा link होता है जो आप बना सकते हो किसी दूसरे Popular और high authority वाले blog/websites के साथ.

Backlink दो प्रकार के होते हैं Dofollow backlink और No-Follow backlink.  दोस्तों ये दोनों प्रकार का backlink बनाना बहुत ही जरुरी है किसी भी blog/website को Rank कराने के लिये.

आपको short में कुछ तरीके बताऊंगा जिसको backlink बनाने के लिये आप  follow कर सकते है.  Dofollow backlink aap guest posting करके बना सकते है.

आपका blog जिस भी niche में है, आप उस niche के related popular blog से guest posting का request कर सकते हो. अगर वह blog owner आपको guest post करने का अनुमति देता है तो उनके blog में guest posting कर सकते है. Free guest posting sites india में आपको बहुत सारे मिल जायेंगे.

Guest Posting करते वक़्त आप यह ध्यान रखे कि आपका article Quality article होना चाइये. और साथ में आप आपके blog के कुछ post link को उस Guest posting में add करें.

जब भी vistors उस Popular blog में आपका Guest Post पढ़ेंगे तब उन link को click करके आपके Blog में आएंगे. और आपके blog में quality articles तो होंगे तब वह visitors आपके blog में भी visit करने लगेंगे. ऐसे build होते है Dofollow backlinks.

Blog par traffic बढ़ने के लिये, Dofollow Backlink बहुत ही जरुरी होता है . Do-follow quality Backlink Ranking और domain authority को बढ़ाने में मदत करता है.

Nofollow backlinks जैसे Dofollow Backlinks जरुरी होता है इसी तरह Nofollow Backlink भी जरुरी होता है. अगर आप सिर्फ Dofollow Backlink ही बनाओगे और Nofollow Backlink एक भी नहीं होगा तो ये Google के नज़र में अच्छा नहीं है. Dofollow backlinks के साथ आपको Nofollow Backlinks भी build करना होगा.

Nofollow Backlink बनाने का एक अच्छा तरीका है. आपको आपके niche के related blog ढूंढ़ना होगा जैसे अगर आपका blog technology पर है तब आपको technology related popular blog ढूंढ के उनके
blogs में Comments कर सकते है.

और साथ में आपका link उस Comments में  छोड़ सकते है.  ऐसे बहुत सारे तरीके है Dofollow और Nofollow Backlinks build करने के.

7.  Join Forum

दोस्तों Forum से भी आपको बहुत फायदे मिलेंगे blog par traffic बढ़ाने मे. क्यों की कुछ question answer के platforms होते है जैसे Quora, Yahoo ask question और ऐसे बहुत सारे question, answer platform है जिनमे आप free मे join हो सकते है.

उंहा पर आप join होने के time मे आपको कुछ Categories को select करना होता है. आप अपने blog के niche के हिसाब से select करें.

Account बनाने के time पर select किये होंगे उस niche के related question आपको देखेंगे. Simply जो भी question का answer आपके article के साथ match करेगा.

उस question का reply आप दे सकते हो और साथ मे आपका article का link उस answer मे जरूर दीजिये. आप answer मे पूरी article न लिख कर, article का कुछ paragraph लिख कर आपका article का link दे सकते है, उससे किया होगा.

जब भी visitors आपका answer देखेगा वोह पूरी जानकारी पाने के लिये आपके link पर click करेगा तो आपके blog मे redirect होगा तो आपका blog पर traffic बढ़ेगा.

और Quora और Yahoo जैसे high Domain rating वाले websites से आपके blog मे visitors  redirect  होगा तो ये Google के नज़र मे बहुत ही अच्छा है. और Google आपके blog को धीरे धीरे Rank करेगा और blog par traffic बढ़ने लगेगा.

जरूर पढ़े :

Podcast kya hai explained in hindi

Conclusion

दोस्तों कैसा लगा blog par traffic kaise badhaye 7 genuine tarike से? Comment में जरूर बताना. आशा करता हूँ आपको पसंद आया होगा. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो Comment या Contact Us में पूछ सकते है.

और मेरे इस Post को जितना हो सके अपने दोस्तों के साथ share करियेगा ताकि उनको भी help मिल पाए.
मेरे Post के अंत तक बने रहने के लिये धन्यवाद.

