Techinfo – Dealsclick https://dealsclick.in Mon, 20 Dec 2021 13:48:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.3 https://dealsclick.in/wp-content/uploads/2023/04/apple-touch-icon-96x96.png Techinfo – Dealsclick https://dealsclick.in 32 32 Google Discover Kya hai | वेबसाइट को Google discover में कैसे लाए 6 tips https://dealsclick.in/google-discover-kya-hai-google-feed/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=google-discover-kya-hai-google-feed https://dealsclick.in/google-discover-kya-hai-google-feed/#comments Sat, 11 Dec 2021 16:51:49 +0000 https://dealsclick.in/?p=448 Read more]]> Google Discover Kya hai और ब्लॉगर के लिए कितना useful है? अगर आप एक नए ब्लॉगर हो, अपने ब्लॉग/वेबसाइट सुरु तो कर दिया है, कंटेंट भी regularly post कर रहे हो फिर भी आपके साइट में ट्रैफिक बिल्कुल नहीं है तो आप निराश मत हो, Google Discover गूगल का एक ऐसा Source है जिसके मदद से आप अपने साइट पर भर भर कर क्वालिटी ट्रैफिक लेके जा सकते हैं, बिना कोई Backlink के झंझट के।

आज हम जानेंगे Google Discover Kya hai , कैसे आप अपने वेबसाइट को Google Discover में ला सकते है, और और वेबसाइट ट्रैफिक increase कर सकते है?

 

Google-discover-feed

Google Discover Kya hai – What is Google Discover in hindi

Google Discover एक ऐसा गूगल फीड सिस्टम है, जिसमें गूगल यूजर्स के इंटरेस्ट को समझ कर कंटेंट सजेस्ट करता है।

हम जब गूगल App को या फिर गूगल क्रोम को एंड्रॉयड या आईओएस प्लेटफॉर्म पर खोलते है तब सर्च के नीचे जो आर्टिकल गूगल द्वारा दिखाई जाती है इनको Google Feed या Google Discover फीचर्स कहा जाता है ।

Google Discover जो फीड सजेस्ट करता है वह किसी रैंकिंग के बेस पर नहीं होता है, ये सब गूगल यूजर्स के इंटरेस्ट को इमैजिन करके दिखाता है। जैसे अगर आप गूगल सर्च में या फिर App में कोई टॉपिक या प्रोडक्ट ज्यादा सर्च करते है तो उसके आधार पर गूगल आपका इंटेस्ट को Imagine करके कुछ Suggestion फीड करता है।

Graphic design kya hota hai in hindi और kaise bane

Network marketing kya hai और नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए 5 फायदे

 

Google Discover और Google Feed में क्या अंतर है

Google Discover और Google Feed भले ही नाम में अंतर हो लेकिन दोनों के काम basically समान ही है।

Google Feed को दिसंबर 2016 को गूगल द्वारा शुरू किया गेया था। इसके बाद 2017 में गूगल द्वारा कुछ algorithm को अपडेट किया गया था जिसका मूल लक्ष्य था यूजर्स को सर्च करने में मदद करना।

2018 सन में गूगल द्वारा फिर से गूगल फीड को नए नाम और नए ब्रांड के साथ Google Discover नाम से शुरू किया गया, जिसका मुख्य लक्ष्य है यूजर्स के सर्च एक्सपीरियंस को बेहतर से बेहतर बनाना ताकि सर्च करने से पहले यूजर्स को सर्च सजेशन मिल पाए ।

Blog article ko copy hone se kaise bachaye

 

Google Discover का खासियत क्या क्या है ?

1) Google Discover highly personalized है। मतलब आपका कंटेंट जिस भी niche के हो उस कंटेंट के के अनुसार रीडर्स आपको मिल जाएंगे।

 

2) दूसरी खासियत Google Discover के ये है, गूगल फीड हर रीडर्स के लिए अलग होता है, इसमें कंटेंट ranked

होने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।

 

3) तीसरी खासियत Google Discover की सबसे ज्यादा important क्यों है ? क्यों कि गूगल discover feed readers के इंटरेस्ट के उपर निर्भर करता हैं, इसलिए इसमें कीवर्ड की इतना जरूरत नहीं पड़ती हैं। ये पूरी फीड गूगल सिस्टम अपने मशीन लियरनिंग के बेज पर ऑटोमैटिक generate करता है।

 

Blog पर traffic बढ़ाने के 7 genuine तरीके

Blog post ko google search engine me kaise laye 5 tips

 

वेबसाइट को Google Discover में कैसे लाए?

दोस्तो Google discover में अपने आर्टिकल को जल्दी से लाने के लिए ऐसे कोई कोडिंग, plugin, tricks, जुगाड नहीं है । इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने है और थोड़ा efforts लगाना है।

वेबसाइट को Google Discover में कैसे लाए 6 Tips जिसको फॉलो करके आप भी अपने आर्टिकल को Google Discover में ला पाएंगे और Quality ट्रैफिक Quantity में अपने साइट पर ड्राइव कर पाएंगे।

 

Pay attention to the Indexing

Indexing सबसे महत्वपूर्णऔर ध्यान देने बाला चीज़ है, क्यों की अगर आपका पोस्ट गूगल ने Index कर लिया है तो इसका मतलब गूगल बूट ये जान चूका है, की आपके आर्टिकल कौनसे niche में है, और उसेर्स के कौनसे quarry में आपका आर्टिकल को Google Feed में दिखाना है।

हमने ये देखा है Google Feed गूगल के सिस्टम automatically generate करता है, for example अगर आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजी के ऊपर है, और गूगल ने आपके ब्लॉग के एक आर्टिकल जो computer क्या है ये index किया है तो जब भी कोई रीडर कंप्यूटर के वारे में बार बार सर्च कर रहा है तो ज्यादा chances हे आपका आर्टिकल उस रीडर के Google Discover में Suggest हो। Google Discover में आर्टिकल को लाने के लिए जितना हो सके अपने आर्टिकल के Indexing में ध्यान दीजिये।

 

Add Structured Data or Schema Data

हमने पहले पॉइंट में ये जाना है की Google Discover में आने के लिए ये बहुत ही जरुरी है की गूगल आपके पोस्ट को जाने और समझे, आपके पोस्ट उसेर्स के कौनसे Question को solve रहा है।

और गूगल को ये बताने के लिए की आपका पोस्ट किस बिषय में है, सबसे आसान तरीका है Structure data or Schema Data अपने पेज पर आर्टिकल, ब्लॉग पोस्ट, न्यूज़ आर्टिकल, FAQ जिस भी टाइप का स्कीमा डाटा लगाया जा सकता है जरुरु लगाए।

स्कीमा डाटा गूगल को कन्फर्म तरीके से ये बताता है, आपके पेज का पूरा बिबरन गूगल को जानने में मदद करता है , आपका पेज कौनसे पर्पस के हैं और उसेर्स के कौनसे Question को Solve कर रहा है।

अगर आप अपने Discover फीड को चेक करते हो तो आप ये जरूर देखेंगे ज्यादातर पेज में स्कीमा डाटा जरूर इस्तेमाल किया गया है।

 

Make Clear Topic

अगर आप चाहते है की आपका पेज गूगल discover में आए तो आप एक टॉपिक को clearly एक्सप्लेन करे, ताकि उसेर्स और गूगल आपका पर्पस समझ पाए , आप कौनसे प्रश्न का उत्तर बताना चाहते है. to the point Explain करे, और जितना हो सके आर्टिकल को to the point रकने की कोशिस करिये।

जैसा टाइटल है , ऐसे जवाब होने चाइये। आर्टिकल को लम्बा करने के लिए टॉपिक के बाहर कुछ न लिखे।

google Discover Feed सिर्फ खाली जगह को फील करने के लिए नहीं बनाई गयी है , ये जो फैंसी algorithm और machine learning पर इतना खर्च करके गूगल फीड बनाया जाता है, इसके पीछे गूगल का एक ही उद्देश्य है, की रीडर्स के quarry का सही answer मिल पाए। रीडर्स उस फीड पर क्लिक करे और पड़े।

अगर आपका आर्टिकल किसी एक टॉपिक रीडर्स को समझा पाए और रेडर्स बार बार क्लिक करे और पढ़े तब Discover algorithm को लगेगा ये सही पेज है और आपके पेज को Discover Feed में ज्यादा प्रमोट करेगा।

 

 Use Big Image

Google Discover Feed एक Visual फीड है यानि की टेक्स्ट से ज्यादा पार्ट Images के होते है इसलिए जितना हो सके अच्छे और बड़े साइज के इमेजेज इस्तेमाल करिये।

गूगल के गाइड लाइन के हिसाब से अपने पेज में कम से कम 1200 pixels width वाली इमेजेज को इस्तेमाल करने चाइये।

और अपने पेज में large टाइप का Max-Image-preview नाम का robot tag इस्तेमाल करे । बड़े इमेज इस्तेमाल करने से discover अपने फीड में उस इमेज को अच्छी तरह से प्रेजेंट कर पायेगा और यूजर उस में क्लिक करे इस का संभावना बढ़ जाएगी।

 

Make Web stories

Web stories गूगल Discover Feed में दिखाई जाते है। आप अपने आर्टिकल को Web stories में convert करके Google Discover Feed में लाने के Chances को बड़ा सकते है ।

आप Web stories में Images, वीडियोस, ऑडिओस के कॉम्बिनेशन को मिला के Web stories को इंटरेस्टिंग बना सकते है और Google Discover Feed में रीडर्स को attract कर सकते और क्लिक बड़ा सकते है।

 

