Digital Marketing – Dealsclick https://dealsclick.in Sun, 02 Jan 2022 20:27:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://dealsclick.in/wp-content/uploads/2023/04/apple-touch-icon-96x96.png Digital Marketing – Dealsclick https://dealsclick.in 32 32 Network marketing kya hai और नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए 5 फायदे https://dealsclick.in/network-marketing-kya-hai-why-network-marketing/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=network-marketing-kya-hai-why-network-marketing https://dealsclick.in/network-marketing-kya-hai-why-network-marketing/#respond Mon, 16 Aug 2021 19:31:24 +0000 https://dealsclick.in/?p=416 Read more]]> नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आज हम जानेंगे नेटवर्क मार्कटिंग के बारे में, Network marketing kya hai (What is Network marketing in hindi) नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए (Why Network marketing in hindi) , नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे और नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े ऐसे बहुत सारे सवाल का जवाब जानेंगे. पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

network marketing kya hai

 

नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में अपने बहुत सुना होगा क्यू की आजकल हर तरफ इस मार्केटिंग के चर्चे चारों तरफ चल रही है. क्यू की ये मार्केटिंग मॉडल दूसरे मार्केटिंग से बिल्कुल अलग है ,और बहुत सारे कंपनी इस मार्केटिंग को काफी पहले से इस्तेमाल भी कर रही है.

ऐसे में आपको भी इस नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जरूर जानकारी होने चाइए, तभी तो आप इस मार्केटिंग से जुड़ पाएंगे और प्रॉफिट कमा पाएंगे.

 

Network marketing kya hai – What is Network marketing in hindi

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा मार्केटिंग मॉडल है जिससे एक कंपनी तेज़ी से अपने प्रोडक्ट तथा सर्विसेस लोगो के बीच पहुंचने में सक्षम होती है.

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल होता है जिसमें लोग एक पिरामिड स्ट्रक्चर के फार्म में एक के साथ एक जुड़ते रहते है और एक कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेस को बेचते है.

 

इस मार्केटिंग में हर मेंबर एक इंडिपेंडेंट सेल्स रिप्रेजेंटेटिव होता है,और उनके द्वारा जो भी समान बेचा जाता है उसका कमीशन मिलता है ये तो हर मार्केटिंग में होता है लकिन नेटवर्क मार्केटिंग क्यों दूसरे मार्केटिंग से अलग है?

क्यों की हर मेंबर को प्रोडक्ट सेल करने की कमीशन तो मिलती ही है साथ में उनके द्वारा जो भी नया मार्केटिंग व्यक्ति जुड़ते है, वह व्यक्ति द्वारा सामान सेल होने पर एक फिक्स्ड कमीशन मेंबर को मिलता है.

Network marketing में हर एक पार्टिसिपेंट को IBO कहा जाता है. IBO का मतलब होता है INDIVIDUAL BUSINESS OWNERS. क्यू की वह अपने बिजनेस को खुद प्रोमोट करते है.

इस मार्केटिंग बिजनेस मॉडल में कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेस को मार्केटिंग मेंबर्स द्वारा डायरेक्टली कंज्यूमर के पास पहुंचाया जाता है सेल करने के लिए जिससे बिच का कोई भी व्यक्ति नहीं हो और प्रोडक्ट या सर्विसेस को कम दामों में कंज्यूमर तक पहुंचाया जा सके.

Email marketing kya hai | What is email marketing in Hindi

 

Multi-level Marketing (MLM) Kya hai – What is Multi level marketing in hindi

Multi level Marketing Kya hai ? नेटवर्क मार्केटिंग को ही Multi-level Marketing कहा जाता है. इसके अलावा भी नेटवर्क मार्केटिंग को और सारे नामो से बुलाया जाता है जैसे Cellular Marketing, Affiliate marketing, Consumer-direct marketing, Referral marketing, Home base business franchising इत्यादी.

Amway, Tupperware जैसे ऐसे बहुत सारे कंपनी इस नेटवर्क मार्केटिंग मॉडल को इस्तेमाल करते है. Network marketing kya hai यह समझने के बाद अभी समझते है नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए (Why Network marketing in hindi)?

Influencer Marketing kya hai | इन्फ्लुएंसर मीनिंग इन हिंदी

 

नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए (Why Network marketing in hindi) – नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे क्या क्या है

अगर आपको अपने कैरियर को ग्रो करनी है, आप चाये किसी भी प्रोफेशन में जॉब कर रहे है फिर भी इन 5 स्किल आपके पास होंगे तो आप अपने कैरियर को easily ग्रो कर पाएंगे.

मेरा मानना है अगर आप डॉक्टर, इंजिनियर, लवर या स्टूडेंट, हाउसवाइफ, बिजनेस मैन हो या फिर किसी भी और प्रोफेशन में जॉब कर रहे हो आपको 3-4 साल नेटवर्क मार्केटिंग जरूर करना चाहिए. नेटवर्क मार्केटिंग के लिए नहीं बल्कि नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को शिकने के लिए.

इन स्किल्स को, कोर्स करके लाखो रूपए खर्च करके भी आप सायेद उतनी अच्छे से सीख नहीं पाएंगे, लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग में आप easily कुछ महीनों या सालो में सीख पाएंगे. चलिए जानते है वह 5 स्किल्स क्या है?

 

Gain Leadership ability

हर ऑर्गेनाइजेशन को चलाने के लिए एक लीडरशिप कि जरूरत पड़ती है, उदाहरण के तौर पर कोई भी कंपनी हो, एनजीओ हो , इंस्टीट्यूट हो, एक लीडर कि आवश्यकता होती है, लीडर कौन है?

लीडर जो किसी को इन्फ्लुएंस कर सके, लीडर वह है जिसके पास किसी को समझने की एबिलिटी होती है, लोग उसके बात को समझ पाए , ऐसे लीडर शिप बिल्ड करने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग एक अच्छी फील्ड है, जन्हा पे आपको कुछ महीनों काम करने पर लीडरशिप स्किल मिल सकती है.

 

Ability to work in Teams

Ability to work in Teams का मतलब है टीम्स में काम करने की कला. अगर आप कोई भी बिजनेस में सफल होना चाहते है तो आप अकेले किसी भी बिजनेस को सक्सेसफुल नहीं बना पाएंगे.

आपके पास वह एबिलिटी होने चाइए जिससे आप अलग अलग सहकर्मी के साथ सही तरीके से धैर्य के साथ काम कर पाए. टीम वर्क बहुत ही जरूरी होता है किसी भी बिज़नेस को सक्सेसफुल बनाने में. नेटवर्क मार्केटिंग में कोई लीडर नहीं होता, कोई बॉस नहीं होता, नेटवर्क मार्केटिंग में टीम के साथ मिलकर काम करना होता है.

जिससे आपका टीम्स में काम करने के अनुभव डेवलप होता है. अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में कुछ साल तक काम कर लेते हैं तो आप ईजिलाई कॉरपोरेट या किसी भी खुदके बिजनेस को सक्सेसफुल बना पाएंगे.

 

Build ability for Public speaking

आजके समय में पब्लिक के सामने स्टेज पर किसी भी टॉपिक को समझना या बात करना सबसे ज्यादा टफ और डर का काम माना जाता है, ये पब्लिक स्पीकिंग स्किल को सीखने के लिए लोग हजारों लाखो रूपए खर्च कर देते हैं.

आप अगर बैंकिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग में एक सीनियर लेवल में है तो आपको पता है पब्लिक स्पीकिंग कितना करना पड़ता है और Public speaking कितना इंपोर्टेंट ही जाता है. नेटवर्क मार्केटिंग आपको रोज पब्लिक स्पीकिंग का मौका देता है.

नेटवर्क मार्केटिंग में आपको स्पीकिंग स्किल शिकनी नहीं पड़ती है , आप अगर अच्छे से 3-4 साल इस नेटवर्क मार्केटिंग फील्ड में काम करते है तो अपने आप पब्लिक स्पीकिंग स्किल आपमें develop हो जाती है.

 

Total Personality Transformation

Failure से सीखना, failure को फेलियर के तरह ना समझ कर उससे सीख लेना और खुदको इतना सही से तैयार करना ताकि failure फिर से ना हो ये एक सफल व्यक्ति में होने चाइए.

आप अगर 1से 2 साल तक नेटवर्क मार्केटिंग में काम कर लेते है तो आपके बोलने से लेकर खुद को रिप्रेजेंट करने का कला आप में ऑटोमैटिकली ट्रांसफॉर्म हो जाता है.

 

Develop Communication skills

हम हर रोज सुबह से शाम तक लोग के साथ जो भी बात करते है, वह एक ही काम करते है कम्युनिकेशन. अगर हम कम्युनिकेशन में मास्टर है और लोग तक अपने बात पहुंचाने में सक्षम है तो लोग हमारी बात सुनेंगे.

Communication is a life changing skill हर किसी को जॉब नहीं मिलता है, जिसके पास अच्छे कम्युनिकेशन स्किल होता है जो अपने बात अच्छे तरीके से पहुंचा पाता है उसको ही जॉब मिलता है. आपको अगर कम्युनिकेशन स्किल्स Develop करना है तो नेटवर्क मार्केटिंग एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है.

 

इसे भी पढ़े :

Event Management kya hai | Types of Event Management

Lead Generation kya hai | What is Lead Generation in Hindi

Amazon web service kya hai | 4 Major Benefits of AWS in Hindi

Data Science kya hai | Data Science in Hindi

Referral code ka Matlab Kya hota hai | Referral code meaning in Hindi | A2Z जानकारी

 

Conclusion

इस आर्टिकल के मद्धम से Network marketing kya hai (What is Network marketing in hindi), नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए (Why Network marketing in hindi) नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे सरल हिंदी में बताने की कोशिस किया है. उम्मीद हैं आप समाज पाए होंगे.