]]>
https://dealsclick.in/blog-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-traffic-%e0%a4%ac%e0%a5%9d%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-7-genuine-%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%87/feed/ 3
6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai https://dealsclick.in/6-common-blogging-mistakes-jo-new-blogger-karte-hai/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=6-common-blogging-mistakes-jo-new-blogger-karte-hai https://dealsclick.in/6-common-blogging-mistakes-jo-new-blogger-karte-hai/#respond Tue, 04 Aug 2020 21:26:00 +0000 Read more]]> नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आपका स्वागत है. आज हम discuss करने वाले है 6 Common blogging mistakes जो  new blogger करते है, जिसके कारण से वो लोग blogging में Successful नहीं हो पाते है.

6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai
6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai

दोस्तों बहुत सारे  beginner  होते है, जिन्होंने दुसरो के बात सुनकर blogging शुरु कर देते है, उनको उतना blogging  knowledge नहीं रहता और ऐसे बहुत सारे beginners होते है, जिन्होंने ज्यादा blogging के ऊपर research कर लिए होते है.

जो confuse हो जाते है और अपने blog में कुछ ऐसे mistakes कर देते है. जिसके कारण उनको blogging में late success मिलता है. बहुत सारे पैसे खर्च करने के बाद भी उनके blog में traffic नहीं आती, blog बनाने के 1 साल बाद भी मुश्किल से  दिनके 5 से 6 visitor आते है.

में कुछ ऐसे 6 common blogging mistakes के वारे में discuss करूँगा, जिनको सही करके आप blogging में Successful हो पाएंगे और एक Successful blogger हो पाएंगे. detail में जानने के लिए अंत तक पढ़े.

6 Common Mistakes in blogging in Hindi

1. Keyword difficulty Vs CPC

दोस्तों first mistake जो हर new blogger करता है, वह है keyword research. एक Beginner जब भी एक blog  start करता  है तब वह सोचता  है high CPC वाले keyword को target करा जाए.

वह ही  सबसे बड़ा mistake करते  है. दोस्तों high CPC वाले keyword ज्यादा समय के लिए high नहीं रहता क्यों की हर महीने में keywords का bidding change होते रहते है. आप Google AdWords में check करोगे तो आपको पता चल जायेगा.

हमेशा आपको ध्यान रखना है low competition वाले keywords, ना की High CPC वाले keywords. अगर आप 0 से 5 keyword deficulty वाले keywords को आप target करते हो तो आपका article Google में Rank होने का chance ज्यादा रहता है.

अगर आपका Article Google web search के Top 10 में आ जाता है तो आपके अनजाने में article का कोई ना कोई high CPC  keyword तो रहेगा ही और वह keyword  Rank करेगा. उससे आपको बोहोत benefits मिलेंगे ना की High CPC वाले keywords के पीछे भागने से.

2. Content Vs Backlink

बहुत सारे ऐसे beginners होते है, जो एक new blog बना कर Backlink बनाना शुरु कर देते है. ये चीज सही नहीं है, क्यों की मान लेते है आपने Content पर ध्यान कम देके article कम word का लिखा और बहुत सारे अच्छे अच्छे 20-25 backlink बना भी लेते है और फिर Post publish करते हो तो Google आपके Article को जल्द ही  Search result में top 10 या top 5 में लेकर आएगा.

फिर क्या होगा? जब भी कोई reader आपके article में आएगा आपके article में quality नहीं है और छोटा article है. Reader क्या करेगा? जल्द ही ऊपर ऊपर पड़के आपके article से निकल जायेगा इससे आपके Article का bounce back बढ़ेगा. Bounce back rate बढ़ेगा तब Google आपके Article को एकदम  निचे ले आएगा.

इसलिए जितना हो सके अपने Content पर ध्यान दीजिये. क्यों की Google के नजर में Content is King होता है, और कम से कम 2000 words का article लिखें. उससे क्या होगा अगर आपके Content में उतना quality नहीं होगा फिर भी length ज्यादा होने के कारण से visitors आपके Article को ऊपर ऊपर से भी पड़ने में उसको समय लगेगा, जिससे आपके article का bounce back rate कम होगा.