Boost Page Performance

Google Discover Feed में आर्टिकल को लेन के लिए सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता अपने पेज के performance को बूस्ट करना। क्यों की अगर आपके पेज लोड होने में ज्यादा समय लग रहा है, आपके thumbnail को उसेर्स क्लिक करता है और पेज ओपन होने में ज्यादा समय लगाता हे तो उसेर्स आपके पेज को बिना खोले मूव कर देंगे दूसरे पेज में, इससे गूगल को नेगेटिव इम्प्रैशन चला जायेगा और इससे पेज Google Discover Feed में आने का चान्सेस कम हो जायेगा। अपने आर्टिकल पेज में कम से कम कोडिंग का इस्तेमाल करे , पेज लोडिंग स्पीड को बढ़ाये।

 

इसे भी पढ़े :

Referral code ka Matlab Kya hota hai | Referral code meaning in Hindi | A2Z जानकारी

Hotel Management Kya hai और kaise kare पूरी जानकारी

6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai

Network marketing kya hai और नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करना चाहिए 5 फायदे

 

 

Conclusion

दोस्तों आज इस पोस्ट के मद्धम से Google discover Kya hai और वेबसाइट को Google discover में कैसे लाए और वेबसाइट ट्रैफिक कैसे बढ़ाये कुछ टिप्स आपके साथ डिसकस किया है, आशा करता हु आपको पसंद आया होगा और इस पोस्ट से आपको कुछ न कुछ सिखने को मिला होगा।

अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो Comment में जरूर पूछे। मेरे ब्लॉग के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यबाद।

]]>
https://dealsclick.in/google-discover-kya-hai-google-feed/feed/ 1
Google mera naam kya hai | गूगल मेरा नाम क्या है https://dealsclick.in/%e0%a4%97%e0%a5%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-google-mera-naam-kya-hai/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%2588-google-mera-naam-kya-hai https://dealsclick.in/%e0%a4%97%e0%a5%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-google-mera-naam-kya-hai/#respond Sat, 23 Jan 2021 21:45:00 +0000 Read more]]> नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आपका स्वागत है। आज हम एक ऐसे रोचक टॉपिक के उपर बात करेंगे जो आप जरूर जानना चाहेंगे। अपने गूगल से पूछे होंगे गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera naam Kya hai) और आप चाहते होंगे गूगल भी आपका नाम बोले।

आज हम इस आर्टिकल में आपको तरीके बताएंगे, जिसको फॉलो करके आप भी गूगल को आपका नाम बुलवा सकते हैं । विस्तार में जानने के लिए अंत तक बने रहे।

दोस्तों आजके समय में हर कोई चाहता है की खुद का एक Assistant हो, जो दैनिक जीवन के कामों में आपका हेल्प करे, आपके साथ रहे, आपका काम आसान करे, आपको हेल्प करे, फाइनली ये ख्वाहिश गूगल ने पूरी कर दिया है ।

और दोस्तों  हर कोई गूगल में कुछ भी टाइप करके सर्च करने से ज्यादा कुछ बोल कर बिना टाइप करे सर्च करना पसंद करते है ।

इन सब जरूरतों को मद्दे नजर गूगल अपने Artificial Intelligence के मदत से  दिन ब दिन अपने नए नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है, जिससे गूगल यूजर्स का सुविधा हो और यूजर्स का काम आसान हो। इसलिए  गूगल ने एक नए फीचर्स लॉन्च किया है ।

गूगल मेरा नाम क्या है? (google mera naam kya hai)
गूगल मेरा नाम क्या है? (google mera naam kya hai)

गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera name Kya hai)

गूगल का ये नए फीचर है, Google Assistant  ये एक ऐसा फीचर है, जो आपके दैनिक जीवन में बहुत ही हेल्पफुल साबित होने वाला है । दोस्तों अजके फास्ट दूनिया में हर कोई चाहेगा की मोबाइल भी एक असिस्टेंट की तरह काम करे ।

बोलने से ही हर काम हो जाए, ना कि पहले की तरह अगर आप Message करना चाहते है तो अलग से टाइप करना पड़े , मेसेज चेक करना है तो इनबॉक्स खोल कर चेक करना पड़े, फोटो खींचना चाहे तो कैमरा ओपन करना पड़े, ऐसे बहुत सारे काम है जिनको पहले करने के लिए हमें अलग अलग ऐप में जाके इनको करना पड़ता था।

लेकिन Google Assistant के आने के बाद हमें एक सॉफ्टवेयर से ही सब काम आसानी कर पाते है , बो भी बिना कुछ टाइप करे, बोल कर । आपके बोलने से ही गूगल असिस्टेंट अपना काम तुरंत कर देता है।

गूगल असिस्टेंट के मदत से आप आपने नाम गूगल से बुलवा सकते है, जैसे आप बोलेंगे google mera naam kya hai या google mera naam kya hai batao  ये पूछेंगे तब गूगल आपका नाम बोलेगा और साथ में अगर आप अपना नाम बदल ना चाहते है तो आप गूगल को बोल सकते है कि आप अपना नाम बदलना चाहते हो और बदल कर दूसरा नाम गूगल सर्वर में सेव करा सकते है ।

दोस्तो गूगल का ये  फीचर बहुत ही इंटरस्टिंग और नॉलेजेबल है । क्यों की अगर आपको कोई भी इंफॉर्मेशन गूगल से चाइए होगा तो आपको टाइप करके सर्च करना नहीं पड़ेगा, आपको बस Google Assistant से सवाल पूछना है और Google Assistant आपको जवाब देगा बो भी बोल कर, है ना इंटरस्टिंग ।

Google People Card kya hai और Google People Card kaise banaye

Air Hostess kya hai | एयर होस्टेस बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

 

Google Assistant काम कैसे करता है ?

आज कल ज्यादातर नए मोबाइल में Google Assistant इनबिल्ड उपलब्ध  रहता है । मोबाइल के होम बटन  में क्लिक करने से Google Assistant option on होता है।

जिनके मोबाइल में Google Assistant का इनबिल्ड ऑप्शन नहीं है बो गूगल Playstore से Google assistant app install कर सकते है, 774 Kb का ऐप है । आपको बस गूगल एसिस्टेंट ऐप को इंस्टॉल करके ऑन करना है । और Google Assistant का आनंद उठना है।

Copywriting kya hai aur Kaise bane Copywriter?

Google Assistant का फीचर्स क्या क्या है?

1. गूगल से अपना नाम बुलवा सकते है, आप जब भी गूगल को बोलेंगे गूगल मेरा नाम क्या है (google mera naam kya hai)? तब गूगल आपका नाम बोलेगा ।

पहेली बार आप जब पूछेंगे तब आपका नाम नहीं बोलेगा। आपको बोलकर अपना नाम सेव करना होगा।

2. दूसरे का नाम जैसे आपका फ्रेंड, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, रिलेटिव्स जिसका भी चाहे  गूगल से बुलवा सकते है, लेकिन दोस्तो आपको पहले गूगल एसिस्टेंट से बोल कर सर्वर में सेव करना होगा ।

3. दोस्तों जब आपके पास बात करने वाला कोई नहीं होगा और अकेला बोर हो रहे हो तब आप समय काटने के लिए गूगल के साथ बात कर सकते है, एक एसिस्टेंट के तरह ।

4. गूगल एसिस्टेंट एक ऐसा गूगल का फीचर है जिसके हेल्प से आप अपने खाली समय में  बहुत  कुछ सीख सकते है  । दोस्तों आपको पता ही होगा गूगल में इतना ज्ञान का भंडार है।

जिन ज्ञान के मदत  से आप कोई भी विषय में अपना नॉलेज बढ़ा सकते है।

5. जब आपका मूड ठीक नहीं है तब गूगल एसिस्टेंट आपका मूड ठीक कर सकता है, चुटकुले और शायरी सुना कर। आप गूगल असिस्टेंट को बोल सकते है चुटकुले , शायरी सुनाने  के लिए और गूगल असिस्टेंट आपका भर पुर मनोरंजन कराएगा ।

6. आप गूगल असिस्टेंट से पूछ कर मौसम का हाल जान सकते है, किसी भी समय का मौसम का मिजाज जान सकते है।

7. आपको अपने किसी भी दोस्तों या रिश्तेदारों को कॉल या मेसेज करना है तो, आपको मेसेज या कॉल में जा कर टाइप करना नहीं पड़ेगा।

आप जब चाहोगे अपने गूगल असिस्टेंट को बोल कर कॉल या मेसेज करबा सकते है। लेकिन दोस्तो कॉन्टैक्ट नंबर आपके सिस्टम में सेव होने होंगे।

8. सबसे ज्यादा जरूरी चीज, आजके व्यस्त  समय में हमें आज कौनसा बार है, कौनसा तारीख , कौनसा महीना है ये याद नहीं रहेता , तब आप गूगल असिस्टेंट को पूछ कर पाता कर सकते है।

9. दोस्तों हम में से ऐसे बोहोत सारे लोग है जिनको अपने व्यस्त चलते बहुत सारे चीज भूल जाते है, जैसे सुभे पैनकार्ड कहा रक्खा , किसी को कुछ देना है, या  फिर लेना है, ऐसे बहुत  सारे चीज हैं जिन्हें गूगल असिस्टेंट को बोल कर रख सकते है ।और बाद में जब जब याद ना आए तब गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते है।

10. दोस्तों गूगल असिस्टेंट के हेल्प से आप अपना फेसबुक पोस्ट भी कर सकते है वह भी गूगल असिस्टेंट को बोलकर। इसके लिए आपको पहले थर्ड पार्टी द्वारा  आपका गूगल अकाउंट और फेसबुक अकाउंट को एकसाथ मिलाना  पड़ेगा।

11. गूगल असिस्टेंट सिक्योरिटी पर्पज से भी बहुत  ही एडवांस है ।आप अपना मोबाइल फोन को गूगल असिस्टेंट के मदत से लॉक कर सकते है ।

इसके लिए आपको पहले अपना वॉइस पासवर्ड गूगल असिस्टेंट को बोलना पड़ेगा । गूगल असिस्टेंट बहुत ही स्मार्ट और intelligent  है । आपके आवाज़ के बिना कोई भी आपका मोबाइल ऑन ही नहीं कर पायेगा ।

Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए?