यह आर्टिकल के संबंधित अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो Comment में जरूर पूछे और इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे धन्यवाद.

]]>
https://dealsclick.in/network-marketing-kya-hai-why-network-marketing/feed/ 0
Influencer Marketing kya hai – इन्फ्लुएंसर मीनिंग इन हिंदी https://dealsclick.in/influencer-marketing-kya-hai-influencer-meaning/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=influencer-marketing-kya-hai-influencer-meaning https://dealsclick.in/influencer-marketing-kya-hai-influencer-meaning/#respond Tue, 13 Jul 2021 11:36:11 +0000 https://dealsclick.in/?p=251 Read more]]>  

दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग में Influencer Marketing ये शब्द अपने जरूर सुने होंगे। डिजिटल मार्केटिंग और एफिलिएट मार्केटिंग के बाद Influencer Marketing आज के टाइम में तेजी से बढ़ने वाली क्षेत्र माना जा रहा है। आज हम जानेंगे Influencer Marketing क्या है और इन्फ्लुएंसर का मतलब क्या है ?

 

Influencer-Marketing-kya-hai-influencer-meaning-in-hindi

 

Influencer Marketing kya hai – What is Influencer Marketing in Hindi

Influencer Marketing एक Marketing है जो किसी एक व्यक्ति या Organization द्वारा Indorsement या प्रोडक्ट प्लेसमेंट किया जाता है।

ऐसे लोग या organization होते है जिनके पास एक्सपर्ट नॉलेज या फिर Social इन्फ्लुएंस हैं अपने स्पेसिफिक फील्ड में। Influencer Marketing kya hai ये आपको थोड़ा बहुत आईडिया मिल गया होगा, चलिए अभी और विस्तार से जानते है। 

 

Influencer Marketing Definition in Hindi

सरल भाषा में बोला जाय तो Influencer Marketing एक ऐसा Marketing का तरीका हे, जिसमे Influencer का इस्तेमाल किया जाता है। आप अभी सोचेंगे इन्फ्लुएंसर मीनिंग हिंदी में क्या है ?

 

Influencer Meaning in Hindi – इन्फ्लुएंसर मीनिंग इन हिंदी

Influencer एक व्यक्ति या organization हो सकता है, जो कस्टमर को मोटीवेट करता हैं किसी एक प्रोडक्ट या services buy करने के लिए। आशा करता हु इन्फ्लुएंसर मीनिंग हिंदी में आप समझ पाए होंगे। 

Influencer Marketing को और आसान भाषा में समझने के लिए कुछ Influencer Marketing examples चर्चा करते है। मान लीजिए आप एक कंपनी चला रहे हो और आपको एक सामान ऑनलाइन बेचना है, तो आपके पास दो ही तरीके है।

एक तो आप उस सामान को वेबसाइट के जरिये पैसा खर्च करके गूगल paid ads चला कर अपने सामान का प्रमोशन कर सकते है।

और दूसरा तरीका है, आप एक ऐसे Influencer को ढूंढ सकते है , जिसके पास सोशल मीडिया में अपने audience base viewers है ।

और वह Influencer अपने audience के साथ आपका सामान शेयर करेगा और sales generate करेगा। ये फ्री भी हो सकता है और paid भी हो सकता है, यह आपकी बातचीत पर निर्भर करता है।

 

Fashion Influencer Meaning in Hindi

Fashion Influencer का मतलब होता हैं जो कंटेंट क्रिएटर अपने ऑडियंस के लिए Fashion सम्बंधित कंटेंट, जैसे fissionable सामान, beauty tips , beauty products के बारे में Videos बना कर या फिर , पोस्ट लिख कर Viewers का quarries का समाधान करता/करती है। उनको Fashion Influencer कहा जाता है।

डाटा साइंस क्या है | Data Science in Hindi

Influencer के प्रकार – Types of Influencer

Influencer को Mainly 2 types में divide किया जाता है

1) Celebrities Influencer

2 ) Micro-Influencer

 

1) Celebrities Influencer

Celebrities Influencer क्या है ? Celebrities Influencer उन सब popular Celebrities को कहा जाता है, जिनके पास अपने Fan Base Audience रहता है।

 

2) Micro-Influencer

Micro-Influencer क्या होता है ? Micro-Influencer उन लोगो को कहा जाता है, जो पॉपुलर Celebrities ना होके भी अपने प्रतिभा से सोशल मीडिया में अपने Fan Base Audience बनाते है।

ऐसे बहुत सारे Micro-Influencer हैं जिनके YouTube channel, Facebook page, Instagram Id , Twitter जैसे Social Media platform में Millions, Billions Audience होते है। जो Audience इनके हर पोस्ट, वीडियोस, Tweets को Like और Follow करते है।

गूगल मेरा नाम क्या है? (Google mera naam kya hai)

Social Media Influencer kya hai – Social Media Influencer Meaning in Hindi

Social Media Influencer वह होते है, जो Social Media जैसे Facebook , Instagram, YouTube, twitter etc. जैसे Social Media Platforms में content publish करते है।

और इनके Publish किया गया Content को लोग देखना , पड़ना पसंद करते है। Social Media में इनके फैन base audience रहते है जो इनके वीडियोस articles को like follow करते है, इनको Social Media Influencer कहा जाता है।

Google People Card kya hai और Google People Card kaise banaye

Social Media Influencer kaise bane ( How to become a Social Media Influencer)

Influencer बो होता है जो किसी को Influence कर पाय, Motivate कर पाय। अगर आप एक अच्छे Influencer बनके लाखो कमाना चाहते हो तो निचे दिए गए Steps को follow कर सकते है

 

1. Choose a Right Platform

आप अगर एक कंटेंट Creator है, या फिर बनना चाहते है तो आपको पहले ये खुद से समझना होगा की आप किस तरह अपने content को प्रेज़न्ट कर पयोगे , लोगो तक आपका knowledge पहुंचा पयोगे।

अगर आपको लिखना पसंद है और आप लिख कर आपका बात express कर पाते हो तो आप ब्लॉग, Instagram, Facebook पोस्ट लिख सकते है।

और अगर आप videos से audience को समझाना पसंद करते हो तो आप YouTube जैसे Social Media platforms को चुन सकते है।

 

2. Choose a Specific Niche

अगर आप एक अच्छा Influencer बनना चाहते हो तो, एक specific topic चुनना बहुत ही जरुरी होता है। उदाहरण के तोर पर, अगर आपका एक Tech YouTube Channel हैं और आप उस YouTube Channel पर software सम्बंधित Videos share करते हो तो, आपके channel में जो भी subscriber हे वह Software सम्बंधित content देखना पसंद करते है

इसलिए वह Viewers आपका YouTube Channel को subscribe किया है। तो आप software सम्बंधित Services का Content share करके अपने subscriber को Influence कर सकते है ना की दूसरा कोई भी Fashion Products को Promote करके।

 

3. Expertise about topics

आप जो Topic चुने ध्यान रक्खे उस टॉपिक के ऊपर आपका अच्छा नॉलेज होना बहुत ही आवश्यक है। क्यों की आप उस टॉपिक के ऊपर Regularly Content बना सकते है जिसके ऊपर आपका Expertise है।

अगर आप कोई ऐसा एक टॉपिक चुनते है जिसमे आपका Expertise नहीं है तो आप दूसरे Sources से जानकारी लेके 10-20 Content बना सकते है उसके बाद आपको Content बनाने में मान नहीं लगेगा।

 

4. Regularity

अगर आप एक अच्छा Influencer बनना चाहते है तो आपका audience रहना बहुत जरूरी होता है और ऑडिएंस 1-2 कंटेंट से नहीं बनेंगे। अच्छा खासा ऑडिएंस बनाने के लिए आपको Regularly कंटेंट Publish करना आवश्यक है ।

ऑडिएंस आपके साथ तब कनेक्ट होंगे जब आप अच्छा और Informative कंटेंट Regularly शेयर करेंगे ।

 

5. Passionate

आप जो भी टॉपिक चुनेंगे उस में आपको पैशनेट होने होंगे । किसी भी काम में सफल होने के लिए उस काम में पैशनेट होना बहुत ही आवश्यक होता है।

 

6. Keep Patience

आप बहुत सारे ऐसे वीडियो देखेंगे जिसमे आपको बोला जाता है कि आप 2 दिन में Millions ऑडिएंस बना सकते है । दोस्तों ये सब झूट है आपको Genuine ऑडिएंस के लिए धीरज रखना पड़ेगा।

आपका ध्यान ऑडिएंस के उपर नहीं, अपना कंटेंट के उपर होना चाहिए। कंटेंट अच्छा और फायदेमंद होगा तो ऑडिएंस अपने आप आपके साथ कनेक्ट होंगे ।

 

7. Network Building

अपने Influencer platform को एक बड़े ब्रांड बनने की कोशिश करना है । क्यों की ब्रांड नेटवर्क बिल्ड होगा और बढ़ेगा तो नेटवर्थ भी बढ़ेगा।

 

Lead Generation kya hai- What is Lead Generation in Hindi

 

Social Media Influencer’s Benefits – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने पर क्या लाभ है

पहले के समय में जब ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नहीं था तब सिर्फ पॉपुलर Celebrities को ही Influencer माना जाता था लेकिन आजके टाइम में ऐसा नहीं है, कोई भी आम आदमी एक अच्छा Influencer बन सकता है ।

अपने प्रतिभा को कंटेंट के रूप में लोगो तक Social Media के माध्यम से पहुंचा सकता है, और एक अच्छा खासा Audience Base बना सकता है।