ऐसे बहुत सारे Successful blogger है जिनके article में  Zero backlink है फिर भी Google के top 5 में rank कर रहे है.

दोस्तों  Backlink भी बनाना चाहिए लेकिन पहले अपने article पर ध्यान दे, और beginners कम से कम 15-20 unique Quality Content लिखने के बाद backlink बनाने के बारे में सोचे.

3. Domain rating Vs Rank

दोस्तों आप में से बहुत लोग Domain ranking को देख कर ये सोचने लग जाते है की आप उसके article को beat नहीं कर पयोगे. ये सोचना बहुत ही गलत है. क्यों की दोस्तों ऐसे Article भी है जो Google के top 10 में है लेकिन उनका Domain Rating 1 है.  80-90 Domain rating वाले Domain Rating Close to 1 से निचे rank कर रहे है.

तो आप ये कभी मत सोचना की उसका Domain Rating 90  है और मेरा Domain Rating 1 है तो में उसको आप उसको beat नहीं कर पयोगे. क्यों की Google ने ये कभी नहीं कहा और कही पे ये लिखा नहीं है की Quality Content नहीं है फिर भी Google, 90 Domain Rating वाले Blog को Rank करेगा. Google में Publish होने वाले हर Page उसके लिए new है.

हां लेकिन जो blogger Regularly Unique Quality Content लिखता है उसको  Google कभी कभी Quality Content नहीं होने से भी Rank कर देता है. क्यों की उन blogger हर time Quality Content Publish करते है और इससे उन पर Google का एक Trust बन जाता है.

आप उन सब Google top Ranked article को पड़ सकते है, और अगर उनसे से भी  ज्यादा Quality Content लिख  सकते है और आपके Domain Authority 1 है फिर भी आप Article लिखें और Publish करें. जरूर आपका Article, 90 Domain Rating वाले Article को beat कर पायेगा. और आपका Article Top में Rank करेगा.

4. Adsense approve Vs Non-Adsense Approve

बहुत सारे new bloggers होते है, जो 5 दिन पहले blog बनाया, 5 article Publish किया और भेज दिया Adsense Approval के लिए. ये ठीक नहीं है. क्यों की अगर 5 दिन पुराना और 5 article Publish करके आप सोच रहे हो  Adsense approval मिल जायेगा. पहला तो आपको adsense approval मिलेगा ही नहीं और अगर मान लिया Adsense approval मिल भी गया. आपके blog में Traffic  नहीं रहेगा तो adsense approval का आपको फायदा क्या होगा?

बहुत सारे blogs है जिनको adsense approval मिलने के 3-4 महीने के बाद भी एक पैसा भी blog से earning नहीं कर पाये है. क्यों की new blog है इसमें तो ऐसे ही traffic आने वाले नहीं. तो adsense approval का फायदा ही क्या?

दोस्तों blog बनाने के 2-3 महीने तक continue Quality Content Publish करें. जो जो जरुरी Pages बनाना है वह सब बनाए, Google Search Console में index करवाय. और अपने blog को पूरी तरह से Customize करें.

जल्द बाज़ी ना करें. आपका blog जब पूरी तरह से ready है और blog में रोज के 50-60 visitors आने लगे तब आप Adsense के लिए apply करें.

5. Free Vs Paid

Blogging start नहीं किया? आप सोचने लग जाते हो की कौनसा paid theme  इस्तेमाल करें, कौनसा Premium Plugin इस्तेमाल करें, किस्से पैसे ज्यादा earning होगा. दोस्तों पहले तो ये समझ लीजिये blogging से पहले दिन से  earning नहीं होगा. अगर आप पहले दिन से huge earning होगा ये सोच कर blogging शुरु किया है तो आप गलत सोच रहे हो .

हां Blogging से earning होता है लेकिन उसके लिए time लगेगा. आपको पहले blogging पूरी तरह से सीखना होगा और blogging पर आपका passion होना होगा. जब आप blogging सिख जायोगे और अच्छे Quality Content लिखना शुरु करोगे तब धीरे धीरे आपका earning भी शुरु होगा.