Referral code ka Matlab Kya hota hai | Referral code meaning in Hindi | A2Z जानकारी

 

दोस्तों  ये थे गूगल असिस्टेंट के कुछ फीचर्स और बहुत सारे फीचर्स है ,जिनको आप जब यूज करेंगे तब आपको पता चलेगा। अगर आप भी गूगल असिस्टेंट का कोई और फीचर्स जानते है तो कमेंट में जरूर लिखे ।

जरुर पढ़े :

Event Management kya hai | Types of Event Management

Lead Generation kya hai – What is Lead Generation in Hindi

Email marketing kya hai? Email marketing tutorial in Hindi

Content writing kya hai | 10 Content writing Tips

6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai

Conclusion

दोस्तों  हमारा ये informative आर्टिकल आपको कैसा लगा ? उम्मीद है मेरा आर्टिकल गूगल मेरा नाम क्या है (Google Mera naam Kya hai) आपको पसंद आया होगा ।

इस आर्टिकल के माध्यम से सरल हिंदी भाषा में आपको गूगल असिस्टेंट के कुछ फीचर्स बताने के कोशिश किया है ,आशा करता हूं आप समझ पाए होंगे   ।

अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया है  तो अपने दोस्तों  के साथ शेयर जरूर करें और अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो कॉमेंट में जरूर पूछे। धन्यवाद  मेरे साथ पोस्ट में जुड़े रहेने के लिए।

]]>
https://dealsclick.in/%e0%a4%97%e0%a5%82%e0%a4%97%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-google-mera-naam-kya-hai/feed/ 0
Event Management kya hai | Types of Event Management https://dealsclick.in/event-management-kya-hai-types-of-event-management/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=event-management-kya-hai-types-of-event-management https://dealsclick.in/event-management-kya-hai-types-of-event-management/#comments Thu, 20 Aug 2020 19:13:00 +0000 Read more]]> नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आप सभी का स्वागत है, आज हम ऐसे एक करियर के बारे में बताएंगे जिस करियर में मंदी कभी नहीं आने बाली है, में बात कर  रहा हूं event Management के बारे में ।

आज हम जानेंगे Event Management kya hai? Event management कितने प्रकार के होते हैEvent management courses in india ।

event management kya hai
Event Management kya hai

Event Management kya hai – What is Event Management in Hindi?

Event Management kya hota hai? Event Management का मतलब होता है, किसी भी Event को Manage करना. Event kya hota hai? Events के  मतलब होता है आयोजन और Management का मतलब होता है प्रबंध करना ।
Event Management में events के आईडिया को प्लान करना होता है. प्रमोशन करते है, marketing और advertising के जरिये. Event Management में जो requirements होते है, उन सब को देखना  होता है और successfully execute करना होता है. Event Management में आप अलग अलग types के events को execute करते है अपने Managements और Resource Managements का इस्तेमाल करके ।

Types of Event Management

Event industry में 5 categories के events होते है.
 1. Corporate Events
 2. Entertainment Events
 3. Social Events
 4. Political Events
 5. Others Event 

1. Corporate Events

इस category के Events में जो types होते है वोह है  Conference, Convention और Seminar।

Product launch, Exhibitions, Shareholding Meeting, Employee get-togethers, Roadshows Expediential marketing, Press meeting ये सब होते है Corporate Events में।

 2. Entertainment Events

इस type के events को आप जानते ही होंगे और सायेद अटेंड भी किये होंगे, चलिए जानते है Entertainment events के अंदर कितने types के होते है ।
पहला events है Celebrities Event, Celebrities Events वोह events होते है, जिसमे films स्टार या Popular कोई भी शख्स अपने audience को entertain करने के लिए performance पेश करता है ।
दूसरा है Musical Events जो आपने सायेद अटेंड जरूर किये होंगे. Musical Events में बड़े बड़े famous Singers, musician performance present करते है ।
तीसरा events होता है Award show events. आपने बहुत Award Show देखे होंगे Tv पर जैसे Zee cine award, Radio Mirchi, Iifa award etc. ये सब Award show events होते है ।

और last Entertainment Events होते है  Cultural events. Cultural events जैसे हो गया डांडिया और बहुत सारे ऐसे events होते है जिसमे लोगो का भीड़ होता है, किसी एक Entertainment के लिए उसको कहते है Entertainment Events ।

3.  Social Events

Social events के वारे में आपको पता ही होगा, अगर आप India से हैं तो Social events, Event industry का एक दूसरा बड़ा events होता है,  Corporate Events के बाद ।
Social Events 2 types के होते है. पहला है Wedding events, आज के समय India में Wedding कितना दुम दाम से होते है. Wedding, event industry का heart माना जाता है. क्यों की wedding एक ऐसा events है जो साल के 12महोने में ही होते है और लोग wedding Events को शानदार बनाने के लिए बहुत ही खर्च करते है ।
दूसरा होता है, Birthday parties, family get together parties, wedding anniversary parties, etc ऐसे बहुत तरह के events होते है ।
जो parties हम लोग अपने friends, relatives, family के साथ में करते है उसको Social events बोलते है ।

4.  Political Events

Political events नाम सुनने से ही आपको लगेगा ये तो बहुत ही boring events होते है लेकिन दोस्तों ऐसा बिलकुल नहीं है Political Events में एक event manager का बहुत ही जरुरी role होता है ।
Political events के और एक benefit है, Political events एक दिन के लिए नहीं होते है और events के तरह. Political events 2, 3 दिन या फिर उससे ऊपर भी होते है ।
Political events देश के हर किसी state में हो सकते है, किसी भी district में, किसी भी city में, किसी भी गली में होते है. इसलिए Political events, event management के एक  बहुत ही जरुरी पार्ट होता है. Political events में पहले जो events होता है वोह है Political Rally ।

दूसरा होता है Political Speech events और तीसरा होता है Political Campaign जो हर बड़े से बड़े और छोटे से छोटे प्रान्त में campaign या बूत होते है लोगो को help करने के लिए, आम लोगो तक पहुंचने के लिए. ये सब  Political events का टाइप्स होते है ।

5.  Others Events

Others events में से आते है, food melas, theater shows, Mall Promotions और College Events. ये बात है की बहोत सारे Colleges होते है जिनमे Event Management hire नहीं करते है।
लेकिन ऐसे बहुत बड़े बड़े  School, Colleges हैं जिनमे Event management चाइए होते है. इसलिए event manager hire करते है ।
दोस्तों ये थे कुछ ऐसे event management types बहुत सारे लोग बोलते है,  Event Management का कोई scope नहीं है। Actually उन लोगो को Event Management कितने प्रकार के होते है वोह ही नहीं जानते इसलिए ऐसे बिचार रखते है।
इन सब Event Management types में आप Event Management शुरू करके अच्छे income कर सकते है और Event management में अपना Successful Career बना सकते है।

Event Management course in India

अगर आप Event Management में course करना चाहते है तो निचे में कुछ courses बताऊंगा, और इन सब courses को करने के लिए जो Qualifications और Eligibility होने होंगे वोह भी discuss करूँगा. आप इनको कर सकते है।

Event management में 3 types के courses होते है india में

 1. Degree courses
 2. Diploma courses
 3. Certificate courses

 1.  Event Management Degree Courses

Event Management Degree courses में दो तरह के होते है
a) UG Level
b) PG Level
a) UG level पे Event Management course तीन साल के होते है और आपको 12th पास होने होंगे. इसमें आप इन Courses को कर सकते है।
  • BA in Event management,
  • BBA in Event management, 
  • BSc in Event Management
  • BBA in Event Management and Public Relation
 

Eligibility Criteria

12th pass होने होंगे 50% marks के साथ, किसी भी Stream से होने से होगा बस 50% marks होने चाइए।

ये सारे तीन साल के course है और ये Degree course है।

b) PG level पे आप अगर Event Management करना चाहते है तो आप इन सब Courses में से अपने interest के हिसाब से course कर सकते है।
  • MBA in Event Management
  • MBA in Event Management and Public Relation
  • MA in Event Management
  • MSc in Event Management 
ये सारे PG level पे Event Management Courses है


Eligibility Criteria

PG Level पे Event Management Course करने के लिए Graduation होने होंगे किसी भी stream से और साथ में 60% चाइए होंगे, अच्छे colleges में admission पाने के लिए।

2. Event Management Diploma Courses

Diploma in Event Management kya hota hai? Diploma event management में mainly एक साल का होता है, ये होता है UG level के. और PG Diploma भी एक साल का होता है लेकिन अगर आप PGDM करते हो तो आपको दो साल लगेंगे।

Eligibility Criteria

12th pass किया है तो UG level का Diploma Course कर सकते है.  और PG level diploma course करना चाहते हो तो UG level का diploma courses को qualify करना होता है.
नहीं तो अगर अपने graduation किया है तो UG level का PG Diploma कर सकते है, जैसे PGDM.