बहुत सरे ऐसे youtubers हैं जिन्होंने अपने प्रतिभा से Millions Subscriber बनाया है और आज एक Successful इन्फ्लुएंसर है।

 

(1) Wide Reach

आजके डिजिटल युग में Social Media हर कोई इस्तेमाल करता है, कोई इस्तेमाल करता है इनफार्मेशन पाने के लिए और कोई इस्तेमाल करता है Entertainment के लिए तो कोई कुछ सीखने के लिए Social Media Platforms जैसे Facebook, Instagram, Twitter ,YouTube इस्तेमाल करता है।

अगर आप एक अच्छा Content Creator हो और अपने Content के माध्यम से लोगों के Queries का Solutions दे पाते हो तो आप ज्यादा से ज्यादा ऑडिएंस बेस बना सकते है और एक अच्छा Influencer बन सकते है ।

 

(2) Sponsorship

आप अगर एक Famous social media influencer हो जाते हो तो आप Sponsorship के से भी लाखो रूपए कमा सकते है । Sponsorship social media influencer का एक Essential Source of Income है।

 

(3) Own Brand Promotion

एक Famous Social Media Influencer बनने का सबसे बड़ा हैं आप अपने प्रोडक्ट या Services easily फ्री प्रमोट कर सकते है।

अगर आपका YouTube Channel, Facebook Instagram जैसे Social Media Platform में Millions Subscriber, followers हैं तो आप अपने खुद का कंपनी प्रोडक्ट या Services का फ्री में Promotion करके लाखो रूपए कमा सकते हैं।

 

WhatsApp से पैसे कमाने के 10 सबसे अच्छे तरीके

Event Management kya hai | Types of Event Management

Email marketing kya hai? Email marketing tutorial in Hindi

 

 

 

Conclusion


दोस्तों हमारा आर्टिकल Influencer Marketing kya hai आपको कैसा लगा ? उम्मीद है ये आपको पसंद आया होगा । Influencer Meaning in Hindi आर्टिकल के माध्यम से सरल भाषा में बताने की कोशिश किया है ,आशा करता हूं आप समझ पाए होंगे ।

मेरा ये आर्टिकल आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कॉमेंट में जरूर पूछे।

धन्यवाद

]]>
https://dealsclick.in/influencer-marketing-kya-hai-influencer-meaning/feed/ 0
Lead Generation kya hai – What is Lead Generation in Hindi https://dealsclick.in/lead-generation-kya-hai-what-is-lead-generation-in-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=lead-generation-kya-hai-what-is-lead-generation-in-hindi https://dealsclick.in/lead-generation-kya-hai-what-is-lead-generation-in-hindi/#comments Mon, 17 Aug 2020 20:01:00 +0000 Read more]]> नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आप सभी का स्वागत है. दोस्तों Marketing में Lead Generation process एक बहुत ही important factor होता है आपके Business को Successful बनाने में. Business ही नहीं अगर आप Freelancing, Affiliate marketing करते हो तो आपके Career Graph को Grow करने में।

Lead Generation  काफ़ी जरुरी होता है. दोस्तों आज हम जानेंगे Lead Generation kya hai (What is Lead Generation in Hindi)?  Lead Generation Tutorial बिबरन में जानने के लिए अंत तक बने रहे, Lead Generation kya hota hai चलिए समझते हैं.

Lead Generation kya hai
Lead Generation kya hai

Lead Generation kya hai – What is Lead Generation in Hindi

Marketing में Lead Generation का मतलब  होता है business के products या Services में  buyers का interest जगाना.  ताकि buyers के मन में उस Products या Services को inquiry करने का उत्सुकता झागे.

मतलब Potiential Customers लाना. Potiential Customers मतलब है, उस  Customer ने कोई Product या services buy नहीं किया है, लेकिन buy कर सकता है, interested है आपके Products या Services में,  इसको lead generation definition कहते है। आशा करता हूँ Lead Generation kya hai आप समझ पाए होंगे। तो आपके मन में ये सवाल आया होगा Lead kya hai? चलिए जानते है.

 

Lead kya hai – What is Leads in Hindi

Lead kya hai? Marketing में Lead एक व्यक्ति या visitor को कहा जाता है. Lead एक contact information और  Geographic information होता है, एक customer का जो interested है आपका कोई  product या service में.

मान लीजिए अगर आपका एक Company है, Company में आप बहुत सारे Products या Services को sell करते है. जब कोई व्यक्ति या कोई visitor आपके Company का कोई Products या Services में interested हो तो उस व्यक्ति या visitor को Lead कहते है.

 

Types of Lead Generation – Lead Generation कितने प्रकार के है?

Lead Generation mainly दो प्रकार का होता है

1.  Marketing Leads
2.  Sales Leads

 1.  Marketing Leads

Marketing में Lead generation meaning होता है एक brand Specific Leads जो unique advertiser offer के लिए generate किया जाता है. Marketing leads एक बार ही बचे जाते है.

Marketing qualified leads वोह होते है, जो किसी channels के माध्यम से आये है, जैसे Web Search, Content Marketing etc.. वोह लोग आपके किसी Product या Services में interested है, लेकिन उन लोगो का sales टीम से कोई Interact नहीं हुआ है.

2.  Sales Leads

Sales Leads normally Demographic criteria के basis पर Generate होते है, जैसे location, income, age, etc..

Sales leads phone calls के माध्यम से भी follow up किये जाते है,फोन executive के ज़रिये. Sales leads multiple Advertiser को भी sale करें जाते है. मतलब 1 से ज्यादा advertiser को बचे जाते है।

Lead Generation Process – Lead Generation in digital marketing in Hindi

दोस्तों Leads कैसे Generate करें?  में कुछ effective online Lead Generating Process बताऊंगा जिनको फॉलो करके Lead Generation Campaign रन कर सकते है।

Leads आप दो तरीको से generate कर सकते है. पहला है Organic जिसमे आपको पैसे invest करना नहीं पड़ता है और दूसरा है  Paid जिस में आपको पैसे खर्च करके Lead Generation Campaign रन करना पड़ता है।

दोस्तों पहले किया होता था, लोगो के पास सिर्फ paid तरीके होता था. Paid तरीको के माध्यम से Lead Generate करने के लिए Newspaper,  Kiosks, Hoardings, Tv channel में हज़ारो रूपए खर्च करना पड़ता था।

लेकिन आजके टाइम में Organic तरीको से भी आप भर भर के Lead Generate कर सकते है.

Event Management kya hai | Types of Event Management

Google Discover Kya hai | वेबसाइट को Google discover में कैसे लाए 6 tips

 1.  Create a Website

Online Leads Generation के लिए सबसे पहले आपको एक Website बनाना बहुत ही जरुरी होता है. क्यों की जो देखता है वो ही बिकता है, आजके टाइम में 4-5 हज़ार में आप एक Website बना सकते है।

Website ही एक ऐसा जरिया हैं जिसके माध्यम से आप अपने business को दुनिया भर में expand कर पाते है. दुनिया के किसी भी कोने से कोई भी आपके business को online excess कर पाते हैं. Website के माध्यम से और आसानी से आपका Lead बन सकता है.

2.  Use New Technologies

New Technologies को use करें, जैसे की आपका Website mobile friendly होने चाहिए, जैसे Website PC में easily open होता हैं, वसई Mobile में easily excess होने होंगे।

क्यों की आजके Digital दुनिया में mobile का इस्तेमाल Desktop से ज्यादा होते है। दुनिया के 90% लोग Mobile को online search करने के लिए इस्तेमाल करते है. Mobile ज्यादा इस्तेमाल करते है तो आपको Leads ज्यादा mobile से ही मिलेंगे।

3.  Use App

Mobile App एक ऐसा माध्यम है, जिसके मदद  से आप भर भर के Leads अपने business में ला सकते हो. कैसे में बताता हूँ. दोस्तों अपने सायेद देखे होंगे जब भी आप किसी Apps  Mobile पर install करके open करना चाहते हो तो पहले ही आपको बोला जायेगा आपका Mobile number, आपका नाम, Email address enter करने के बाद App को इस्तेमाल कर सकते है.

और जब कोई phone number, नाम और Email address App में देता है.तब वो details online Company के record में save हो जाती है. आपको किसी की details मिल जाती है तो आप उसके टच में रहे सकते है. इससे बढ़िया Lead Generation क्या हो सकती है।

 

4.  SEO (Search Engine Optimization)

दोस्तों आपने Website बना लिया, लेकिन अगर आपका Website Google Search में Ranked नहीं है।  मतलब जब भी कोई व्यक्ति Google में search करेगा तब आपका Website Google के Top results में नहीं देखेगा तो आपको Organic traffic कैसे मिलेगा.

और अगर traffic आपके Website में नहीं रहेगा तो Lead Generation भी कम होगा. Organic Traffic के लिए आपके Website का SEO अच्छी तरह से करने होंगे. SEO के लिए आप SEO Specialists व्यक्ति hire कर सकते है।

ढूंढ़ने से आपको बहुत सारे सस्ते SEO specialist व्यक्ति मिल जायेंगे, आप उन में से एक व्यक्ति को hire कर सकते है।

5. Query Form on your Website

आपके Website में एक Query Form होना चाइये. और उस Query Form में नाम, email id, phone number के लिए पूछा जाना चाइए।

क्यों की जब भी कोई visitors आपके Website में आएंगे और Popup Query form में अपना Details जैसे mobile number, email id fill-up करेंगे तो हो गया ना आपका Lead Generation.