दोस्तों पहले Free में Blogger से start करें और ऐसे बहुत सारे अच्छे free theme है उन themes को  इस्तेमाल करें. क्यों की starting में आपको blogging में उतना knowledge नहीं होगा और अपने अगर इन सब paid चीजों में बहुत सारे पैसे खर्च करने से जब आपको earning नहीं होगा तब आप उदाश हो कर blogging छोड़ देंगे. पहले free से शुरु करें और जब आपको पूरी तरह से knowledge हो जाए, और earning होना start हो जाए तब आप paid में जा सकते है.

6. Blogger Vs WordPress

Beginners का ये एक ही सोच रहता है की WordPress में blogging start करना ज्यादा profitable है.  WordPress में ज्यादा पैसे invest करना पड़ता है तो starting में ही लोग demotivate हो जाते है.

दोस्तों आप beginner हो, blogging शुरु करना चाहते हो तो bindas आप blogger से शुरू करें. और जब आपको  AdSense approval मिल जायेगा तब आप अपने blog को WordPress में shift कर सकते है.

Blogger से beginners, blog start करना सही क्यों है? क्यों की blogger में AdSense का approval लेना थोड़ा आसान होता है, कारण blogger Google का ही Platform है और पूरी तरह से Google के control में होता है, तो  blogger का  Performance, loading, Security जैसे technical चीज को Google अच्छे तरह से manage करता है. आपको उसमे tension नहीं लेना पड़ता है.

शुरु में आपको सिर्फ अपने Content पर ध्यान रहना है . ना की उन सब technical चीज़ो में. Free में blogger से शुरु करें बस एक invest करें Custom Domain में आप 300-400 रूपए खर्च करें. क्यों की Custom Domain में कुछ risk factor कम हो जाते है. Free BlogSpot Domain से भी आप शुरू कर सकते है लेकिन Custom Domain होने पर आपको कुछ फायदे मिलेंगे Article Rank होने में.

ये कुछ 6 common mistakes है जो  new blogger करते है, जिसके कारण उन blogger को Successful होने में  समय लग जाते है. उन mistakes को सुधार के आप भी एक Successful blogger बन सकते है.


जरुर पढ़े :

LinkedIn kya hai? और LinkedIn के फायदे क्या क्या हैं
Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi
Cloud Computing kya hai | Cloud Computing tutorial
Pinterest se paise kaise kamaye। Pinterest meaning in hindi
Instagram se paise kaise kamaye 5 tarike se



Conclusion

दोस्तों  6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai कैसा लगा Comment में जरूर बताना.
अगर आपका कोई भी सुजाब या सवाल है तो Comment या Contact Us में पूछ सकते है. और इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करियेगा. ताकि उनको भी help मिले blogging start करने में. मेरे साथ post में जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

]]>
https://dealsclick.in/6-common-blogging-mistakes-jo-new-blogger-karte-hai/feed/ 0
Blog post ko google search engine me kaise laye 5 tips https://dealsclick.in/blog-post-ko-google-search-engine-me-kaise-laye-5-tips/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=blog-post-ko-google-search-engine-me-kaise-laye-5-tips https://dealsclick.in/blog-post-ko-google-search-engine-me-kaise-laye-5-tips/#respond Sun, 02 Aug 2020 20:49:00 +0000 Read more]]> नमस्कार Dealsclick.in में आप सभी का स्वागत है.आजके टाइम में बोहोत सारे लोगो का एक ही सवाल होता है की Google web search में अपना article index क्यों नहीं हो रहा है? Article पोस्ट करने के 5, 10, 15 minutes कभी कभी 1 week से ऊपर हो गया है, फिर भी article google search में index क्यों नहीं हो रहा है?

Blog post ko google search engine me kaise laye
Blog post ko google search engine me kaise laye

में आज आपके साथ कुछ effective tips share करूँगा  blog post ko google search engine me kaise laye वह भी 4 से 5 minutes के अंदर, बिना google search console को इस्तेमाल करें.  Details में जानने के लिए पोस्ट को last तक पढ़े.

ज्यादातर  लोग Article लिखने के बाद जोर जबरदस्ती google tool, Google Search console में Url जबरदस्ती index कराते है. आज में किसी ऐसे tool से जबरदस्ती index करने के बात नहीं करूँगा.

में कुछ ऐसे effective tips share करूँगा. जिनको फॉलो करके आप भी बिना कोई tools के मदत के easily  अपने blog post ko google search engine me index कर पाएंगे.