3.  Event Management Certificate Courses

अगर आप Event Management Certificate Course करना चाहते हो Certificate in event management तो ये कुछ  तीन महीने का होता है।
दोस्तों अगर आपके पास कुछ सालो का Work experiences रहता है तो आपको इन PG degree Courses में easily admission मिल जायेंगे, क्यों की अगर MBA Management Course एक अच्छे Institution में  करना चाहते है तो पहले तो आपको entrance exam clear करना पड़ता है और उसके बाद आपको group discussion भी crack करके Admission मिलता है।

तो इन सब में Work experience रहने से आपका admission के chances बड़ जायेंगे, work experience बहुत ही important होता है आपके Event Management Courses करने में और Event Management job career में।

जरुर पढ़े :

Blog पर traffic बढ़ाने के 7 genuine तरीके
6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai
Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi

Conclusion

दोस्तों आपको कैसा लगा मेरा ये Post Comment में जरूर बताना Event Management kya hai? Event Management कितने प्रकार के होते हैEvent Management Career courses in india? ये सरल Hindi में समझने के कोशिश किया है, उम्मीद है आप समझ पाये होंगे।
Event Management kya hai in hindi इस पोस्ट में अगर आपका कोई सुझाव या सवाल है तो आप comment या Contact Us में पूछ सकते है,  Post को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद.
]]>
https://dealsclick.in/event-management-kya-hai-types-of-event-management/feed/ 2
Google People Card kya hai और Google People Card kaise banaye https://dealsclick.in/google-people-card-kya-hai-%e0%a4%94%e0%a4%b0-google-people-card-kaise-banaye/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=google-people-card-kya-hai-%25e0%25a4%2594%25e0%25a4%25b0-google-people-card-kaise-banaye https://dealsclick.in/google-people-card-kya-hai-%e0%a4%94%e0%a4%b0-google-people-card-kaise-banaye/#respond Fri, 14 Aug 2020 12:15:00 +0000 Read more]]> नमस्कार दोस्तों Dealsclick.in में आपका स्वागत है. आज हम बात करेंगे एक ऐसे topic के ऊपर जो आजके समय में हर कोई जानना चाहेंगे  Google People Card kya hai (What is Google People Card in hindi) और Google People Card kaise banaye?

Google People Card kya hai
Google People Card kya hai

Google People Card kya hai – What is Google People Card in Hindi

दोस्तों  Google अपने users के Experiences को बेहतर बनाने के लिए नये नये Features लता रहता है. आज के घडी में Google ने India के सिर्फ Mobile users के लिए lunch किया है Google People Card. इसको Virtual Visiting Card भी कह सकते है.

दोस्तों  जब भी आपको कोई famous Personalities जैसे  Film star, Cricket Player, Businessman, Politicians etc. किसी के बारे में कुछ जानकारी चाहिए होता है,  तो आप Google में search करते हो और Google Wikipedia के मदत से आपको पूरी details निकाल के दे देता है.

लेकिन आप अगर ऐसे किसी normal शख्स के बारे में Google पर search करोगे तो Google आपको  कोई भी search result नहीं दे पायेगा. लेकिन दोस्तों अभी ऐसा नहीं होगा. अगर किसी ने Google पर Google People Card बनाए होंगे तब आप उनका details Google में search कर के जान पाएंगे.

Google People Card के मदत से हर user अपना खुद का एक Virtual Visiting Card Google में बना पाएंगे. और उस Virtual Visiting Card के मदत से users Google search में अपना website, social media handle और ऐसे बहुत सारे informations लोगो के साथ share कर पाएंगे.

दोस्तों जब भी आप किसी से मिलते हो और चाहते हो वह बाद में आपसे contact करें तो आप उसको आपका visiting Card  देते हो. जैसे धीरे धीरे दुनिया Digital हो रही हैं इसलिए Google ने भी visiting Card को online Google People Card के  माध्यम से lunch किया है, ये  सिर्फ visiting  कार्ड ही नहीं और बहुत सारे benefits मिलने वाले हैं इस Google People Card से.

Grow Business with Google People Card

दोस्तों आप ये तो समझ ही गए हो  Google People Card kya hai (What is Google People Card in Hindi) तो चलिए जानते है Google People Card से आप business को कैसे grow कर पाएंगे.

पहले क्या होता था, अगर आपका कोई business है तो आपको clints के पास जाना पढ़ता था, business के बारे में बताने के लिये, लेकिन अभी Google People Card के मदत से आपका पूरा details कोई भी जान पायेगा Google में search करके. Google People card के मदत से आपको अपना business Grow करने में काफी मदत मिलने वाली हैं.

Google People Card का फायदे क्या क्या है?

Google का कहना है Google People Card के माध्यम से Google Visitors तक सही जानकारी पहुंचने में मदत मिलेगी.

इस service को लाने से गलत आदमी, Low Contents, गलत languages, को समझने में आसानी होंगी.

और साथ में इस service का इस्तेमाल करके Google Human review और automated techniques से Google Content Policy उल्लंघन करने वाले पर भी रोक लगा पायेगी.

Google People Card का गलत इस्तेमाल ना हो इसलिए एक account के लिये सिर्फ एक Google People Card का सुविधा दिया है.

Google People Card कैसे बनाए – How to make Google People Card in Hindi

दोस्तों Google People Card  बनाने के लिए, आपका Google Account होना जरुरी हैं.  अगर आपका Google Account नहीं हैं तो आप एक Google account बनाये.

Step 1 

Google Account अपने mobile पर Log in करें और Google पर  type करें “Add me to search”
Or
Google  में अपना नाम Search करें. जिस नाम से आपका Google Account हैं.

ऐसा करने से “Add yourself to Google Search” ऐसा एक option मिलेगा. इसके बाद Get Started में click करें.

Next Google आपसे आपका Phone number मांगेगा. Phone number enter करने के बाद आपके mobile नंबर में 6 digit का OTP आएगा. आपको उस OTP को डाल के Ok करना होगा.

Step 2

अभी आप आपके सभी social profile और businesses का list entry करे. जैसे अगर आपका Twitter, Instagram, Youtube channel जो भी आप इस Google People Card में रखना चाहते हो उन सब details को entry करके Save Option में Click करें.

Step 3

ये सब करने के बाद कुछ ही Seconds के बाद आपका Google People Card ready हो जायेगा और आप जब चाहो तब आपका Google People Card online चेक कर पाएंगे. और सिर्फ India से नहीं, पूरी दुनिया के कोई भी किसी भी Country से आपका नाम search करके आपका प्रोफाइल देख पायेगा.

जरुर पढ़े :
6 Common blogging mistakes jo new blogger karte hai
Blog post ko google search engine me kaise laye 5 tips
Amazon web service (AWS) kya hai? Benefits of AWS in Hindi
Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए
Podcast kya hai explained in hindi

Conclusion

दोस्तों आपको कैसा लगा Google People Card kya hai और Google People Card kaise banaye?  उम्मीद हैं आप समझ पाये होंगे .

Google People Card kya hai (What is Google People Card in Hindi) सरल hindi भाषा में समझने के कोशिश किया है. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो Comment या फिर Contact Us में पूछ सकते है.

और इस Post को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा share करें ताकि उनको भी ये जानकारी मिल पाए.
मेरे post के अंत तक बने रहने के लिये धन्यवाद.

]]>
https://dealsclick.in/google-people-card-kya-hai-%e0%a4%94%e0%a4%b0-google-people-card-kaise-banaye/feed/ 0
Amazon web service kya hai | 4 Major Benefits of AWS in Hindi https://dealsclick.in/amazon-web-service-aws-kya-hai-benefits-of-aws-in-hindi/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=amazon-web-service-aws-kya-hai-benefits-of-aws-in-hindi https://dealsclick.in/amazon-web-service-aws-kya-hai-benefits-of-aws-in-hindi/#comments Fri, 10 Jul 2020 20:31:00 +0000 Read more]]> Hello दोस्तों मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आज हम discuss करने बाले है ऐसे एक टॉपिक के ऊपर जिसके वारे में अपने सुने होंगे Specially जो लोग Technology के फील्ड में काम करते है।  में बात कर रहा हु  AWS के वारे में।
आज हम सम्झंगे Amazon Web Service kya hai (What is Amazon Web Service in hindi), benefits of AWS in Hindi और Amazon Web Service (AWS) क्यों जरुरी है

Amazon web service (AWS) kya hai
Amazon web service (AWS) kya hai

 

Amazon Web Service kya hai – What is Amazon Web Service in Hindi

Amazon Web Service एक Cloud computing service है, जो Unlimited Bandwidth और Customer Support के साथ Service provide कराती है।  आजके समय में Amazon Web Service काफी पॉपुलर Cloud Computing Service है।
ये Cloud Computing Service हम अपने Websites/Blog या फिर Apps के लिए उपोयुग कर सकते है। Amazon Web Service में आपको सिर्फ Cloud Computing Service ही नहीं बल्कि Cloud Computing से जुड़े 100 से भी ज्यादा Computing Services मिलती है।