6. Use Quora

दोस्तों Quora एक ऐसा question & answer  platform है, जिसके मदद  से आप बहुत ही अच्छे Leads Generate कर सकते है, इसके लिए आपको Quora पर एक account बनाना पड़ेगा।

Quora पर आपके field के मुताबिक बहुत सारे question मिल जायेंगे, उन question का answer दे कर  answer के निचे अपने website का link दे सकते है।

इससे क्या होगा, जब भी  कोई visitor Quora पर आपका answer देखेगा तब आपके दिए गए  link को click करके आपके Website में आएगा. और इससे आपका leads Generate होगा।

7.  Use Facebook/ Instagram

Facebook और Instagram बहुत ही अच्छा leads Generate करने का Platform है , क्यों की दोस्तों Facebook और Instagram में आपको हज़ारो में traffic मिल जाते है कम पैसे में।

Facebook/Instagram में आपको Groups/Page बनाना होगा और Paid ads run करके हज़ारो traffic leads में Convert कर सकते है.

Facebook/Instagram एक ऐसे marketing place है जहां पर आप age groups, Gender के हिसाब से traffic ला सकते है.

अगर आप चाहते हो आपके business को 18 से 30 साल के Male या फिर 45 से 65 साल के female देखे तो आप ads run कराने के टाइम पर किसी भी age groups या Gender को अपने Product/ Services के मुताबिक select कर सकते हो।

 

जरुर पढ़े :
Copywriting kya hai aur Kaise bane Copywriter?
Content writing kya hai | 10 Content writing Tips
Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi
Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए
Podcast kya hai explained in hindi

Conclusion

दोस्तों मेरा ये post Lead Generation kya hai आपको कैसा लगा Comment करके जरूर बताना.
आशा करते है आप What is Lead Generation in Hindi और Lead Generation Process आपको पसंद आया होगा।

मेरे इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करना ताकि उनको को भी समझने में आसानी हो। अगर आपका कोई सुझाव या फिर सवाल है तो Comment या Contact Us में जरूर पूछे।  मेरे Post के अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद।

]]>
https://dealsclick.in/lead-generation-kya-hai-what-is-lead-generation-in-hindi/feed/ 3
Email marketing kya hai – What is email marketing in Hindi https://dealsclick.in/email-marketing-kya-hai-email-marketing-tutorial-in-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=email-marketing-kya-hai-email-marketing-tutorial-in-hindi https://dealsclick.in/email-marketing-kya-hai-email-marketing-tutorial-in-hindi/#respond Mon, 10 Aug 2020 19:32:00 +0000 Read more]]> Hello दोस्तों Deailsclick.in में आपका स्वागत है. आज में बात करूँगा Email marketing के वारे में, Email marketing kya hai (What is email marketing in Hindi) मे आजके post में Email marketing in hindi शुरू करने से लेके expert कैसे बने तक discuss करूँगा, Email Marketing tutorial Hindi में सम्पूर्ण जानकारी के लिए अंत तक पढ़े.

Email marketing kya hai
Email marketing kya hai

Email marketing kya hai – What is email marketing in Hindi

Email marketing kya hota hai? दोस्तों Email marketing का मतलब होता है, Commercial messages को एक साथ Groups में send करना. Email marketing नाम से ही पता चलता है Emails के द्वारा जो Marketing किये जाते हैं, उसको कहा जाता हैं Email marketing. अभी आप सोच रहे होंगे Emails के मद्धम से कैसे Marketing किया जाता है.

दोस्तों अपने Notice किया होगा, जब आप अपने Email id को open करते हो तब आपको कुछ ऐसे Promotional messages देखे होंगे. अपने किसी Advertisement company को अपना Email id नहीं दिया तो फिर आपके Email में ऐसे Promotional messages कैसे आते हैं, मे बताता हूँ कैसे?

आप जब Online किसी blog या E-Commerce websites पर visit करते हो तो आप ये जरूर notice किये होंगे काफ़ी सारे blog/Websites पर एक email subscribe option मिलते हैं.

और उसमे लिखा रहता हैं blog/website related new information, update तुरंत पाने के लिए, अपना नाम और Email id submit करने के लिए.

दोस्तों जब भी आप अपना नाम और email id  डालके subscribe के bottom को click करते हो, तब आपका नाम और email id उस website data में save हो जाता हैं, उसको email list बोलते हैं.

और उस email list को Collect करके उनमे company, blogs, products का new offers, advertise करना, promote करने को email marketing बोलते हैं.

Email marketing ये नहीं की एक, एक email id पर एक, एक करके messages किया जाता हैं, Email marketing के लिये काफ़ी सारे tools इस्तेमाल किये जाते हैं, जिन tools के मदत से एक साथ बहुत सारे email id पर एक click से messages किये जा सकते हैं. आशा करता Email marketing kya hai आप समाज पाए होंगे, चलिए अभी Email marketing प्रकार को समझते है.

Types of email marketing in Hindi

दोस्तों जब भी आप किसी blog या E-Commerce websites पर visit करते हो तो आपको जो Email subscribe option मिलता हैं वोह दो ही purpose के लिए आपका email id लिए जाते हैं.

पहला purpose हैं, किसी Company का Promotion करना, branding build करना , Offer update पहुँचाना.

दूसरा purpose हैं, Website/blogs में traffic increase करना, leads generate करना, Offer Update करना. इन purposes के लिए Company emails Collect करती हैं.

Email marketing mainly दो प्रकार के होते हैं.

1. Transactional Emails

Transactional Emails होता हैं, जब भी आप किसी blogs, E-Commerce websites पर Email Subscribe करते हैं तब जो आपके email में इन blogs, website companies द्वारा new Offers, new information’s के messages भेजा जाता हैं, उसको कहते हैं Transactional Emails.

Transactional Emails में आपने जिस भी blog information’s या websites Products का new updates पाने के लिये खुदके मर्जी से Subscribe किये होंगे. उस blog, websites से new updates email के द्वारा मिलता हैं.

 

2. Direct Emails

Direct Emails में क्या होता हैं, आप जब भी कोई भी Online E-commerce websites में या फिर Service provider websites से products या फिर Services Purchase करने लिए, मर्जी ना होते हुए भी आपको अपना Email id, name, contact details share करना पड़ता हैं.

और जब आपका email id उन online sites में save हो जाता हैं तब आपके email में new product related, discount related continue Updates आते हैं. इसको कहते हैं Direct Emails. इसमें customers को ना चाहते हुए भी कुछ company updates देखने को मिलते हैं.

Email Marketing kaise kare – How to do email marketing in hindi?

दोस्तों आपको Email Marketing करने के लिए, निचे दिए गए कुछ important email marketing tips को follow कर सकते हैं.

सबसे पहेले आपको Email list बनाना पड़ेगा, Email id Collect करना होगा.

 

Email id list कैसे बनाए?

1. अगर आपका blog/websites हैं तो आप Subscribe bottom लगा कर Email list तैयार कर सकते है.

2. आप Google में search करेंगे तो आपको बहुत सारे ऐसे paid Email list provider मिल जायेंगे, आप वहाँ से Email list खरीद सकते हैं.

Email list मिलने के बाद आपको एक Service provider चुनना हैं, email marketing के लिए, जैसे mailchimp हैं, जो बहुत सारे service providers के services campaigns के द्वारा run करता हैं.

Email marketing MailChimp ऐसे एक service provider हैं जिसमे शुरू शुरू में free में Email marketing कर सकते हैं. बाद में Email marketing campaign run करने के लिए paid services choose कर सकते हैं.

Service Provider चुनने के बाद आपको template choose करना होगा. Template choose करने के बाद आपको text लिखना होगा, Template में services को describe करने के लिए आपके services, product related text लिखना होगा.

उसके बाद Email list उस service Provider में submit करके, आप अपने Email Marketing Campaign Run कर सकते हैं.

इन Tools में आपको एक एक करके email add करने के जरुरत नहीं पड़ती. अपने जो Email list submit किया हैं, एक click से उन सब Emails में आपका message mailchimp पहुंचा देता हैं.

 

ईमेल मार्केटिंग का उपयोग – Use of Email Marketing in hindi

1. दोस्तों Email Marketing का use ज्यादा तर businesses grow करने के लिए किया जाता हैं, blogs के लिये किया जाता हैं, अगर आप E-Commerce Product sell करते हैं तो products sell करने के लिए या फिर आप Service Provider हैं तो Services sell करने के लिए Email Marketing कर सकते है.

2. Email Marketing से आप Customers के साथ Relationship बढ़ा सकते हैं.

3. Company के Product, Services Updates दे सकते हैं.

4. Customers के behavior को समझ पाते हैं.

5. Professional target कर सकते हैं.

6. Websites traffic increase कर सकते हैं.

7. Time save कर सकते हैं

8. अपने खुदके Company का Branding बना सकते हैं.

और ऐसे बहुत सारे email marketing advantages हैं. Email Marketing के माध्यम से कम पैसे में आप बहुत सारे Promotion कर सकते हैं.

ईमेल मार्केटिंग के फायदे – Benefits of Email Marketing for Businesses

1. Email Marketing सबसे पहले तो एक ऐसा जरिया होता हैं, जिसके माध्यम से आप एक साथ बहुत सारे लोगो को target कर सकते हैं. अगर आपके पास उन लोगो का Email id हैं तो.

2. चाहे वोह लोग आपको जानते है या नहीं जानते है, आपका customers रहे है या नहीं रहे है, आप उन सब को आसानी से target कर सकते है, आपके Business Promotion करके लिए,  Products sell करने के लिए, Offers , New updates पहुँचाने के लिए.

3. Email Marketing में बहुत ही कम समय लगता हैं और कम पैसे खर्च करना पड़ता है. ये email marketing benefits में से एक सबसे अच्छा benefit है..