में basically 5 tips आपके साथ share करने जा रहा हूं, वह में नहीं Google बोलता है की इन सब tips को आप फॉलो करेंगे तो आपके blog, website google web search  में Boost करेगा और आपका Article भी कम से कम समय में Google में Rank करने लगेगा.

Copywriting kya hai aur Kaise bane Copywriter?

Blog post ko google search engine me kaise laye 5 tips

 1.  Publish Unique Article

दोस्तों पहला जो Google के तरफ से tips है वह है, unique article. मुझे पता है आप Unique article सुनते सुनते bore हो चुके है. लेकिन दोस्तों ये सबसे effective tip है.

लेकिन दोस्तों Unique मतलब वह नहीं की आप अपने हिसाब से कुछ भी लिखेंगे. अगर आप एक keyword के ऊपर article लिख रहे हो, मानलीजिए आपने SEO पर एक article लिखते हो SEO क्या है?  तो आप SEO के बारे में ही लिखेंगे ना? SEO का definition तो आप चेंज नहीं कर पयोगे.

तो SEO पर हज़ारो ने पोस्ट तो लिखें होंगे, तो आपका article Unique कैसे होगा. दोस्तों Google का कहना हे की आप SEO के ऊपर ही अपना article लिखें, लेकिन खुदके style में  Represent करें.

Google में जो टॉप पोस्ट rank कर रहे है, उन सब article को खोल के study करना देखना उन सब टॉप ranked article को कैसे उन blogger ने खुदके जबरदस्त style में represent किया है.

उन्होंने जो भी keyword  इस्तेमाल करके उनके article को टॉप ranked कराया है, उन सब keyword को use करके बोहोत सारे blogger ने article लिखें होंगे, लेकिन उनके article rank क्यों कर रहा है? क्यों की उन सब article को जबरदस्त तरीको से unique style में represent किया गया है, इसलिए वो article google search engine में टॉप पे rank करता है.

दोस्तों Google search engine भी भूखा है, क्यों की लाखो, crores लोग google में search करते रहते है, इसलिए Google search Engine को भी Unique Content चाहिए होता है.

Google को भी बोहोत सारे article में से best of the best article को लोगो को देखना होता है. तो आप Google Search Engine का खुराक Unique article लिख के पूरी कर सकते है, जब आप Google search engine का hungry मिटा पाओगे तब से Google को ये पता चल जायेगा की ये बंदा  Unique article लिखता है तब next टाइम से Google आपको कभी भी निराश नहीं करेगा.

Content writing kya hai | 10 Content writing Tips

2.  Maintain fixed Time and Table

दोस्तों ये tip भी बोहोत ही important है, Google के नजरिये से. बोहोत सारे successful blogger ये तरीका अपनाते है अपने blog, website को successful बनाने के लिए और successful हुये भी है.

आप जब भी article  पोस्ट करें दिन के एक, दो या तीन जितना भी दिनमे Article publish करना ये ध्यान रखना की एक fixed time को maintain करें.

अगर आप daily सुबहे के 9 बजे article Publish करते हो तो वह सुबहे 9 बजे का time fixed रखे, ना एक घंटे बाद में ना एक घंटे पहले. एक fixed time maintain करें. अगर 2-3 article दिन के  Publish करते हो तो सब का एक fixed time maintain करें.

ऐसा करने ने Google के जो crawler आएगा उसको पता चल जायेगा की ये बंदा इस time में Article publish करता है तो आपके article जल्द ही Google में index होने का चांस है.

 

3.  Social Submission

Social Submission ये एक बोहोत ही geniune tip है. 90% blogger Social Submission नहीं करते ये एक बोहोत ही बड़ी गलती  है.

आप आपके Blog को Social media में link करें कम से कम 5 Social media platform से link करें. वैसे तो 50+ Social media प्लेफॉर्म available है. लेकिन आप कम से कम 5 Social Media platform से link करें ऑटो sharing के ज़रिये. और wordpress इस्तेमाल करते हो तो ऐसे बोहोत सारे Plugin मिल जायेंगे जिससे आप अपने blog को social media platform में ऑटो sharing कर सकते हो.