Amazon Web Services क्यों जरुरी है – Why we need AWS in hindi

दोस्तों Amazon Web Service kya hai ये तो हम समझ चुके है, अभी समझ ते है Amazon Web Service (AWS) क्यों जरुरी है, पहले जब AWS नहीं था तब भी तो काम चलता था काम बंद तो नहीं हुया, तो अभी Amazon Web Service (AWS) क्यों जरुरी है?
मान लीजिये पहेले जब AWS था तब आपको कोई भी होस्ट चलाना हैं तो आपको पहेले ३-४ Server लेना पड़ता। ये Servers बहुत ही मेहेंगा होता हैं, उसमे आपको बहुत पैसा खर्च करना पडता।
चलिए मान लिया आपने Servers भी खरीद लिया, उसके बाद भी आपका परेशानी कम नहीं होगा, आपको उन Server को Time to Time Maintain करना पड़ेगा। आपको Maintenance टीम बुलाना पड़ेगा, Maintenance में आपको बहुत सारे पैसा खर्च करना पड़ेगा।
उसके बाद कभी कभी जब आपका Server पे Traffic ज्यादा आएगा तब आपका Server डाउन हो जायेगा, उसको आपको टिक करना पड़ेगा और उसके उपोर कोई Security issue आगेया तो आपको इसको भी Resolve करना पड़ेगा, ये सब आपको ही देखना पड़ेगा।
दोस्तों ये सब करने में आपका सब टाइम चला जायेगा, अपने जिस Business के कारन से, जिसके लिए आपने साईट सुरु किया वोह Business को आप बढ़ने में, Value देने में आपका टाइम नहीं बचेगा, जिसके कारन आपके Business Grow नहीं करेगा और Business लोस में भी जा सकता हैं।
इन सब कारन के लिए Amazon Web Service बहुत ही जरुरी हो जाता हैं, अगर आप AWS लेते हैं तो आपका Servers का सब परेशानी Amazon Web Service उठाएगा और बदले में आपको बस रेंट पे करना हैं, बो भी आप जितने टाइम यूज़ करेंगे उसका रेंट देना हैं।

Amazon Web Service (AWS) के फायदे – Primary Benefits of Amazon web service (AWS)

Flexibility

दोस्तों अगर आप Amazon Web Service यूज़ करते हो, Utilize करते हो तो आप खुद चुन सकते हो कौनसा Operating System आपको लेना है, कौनसे भाषा में आप करना चाहते हो, ये आप पसंद कर सकते हो, Amazon Web Service आपको ये Flexibility Provide करता है।

Cost effective

Amazon Web Service कितना Cost Effective है,  मैं आपको एक Example से समझाऊंगा, मान लीजिये आप एक  Business man हो, आपको एक शहर में जाना है काम के सिलसिले में, लेखिन उस शहर में आपका 7 से 8 घंटे का काम हैं, उसके बाद उंहा पे आपको कभी जाना नहीं पड़ेगा तो आपके पास केवल दो तरीके हैं।
पहेला तरीका है, अगर आप उस शहर में 7-8 घंटे रुखने के लिए अपने उंहा पर एक घर खरीद लिया,आपको आजकल के हिसाब से तकरीबन 20 लाख रूपए खर्च करना पड़ेगा।
और दूसरा तरीका हैं, अगर आप उस शहर में घर नहीं खरीद के एक होटल रूम 7-8 दिनों के लिए रेंट पर लेते है तो आपको तकरीबन 15 से 20 हज़ार रूपए लगेगा तो आपका Benefit किस में हैं।
Obviously आप दूसरा तरीका को ही अपनाएंगे, क्यों की Benefit आपको रेंट में ही हैं ना की घर खरीदने में। वसई Amazon Web Service हैं, Amazon Web Service एक होटल के तराई हैं जो आपको सब Servers और Resources Provide कराएगा।
सब Maintenance और Security Risk को हैंडल करेगा और बदले में आपको बस कुछ रेंट पे करना हैं, वह भी घंटे के हिसाब से।  इस तरह Amazon Web Service आपको बहुत सारे Benefit Provide कराता हैं।  Amazon Web Service यूज़ करके कम Invest और परेशानी के आप अपना Business grow कर पाते हो.

Scalability

दोस्तों Scalability एक बहुत ही अच्छा Benefit है, आपको जितनी Requirement है, आप उतनी Servers ले सकते है। मतलब आप अपने Demand के मुताबिक Servers ले सकते है।
मान लीजिये अगर आपका साईट में कम Traffic आरहा हैं तो आप 3 Servers ले सकते हैं और बाद में ज्यादा Traffic आता हैं तो आप 3 से 5 और 5 से 7 Servers को ले सकते हैं।  मतलब Amazon Web Service में आप अपने Requirement या demand के हिसाब से Scale down और Scale up कर सकते है।

Security

Amazon Web Service में Security बहुत ही तगड़ा होता है। आप अगर AWS लेते है और Application रन करते है या फिर जो भी डाटा सेव करते है या AWS Services को Utilize करना चाहते है, तो उंहा पर आपको फुल Security मेलेगी।
End to end आपको Privacy देना AWS का Motive हैं।  End to end आपका डाटा को Security देना उनका Motive हैं, क्यों की AWS बहुत ही Trusted हैं, AWS Worldwide Services देता है और AWS का यूजर भी Worldwide हैं, इसलिए AWS Security के मामले में बहुत ही अच्छा माना जाता  है।

जरुर पढ़े :
Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए
Pinterest se paise kaise kamaye | Pinterest meaning in hindi
Instagram se paise kaise kamaye 5 tarike se
Paytm se paise kaise kamaye 2020 full guide
WhatsApp से पैसे कमाने के 10 सबसे अच्छे तरीके

Conclusion

दोस्तों आशा करता हु Amazon web service kya hai? (What is Amazon Web Service in hindi) आप समझे होंगे।  अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो Please Comment में लिखे।
Amazon Web Service kya hai इस पोस्ट के माध्यम से सरल हिंदी में कुछ Important Amazon Web Service  benefits और Amazon Web Service (AWS) क्यों जरुरी है? ये समझाने के कोशिश किया है, उम्मीद है आप समझ पाए होंगे।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ताकि उन लोगों को भी ये जानकारी मिल पाए,  मेरे ब्लॉग के साथ जुड़े रहेने के लिए धन्यवाद.
]]>
https://dealsclick.in/amazon-web-service-aws-kya-hai-benefits-of-aws-in-hindi/feed/ 2
Roposo App kya hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए https://dealsclick.in/roposo-app-kya-hai-%e0%a4%94%e0%a4%b0-roposo-app-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%8f/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=roposo-app-kya-hai-%25e0%25a4%2594%25e0%25a4%25b0-roposo-app-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%258f https://dealsclick.in/roposo-app-kya-hai-%e0%a4%94%e0%a4%b0-roposo-app-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%8f/#respond Wed, 08 Jul 2020 19:57:00 +0000 Read more]]> दोस्तों आप सभीको Dealsclick.in में स्वागत है. आज में ऐसे एक topic के ऊपर बात करूँगा जो आजके समय में सभी जानना चाहते होंगे. में बात कर रहा हु Roposo App के वारे में. Roposo App kya hai? Roposo app कैसे इस्तेमाल करें? और Roposo App से पैसे कैसे कमाए? ये सब जानने के लिए पोस्ट के अंत तक बने रहे.

Roposo App kya hai
Roposo App kya hai
आप सभीको पता ही होगा tiktok india में ban  हो चूका है. तो आप सभीका एक ही सवाल है tiktok के बदले में कौन सा App हो सकता है. कौनसा App अच्छा है. में आज एक ऐसे App के वारे में बताऊंगा जो  भारत का एक App है, जिसमे आपको tiktok से भी अच्छे फीचर मिलेंगे और साथ में इस App के मदत से आप घर बैट कर पैसे भी कमा पाएंगे.
दोस्तों पहले समय में लोग Entertainment के लिए Tv में serial, movies और गाना देख कर मनोरंजन किया जाता था, पर धीरे धीरे mobile का जमाना आया और लोग Tv कम देख कर mobile से Youtube, और Facebook के  साथ जुड़े रहने लगे.
इस तरह Short वीडियो Platform का दौर आया. इन प्लेफॉर्म में कोई भी वीडियो बना कर share कर सकता है और नाम सोहरत और पैसे कमा सकते है. और लोग short वीडियो को देखना पसंद भी करने लगे. क्यों की इस में कम समय में Entertainment भरपूर मिल जाता है. वैसे तो Playstore में आपको बोहोत सारे ऐसे App मिल जायेंगे, पर में आज आपके साथ एक नये App, Roposo app के वारे में बताऊंगा,  जिसको install करके आप भरपूर मनोरंजन कर सकते है और साथ में अपना खुदका वीडियो अपने Phone से बना के अपलोड करके अच्छे पैसे भी कमा सकते है.

Roposo App kya hai?

Roposo App kya hai? Roposo App एक Photo, वीडियो शेयरिंग App है, जिसके मदत से आप photo और वीडियो बना के Roposo App में share कर सकते है. और नाम, सोहरत पैसे कमा सकते है वह भी घर बैटे बिना कोई इन्वेस्ट करें.

Roposo App कैसे इस्तेमाल करें?

Roposo App को इस्तेमाल करना बोहोत ही आसान है. आप अगर पहले किसी और Short वीडियो Platform App को इस्तेमाल किये होंगे तो आप Roposo App को भी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे. फिर भी में निचे कुछ Steps  बताऊंगा जिसके मदत से नये users भी easily Roposo App को इस्तेमाल कर पाएंगे.

Step 1
पहले Playstore से Roposo App को install करें

Step 2
Roposo App को install करने के बाद कुछ language जैसे  Telugu, Kannada,Tamil, Panjabi,Gujarati Marathi, Malayalam, Hindi, Bengali, English आएगा आपको इन सब languages में आपके हिसाब से किसी एक Language को select कर सकते है.

Step 3
Next आपको आपका mobile नंबर इंटर करना होगा और  SEND OTP में click करें.

Step 4
Mobile नंबर में जो 4 digit का OTP आएगा उसको fill करके Verify में click करें.

Step 5
अब आपके mobile स्क्रीन में आएगा Create Account. इसके आप अपना नाम, age, Gender select करके Signup पे click करें.