4. Email Marketing से आप अपने Businesses या Products का leads Generate कर सकते हैं.

5. आप अपने websites, blogs में Traffic increase कर सकते है email marketing के मदत से.

6. अपने Products या Services का sales Promotions कर सकते है.

7. अपने business को grow करने के लिए Low Cost Promotion कर सकते हैं.

8. Email Marketing से आप Real Customers ले कर आसकते  हैं.

9. Customers को retargeting कर सकते हैं. और अपना  Branding भी Promote कर सकते हैं.

दोस्तों Email marketing का इस्तेमाल करके अगर आपका एक Company हैं या फिर आप कोई business start करना चाहते है तो Email marketing Digital Marketing का part होता हैं. इसको इस्तेमाल करके कम खर्चे में आपका business को Grow कर सकते हैं.

जरुर पढ़े :

6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai
Blog post ko google search engine me kaise laye 5 tips
Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi
Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए
Cloud Computing kya hai | Cloud Computing tutorial

Conclusion

दोस्तों मेरा ये पोस्ट Email marketing kya hai (What is email marketing in Hindi), आपको कैसा लगा, Comment में जरूर बताना. आशा करता हूँ आपको email marketing in Hindi पसंद आया होगा. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो Comment या Contact Us में पूछ सकते है.

और मेरे इस Post को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे, मेरे Post के अंत तक बने रहने के लिये धन्यवाद.

]]>
https://dealsclick.in/email-marketing-kya-hai-email-marketing-tutorial-in-hindi/feed/ 0
Copywriting kya hai और No.1 Copywriter Kaise bane? https://dealsclick.in/copywriting-kya-hai-aur-kaise-bane-copywriter/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=copywriting-kya-hai-aur-kaise-bane-copywriter https://dealsclick.in/copywriting-kya-hai-aur-kaise-bane-copywriter/#comments Fri, 31 Jul 2020 19:53:00 +0000 Read more]]> नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आपका स्वागत है, आज में आपके साथ एक साधन share करने जा रहा हु वह बहुत ही powerful skill है जिसके मदत से आप घर बैठ कर बिना कुछ invest करें एक बहुत ही अच्छा इनकम कर सकते है। में बात कर रहा हूँ Copywriting के बारे में, Copywriting kya hai (what is Copywriting in hindi) और एक अच्छा  Copywriter कैसे बने. 

Copywriting kya hai
Copywriting kya hai
दोस्तों Copywriting एक ऐसा Powerful skill है जिसके मदत से आप किसी भी सामान को easily sell कर सकते है और आप Freelancing से अच्छा पैसा कमा सकते है , वह भी बिना कुछ invest किये, बस कुछ शब्दों के मदत से आप अपने Business को भी Grow कर पाएंगे।
Copywriting Career के वारे में बोहोत ही कम लोग जानते है, Copywriting Career तो दूर, Copywriting kya hai?  वह भी बोहोत लोग नहीं जानते है। आज में इस पोस्ट के माध्यम से Copywriting kya hai (copywriting in hindi) और Kaise bane Copywriter ये बारीकी से बताऊंगा, विस्तार में जानने के लिए अंत तक पढ़े ।

Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए

 

Copywriting kya hai – What is Copywriting in Hindi

Copywriting होता है किसी एक Brand या फिर दूसरे तरह की Marketing के लिए text लिखना, ये एक ऐसा रिटेन Content होता है, जो किसी एक Brand की awareness बढ़ाता है और साथ साथ  Audience को pursue करता है की वह उस Product को Buy करें।
आशा करता हूँ Copywriting kya hai आपको थोड़ा बहुत आईडिया हो गया होगा। चलिए अभी copywriting को और अच्छी तरह से समझ ने के लिए कुछ अंतर समझते है।

Copywriting और Content writing में अंतर क्या है – Difference between Copywriting and Content writing?

दोस्तों अपने Content writing का नाम तो सुने होंगे, पर ये वह नहीं है अलग है, Content writing एक चीज है और Copywriting दूसरी चीज है।
Copywriting का मकसद होता है Promotions, advertisement, sells generate करना  और Content writing का purpose होता है online article लिखना ताकि Audience, website से जुड़े रहे।
नहीं समझें ना?  ठीक है एक example से समझाता है, अगर Market में एक नये mobile phone आया है तो इस mobile phone के वारे में website या blog में कोई article लिखें तो उसे Content writing कहते है।
और अगर  उस mobile phone को एक बैनर में लगा कर, उस बैनर में कुछ शब्द लिखें जैसे this is the latest and coolest phone ever, you should buy it ऐसे कुछ शब्द लिखने को कहते है Copywriting, क्यों की Copywriting इस Motive से लिखा जाता की उस Product का conversion rate बढ़े, sells बढ़े , ज्यादा से ज्यादा लोग उस Product को ख़रीदे।
Copywriting किसी भी Product का sales बढ़ाने में मदत करता है, काफ़ी बार तो Sales बहुत ही बढ़ती है, अगर Copywriting बढ़िया तरीके से लिखा गया हो तो।  उम्मीद है आप Copywriting और Content writing के बिच फर्क समझ पाए होंगे।
हा अगर आप दोनों काम जानते है  Content writing और Copywriting तो आप दोनों काम कर सकते है।  दोनों काम का प्रोजेक्ट ले सकते है और पैसे कमा सकते है.

एक चीज आपने नोटिस किया है किया? आप अगर कोई भी Product का Marketing करने के लिए, Marketing strategy अपनाते है तो आपको पहले पैसे Invest करना पड़ता है।

लेकिन Copywriting में आप जो Invest करेंगे वह ना के बराबर होता है। बस कुछ शब्दों के मदत से आप Marketing कर पाएंगे, तो आप सोच रहे हो? किनता Impact छोड़ता है Sales पर, और आपका Business कितना ज्यादा Grow हो पायेगा।

Content writing kya hai | 10 Content writing Tips

Copywriting employment areas

Copywriting employment areas मतलब जहा पे Copywriting job मिलेगी। ऐसे तो बहुत सारे क्षेत्र है Copywriting में, जहा पे आप job कर सकते है और अच्छा पैसे कमा सकते है, में आपको कुछ क्षेत्र बताऊंगा जिस में आप Job कर सकते है।

1.  Advertising agencies
2. Public Relations Firms or Copywriting agencies etc.

कुछ Copywriters individually freelancer या फिर contract लेके काम करते है, घर पे बैट कर या फिर Clients  के ऑफिस में बैट कर काम करते है, जिसमे बहुत ही flexibility रहता है काम करने में। ऐसे अच्छे Copywriter बहुत सारे पैसे कमा लेते है।

अगर आपको Copywriting पसंद है और आप  Copywriting में interested हो तो आपके मन में ये बात जरूर आया होगा Copywriter kaise bane? How to start Copywriting?

Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi
Cloud Computing kya hai | Cloud Computing tutorial
LinkedIn kya hai? और LinkedIn के फायदे क्या क्या हैं

 

Copywriting कैसे सुरु करे – How to start Copywriting in Hindi

Copywriter बनने के लिए आपको वैसे तो कोई भी Degree के जरुरी नहीं है, आपका Skill और Passion होने चाइए। लेकिन आप अगर Graduation कर लेते हो Mass Communication या Humanities में तो आपको Company में नौकरी मिलने में आसानी होंगी।
क्यों की काफ़ी सारे बड़े और छोटे Recruiter, Graduate prefer करते है job देने में, क्यों की एक ग्रेजुएट का Copywriting कमांड अच्छा रहेगा किसी दूसरे Non- graduate वाले से।
दोस्तों आपको Copywriting पसंद है तो आपको पता कैसे चलेगा की आप Copywriting कर पाएंगे या नहीं?  Best solution है आपको बोहोत सारे Freelancing site मिल जायेंगे जँहा पे लोग फ्रीलांसर खोजते है।
Copywriting करने के लिए, आप वहां से काम पकड़ सकते है और खुदके हिसाब से Copywriting करके वहां दे सकते है। हा पर स्टार्टिंग में आपको पैसे कम मिलेंगे।
पहले बार में ही आपका Copywriting एक्सेप्ट नहीं होगा, इसलिए आप निराश मत होना।  खुदके Innovative idea से कोशिश करिये जरूर कामियाब होंगे।
दोस्तों स्टार्टिंग टाइम में आपको उतना पैसे तो नहीं मिलेगा जो भी काम मिलता है आप Full टाइम में ना करके Part time में कर सकते है  और जब आपका Skill बढ़ जायेगा तब आप full time भी कर सकते हो और clients से ज्यादा पैसे भी चार्ज कर सकते हो।
Copywriting एक ऐसा Profession है, जिसमे आप पहले दिन से ही Skilled Copywriter नहीं बन पयोगे, इसमें आपको काम करते करते Skill बढ़ाना होगा।
ऐसे तो Market में बहुत सारे Copywriting कोर्स available है जिसमे आपको बोला जायेगा की उनके Paid कोर्स करने से आप एक Skilled Copywriter बन जायेंगे लेकिन दोस्तों वह ज्यादा तर fake होते है, इन Fake कोर्स से आपको कुछ फायदा नहीं होने वाला है।
आप चाहो तो Google में बहुत सारे ऐसे Free कोर्स भी आपको मिल जायेंगे, आप उन सब कोर्स से सिख सकते हो। दोस्तों आपका Interest और काम में Passion होने होंगे तब जाके आप Copywriting field में skilled और Successful Copywriter बन पाएंगे और Copywriting से अच्छे पैसे कमा पाएंगे.
जरुर पढ़े :