Social Submission से किया होता है, जब भी आप article Publish करते हो तो वह article Social media platform में Publish हो जाता है, और आप जानते ही होंगे आजके समय  Social media में लोग कितना active रहते है, जिससे आपके Article को बोहोत सारे impression मिल जायेंगे.

और जब Google boot देखेगा उसके index करने से पहले ही  Article को इतना impression Social media से मिल रहा है, तो Google आपके Article को ही prefer करने लगेगा. और टॉप priority देगा.

LinkedIn kya hai? और LinkedIn के फायदे क्या क्या हैं

 

4.  Improve your Page Loading Speed

ये एक ऐसा जरुरी tip है, जो Google personally prefer  करा रहा है, मतलब AMP (Accelerated Mobile Pages).  इसका मतलब है आपका website page जितना फ़ास्ट रहेगा उतना आपके article जल्दी rank होने का chance रहता है.

Website page फ़ास्ट करने के लिए लाइट weight theme आप इस्तेमाल कर सकते है. और wordpress वाले AMP  Plugin, WP  Plugin  इस्तेमाल कर सकते है.

इससे क्या होगा अगर आपका Blog website AMP enable रहेगा तब,  जब भी कोई आपके blog website को click करेगा तब आपके website ज़ियादा time नहीं लेगा, जल्दी load हो जायेगा. इससे आपका Bounce rate भी कम होगा और ये Google के नज़र में सही है, Google boot भी आपके page को जल्दी ही से index करेगा.

आप अपना blog website loading Speed,  Google page loading speed Checker या फिर GTmetrix.com  में check कर सकते है. इन loading speed checker में अगर आपके blog website Speed 90% से ऊपर show कर रहा है mobile and Desktop दोनों device में,  तो आपका blog website loading speed ठीक है.

और अगर 90% से कम देखा रहा है तो आपको उसमे कम करना होगा. जो भी error show करेगा speed checker में आपको उन सब error को fix  करना पड़ेगा. ये सब Google और बोहोत सारे Successful blogger prefer करते है Google में जल्द ही index होने के लिए.

 

5.  Submit your website on Google news

दोस्तों  Google news तो आप जानते ही होंगे. हम जब mobile में Crome browser open करते है तो search option के निचे  कुछ news show होती है उन सब news को Google news कहते है.

आजके time में Google news से approval लेना कोई बड़ी बात नहीं है. और अभी तो Google news सबके लिए open हो चूका है.

आपका website अगर news related नहीं है और किसी एक niche पर है और आप daily 2-3 Article Publish करते हो तो आप Google news सेक्शन में visit करके अपने site को Google news approval के लिए submit कर सकते है.

अगर आपके site को Google news का approval मिल जाता है तो आपका Article जल्द से जल्द Google में index होगा और भर भर के  traffic आपके blog, website में आएगा. जिससे आप adsense से पैसे भी ज़ियादा कमा पयोगे.

दोस्तों ये कुछ 5 tips है जिसको Google prefer करता है और बोहोत सारे successful टॉप ranked blogger इन तरीके को इस्तेमाल करते है अपने blog website में.

 

Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi
Podcast kya hai explained in hindi
Cloud Computing kya hai | Cloud Computing tutorial
Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए

 

Conclusion

दोस्तों आपको कैसा लगा ये पोस्ट, उम्मीद है आपको पसंद आया होगा.इस Article के माध्यम से में सरल hindi भाषा में समझाने के कोशिश किया है. आशा करता हूँ आप blog post ko google search engine me kaise laye ये 5 tips समझ पाए होंगे.

अगर आपका कोई सुझाव या फिर सवाल है तो आप Comment या Contact us के ज़रिये जरूर पूछे. और इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें ताकि उनको भी help मिल पाए. मेरे blog के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

]]>
https://dealsclick.in/blog-post-ko-google-search-engine-me-kaise-laye-5-tips/feed/ 0
Copywriting kya hai और No.1 Copywriter Kaise bane? https://dealsclick.in/copywriting-kya-hai-aur-kaise-bane-copywriter/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=copywriting-kya-hai-aur-kaise-bane-copywriter https://dealsclick.in/copywriting-kya-hai-aur-kaise-bane-copywriter/#comments Fri, 31 Jul 2020 19:53:00 +0000 Read more]]> नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आपका स्वागत है, आज में आपके साथ एक साधन share करने जा रहा हु वह बहुत ही powerful skill है जिसके मदत से आप घर बैठ कर बिना कुछ invest करें एक बहुत ही अच्छा इनकम कर सकते है। में बात कर रहा हूँ Copywriting के बारे में, Copywriting kya hai (what is Copywriting in hindi) और एक अच्छा  Copywriter कैसे बने. 