Step 6
अब आपके mobile स्क्रीन में कुछ languages देखेंगे जैसे
Hindi, Punjabi, Gujarati, Bengali, Marathi, Kannada, Tamil, Malayalam, Telugu, Odia, Assamese में से जिस language में आप वीडियो अपलोड करना चाहते है उस language को आप select करें और Next bottom को प्रेस करके आप अपना Roposo Account खोल सकते है.

Pinterest se paise kaise kamaye | Pinterest meaning in hindi
Instagram se paise kaise kamaye 5 tarike se
Paytm se paise kaise kamaye 2020 full guide

Roposo App किस देश का है

Roposo एक भारतीय  वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया Platform है. जिसका स्वामित्व Glance InMobi Pte. Ltd  के पास है. गुरुग्राम, भारत में Roposo का पंजीकृत कार्यालय है.
8.5 करोड़ (85 मिलियन) उपयोगकर्ताओं के साथ, रोपोसो एक स्थान प्रदान करता है जहां उपयोगकर्ता , हास्य, संगीत, कविता, फैशन जैसे विभिन्न विषयों से संबंधित पोस्ट साझा कर सकते हैं.
जब चीनी स्वामित्व वाली वीडियो-शेयरिंग ऐप टिक्टॉक पर 30 जून, 2020 को प्रतिबंध लगा दिया गया था, तो इस ऐप ने कई टिक्कॉक उपयोगकर्ताओं के साथ रोपोसो में पंजीकरण करने वाले उपयोगकर्ताओं में एक विशाल स्पाइक देखा।

Roposo App से पैसे कैसे कमाए

Roposo App से पैसे कमाना बोहोत ही इजी है. निचे दिए गए कुछ Step को फॉलो करके आप इस App के मदत से घर बैटे पैसे कमा सकते है.
ऊपर दिए गए कुछ आसान सा Steps फॉलो करके Install करने के बाद आप अपने mobile नंबर से free में registration कर सकते है.
Registration करने के बाद आप वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है . आप जितना वीडियो अपलोड करेंगे और वोह वीडियोस जितना पोपुलर होगा उतना पैसे आप कमा पाएंगे.  Roposo App आपको coins देगा और आप coins को पैसे में convert करके पैसे अपने Paytm account में transfer कर पाएंगे. दोस्तों Roposo App भारत का एक App है इसलिए कमाए गए पैसे आप easily अपने Paytm Account में transfer कर पाएंगे.
Roposo App आपको 10000 coins का Rs 10 देता है. दोस्तों tiktok में आपको videos अपलोड करने के  पैसे नहीं देता था पर, आपको पैसे और Fame दोनों Roposo App मिल पता है.
आप इस App को अपने फ्रेंड्स के साथ share करके भी अच्छे पैसे  कमा सकते है. Roposo App में आपको share करने का भी option मिलता है. जँहा से आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को invite भी कर पाते है और साथ में आपको हर invite का पैसे भी मिलता है.

Conclusion

दोस्तों आशा करता हु आपको मेरा ये पोस्ट Roposo App kya hai? अच्छा लगा होगा और Roposo App को इस्तेमाल कैसे करें ये भी समझें होंगे.
Roposo App से पैसे कैसे कमाए? कुछ तरीका भी आपके साथ share क्या है, उम्मीद है आप समझ पाए होंगे.  अगर आपका कोई सवाल या फिर suggestion है तो please Comment करके बोले.
और मेरे ये पोस्ट Roposo App क्या है को ज़ियादा से ज़ियादा अपने दोस्तों के साथ share कीजिये ताकि उनलोगो को भी help मिल पाए. मेरे Blog के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
]]>
https://dealsclick.in/roposo-app-kya-hai-%e0%a4%94%e0%a4%b0-roposo-app-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%8f/feed/ 0
Cloud Computing kya hai | Cloud Computing tutorial https://dealsclick.in/cloud-computing-kya-hai-cloud-computing-tutorial/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=cloud-computing-kya-hai-cloud-computing-tutorial https://dealsclick.in/cloud-computing-kya-hai-cloud-computing-tutorial/#respond Mon, 15 Jun 2020 19:24:00 +0000 Read more]]>
दोस्तों Dealsclick.in में  आपका स्वागत हैं | आज हम discuss करेंगे ऐसे एक टॉपिक के उपोर जिसके वारे में आप लोगो ने कभी न कभी कही न कही सुने होंगे, में बात कर रहा हु Cloud Computing के वारे में , Cloud Computing kya hai, Cloud Computing Definition, Cloud Computing कैसे काम करता है और किया किया Benefits हैं Cloud Computing का, आज हम Cloud Computing के वारे में पूरी डिटेल्स में बात करेंगे.

Cloud Computing kya hai
Cloud Computing kya hai

Cloud Computing kya hai (What is Cloud Computing in Hindi)?

Cloud Computing kya hai ? Cloud Computing  एक तरीका हैं आपका डाटा स्टोर करने का, एक ऐसा जायगा पे जिससे आप easily access कर पाय. आप जानते हो किया? हर रोज़ आप Cloud Computing यूज़ कर रहे हो, आगर आप मोबाइल यूज़ करते हो और मोबाइल में Facebook, Twitter, मेल जैसे बोहोत सरे इस्तेमाल करते हैं तो.
दोस्तों आप जब WhatsApp इस्तेमाल करते हो तो आपका सब डाटा जैसे मेसेज, इमेज, विडियो सब आपके मोबाइल के स्टोरेज में सेव होता हैं. और अगर आप दुसरे के मोबाइल से WhatsApp चलाना चाहो तो आपके पुराने वाले डाटा आप देख नहीं पाएंगे.
लेकिन दोस्तों Facebook, Twitter, Mail में ऐसा नहीं होता, आप जब चाहो तब किसी के मोबाइल, laptop से आपका Username और Password दे के अकाउंट खुल पाते हो और अच्छी तरह से access भी कर सकते हो. जानते हो कैसे? आपका WhatsApp डाटा मोबाइल स्टोरेज में सेव रहेता हैं लकिन Facebook , Twitter और Mail अकाउंट का डाटा एक सर्वर में सेव रहेता हैं इस प्रोसेस को  Cloud Computing कहेते हैं.

Characteristics of Cloud Computing

दोस्तों में कुछ बेसिक Cloud Computing Characteristics में discuss करूँगा जिससे आपको Cloud Computing के वारे में एक आईडिया हो जायेगा.

Cost Reduction

दोस्तों पहेला जो विशेषताएँ हैं वोह हैं Cost reduction हा दोस्तों आप इसको benefit भी बोल सकते हो और advantage भी बोल सकते हो और उसको एक characteristics के तरह भी ले सकते हो.  अगर आप Cloud Computing नहीं लेते हो तो आपको Softwares लगेंगे, Hardwares लगेंगे उसके लिए आपको पैसे invest करना पड़ेगा
और उन्सब्को maintain और security risk को resolve करने के लिए आपको अलग से पैसे लगेगा, टाइम जायेगा, उससे अच्छा हैं आप एक Cloud Provider पकड़ लो बोहोत सरे Cloud Provider हैं जिनको आप online सर्च करके कांटेक्ट कर सकते हो और उनसे उनका Server Resources rent में लेके जिससे आपका खर्चा और परेशानी दोनों कम हो जायेगा और आप अपना effort अपने business grow करने में लगा पाएंगे.

Device and Location Independence

दोस्तों अगर आप Cloud Computing यूज़ करते हो तो आप किसी भी device से access कर सकते हो. अगर आप PC से access करना चहेते हो, laptop से करना चाहते हो, tablet से करना चाहते हो, mobile से चाहते हो access करना वोह भी कर सकते हो. इसी तरह location Independence हैं.
आप अगर Cloud Computing यूज़ करना चाहते हो तो आपके पास एक हाई स्पीड internet होना चाइये बस. आप किसी भी location पे हो मानलो आप China पे हो, Africa में हो या फिर किसी भी Country से Cloud Computing यूज़ कर सकते हो. Cloud Computing किया करता हैं एक तरह से आपके उपर से सभी प्रकार का restriction हटा देता हैं आप जंहा से चाहो, जिस किसी device से चाहो Cloud Computing यूज़ या implement कर सकते हो.

Maintenance

दोस्तों Maintenance एक बोहोती अच्छा विशेषताएँ हैं Cloud Computing का. आपको कोई Software इनस्टॉल करना नहीं पड़ता और समय समय में उस Software को अपग्रेड भी नहीं करना पड़ता. आप जो भी Cloud Computing कंपनी यूज़ करते हो उस वेंडर ये सब Software अपग्रेड और Maintenance करेंगे. आप बस यूज़ करेंगे और बदले में आप जितना टाइम यूज़ करेंगे उसका पैसा पे करेंगे.

On demand self service

दोस्तों आपको जैसे चाइये, जितना चाइये, जब चाइये तब आपको मिलजायेगा मतलब आप जब चाहोगे demand के मुताबिक आप demand कर सकते हो. जितना टाइम के लिए चाहोगे इतना टाइम के लिए आप ले सकते हो बदले में आप जितना टाइम यूज़ करोगे उतने टाइम का आपको रेंट देना हैं. ये एक तरह का सेल्फ सर्विस हुआ ना आप अपने खुद के demand के मुताबिक यूज़ कर पाते हो.