Conclusion

दोस्तों ये पोस्टआपको कैसा लगा? उम्मीद है आपको अच्छा लगा होगा। में इस पोस्ट के माध्यम से सरल भाषा में Copywriting kya hai (what is Copywriting in hindi) और Copywriter कैसे बने ( how to become a Copywriter) समझाने के कोशिश किया है।
अगर आपका कोई सुझाब या प्रश्न है तो आप हमें Comment या Contact में पूछ सकते है और अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को share जरूर करें। मेरे ब्लॉग के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
]]>
https://dealsclick.in/copywriting-kya-hai-aur-kaise-bane-copywriter/feed/ 2
Content writing kya hai और कैसे बने |10 Content writing Tips https://dealsclick.in/content-writing-kya-hai-10-content-writing-tips/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=content-writing-kya-hai-10-content-writing-tips https://dealsclick.in/content-writing-kya-hai-10-content-writing-tips/#respond Fri, 24 Jul 2020 20:23:00 +0000 Read more]]>

Hello दोस्तों Dealsclick.in में आपका स्वागत है, क्याआपको लिखने का शौक है? क्या आप लिखना पसंद करते है और कभी अपने दोस्त को उसके असाइनमेंट या email लिखने में help किया है ? तो फिर ये पोस्ट आपके लिए है।

आज हम जानेंगे Content writing kya hai (What is Content Writing in hindi) और 10 Content writing Tips ये सब विस्तार से जानने के लिए पोस्ट के अंत तक पढ़े।

Content writing kya hai
Content writing kya hai

Content writing kya hai – What is Content writing in hindi

कंटेंट लेखन क्या है? Content writing का मतलब होता है किसी एक Topic के ऊपर अपने Readers या Audience को Information देना, Topic किसी भी प्रकार का हो सकता है चाहे वह Trending topic हो या फिर पुराना topic हो।

किसी भी Field का topic हो सकता है, आपको बस अपने Audience को Entertain करना होता है, Information देना होता है, सरल भाषा में समझाने को Content Writing कहते है। Content writing kya hai ये पूरी तरह से समझने के लिए पहले Content kya hai ये समझना जरुरी है, आइए समझते हैं।

Content kya hai – What is Content in hindi

Content होता है कुछ Information’s, जो किसी भी तरीके के हो सकते है, आप अगर वीडियो के माध्यम से कोई  Information लेते हो तो उसे वीडियो Content कहते है।
आप अगर पुस्तक या Ebook पढ़के Information लेते हो तो उसे writing Content कहते है, और अगर ऑडियो सुन कर आपको कोई Information मिलता है तो उसको ऑडियो Content बोलते है।
इस तरह Content बहुत प्रकार का होता है, जो हमें daily life में मिलता है, audio, वीडियो और पढ़के उसे Content कहा जाता है।

Content writer कैसे बने – How to become a Content Writer in hindi

अगर आप नए हो , लिखना पसंद करते हो  और सोच रहे हो कंटेंट कैसे बनाया जाता है और कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें तो में कुछ Tips आपके साथ share करूँगा, जिनको फॉलो करके Content writing स्किल को Develop कर सकते हो और एक अच्छा Content writer भी बन सकते हो।

 

LinkedIn kya hai? और LinkedIn के फायदे क्या क्या हैं
Cloud Computing kya hai | Cloud Computing tutorial
Youtube subscriber Kaise badhaye

10 Content Writing Tips

Choose Your Expertise Field

Your Expertise Field का मतलब है आपका मनपसंद Topic, दोस्तों जिस Field में आपका नॉलेज है उस Topic में आप जितना चाहोगे उतना लिख पयोगे और अपने Audience को पूरी जानकारी दे पयोगे।

Area of field कोई भी Field हो सकता है, Technology हो सकता है, Health, Sports, Stories, Motivational, Entertainment ऐसे बहुत सारे Field है, जिसमे आप आपने article लिख सकते है।

Practice regularly

दूसरा Tip है आप जब Content लिखना शुरु कर देंगे तब आप अपना एक Free blog, blogspot.com में शुरु कर सकते है दोस्तों आपको पहले अपने Free blog में 10-15 blog पोस्ट लिखके शुरु करें और daily 1-2 घंटे article लिखना Practice करें।

 

Gain Knowledge from others

अपने Article Topic के related Google में Search करें और जो 4-5 पोस्ट पहले Search result में आएंगे, उन सब को खोल के अच्छे तरह से पढ़े और उन सब Article से अच्छा और Unique  लिखने की  कोशिश करें।
उन सब Article को Copy ना करें, Copy करने से आपका नॉलेज नहीं बढ़ेगा और अगर आपका Knowledge नहीं होगा तो आप अच्छा content writer नहीं बन पाएंगे, खुदके सरल भाषा में topic को लिखें।

Write to the Point

दोस्तों आप अगर अच्छा Content writer बनना चाहते है, और ये चाहते है लोग आपका Content को पढ़े तो आप अपने मुद्दे के मुताबिक article लिखें, आप जिस भी topic के वारे में information देना चाहते हो उस topic पर लिखें.
मान लीजिए आप लिख रहे है Content writing kya hai? और आप article को बड़ा करने के लिए किसी और दूसरे topic पर चले जाते हो तो readers आपका  topic को नहीं पढ़ेंगे क्यों की readers को  Content writing kya hai ये है, ये जानने के लिए आपका आर्टिकल में आये है, आपका article पढ़ रहे है।

Make Problem Solving Content

आप जब भी Content लिखें कोई भी Topic के ऊपर, कोशिश करिये Content Problem solving हो, आप अगर वीडियो बना रहे है या फिर blog लिख रहे है तो हमेशा कोशिश कीजिये आपका Content Readers का Problem Solve कर पाए।
क्यों की Readers आपका blog या videos पर Search करके आएंगे, क्यों की उनको उनके Problem का सलूशन चाइए। अगर आप Problem solving Content नहीं लिखेंगे तो Readers, Search करके आपका Content तक तो आजायेंगे, लेकिन आपका Content में ज्यादा  समय नहीं रहेंगे,  दो, चार  line पढ़के  निकल जायेंगे. इसलिए जितना हो सके कोशिश करना आपका Content Problem Solving हो।

Maintain Easy language

Easy language, जितना हो सके आप अपने Content को सरल भाषा में लिखें चाहे English, Hindi या फिर कोई भी भाषा में हो।
आप अपने Readers को जो भी कुछ समझाना चाहते हो, चाहे वह blog, videos, audio किसी भी  तरह  के माध्यम से हो, आपका language easy होना चाइये  ताकि  Readers को Easily समझ पाए, तो हमेशा ध्यान रखे Easy language में Content लिखें।

Ask Question to Interact

Content writing tips में से सबसे Important और जरुरी है Ask the question, अगर आप blog पोस्ट लिख रहे है या फिर YouTube वीडियो Content बना रहे है , हमेशा question करना अपने Readers से, ताकि Readers भी आपके साथ Interact कर पाय। आप अगर question कर रहे हो तो  सामने वाला Readers को लगेगा की वह आपके साथ Interact कर पा रहा है और Readers के Query आप तक पहुंचा पा रहा है।

Use Short Paragraph

दोस्तों आप जब भी Content लिखेंगे छोटा Paragraph में लिखें, क्यों की वह जमाना गया जब लोग बड़े Paragraph लिखते थे और लोग उसे पढ़ भी लेते थे। आज के समय में Readers छोटे 3-4 line के Paragraph पढ़ना पसंद करते है और बड़े Paragraph पड़ना Readers के लिए बहुत ही मुश्किल होता है, Bore होके Readers Content पूरा पढ़ना बन्द कर देते है।
और कभी कभी Readers बड़े Paragraph देखते ही पड़ना छोड़ देते है।  जितना हो सके Content Paragraph को छोटा रखें और बिच बिच में Comma और फुलस्टॉप का इस्तेमाल करें ताकि Readers और आपके Content के बिच एक Bonding हो पाय।

Use Emoji in the title of Blog/ Videos

Use Emoji, Emoji तो आप जानते होंगे, हम सब Emoji को WhatsApp या फिर किसी भी Chatting Platform में Chatting के टाइम इस्तेमाल करते है। एक Research में बोला गया है, Emoji blog या Videos के टाइटल या Content में Use करने से Content का Click Through Rate बढ़ जाता है।
Emoji से Readers आपका Content के साथ अच्छे से Connect हो पाते है। Emoji Use करना ना भूले क्यों की  Emoji एक छोटा चीज हो सकता है पर इसके फायदे बहुत ही Effective है।

Add Humour

Last में है Add Humour, ये सबसे best और बहुत ही Important Tip है, क्यों की बड़े बड़े youtubers humour को अपने Content में Add करते है । अपने शायद  देखे होंगे India के बड़े बड़े Motivational स्पीकर्स अपने Motivational Talks के बिच बिच में Humours Add करते है, जिससे लोगो का माइंड थोड़ा लाइट हो पाए  और Viewers पूरी अटेंशन Content में Focus कर पाय।
जरुर पढ़े :

Conclusion

दोस्तों आपको मेरा ये पोस्ट Content Writing kya hai (What is Content Writing in hindi) कैसी लगी, आशा करता हूँ, आपको पसंद आया होगा।
Content writing kya hota hai in hindi और 10 Content Writing Tips सरल Hindi में समझाने की कोशिश किया है, उम्मीद है आप समझ पाये होंगे।
अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हैं तो Comment में जरूर पूछे और इस Post को अपने फ्रेंड्स के साथ ज्यादा से ज्यादा Share कीजिये ताकि उन लोगो तक ये जानकारी पहुँच पाए, मेरे blog के साथ जुड़े रहने और प्यार देने के लिए धन्यवाद।
]]>
https://dealsclick.in/content-writing-kya-hai-10-content-writing-tips/feed/ 0
Podcast kya hai explained in hindi https://dealsclick.in/podcast-kya-hai-explained-in-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=podcast-kya-hai-explained-in-hindi https://dealsclick.in/podcast-kya-hai-explained-in-hindi/#respond Sun, 05 Jul 2020 20:45:00 +0000 Read more]]> दोस्तों dealsclick.in में आपका स्वागत हैं. आज हम जानेंगे  Podcast kya hai? Podcast कैसे करें , Podcast के क्या क्या फायदे है, और Podcast से पैसे कैसे कमाए? Podcast के वारे में details में जानने के लिए अंत तक पढ़े.