Copywriting kya hai
Copywriting kya hai
दोस्तों Copywriting एक ऐसा Powerful skill है जिसके मदत से आप किसी भी सामान को easily sell कर सकते है और आप Freelancing से अच्छा पैसा कमा सकते है , वह भी बिना कुछ invest किये, बस कुछ शब्दों के मदत से आप अपने Business को भी Grow कर पाएंगे।
Copywriting Career के वारे में बोहोत ही कम लोग जानते है, Copywriting Career तो दूर, Copywriting kya hai?  वह भी बोहोत लोग नहीं जानते है। आज में इस पोस्ट के माध्यम से Copywriting kya hai (copywriting in hindi) और Kaise bane Copywriter ये बारीकी से बताऊंगा, विस्तार में जानने के लिए अंत तक पढ़े ।

Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए

 

Copywriting kya hai – What is Copywriting in Hindi

Copywriting होता है किसी एक Brand या फिर दूसरे तरह की Marketing के लिए text लिखना, ये एक ऐसा रिटेन Content होता है, जो किसी एक Brand की awareness बढ़ाता है और साथ साथ  Audience को pursue करता है की वह उस Product को Buy करें।
आशा करता हूँ Copywriting kya hai आपको थोड़ा बहुत आईडिया हो गया होगा। चलिए अभी copywriting को और अच्छी तरह से समझ ने के लिए कुछ अंतर समझते है।

Copywriting और Content writing में अंतर क्या है – Difference between Copywriting and Content writing?

दोस्तों अपने Content writing का नाम तो सुने होंगे, पर ये वह नहीं है अलग है, Content writing एक चीज है और Copywriting दूसरी चीज है।
Copywriting का मकसद होता है Promotions, advertisement, sells generate करना  और Content writing का purpose होता है online article लिखना ताकि Audience, website से जुड़े रहे।
नहीं समझें ना?  ठीक है एक example से समझाता है, अगर Market में एक नये mobile phone आया है तो इस mobile phone के वारे में website या blog में कोई article लिखें तो उसे Content writing कहते है।
और अगर  उस mobile phone को एक बैनर में लगा कर, उस बैनर में कुछ शब्द लिखें जैसे this is the latest and coolest phone ever, you should buy it ऐसे कुछ शब्द लिखने को कहते है Copywriting, क्यों की Copywriting इस Motive से लिखा जाता की उस Product का conversion rate बढ़े, sells बढ़े , ज्यादा से ज्यादा लोग उस Product को ख़रीदे।
Copywriting किसी भी Product का sales बढ़ाने में मदत करता है, काफ़ी बार तो Sales बहुत ही बढ़ती है, अगर Copywriting बढ़िया तरीके से लिखा गया हो तो।  उम्मीद है आप Copywriting और Content writing के बिच फर्क समझ पाए होंगे।
हा अगर आप दोनों काम जानते है  Content writing और Copywriting तो आप दोनों काम कर सकते है।  दोनों काम का प्रोजेक्ट ले सकते है और पैसे कमा सकते है.

एक चीज आपने नोटिस किया है किया? आप अगर कोई भी Product का Marketing करने के लिए, Marketing strategy अपनाते है तो आपको पहले पैसे Invest करना पड़ता है।

लेकिन Copywriting में आप जो Invest करेंगे वह ना के बराबर होता है। बस कुछ शब्दों के मदत से आप Marketing कर पाएंगे, तो आप सोच रहे हो? किनता Impact छोड़ता है Sales पर, और आपका Business कितना ज्यादा Grow हो पायेगा।

Content writing kya hai | 10 Content writing Tips

Copywriting employment areas

Copywriting employment areas मतलब जहा पे Copywriting job मिलेगी। ऐसे तो बहुत सारे क्षेत्र है Copywriting में, जहा पे आप job कर सकते है और अच्छा पैसे कमा सकते है, में आपको कुछ क्षेत्र बताऊंगा जिस में आप Job कर सकते है।