Security

दोस्तों अगर आप प्राइवेट Cloud यूज़ करते हो तो इसमे जियादा Security और प्राइवेसी प्रोटेक्शन रहेता हैं. एसा नहीं की सिर्फ प्राइवेट Cloud में Security रहेती हैं Public Cloud में भी Security रहेती हैं. लेकिन Private Cloud में थोरा जियादा Security रहेता हैं as compare to public Cloud. कारन हैं प्राइवेट Cloud सिर्फ एक आर्गेनाईजेशन के लिए बनाया जाता हैं उनको पुचा जाता हैं की ये Cloud का part सिर्फ आपके लिए रिज़र्व रहेगा specifically एक आर्गेनाईजेशन के लिए रहता हैं इसलिए security भी थोरा जियादा रहेता हैं
और Public Cloud openly शेयरिंग रहेता हैं इसलिए Security थोरा कम रहेता हैं. लेखिन दोनों ही समान हैं थोरा कम और थोरा जियादा. Security भी बोहोत ही important हैं और Security आपको provide किया जाता हैं specially अगर आप प्राइवेट Cloud Deployment Model यूज़ करते हो तो.

Reliability

दोस्तों Reliability एक बोहोत ही important Characteristic है. अगर कोई Failure आता हैं उस Failure को recover करना बोहोत ही जरुरी हैं और failure को recover करके  reliability को enhance करता हैं Cloud क्यों की Cloud का environment एक तरह के Modular Structure हैं जो आपके reliability को enhance करता हैं उसको strong करता हैं reliable बानाने के कोशिश करता हैं.
दोस्तों ये कुछ बेसिक Characteristic हैं जिसको आपको cloud computing से मिलता हैं.

Benefits of Cloud Computing

दोस्तों ऐसे तो बोहोत सरे फायदे होते हैं Cloud Computing में पर अभी में कुछ Primary important Benefits के वारे में discuss करूँगा. आप किसी भी कंपनी के Cloud Computing यूज़ करते हो तो ये Benefits आपको मिलेंगे.

Reduced Investment :-

दोस्तों अगर आप एक वेबसाइट चला रहे हो तो hosting के लिए आपको servers चाइये होगा तो अपने servers खरीद लिया servers खरीदने में आपको पैसा लगेगा और server खरीदने के बाद उसको मेन्टेन और मेन्टेन के साथ उसके Security Risk और Security Issue को resolve करने के लिए आपको और पैसा, दिमाग, टाइम लगेगा दोस्तों इस तरह खर्चा रुकने वाला नहीं हैं खर्चा बड़ते जायेगा. तो इनसब परेशानी को हम अगर किसी 3rd party को दे देते हे तो इससे अच्छा किया होगा.
आजके टाइम पे बोहोत सरे कंपनी हैं जो कम प्राइस में होस्टिंग प्रोविडे करते हैं जैसे Amazon हे, गूगल हैं, Microsoft हैं. आपको सिर्फ उन कंपनी को पकड़ना हैं और उनको बोलना हैं की में एक वेबसाइट रन कर रहा हु और उसके लिए आपके resources को यूज़ करूँगा और बदले में, में आपका Servers जितना यूज़ करूँगा उसके बदले में आपको उसका रेंट दे दूंगा. इस तरह आपका time, पैसा और दिमाग कम लगेगा और इससे आपका जो पैसा बचत होगा उन्सब्को आप अपने Business grow करने में लगा पाएंगे.

Increased Scalability

दोस्तों अभी मानलेते हैं अपने वेबसाइट होस्ट करा दी उसके बाद भी बोहोत चीज़ रहे जाती हैं. आपको उस वेबसाइट की Scalabilty चाइये होंगे. अभ आपके मन में आया होगा Scalability क्या हैं. दोस्तों अगर आपने एक business स्टार्ट किया हैं तो आपको अपने business को प्रमोट करने के लिए एक वेबसाइट चाइये होंगे.
तो आप चायेंगे आपके वेबसाइट में लोग का पॉजिटिव response रहे. लोग जियादा आपके वेबसाइट विजिट करे. दिनके कुछ वक़्त ऐसा रहेता हैं जिनमे आपके वेबसाइट में हैवी लोड पड़ता हैं और कुछ टाइम ऐसा भी रहेता हैं जिसमे आपके वेबसाइट में लोड कम पड़ता हैं . चलिए में एक example से ये बात समझ ते है.
दिन में सोभे के 9 से श्याम के 6 के बिच लोग अपने ऑफिस कामो मे बिजी रहेंगे तो आपके वेबसाइट में traffic कम होंगे तो server की resources भी कम चाइये होंगे और श्यामके 6 बजे के बाद लोग तो फ्री हो जायेंगे ऑफिस के कामो से, तब आपके वेबसाइट पे traffic जयादा आयेंगे तो लोड भी जियादा पड़ेगा तब आपके server के resources भी जियादा लगेगा. तब Scaleup और Scaledown आना चाइये, Scalability होने चाइये तब आप अपने business को grow कर पाएंगे. आप ये प्रेडिक्शन कर पायो की कभ आपके साईट के Scaleup और Scaledown होती हैं. ये सब increased scalability होती हैं Cloud Computing में.

Increased availability

दोस्तों अभी मैंने जैसे business grow करने के बारे में बात कर रहा था जैसे आपके business grow होते रहेगा और आपके वेबसाइट में लोग विजिट करते रहेंगे तब आपके वेबसाइट में availability चाइये होंगे resources की, services की जब आपके वेबसाइट में कोई आयेंगे तब आप उनको नहीं बोल सकते की आप 2 घंटे वेट करे अभी वोह सर्विस कोई दूसरा यूज़ कर रहा हैं, आपको 2 घंटे के बाद allocate करूँगा.
आपका वेबसाइट 24×7 availability होने चाइये. Resource और Services की availability होने चाइये जिससे आपके Business value भी बढेगा और आपके वेबसाइट में आने वाले Clint जिसके साथ आप business करेंगे उनके और आपके बिच relationship भी अच्छे होंगे. Cloud Computing में availability जियादा रहेती हैं जिससे Business establishment करने में आसानी होती हैं.

Reliability

अगर आपके के साईट में कोई फाल्ट या failure हो गया तो जल्द ही recover होने चाइये. इससे आपके business रुकेंगे नहीं आपके सिस्टम रिलाएबल होने चाइये fault या failure को जल्द recover करने के लिए. Cloud Computing बोहोत ही रिलाएबल हैं recovery के लिए.
दोस्तों अपने अगर Cloud Computing का archituture देखे होंगे Cloud Computing modular structure में होती हैं security का module हैं, storage का module हैं, system का module हैं, Cloud Computing पूरी तरह से एक modular structure हैं जिससे reliability बड जाती हैं fault या failure को recovery के.
दोस्तों हम सबने समझा Cloud Computing से कैसे खर्चा कम हो जाते हैं और Scalability, Availability और Reliability कैसे increased  होती हैं, जिससे हम अपने एक Business को वेबसाइट के मद्धम से जल्द ही establish कर पाते हैं और अच्छी तरह से grow कर सकते हैं.
 
जरुर पढ़े :

Facebook se paise kaise kamaye

Conclusion

दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट Cloud Computing kya hai कैसी लगी और आपका कोई सुजाब हो तो Comment करके जरूर बोलियेगा।
मेरे इस पोस्ट Cloud Computing tutorial की माध्यम से Cloud Computing kya hai, कुछ important Characteristic और  Benefits सरल भाषा में समझाने की कोशिश किया हैं,  उम्मीद हैं आपको मेरा ये पोस्ट पसंद आया होगा और आपके जो भी doubts थे वह clear हुए होंगे।
मेरे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करियेगा जिससे उनको भी को समझने में आसानी हो। मेरे blog के साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।
]]>
https://dealsclick.in/cloud-computing-kya-hai-cloud-computing-tutorial/feed/ 0
Youtube subscriber Kaise badhaye https://dealsclick.in/youtube-subscriber-kaise-badhaye/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=youtube-subscriber-kaise-badhaye https://dealsclick.in/youtube-subscriber-kaise-badhaye/#respond Fri, 22 May 2020 18:25:00 +0000 https://dealsclick.in/2020/05/22/youtube-subscriber-kaise-badhaye/ Read more]]> Youtube subscriber Kaise badhaye
हेल्लो दोस्तों मेरे ब्लॉग में आपका सुआगत हैं | आज में जिस टॉपिक के उपोर बात करने वाला हु ये हर नये youtuber जो नया नया youtube channel खोलते हैं उनके मन में ये क्वेश्चन आता हैं | youtube channel ko famous kaise kare? Youtube subscriber kaise badhaye | आज में कुछ ऐसा इफेक्टिव 5 तरीका आपके साथ शेयर करूँगा इन तरीके को फॉलो करके आप अपने youtube channel का subscriber जल्दी बड़ा पाएंगे |

Youtube subscriber Kaise badhaye
Youtube subscriber Kaise badhaye
दोस्तों youtube एक बोहोत बड़ा प्लेटफार्म हैं जिसमे रोज हजर्रो विडियो अपलोड किया जाता हैं | कोई भी youtube में channel खोल सकता हैं और विडियो अपलोड करके गूगल दुआरा monetize करके लाखो रूपए कामा सकते हैं | पर दोस्तों गूगल आपको पैसा देता हैं आपके वीडियोस के views पे | अगर आपको जियादा से जियादा youtube से पैसा कामाना हैं तो आपके विडियो पे जियादा से जियादा views आना चाइये | और जियादा से जियादा views कब आएंगे जब आपके पास जियादा subscriber रहेंगे |

दोस्तों में आपके साथ 5 इफेक्टिव और जेन्युइन तरीका शेयर करूँगा जिसको अप्लाई करके आप कम दिनों में जियादा 
subscriber बना पाएंगे | जिससे आपके वीडियोस पे views भी बड़ा पायेगा और आप घर बेटे online कामा पाएंगे |

1) Quality content videos बनाके?