Podcast kya hai
Podcast kya hai
दोस्तों क्या आपको वह दिन याद हैं जब हम टीवी देखते थे. Tv में शक्तिमान, सकलाका भूम भूम, डोरेमोन जैसे Tv सीरियल, पर अभी के समय हम कही ना कही Tv को भूल रहे हैं.  Video स्ट्रीमिंग जैसे Youtube, Amazon Prime, Netflix जैसे video स्ट्रीमिंग ने पहले के Tv देखने के अंदाज़  को replace कर दिया हैं.
वसई पहले के समय में रेडियो भी एक बोहोत जरुरी होती थी और हम लोग रेडियो में आकाशबानी, FM Radio mirchi, सुनते थे, हमारी न्यूज़ और entertainment के ज़रिये होते थे लेकिन वह भी आजके समय हम  भूलने लगे हैं. Replace होने लगी हैं Podcast से. Podcast बाहर के देशो में बोहोत ही popular है और india में धीरे धीरे popular हो रहा है.  आज हम इस पोस्ट से Podcast के वारे में details में जानेंगे Podcast kya hai?

Podcast kya hai?

Podcast होता क्या है चलिए  हम details में जानते हैं. Podcast Youtube के तरह ही होता हैं बस उसमे video नहीं होते. उसमे वीडियो देख नहीं पाते हैं सिर्फ ऑडियो सुन सकते हैं.
Podcast में सब online होते हैं जैसे Youtube में youtube channel होते है और सब online होते है. वसई Podcast में online channel रहते है. जिसको हम अपने पसंद के हिसाब से सुन पाते है.
Podcast बोहोत जॉनर के होते है जो सुनने को मिलते है. जैसे रेडियो में अलग अलग channel होते है ठीक वसई Podcast में होते है. और अलग अलग Variety जैसे Lifestyle, Books, Songs, Entertainment ऐसे बोहोत सारे जोनर के Content सुनने को मिल जाते है.

Podcasting कैसे करें?

दोस्तों Podcasting करने के लिए आपको एक Mobile या फिर कंप्यूटर चाइए होंगे उसके साथ एक Internet कनेक्शन और एक अच्छे Platform के जरुरत पड़ेगी.
ऐसे तो बोहोत सारे Podcasting Platform है जँहा से आप Podcasting कर सकते है. में कुछ अच्छे Websites suggest करूँगा जिसके मदत से आप Podcasting कर सकते है. अगर आप लैपटॉप या PC से करना चाहते हो तो निचे दिए गए कुछ Websites आपके बोहोत मदत में आएगी.
  • Anchor.fm
  • Podbean.com
  • Spreaker.com
और अगर आप mobile से Podcasting करना चाहते है तो Anchor App सबसे best  और  लोकप्रिय
Platform है जिसके मदत से आप Podcasting आसानी से शुरु कर सकते है. Anchor App आपको Playstore में मिल जाएगी.
Laptop, PC या फिर mobile से Podcasting करने के लिए आपको पहले दिए गए Websites या फिर App में SignUp करना होगा.  SignUp करके आप Podcasting शुरु कर सकते है.

Podcast किस topic के हो सकते है

दोस्तों अगर आपको Podcasting करना है और आप सोच रहे है, कौनसे topic के ऊपर Podcasting करें? तो में आपको बता दू की मानलीजिए आप एक टीचर है और अपने स्टूडेंट को किसी एक बिषय समझना चाहते है तो आपको पहले उस Subject के ऊपर पूरा नॉलेज होना पड़ेगा तब आप किसीको समझा पयोगे.
ठीक वसई अगर आप Podcasting करना चाहते हो तो आपको  topic चुनना होगा जिसमे आपका जानकारी है और आप  लोगो को अच्छे तरह से समझा पाएंगे.
Podcast बोहोत सारे topic के ऊपर बनाया जा सकता है, पर में  निचे कुछ topic suggest कर रहा हु उसमे आप Podcast बना सकते है.
  • Lifestyle
  • News
  • Entertainment
  • Motivational
  • Technology
  • Love story
  • Personal

Podcast के क्या क्या फायदे है?

दोस्तों आशा करता हु Podcast क्या है आप समझ पाए होंगे. अभी  Podcast के फायदे क्या क्या है ये हम जानेंगे.

Sponsorship से पैसे कमाए

अगर आपके Podcast को लोग पसंद करने लगेंगे तब आप Sponsorship  के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते है. दोस्तों आप अपने Podcast में अच्छे से अच्छे और valuable content provide करें ताकि लोग आपको सुनने में interested हो.
तब जाके आपके listeners  ज़ियादा होंगे और आपको बड़े Sponsorship मिलेंगे. Sponsorship से पैसे कमाना सबसे अच्छा और इजी माना जाता है.
अगर आपके Podcasting interesting है और आपके listener 1000 या 2000  या फिर उससे ज़ियादा है तो आप Sponsorship के माध्यम से हज़ारो लाखो रूपए कमा सकते है.
Sponsorship में आपको दूसरे किसी एक Company के Product को आपको promote करना होता है और बदले में आप उस Company से पैसे चार्ज कर सकते है.
आपके अगर listener 1000 है तो आप easily किसी भी Company से एक Sponsorship का Rs. 1000 से Rs. 1500 charge कर सकते है.

Podcast से Brand बिल्डिंग करें

अगर आपका Podcast Valuable  और interesting है तो लोग आपके Podcast को बार बार सुनेंगे और आपके Podcast Id में बार बार विजिट करेंगे जिससे आपके Brand building होगा.

Monthly Subscription से पैसे कमाए

आप अपने Podcasts को paid करके पैसे कमा सकते है. जैसे आप आपके कुछ Podcasts को free रख सकते है और बाद में जब आपके listener जब बड  जाए तब आप आपके listener को Monthly Subscription buy करने के लिए बोल सकते है.
अगर आपके Monthly Subscription Rs. 100 है और 400 listener आपके Monthly Subscription buy करते है तो आप महीने के Rs. 40, 000.00 easily कमा सकते है.
दोस्तों आपको तभी फायदे मिलेंगे और आप ज़ियादा पैसे कमा पाएंगे  जब आपके Podcasts के Content अच्छे, interesting और valueable हो. क्यों की आज के समय में Quality बोहोत ही मायने रखते है चाहे आप किसी भी field से हो.  आप Quality Content रक्खो गे तो लोगो को आपके Content interesting और valueable लगेगा और उसके बदले में लोग पैसे Pay करेंगे.

Podcast के मदत से visitor को Engage करें

दोस्तों अगर आपके Blog या फिर website है तो और आप अपना SEO अच्छे करना और अपने Blog पोस्ट को रैंक कराना चाहते हो तो आप अपने Podcasts के link blog पोस्ट में डाल सकते है. जिससे जो भी visitor आपके blog पोस्ट को पड़ने में आय वह आपके पोस्ट के Podcasts को सुनेंगे.  Visitor आपके पोस्ट में ज़ियादा टाइम बिताएंगे जिससे आपके पोस्ट में Visitor Engagement बढ़ेगा और ये SEO के लिए अच्छा है.
और आपके पोस्ट कम टाइम में रैंक करने लगेगा. जब आपके पोस्ट रैंक करने लगेगा तब आप blog से ज़ियादा पैसे कमा पयोगे.  लेकिन दोस्तों आपको Blog पोस्ट में आपके पोस्ट के  topic के related Podcast डालना है. तब Visitor  आपके blog में Engage रहेंगे.

Conclusion

दोस्तों उम्मीद है Podcast kya hai? Podcast कैसे करें. Podcast के फायदे क्या क्या है?  आप समझ पाए होंगे. अगर आपका कोई सवाल या Suggestion है तो Comment में जरूर बोले.
और इस पोस्ट को आपने फ्रेंड्स के साथ ज़ियादा से ज़ियादा share करें जिससे दूसरे लोगो के भी Podcast क्या है समझने में मदत मिले और मुझे भी प्रोत्साहन मिले. मेरे blog के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
]]>
https://dealsclick.in/podcast-kya-hai-explained-in-hindi/feed/ 0
LinkedIn kya hai in hindi और LinkedIn के फायदे क्या क्या हैं https://dealsclick.in/linkedin-kya-hai-%e0%a4%94%e0%a4%b0-linkedin-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a6%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=linkedin-kya-hai-%25e0%25a4%2594%25e0%25a4%25b0-linkedin-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ab%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b9 https://dealsclick.in/linkedin-kya-hai-%e0%a4%94%e0%a4%b0-linkedin-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a6%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9/#comments Mon, 22 Jun 2020 20:19:00 +0000 Read more]]> Hello दोस्तों dealsclick.in  में आप सभीका स्वागत हैं। आज हम जानेगे LinkedIn kya hai in hindi ? LinkedIn कैसे इस्तेमाल करते हैं, LinkedIn के फायदे क्या क्या हैं? और LinkedIn में account कैसे बनाए?