1.  Advertising agencies
2. Public Relations Firms or Copywriting agencies etc.

कुछ Copywriters individually freelancer या फिर contract लेके काम करते है, घर पे बैट कर या फिर Clients  के ऑफिस में बैट कर काम करते है, जिसमे बहुत ही flexibility रहता है काम करने में। ऐसे अच्छे Copywriter बहुत सारे पैसे कमा लेते है।

अगर आपको Copywriting पसंद है और आप  Copywriting में interested हो तो आपके मन में ये बात जरूर आया होगा Copywriter kaise bane? How to start Copywriting?

Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi
Cloud Computing kya hai | Cloud Computing tutorial
LinkedIn kya hai? और LinkedIn के फायदे क्या क्या हैं

 

Copywriting कैसे सुरु करे – How to start Copywriting in Hindi

Copywriter बनने के लिए आपको वैसे तो कोई भी Degree के जरुरी नहीं है, आपका Skill और Passion होने चाइए। लेकिन आप अगर Graduation कर लेते हो Mass Communication या Humanities में तो आपको Company में नौकरी मिलने में आसानी होंगी।
क्यों की काफ़ी सारे बड़े और छोटे Recruiter, Graduate prefer करते है job देने में, क्यों की एक ग्रेजुएट का Copywriting कमांड अच्छा रहेगा किसी दूसरे Non- graduate वाले से।
दोस्तों आपको Copywriting पसंद है तो आपको पता कैसे चलेगा की आप Copywriting कर पाएंगे या नहीं?  Best solution है आपको बोहोत सारे Freelancing site मिल जायेंगे जँहा पे लोग फ्रीलांसर खोजते है।
Copywriting करने के लिए, आप वहां से काम पकड़ सकते है और खुदके हिसाब से Copywriting करके वहां दे सकते है। हा पर स्टार्टिंग में आपको पैसे कम मिलेंगे।
पहले बार में ही आपका Copywriting एक्सेप्ट नहीं होगा, इसलिए आप निराश मत होना।  खुदके Innovative idea से कोशिश करिये जरूर कामियाब होंगे।
दोस्तों स्टार्टिंग टाइम में आपको उतना पैसे तो नहीं मिलेगा जो भी काम मिलता है आप Full टाइम में ना करके Part time में कर सकते है  और जब आपका Skill बढ़ जायेगा तब आप full time भी कर सकते हो और clients से ज्यादा पैसे भी चार्ज कर सकते हो।
Copywriting एक ऐसा Profession है, जिसमे आप पहले दिन से ही Skilled Copywriter नहीं बन पयोगे, इसमें आपको काम करते करते Skill बढ़ाना होगा।
ऐसे तो Market में बहुत सारे Copywriting कोर्स available है जिसमे आपको बोला जायेगा की उनके Paid कोर्स करने से आप एक Skilled Copywriter बन जायेंगे लेकिन दोस्तों वह ज्यादा तर fake होते है, इन Fake कोर्स से आपको कुछ फायदा नहीं होने वाला है।
आप चाहो तो Google में बहुत सारे ऐसे Free कोर्स भी आपको मिल जायेंगे, आप उन सब कोर्स से सिख सकते हो। दोस्तों आपका Interest और काम में Passion होने होंगे तब जाके आप Copywriting field में skilled और Successful Copywriter बन पाएंगे और Copywriting से अच्छे पैसे कमा पाएंगे.
जरुर पढ़े :

Conclusion

दोस्तों ये पोस्टआपको कैसा लगा? उम्मीद है आपको अच्छा लगा होगा। में इस पोस्ट के माध्यम से सरल भाषा में Copywriting kya hai (what is Copywriting in hindi) और Copywriter कैसे बने ( how to become a Copywriter) समझाने के कोशिश किया है।
अगर आपका कोई सुझाब या प्रश्न है तो आप हमें Comment या Contact में पूछ सकते है और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को share जरूर करें। मेरे ब्लॉग के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
]]>
https://dealsclick.in/copywriting-kya-hai-aur-kaise-bane-copywriter/feed/ 2