दोस्तों अगर आप एक सक्सेसफुल और पोपुलर बनना चाहेते हैं और घर बेटे लाखो रूपए कामाना चाहते हो तो youtube ऐसा प्लेटफार्म हैं जिसके मद्धम से आप famous भी हो सकते और घर बेटे लाखो रूपए भी कामा सकते हो | आपको पहेले एक टॉपिक सेलेक्ट करना हैं | जिसमे आपका रूचि हैं और आपको जिसमे जानकारी हैं | मानलीजिये अगर आपको पढ़ाने में रूचि हैं तो आप ऐसे एक channel बनाय जिसके मद्धम से लोग आपसे सिख पाये | अगर आपको कुकिंग में इंटरेस्ट हैं तो आप लोगो को अच्छा अच्छा receipe कैसे बनाय ऐसा विडियो बनाके youtube में अपलोड कर सकते हैं |

आपको एक आईडिया देने के लिए मैंने कुकिंग और पढ़ाने के वारे में बोला | दोस्तों ऐसे बोहोत सरे टॉपिक हैं जिसपे आप एक फ्री में youtube channel बना सकते हैं | और लोगो को सिखा सकते हैं | अगर आपके विडियो में quality content रहेगा और लोगको आपके विडियो से कुछ सिकने को मिलता हैं तो लोग अपने आप आपके channel को सब्सक्राइब करेंगे और आपके साथ जुड़ना चाहेंगे |
दोस्तों quality content के साथ आपको और तीन बातो का ध्यान रखना हैं |

i) Regularly विडियो अपलोड करे

पहेला हैं आपको regularly विडियो अपलोड करना हैं | मतलब आप 2 दिन या 3 दिनों में या फिर हफते में एक विडियो अपलोड करनाई हैं | क्यों की आप जितना जियादा विडियो अपलोड करेंगे और एक फिक्स्ड इंटरवल में विडियो अपलोड करेंगे तो youtube आपके विडियो को रैंक करेगा और जियादा से जियादा लोगो को आपका विडियो देखायेगा और आपके subscriber को जियादा सिखने को मिलेगा इससे subscriber को आपके उपोर trust रहेगा | इससे आपके subscriber भी बढ़ंगे |

ii) Youtube thumbnail

दूसरा हैं youtube thumbnail | दोस्तों thumbnail विडियो सुरु होनेसे पहेले जो इमेज शो होता हैं उसे thumbnail कहेते हैं | आपका thumbnail ऐसा होना चाइये जिससे लोगो को आपके विडियो देखने से पहेले उनको लगे की इस विडियो में उनका quarry का उत्तर मिलेगा | इससे जियादा से जियादा subscriber आपके channel के साथ जुड़ेंगे |

iii) Youtube Title

तीसरा हैं youtube टाइटल | दोस्तों विडियो टाइटल भी बोहोत important होता हैं आपके subscriber को बढानें में | आपको एक ऐसा attractive टाइटल देना हैं जिसको लोग जियादा youtube में सर्च करते हैं | एक अच्छा हाई traffic टाइटल धुंडने के लिए आप कोई सा भी keyword searching टूल का मदत ले सकते हैं | बोहोत सरे फ्री tools हैं मार्किट में जिसको आप फ्री में यूज़ कर सकते हैं | और एक अच्छा और हाई traffic टाइटल generate कर सकते हैं |

2) Comment करके youtube channel का subscriber कैसे बढ़ाये?

दोस्तों ये तरीका सबसे बेस्ट और इफेक्टिव हैं | इस तरीके को अप्लाई करके आप कम दिनों में बोहोत सरे subscriber 
बड़ा पाएंगे | दोस्तों आपको youtube में आपके विडियो के टॉपिक के मुताबिक विडियो सर्च करना हैं | जैसे मानलीजिये अगर आप कुकिंग के विडियो बनाते हैं | तो आपको दो तीन कुकिंग youtube channel सर्च करना हैं | जिनमे हजारो लाखो subscriber हैं | और ऐसा एक विडियो के कमेंट सेक्शन पे आप अपने channel का link पोस्ट करे | 

और साथ में ये भी लिखे अगर आपको quick और tasty receipe बनाना सीखना हैं तो जल्दी मेरे channel को सब्सक्राइब करे | दोस्तों ऐसा करने से जो कोई भी उस विडियो को देखेगा और आपके कमेंट पोस्ट को पड़ेगा तो आपके दियेहुए link पे क्लिक करके आपके youtube channel में जायेंगे | और आपके विडियो पसंद आया तो आपके subscriber भी बढ़ेंगे और साथ में आपके विडियो के views भी बढेगा |

लेखिन दोस्तों ऐसा कमेंट दिनमे सिर्फ आपको 5-6 कमेंट करना हैं | अगर आप एकदिन में जियादा कमेंट करते हैं तो youtube आपके कमेंट को spam कमेंट समझेगा और आपके youtube channel को भी बंद कर सकता हैं |

3) Facebook से youtube subscriber kaise badhaye?

दोस्तों तीसरा तरीका हैं facebook | क्यों की आजकल facebook नहीं करते हैं ऐसा लोग आपको दून्ने में सायेद बोहोत ही कम मिलेंगे | facebook ऐसा एक पोपुलर सोशल नेटवर्क हैं जिसके मद्धम से आप जियादा से जियादा लोगो के साथ जुड़ सकते हैं | पहेले आपको एक facebook account बनाना हैं और लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना हैं | और आपके सभी फ्रेंड को आपके youtube channel को subscribe करने के लिए बोलना हैं | ऐसा करने से आपके subscriber बढ़ंगे |

और एक तरीका हैं | आप facebook पे पोस्ट कर सकते हैं | आप जैसे फोटो अपने facebook पे पोस्ट करते हैं
उसतरह आप आपका youtube विडियो link facebook पे पोस्ट कर सकते हैं और साथ मे आपके विडियो के वारे में 2 लाइन लिख सकते हैं | जिससे लोगो को पता चल जायेगा आपके youtube विडियो कौनसे टॉपिक में हैं | और जियादा से जियादा लोग आपके विडियो को देखेंगे | इससे आपके विडियो views भी बढेगा और subscriber भी बड़ेंगे |

उसके इलाबा आप facebook में एक page बना सकते हो आपके youtube channel के नाम से | और जब भी आप
youtube channel पे विडियो अपलोड करोगे तब facebook page में भी विडियो link पोस्ट करे | इससे जियादा लोगो से जुड़ पाएंगे |

4) Instagram se youtube subscriber kaise badhaye ?

दोस्तों Instagram भी एक पोपुलर social media प्लेटफार्म हैं | जिसमे दिनके हजारो लाखो visitor आते हैं | आप 
इन्स्ताग्राम के मद्धम से youtube subscriber बड़ा सकते हैं | दोस्तों इसके लिए आपको पहेले instagram Id खुलना होगा | और instagram में बोहोत सरे group आपको मिल जायेंगे उन सबको आपको पहेले follow करना हैं | 

लकिन दोस्तों आपको एक बात का हमेशा ध्यान रखना हैं आप उस group को ही follow करे जो group आपके youtube channel के related हो | तो ही आपको जियादा से जियादा subscriber मिलेंगे | आपको उन ग्रुप्स को follow करना हैं और जब वोह group आपको follow करेगा तब आप उन groups में आपके youtube channel के वारे में लोगो को subscribe करने के लिए बोल पायोगे |  

5) Whatsapp se youtube subscriber kaise badhaye?

दोस्तों whatsapp एक बोहोत अच्छा मद्धम हैं आपके youtube subscriber बढ़ने के लिए | क्यों की दोस्तों whatsaap
हर कोई यूज़ करता हैं | आपका भी whatsaap id होगा | facebook के जैसा whatsaap भी एक पोपुलर सोशल
media प्लेटफार्म हैं | और whatsapp में ये एक फायदे हैं की आप आपके जितने भी फ्रेंड्स या relatives का whatsapp नंबर आपके पास हैं | उन्सब्को आप अपने youtube विडियो का link सेंड करके उनको youtube channel सब्सक्राइब करने के लिए बोल सकते हैं |

Facebook में किया होता हैं बोहोत सरे अननोन लोग आपके फ़्रिएन्द्लिस्त में रहेते हैं | तो आप जब उनको विडियो
link देके सब्सक्राइब करने के लिए बोलोगे तो कुछ लोग सब्सक्राइब करेंगे पर जो आपको जानते नहीं वोह लोग सायेद सब्सक्राइब नहीं भी कर सकते हैं | लकिन whatsapp में तो आपके सब जानपयेचन वाले ही रहेंगे | इसलिए जियादा से जियादा subscriber मिलने का चांस रहेता हैं | 

ये एक benefit होता हैं whatsapp में से subscriber बढ़ने में | और दोस्तों आप whatsapp में आपके channel के नाम से एक group भी खोल सकते हो और विडियो link शेयर करके channel subscribe करने के लिए बोल सकते हो|
दोस्तों ये 5 effective और geniune तरीके हैं | जिनको आप follow करके कम दिनों में जियादा से जियादा youtube subscriber बड़ा पाएंगे | और घर बेटे लाखो रूपए कामा पाएंगे |




दोस्तों आपको मेरा ये पोस्ट Youtube subscriber kaise badhaye कैसी लगी comment करके जरुर बताना |
और ये पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जुरूर share करियेगा जिससे उनसबको help मिलेगा youtube subscriber बढ़ाने में | धन्यवाद मेरे ब्लॉग के साथ जुड़े रहेने के लिए |
  

]]>
https://dealsclick.in/youtube-subscriber-kaise-badhaye/feed/ 0