LinkedIn kya hai in hindi
LinkedIn kya hai
दोस्तों आजके  Digital दौर में ज्यादा तर काम चाहे वह shopping करना हो, online earning करना या job search करना या फिर नए business start करना सब digital हो चूका हैं. और लोग भी digitally काम करना पसंद करते हैं, क्यों की इसमें समय का भी बचत होता हैं और पैसे का भी.
आजके समय में Social media बहुत ही महत्बपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं. हम ज्यादा तर समय social media में बिताते हैं क्यों की social media पे हम लोगो का सब तरह के जरुरत पूरी होती हैं, चाहे वह नये फ्रेंड्स बनाना या फिर रीसेंट न्यूज़, shopping, ऐसे अनगिनत सुविधा Social media के माध्यम से मिल जाते हैं.
और आजकल कोई भी खबरे न्यूज़ channel से पहले हम लोगो को social media से मिल जाते हैं. इसलिए आजके समय में Social media को सभी पसंद करते हैं.  लेकिन दोस्तों social media में फ्रेंड्स से बात करने में समय बर्बाद ना करके अगर हम लोग अपना knowledge बढ़ने में लगाए तो इससे अच्छा किया होगा.
आज में एक ऐसे social media के वारे में बताऊंगा जिससे आप अपने  knowledge को भी बड़ा पाएंगे चाहे कोई सा field से है आप. जिसमे interested हो और आप relate करते हो. में बात कर रहा हु LinkedIn के वारे में अगर आप LinkedIn के वारे में पूरी details में जानना चाहते हो तो मेरे इस post के लास्ट तक पढ़े.
इस post के माध्यम से में LinkedIn के वारे में details में बात करूँगा. LinkedIn क्या हैं, LinkedIn कैसे इस्तेमाल करते हैं, LinkedIn के फायदे क्या हैं और LinkedIn में account कैसे बनाए.

लिंकेडीन क्या है (What is LinkedIn in Hindi)?

LinkedIn  एक Social Networking Platform है. जैसे Facebook, Twitter, Instagram के तरह ही हैं, लेकिन Social Platform से बोहोत अलग हैं.  LinkedIn एक professional  platform हैं जिसपे Professional लोग अपना account बनाते हैं और अपने professional experiences, skills, educational qualification इत्तादि अपने प्रोफाइल में add करते हैं.और LinkedIn के मद्धम से अपने अनुभव शेयर करते है.
दोस्तों मेरे सुजाब हैं आप सभी से आप एक LinkedIn account बनाय क्यों की LinkedIn में आपको बोहोत सारे चीज सिखने को मिलेगी और आप उनसब Professional लोगो से जुड़ के अपने knowledge को बड़ा पाएंगे.
LinkedIn में छोटे से ले कर बड़े बड़े Businessman भी अपना account LinkedIn में बनाते हैं और अपना professional experiences share करते हैं.

LinkedIn कैसे इस्तेमाल करते हैं (How to use LinkedIn)?

LinkedIn  इस्तेमाल करने के लिए आपको LinkedIn में एक account बनाना पड़ेगा. निचे दिए गए LinkedIn account कैसे बनाए में  Steps को फॉलो करके आप LinkedIn में account बना पाएंगे.
दोस्तों LinkedIn account बनाने के बाद आप अपना खुद का सही से details add करें. और एक professional image बनाय. Professional knowledge बढ़ाएं, बड़े company के नौकरी पकड़े, अपने खुदके Brand/Business को बढ़ाएं ऐसे बोहोत सारे फायदे का लाभ उठाएं.

LinkedIn के फायदे (Benefits of LinkedIn in Hindi)

दोस्तों वैसे तो LinkedIn के बोहोत सारे फायदे हैं. लेकिन में कुछ ऐसे important फायदे के वारे में बताऊंगा.

 

Job opportunity

LinkedIn एक ऐसा platform हैं जँहा से आप अच्छे और अपने education  के मुताबिक Job पकड़ सकते हैं. और LinkedIn में आपको आगे से Job offer भी मिलेंगे लेकिन इसके लिए आपको LinkedIn में खुदका एक प्रोफाइल बनाके सही से आपके Educational qualification,  work experiences,  add करना होगा. जिससे जो भी Company को  Employee चाइए वह आपके प्रोफाइल को देखने से उनको आपके पूरी details मिल पाय.
दोस्तों मेरा एक सुजाब हैं आप जब भी LinkedIn में प्रोफाइल बनाय तब आपके genuine details रखे,  fake details, ना दे. जिससे आपको जल्दी से नौकरी मिल पाए.

Brand/Business Promotion

LinkedIn एक ऐसा social media platform हैं जिसमे बोहोत सारे Professional लोग रहते है. आप कोई भी आपका Brand को प्रचार कर सकते हैं free में. आप अभी पूछेंगे Brand प्रचार तो दूसरे किसी भी Social media platform में कर सकते हैं?
अगर आप दूसरे किसी भी Social Media Platform जैसे Facebook,  Instagram पे प्रचार करते हो तो आपको प्रचार का फायदा कम होगा क्यों की ये सच हैं  Facebook, Instagram में millions  लोग जुड़े रहते हैं लेकिन millions में से कुछ लोग ही आपके Brand में interested रहेंगे बाकि सब chatting और entertainment में busy रहते हैं तो आपके प्रचार को लोग वैल्यू ही नहीं देंगे.
लेकिन LinkedIn एक Professional Social Networking Platform हैं जिसमे सिर्फ  Professional लोग ही जुड़ते हैं. जिससे आपके प्रचार का फायदा आपको ज़ियादा मिलेगा.

Increase Knowledge

दोस्तों किसी भी Business को grow करने के लिए उस business के knowledge पूरी तरह से होने जरुरी है. तब जाके आप किसी भी business में Successful हो पाएंगे. LinkedIn एक ऐसा platform हैं जिसमे आपको बड़े बड़े Successful Company के Employees और मालिक मिलेंगे. जो उनके working knowledge को LinkedIn में share करते हैं.
आप जिस किसी field में रूचि रखते है या फिर आपके business के मुताबिक आप  अपने contact बना सकते है और valuable knowledge gain  कर सकते हैं. जिससे आपको आपके Future के Business को Successful बनाने में help  मिलेगी.

Network Building

LinkedIn एक ऐसा माध्यम हैं जिससे आप अपने Network पूरी दुनिया के Professional लोगो के साथ जुड़ सकते हैं.  बड़े बड़े बिजनेसमैन के साथ आपके कनेक्ट हो पाएंगे, जिससे आपके Profession को दुनिया के बड़े Company के साथ जान पहचान करा पाएंगे.
उदाहरण के तौर पर अगर आप IT Company के business करते हैं तो आपको LinkedIn में बोहोत सारे Company के owner मिल जायेंगे. आप उनके साथ जान पहचान बड़ा के अपने Professional Network बड़ा सकते हैं.

Pinterest se paise kaise kamaye। Pinterest meaning in Hindi?

 

LinkedIn account कैसे बनाए (How to create an account in LinkedIn in hindi)

LinkedIn में account बनाने के लिए निचे दिए गए Steps को फॉलो करें
Step 1
Google open करके LinkedIn search कीजिये. Google first search रिजल्ट्स में click कीजिये. आप LinkedIn ऑफिसियल website में आजायेंगे.
Step 2
सबसे ऊपर right साइड में आपको join now के ऑप्शन मिलजाएगी. आप जब join now ऑप्शन में click करेंगे.
Step 3
आपको पहले आपके First name add करना होगा. उसके बाद आप अपने Last name enter करें, Email id enter करें. आप जो Email Id regularly चेक करते हैं उसेइ  add करें.
उसके बाद आप एक Password enter करें. Password 6 digits का रखे. और Password में Capital letter और स्पेशल Symbolic का इस्तेमाल जरूर करें. और अपने खुद के नाम से Password ना दे. क्यों की खुदके नाम का Password अगर आप इंटर करते हो तो वह एक्सेप्ट ही नहीं होंगी और  आपका account नहीं बन पायेगी.
अगर आपका नाम Rabin हैं तो आप Rabin123 या Rabin@1 इंटर नहीं करें. आप  आपका nickname के साथ स्पेशल Symbol और date of birth का कोई एक अंक से Password रक्खे.
Step 4
अभी आप Agree & Join now  पे click करके आप अपना LinkedIn  account बना पाएंगे. LinkedIn account बनने के बाद आप आपने LinkedIn account बनाने के समय में जो अपने Email Id और Password इंटर किया हैं उस  Email Id और Password इंटर करके LinkedIn में लॉगिन हो पाएंगे और अपना details add कर सकते हैं.
जरुर पढ़े :

Instagram se paise kaise kamaye 5 tarike se
Paytm se paise kaise kamaye 2020 full guide
WhatsApp से पैसे कमाने के 10 सबसे अच्छे तरीके
Facebook se paise kaise kamaye?
Internet se paise kaise kamaye | online पैसे कमाने के 5 आसान तरीके

 

Conclusion

दोस्तों आपको मेरे post LinkedIn kya hai in hindi (what is LinkedIn in hindi) कैसे लगी.उम्मीद हैं में आपको समझा पाया होगा.
LinkedIn कैसे इस्तेमाल करते है (how to use LinkedIn),  LinkedIn के फायदे क्या क्या हैं (Benefits of LinkedIn )? और LinkedIn में account कैसे बनाए (how to create account in LinkedIn) सरल Hindi में आपको समझा पाया होगा.
अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हैं तो comment में जरूर बोलियेगा.और इस post को अपने फ्रेंड्स के साथ ज़ियादा से ज़ियादा share कीजिये ताकि उनलोगो तक ये जानकारी पहुँच पाए.  मेरे blog के साथ जुड़े रहने और प्यार देने के लिए धन्यवाद.
]]>
https://dealsclick.in/linkedin-kya-hai-%e0%a4%94%e0%a4%b0-linkedin-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a6%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9/feed/ 1